गुरुवार, 30 जून 2022

चिकित्सा योजनाओं के बेहतर संचालन से बाड़मेर बने राज्य में अव्वल

 जिला स्वास्थ्य समिति बैठक

बाड़मेर, 30 जून। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में गुरूवार सांय सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने मिशन सुरक्षा चक्र के तहत सर्वे से वंचित बालकों का सर्वे कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि जिले में चिकित्सा योजनाओं की सतत निगरानी कर बेहतर परिणाम अर्जित किये जाए ताकि जिले की रैंंिग उच्च रहें। उन्होने कहा कि मिशन सुरक्षा चक्र के तहत एनीमिया, कुपोषण के सर्वे में बेहतर काम हुआ है, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनीयां, एएनएम शेष सर्वे का कार्य भी अतिशीध्र पूर्ण किया जाए। उन्होने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को शक्ति दिवस मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि अगले मंगलवार से पूर्व सर्वे से वंचित बालको का भी सर्वे पूर्ण कर लिया जाए। इस दौरान जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की समीक्षा की तथा बेेहतर मॉनिटरिंग करते हुए चिकित्सालयों में पर्याप्त दवाईयों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की चिकित्सा योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं की सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत पंजीयन कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के तहत कोई भुगतान बकाया नहीं रहें यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने विद्यालय खुलने पर कोरोना टीकाकरण को बढाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-






जरूरतमन्द महिलाओं को सिलाई मशीन भेंटकर स्वरोजगार से जोड़ा

बाड़मेर, 30 जून। स्वयं सेवी संस्था महिला मण्डल बाड़मेर आगोर द्वारा जिला कलेक्टर बाड़मेर लोक बन्धु के निर्देशन में दो अति जरूरतमन्द महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट कर स्वरोजगार से जोड़ा गया। अब ये महिलाएं अपने घरों में सिलाई कार्य कर आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बन सकेंगी।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि संस्था द्वारा पूर्व में भी कई जरूरतमन्द महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट की गई हैं जो एक नेक कार्य है, जिससे ये महिलाएं अपना व्यवसाय आरम्भ कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकती हैं। सिलाई मशीन वितरण के समय उपस्थित  समाज कल्याण एवं अधिकारिता विभाग बाड़मेर के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने कहा कि हमारे क्षेत्र में ऐसी कई महिलाएं हैं जो रोजगार करना चाहती हैं लेकिन पर्याप्त संसाधनों के अभाव में वे ऐसा नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने संस्था के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि कम से कम दो परिवारों के रोजगार की व्यवस्था हो गई है।
संस्था निदेशक आदिल खान ने कहा कि संस्था जरूरतमन्द लोगों विशेषकर महिला एवं दिव्यांगजनों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है। इस अवसर पर उन्होंने आह्वान किया कि और भी कोई इस तरह के जरूरतमन्द व्यक्ति संस्था के सम्पर्क में आयेंगे तो उनकी परिस्थिति के अनुसार यथासम्भव उनका सहयोग कर रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा।
-0-





हाथकरधा बुनकरों की जिला स्तरीय पुरस्कार प्रतियोगिता एक जुलाई को

बाड़मेर, 30 जून। हाथकरधा बुनकर प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 हेतु हाथकरधा बुनकरों के श्रेष्ठ उत्पाद के चयन हेतु जिला स्तरीय पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में एक जुलाई को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार बाड़मेर में किया जाएगा।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर प्रतियोगिता में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
-0-

दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश

बाड़मेर, 30 जून। जिन व्यक्तियों द्वारा स्टेट की क्रेडिट कॉ-आपरेटिव सोसायटी एवं मल्टी क्रेडिट कॉ-आपरेटिव के खिलाफ राज सहकार पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई गई है एवं जिन पर कार्यवाही के अनुक्रम में विभाग द्वारा नोटिस जारी किये गये है, लेकिन शिकायतकर्ता द्वारा जारी विभागीय नोटिस की अनुपालना में शिकायत के सन्दर्भ में आवश्यक दस्तावेज व शपथ पत्र कार्यालय में प्रस्तुत करने में असफल रहे है, वे आगामी सात कार्यदिवस में शिकायत के संबंध में दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।

सहकारी समितियां उप रजिस्ट्रार हरिराम पूनिया ने बताया कि दस्तावेजों के अभाव में राज सहकार पोर्टल पर दर्ज शिकायतों पर कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में परिवाद दायर करना संभव नहीं होगा।
-0-

अभावग्रस्त क्षेत्रों में चारा डिपों स्वीकृत

बाड़मेर, 30 जून। अभाव संवत 2078 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों को अनुदानित दर पर चारा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तीन स्थानों पर चारा डिपों खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर (सहायता) लोक बंधु ने बताया कि जिले के पचपदरा तहसील क्षेत्र में चान्देसरा तथा गिडा तहसील क्षेत्र में सोहड़ा एवं उतरणी ग्राम में चारा डिपों खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

सात स्थानों पर खुलेंगे पशु शिविर, 1068 पशुओं का हो सकेगा संरक्षण

बाड़मेर, 30 जून। जिले में गडरारोड़ तहसील क्षेत्र में अभावग्रस्त गांवों में पशुधन के संरक्षण के लिए 7 स्थानों पर पशुशिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर (सहायता) लोक बन्धु ने बताया कि संवत् 2078 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे़ गये पशुओं के संरक्षण के लिए गडरारोड़ तहसील क्षेत्र में कुल 7 स्थानों पर पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन पशु शिविरों में 930 बड़े एवं 138 छोटे पशुओं सहित कुल 1068 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा। उन्होने बताया कि गडरारोड तहसील क्षेत्र में बन्धड़ा, कुण्डल उर्फ गोधनली, पीपरली एवं पते का पार ग्राम में पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

18773 काश्तकारों को कृषि आदान अनुदान राशि वितरण हेतु 17 करोड़ 26 लाख रूपये की वितीय स्वीकृति

बाड़मेर, 30 जून। जिले की बाड़मेर, गडरारोड, समदडी, सेड़वा, शिव, सिणधरी, सिवाना, बायतु, चौहटन, धनाऊ, धोरीमना, गिड़ा, गुडामालानी, नोखरा, रामसर, कल्याणपुर एवं पचपदरा तहसील क्षेत्रों के अभाव संवत 2078 के फसल खराबे से प्रभावित कुल 18773 कृषकों को 17,26,60,763 रूपये कृषि आदान अनुदान राशि वितरण करने हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों के प्रभावित कृषकों को अभाव संवत् 2078 में कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने हेतु आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार फसल खराबे से प्रभावित कुल 18773 कृषकों को 17,26,60,763 रूपये कृषि आदान अनुदान राशि वितरण करने हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होने बताया कि 33 से 50, 50 से 75 एवं 75 से 100 प्रतिशत फसल खराबा श्रेणी के  10304 अदर देन एसएमएफ कृषकों को 12,82,85,714 रूपये तथा 33 से 50, 50 से 75 एवं 75 से 100 प्रतिशत फसल खराबा श्रेणी के 8469 एसएमएफ कृषकों को 4,43,75,049 रूपये कृषि आदान अनुदान राशि विरण करने हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

बुधवार, 29 जून 2022

विश्वसनीय सांख्यिकी आंकड़े ही योजनाओं की सफलता के आधार- लोकबन्धु

बाड़मेर, 29 जून। विश्वसनीय सांख्यिकी आंकड़े ही योजना की सफलता के आधार होते हैं, देश, प्रदेश, जिले एवं समस्त स्तर की योजनाओं के आधार ये सांख्यिकी के आंकड़े ही होते है। ये उद्गार प्रो. पी.सी. महालनोबिस के 129 वें जन्मदिवस के अवसर पर सांख्यिकी विभाग बाड़मेर द्वारा मनाये गये 16वें सांख्यिकी दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर लोकबन्धु ने व्यक्त किये।

उन्होंनें सांख्यिकी आंकड़ों की महता को रेखांकित करते हुए बताया कि इन आंकड़ों के आधार पर चाहे देश के प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री, केबिनेट सचिव हो या मुख्य सचिव, सभी इन्हीं आंकड़ों के आधार पर ही योजना व देश के उन्नति व प्रगति को प्रस्तुत करते है। उन्होनें बताया कि यदि इन आंकड़ों में विश्वसनीयता का अभाव पाया जाता है तो योजना का क्रियान्वयन सही तरीके से कर पाना मुश्किल है।
16 वें सांख्यिकी दिवस की मुख्य थीम ‘‘सतत विकास के लिए डाटा ‘‘ विषय पर मुख्य वक्ता सेवा निवृत प्रोफेसर डॉ. बंशीधर तातेड़ ने प्रो.पी.सी. महालनोबिस की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा प्रतिपादित महालनोबिस दूरी के सिद्धान्त व राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वे के बारे में सभी सांख्यिकी कर्मियों को अवगत कराया। उन्होनें बताया कि भारत के भविष्य दृष्टा प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा श्री महालनोबिस के द्वारा प्रतिपादित प्रतिदर्श सर्वे की महता को ध्यान में रखते हुए उन्हें भारत मे कृषि एवं बेरोजगारी दूर करने हेतु योजना निर्माण करने का महत्वपूर्ण कार्य करने हेतु राष्ट्रीय आय समिति का अध्यक्ष नामित किया गया। उन्होंने बताया कि जहां कठिनता है वहां ही सफलता है। सांख्यिकी तथ्यों व आंकड़ों के बिना कोई भी शौध नहीं किया जा सकता है। वर्तमान में विभिन्न प्रकार के एक्जिटपोल की थ्योरी पी.सी. महालनोबिस के सर्वे का ही नतीजा है।
कार्यक्रम में श्री हीरालाल मालू नें सांख्यिकी आंकड़ों के संकलन में आने वाली परेशानियों व उनकी सारगर्भिता के बारे में विस्तृत रूप से अपने अनुभव सांझा किये।
कार्यक्रम संयोजक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवन्त कुमार गौड़,   द्वारा जिले में किये जा रहे सांख्यिकी विभाग के कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों को अवगत करवाते हुए समस्त कार्मिकों को आंकड़ों के संग्र्रहण, वर्गीकरण, विश्लेषण एवं प्रस्तुतिकरण के लिए आंकड़ों की विश्वसनीयता पर बल दिया।
कार्यक्रम में विकास अधिकारी नवलाराम ने पंचायतीराज विभाग में सांख्यिकी आंकड़ों के महत्व को रेखांकित किया। उप निदेशक कृषि विस्तार वीरेन्द्र सिंह ने कृषि एवं सांख्यिकी विषय पर जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा विभागीय कार्यो का विस्तृत प्रजेन्टेशन दिया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी धनाऊ आशीष कुमार, सांख्यिकी निरीक्षक मूलचन्द जांगिड़, संगणक सुनील कुमार सुथार, को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहायक निदेशक कृषि विभाग पदम सिंह, एडीईओ नरसिंह प्रसाद जांगिड़, बीएसओ समदड़ी लालाराम चौधरी, बीएसओ बालोतरा दीपाराम, सांख्यिकी अधिकारी, नख्ताराम ईसराम, सहायक सांख्यिकी अधिकारी सोहनलाल चौपड़ा,  कैलाश कुमार, एवं आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। अन्त में सांख्यिकी निरीक्षक मूलचन्द जांगिड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
-0-








जिला कलक्टर की जिलेवासियों से अपील

बनाए रखें परस्पर सौहार्द, अफवाहों पर ध्यान नहीं दे

बाड़मेर, 29 जून। जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिलेवासियों से आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील की है। उन्होने कहा कि बाड़मेर का इतिहास रहा है कि यहां सभी लोग आपसी भाईचारा एवं सदभाव के साथ रहते आए है, इस परम्परा को आगे भी कायम रखे।
जिला कलक्टर ने आमजन से आपसी सौहार्द बनाए रखने एवं किसी तरह का माहौल खराब करने वाले, भडकाउ वीडियों अथवा अन्य किसी प्रकार की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करने की अपील की है। उन्होने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर ऐसी कोई टिप्पणी लाइक, शेयर एवं सब्सक्राइब नही करने एवं भ्रामक खबरों से दूर रहने की अपील की है, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हो। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी सूचना या संदिग्ध व्यक्ति मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दे एवं जिला प्रशासन के संज्ञान में लाए।
उन्होने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर सतत् निगरानी रखी जा रही है तथा असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।    
      जिला कलेक्टर ने कहा कि किसी भी प्रकार की भ्रामक या संदिग्ध जानकारी मिलने पर तुरन्त प्रशासन एवं पुलिस के ध्यान में लाया जाए। उन्होने आमजन से आहवान किया है कि वे जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करे एवं सभ्य नागरिक होने का परिचय दें।
-0-

जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

तत्कालिक सहायता के प्रकरणों में तत्परता दिखाए

बाड़मेर, 29 जून। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को बैठक लेकर पानी बिजली समेत आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की एवं आगामी बारिश की सीजन के मद्देनजर तैयारियों के निर्देश दिए।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि कई बार तात्कालिक सहायता के प्रकरणों में भी अनावश्यक देरी की जाती हैं जबकि इन प्रकरणों में पीड़ित को तुरंत राहत पहुंचाने की जरूरत होती हैं। उन्होंने विशेष कर आगजनी, आकाशीय बिजली एवं सड़क दुर्घटना सहायता के मामलो में लापरवाही को गम्भीरता से लेते हुए दो एवं तीन साल पुराने प्रकरणों में सम्बंधित व्यक्ति की जिम्मेदारी तय करआरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
  इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजन को राहत पहुंचाने को राजस्व प्रशासन चुस्त दुरुस्त रहे। उन्होंने कहा कि प्रशासन गांवो के संग अभियान की समाप्ति के बाद 30 जून से पहले के कोई भी नामांतरण, सीमा ज्ञान एवं नेखम बन्दी के प्रकरण बकाया नही रहने चाहिए।
    इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून प्रवेश करने वाला हैं एवं जिले में जल्दी ही बारिश की सीजन शुरू हो जाएगी। ऐसे में सभी सम्बंधित विभाग अपनी तैयारी पूरी कर ले। बाढ़ बचाव के आवश्यक बन्दोबस्त समेत कंट्रोल रूम चालू रहे है। साथ ही बारिश के दौरान एवं बाद में बिजली आपूर्ति सुचारू बनी रहे।
  जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियो को नियमित रूप से अपने क्षेत्र में पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण करने के निर्देश दिए एवं कानून व्यवस्था पर सजग एवं सतर्कता बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि उदयपुर की घटना के मद्देनजर अपने सूचना तंत्र को भी मजबूत रखें।
  उन्होंने समस्या ग्रस्त क्षेत्रों में आवश्यकता के अनुसार टेंकरो से पेयजल परिवहन कराने को भी कहा। उन्होंने अकाल सहायता के तहत किये जा रहे पेयजल परिवहन की नियमित रूप से प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
  उन्होंने मिशन सुरक्षा चक्र के काम को मुस्तेद रहते हुए सटीक तरीके से करने को कहा। उन्होंने कुपोषण एवं एनीमिया के साथ साथ सम्बंधित परिवार को सामाजिक सुरक्षा के दायरे को भी जांचने को कहा। उन्होने जनआधार नामांकन एवं सीडिंग कार्य की प्रगति समीक्षा की।
   इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने प्रधानमंत्री आवास योजना के भौतिक सत्यापन के बारे में बताया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू ने निर्माण श्रमिकों के आवेदकों के भौतिक सत्यापन की प्रगति, अग्नि सहायता एवं आकाशीय बिजली प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में जिला अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं उपखण्ड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहें।
-0-

कायम रहे बाड़मेर की प्रेम एवं सौहार्द की परम्परा

जिला कलक्टर ने ली जिला शांति समिति की बैठक

बाड़मेर, 29 जून। बाड़मेर जिला प्रदेश में अपने प्रेम, भाईचारा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए जाना जाता रहा है, यह परम्परा आगे भी कायम रहनी चाहिए। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बुधवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में यह बात कही।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर बंधु ने उदयपुर की घटना को मद्देनजर रखते हए जिला शांति समिति की सदस्यों से आह्वान किया कि वे जिले में शांति एवं साम्प्रदायिक सौहार्दपूर्ण व भाईचारे का माहौल बना रहे इसके लिए प्रशासन को सहयोग दे एवं यह संदेश आमजन तक पहुंचाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस हर स्तर पर मुश्तैद है एवं जिले में धारा 144 भी लागू की गई है जिसकी भी सख्ताई से पालना की जा रही है। उन्होंने कहा कि शान्ति समिति के सदस्य समाज के मौजिज व्यक्ति है एवं वे लोगों को यह संदेश दे कि वे बाड़मेर साम्प्रदायिक सौहार्द एवं भाईचारे को बनाएं रखें। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। साथ ही इस घटना से सम्बन्धित विडियों या सूचनाएं सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करे। उन्होंने सदस्यों से आह्वान किया कि यदि किसी भी जगह साम्प्रदायिक माहौल को खराब करने के लिए कोई व्यक्ति घटना करता है या इसकी सूचना मिलती है तो वे तत्काल ही जिला व पुलिस प्रशासन को सूचना दे ताकि समय रहते निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लायी जा सके।
  इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने समाज के मौजिज व्यक्तियों से अपील की है कि वे जिले में प्रेम एवं भाईचारा तथा साम्प्रदायिक सौहार्द का माहौल बना रहे इसके लिए युवाओं को प्रेरित करे कि वे किसी भी प्रकार का अवांछनीय कृत्य नहीं करे। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मुस्तैदी के साथ कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति गलत कृत्य करता पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह एवं सूचना पर विश्वास नहीं करने का आह्वान किया, वहीं कोई गलत पोस्ट डाली जाती है तो उसको लाईक भी नहीं करे। उन्होंने जिले में शांति व्यवस्था बनाएं रखने में सभी को अपनी-अपनी भागीदारी निभाने की भी बात कही। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी देवा राम चौधरी ने कहा कि युवा पीढ़ी को भी प्रेम एवं भाईचारे के लिए प्रेरित करें।
    इस दौरान धनराज जोशी, नजीर मोहम्मद, अम्बालाल जोशी, मोहम्मद मंजूर कुरेशी के साथ ही अन्य सदस्यों ने कहा कि उदयपुर की घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि अपराधी का कोई धर्म एवं जात नहीं होती है एवं ऐसे व्यक्ति को कठोर सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हमारे जिले में सदैव ही साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहा है और हर समाज व धर्म में प्रेम व भाईचारा कायम है तथा हम इस परम्परा को बनाएं रखेगे एवं आवश्यकता पड़ने पर पूरा सहयोग प्रदान करेगे।
    बैठक में तहसीलदार प्रेमसिंह, मनोहर बंसल, स्वरूपसिंह, अबरार मोहम्मद, जाकिर हुसैन समेत शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहें।
-0-





मंगलवार, 28 जून 2022

शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत प्रतिष्ठानों का निरीक्षण

अनियतिता पाये जाने पर कुल सात हजार रूपये का जुर्माना

बाड़मेर, 28 जून। राज्य सरकार के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में चलाये जा रहे शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत मंगलवार को सिवाना क्षेत्र के पादरू में विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।
विधिक माप विज्ञान अधिकारी महेश चन्द्र जांगिड़ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान भरत किराणा स्टोर पर अनियमितता पाये जाने पर पांच हजार रूपये का जुर्माना विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के अन्तर्गत लगाया गया एवं गुरू कृपा एचपी गैस पर सत्यापित कांटा नहीं पाये जाने पर दो हजार रूपये का जुर्माना मौके पर ही लगाया गया एवं पादरू पेट्रोल पम्प (बीपीसीएल) को चैक करने पर नोजलों से डिलीवरी नियमानुसार सही पाई गई।
-0-

खाद्य पदार्थो मे मिलावट के मामलों पर 20 लाख का जुर्माना

बाड़मेर, 28 जून। जिले में खाद्य पदार्थो में मिलावट के 19 मामलों में अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं पीठासीन अधिकारी उम्मेद सिंह रतनू ने करीब साढ़े बीस लाख की जुर्माना राशि अधिरोपित की है।

खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधानों के तहत राज्य सरकार के निर्देशन में समय-समय पर ‘‘शुद्ध के लिए युद्ध‘‘ अभियान द्वारा लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूने अवमानक पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाङमेर द्वारा खाद्य पदार्थ विक्रेताओं के विरूद्ध न्याय निर्णयन अधिकारी एवं अपर जिला कलेक्टर उम्मेदसिंह रतनू के समक्ष परिवाद प्रस्तुत किये गए।
उक्त परिवादों पर सुनवाई उपरांत न्याय निर्णयन अधिकारी द्वारा खाद्य पदार्थो से सम्बन्धित सुरक्षा मानकों के प्रति उदासीनता को मानव स्वास्थ्य के प्रति गम्भीर अपराध की श्रेणी में मानते हुए 19 प्रकरणों मे कुल 20,40,000 का जुर्माना अधिरोपित किया गया है।
-0-

सांख्यिकी दिवस बुधवार 29 जून को

बाड़मेर, 28 जून। 16 वां साख्यिकी दिवस ‘‘सतत विकास के लिए डेटा‘‘ थीम पर बुधवार 29 जून को दोपहर 2 बजे जिला परिषद सभागार में समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा।

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवन्त गौड़ ने बताया कि प्रो. पी.सी. महालनोबिल के आर्थिक नियोजन एवं सांख्यिकी विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के उपलक्ष्य में उनके जन्म दिवस पर सांख्यिकी दिवस मनाया जा रहा है। उन्होने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान गौ सेवा आयोग अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक श्री मेवाराम जैन, अध्यक्षता जिला प्रमुख श्री महेन्द्र चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर श्री लोक बंधु तथा मुख्य वक्ता राज. महाविद्यालय के सेवा निवृत प्रोफेसर डॉ. बी.डी. तातेड़ होंगे।
-0-

आधार नामांकन ऑपरेटर ऑन बोर्डिग हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित

बाड़मेर, 28 जून। आधार नामांकन ऑपरेटर ऑन बोर्डिग हेतु 15 जूलाई तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक एवं सदस्य सचिव जिला स्तरीय समिति अजय कुमार डोयल ने बताया कि बाड़मेर जिले के समस्त आधार परीक्षा पास किये हुए आधार वच सीईएससी ऑपरेटरों को सूचित किया गया है कि जिला बाड़मेर के चिन्हित सरकारी कार्यालयों में जहां सरकारी राजनेट/राजस्वान/बीबीएनएल है, वहां आधार नामांकन/अद्यतन केन्द्र और सीईएलसी (5 वर्ष से छोटे बच्चों के आधार नामांकन हेतु) आधार नामांकन/अद्यतन केन्द्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होने बताया कि उक्त केन्द्रों पर आधार नामांकन एवं अद्यतन का कार्य करने हेतु रजिस्ट्रार सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अधीन नामांकन एजेन्सी राजकॉम्प इन्फोसिस्टम लिमिटेड द्वारा एक ऑपरेटर को यूआईडीएसआई नई दिल्ली से आधार पंजीकरण एवं अपडेट विनियम 2016 अनुसार कार्य हेतु आईडी/क्रिडेंशियल जारी कराया जाना भी प्रस्तावित है। उन्होने बताया कि जो भी पात्र व्यक्ति नामांकन ऑरेटर के रूप मेे यूआईडीएसई नई दिल्ली एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग राजस्थान द्वारा निर्धारित निर्बन्घनों एवं शर्तो अनुसार कार्य करने का इच्छुक है वह निर्धारित प्रपत्र में 15 जुलाई, 2022 तक अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से लॉगिन कर राजआधार पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। ऑपरेटर के आवेदन करते समय न्यूनतम पात्रता होनी आवश्यक है, साथ ही उसकी फाइल यूआईडीएआई नई दिल्ली से एक्टिव होने के अगले 15 दिवस में आधार और सीईएलसी ऑपरेटरों को तीस हजार पेनल्टी सिक्योरिटी राशि जमा करानी होगी अन्यथा वापिस इनएक्टिव कर दिया जाएगा। उन्होने बताया कि पात्रता एवं अन्य शर्तेे तथा चिन्हित भू अभिलेख क्षेत्रों की सूची जिले के वेबसाइट  www.barmer.rajasthan.gov.in & aadhaar.rajasthan.gov.in 
 पर देखी जा सकती है। इच्छुक आपरेटर आवेदन पंबंधी अन्य जानकारी हेतु सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के ब्लॉक कार्यालयों में सम्पर्क कर सकते है। आवेदन भू अभिलेख क्षेत्रों के अधीन शहरी एवं ग्रामीण भागों के लिए ही स्वीकार किये जायेंगे।
-0-

जनजागरूकता के लिए होगा व्यापक प्रचार-प्रसार, सिंगल यूज प्लास्टिक एक जुलाई से प्रतिबंधित

बाड़मेर, 28 जून। जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक पर एक जुलाई से पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक लेकर चिन्हित सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को प्रतिबंधित किये जाने हेतु अधिकाधियों को प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर रतनू ने बताया कि अध्यक्ष राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल जयपुर के अर्द्ध शासकीय पत्र दिनांक 24-3-2022 के अनुसार प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन संशोधन नियम 2021 को अधिसूचित किया गया है, जो अन्य बातों के साथ-साथ पहचान किए गए एकल उपयोग प्लास्टिक को प्रतिबंधित करता है। उक्त अधिसूचना एक जुलाई, 2022 से प्रभावी होगी। उन्होने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस हेतु विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है, साथ ही इसकी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादों के विनिर्माण, आयात, भण्डारण, वितरण, विक्रय एवं उपयोग के स्थान पर वैकल्पिक उत्पाद को प्रोत्साहित करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। साथ ही उन्होने जिले में वैकल्पिक उत्पादों के उपयोग को बढावा देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने हेतु सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल बालोतरा के क्षेत्रीय अधिकारी राजकुमार सेहरा, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-






सोमवार, 27 जून 2022

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

बाड़मेर, 27 जून। 132 केवी जीएसएस बाड़मेर पर 132 केवी बाड़मेर-मेहलू लाईन पर त्रैमासिक उपकरणों के रख रखाव के मद्देनजर मंगलवार 28 जून को प्रातः 6.30 से 9.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

132 केवी जीएसएस के सहायक अभियन्ता नंे बताया कि उपकरणों के रख रखाव एवं मरम्मत कार्य के मद्देनजर 132 केवी जीएसएस मेहलू ने निकलने वाली 33 केवी मेहलू, 33 केवी शोभाला, 33 केवी अरदानियों की बेरी, 33 केवी मांगता, 33 केवी मालपुरा एवं 33 केवी सनावड़ा फीटर की विद्युत आपूर्ति मंगलवार 28 जून को प्रातः 6.30 से 9.30 बजे तक बाधित रहेगी।
-0-

बोर्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विकास कार्य के प्रस्ताव तैयार करने हेतु कमेटी गठित

बाड़मेर, 27 जून। जिले में बोर्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु रोहिड़ी-मुनाबाव में जैसलमेर के बबालियान बोर्डर पोस्ट की तर्ज पर मुनाबाव बोर्डर को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में शुरू कराने हेतु विकास कार्य करवाये जाने के प्रस्ताव तैयार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु भिजवाने बाबत कमेटी का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2022-23 में पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर जन सुविधाएं विकसित करने के लिये मुनाबाव बोर्डर को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में शुरू कराने हेतु विकास कार्य करवाये जाने के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने हेतु उपखण्ड अधिकारी गडरारोड की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में उप कमाण्डेंट सीमा सुरक्षा बल (मुनाबाव सेक्टर), अधिशाषी अभियन्ता सानिवि खण्ड शिव, तहसीलदार गडरारोड एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति गडरारोड़ सदस्य तथा सहायक निदेशक पर्यटन स्वागत केन्द्र जैसलमेर सदस्य सचिव होंगे।
उन्होने बताया कि उक्त कमेटी बोर्डर पर पर्यटन की संभावनाओं को तलाशने तथा बोर्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य के प्रस्ताव तैयार कर शीध उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगी।
-0-

कल्याणपुर में कलेक्टर ने किया पंचायत समिति एवं तहसील ऑफिस का निरीक्षण

बेहतर हो विकास योजनाओं का संचालन, बकाया राजस्व मामले तुरंत निपटाए

बाड़मेर, 27 जून। जिला मुख्यालय से दूरस्थ कल्याणपुर में सोमवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु ने पंचायत समिति एवं तहसील कार्यालयो का औचक निरीक्षण किया एवं विकास योजनाओं को धरातल पर परखा।
  जिले से सुदूर कल्याण पुर में पंचायत समिति कार्यालय एवं तहसील का सोमवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु ने निरीक्षण कर विकास योजनाओं के बेहतर रूप से संचालित करने के निर्देश दिए एवं बकाया राजस्व मामलो का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
   कलेक्टर बंधु सोमवार दोपहर पश्चात कल्याण पुर पहुंचे। उन्होंने सर्व प्रथम पंचायत समिति का निरीक्षण किया। 
 इस दौरान उन्होंने पंचायत समिति कार्यालय में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं तथा कल्याणकारी कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में त्वरित प्रगति की हिदायत दी ताकि सबको आवास का सपना साकार हो सके। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं जल जीवन मिशन कार्यों के ब्लॉक स्तर पर संचालन की समीक्षा की एवं बकाया कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन से वंचित घरों को जोड़ने के लिए योजना बनाने को कहा। उन्होंने ऑफिस की सभी शाखाओ का निरीक्षण किया एवं समिति आने वाले लोगों से कार्मिको त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
   जिला कलेक्टर ने बाद में तहसील कार्यालय पहुंच वहां की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में बकाया राजस्व मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए ताकि पक्षकारों को राहत मिल सके।
  उन्होंने मिशन सुरक्षा चक्र के ब्लॉक स्तर पर संचालन की समीक्षा की ताकि जिले की कुपोषण एवं एनीमिया से मुक्ति दिलाई जा सके।
       इस दौरान विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा तथा तहसीलदार ओम अमृत भी साथ रहे।
-0-








शनिवार, 25 जून 2022

नामांकन अभियान की जिला कलेक्टर ने की समीक्षा

एक भी बच्चा स्कूल जाने से छूटे नही

बाड़मेर, 25 जून। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शनिवार को शिक्षा विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
    इस दौरान जिला कलेक्टर ने प्रोजेक्टर, स्मार्ट टी.वी. युक्त प्रयोगशालाओं की उपलब्धता, मिशन ज्ञान एप, कक्षा 6 से 7 तक विषयाध्यापकों के रिक्त पदों की स्थिति एवं संबंधित कक्षा, विषय के कॉन्टेक्ट पीईईओ द्वारा सीबीईओं से पेन ड्राईव में ले जाना एवं नियमित शिक्षण व्यवस्था की समीक्षा की।
  इस मौके पर जिला कलेक्टर बंधु ने सम्पूर्ण नामांकन अभियान 2022-23 के लिए घर-घर हाउस होल्ड सर्वे प्रपत्र की दैनिक प्रगति की पीईईओं वार समीक्षा करने के लिए माइक्रो मोनिटरिंग करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रवेशित विद्यार्थियों की समेकित सूचना उपलब्ध कर 
अप्रवेशित विद्यार्थियों के अभिभावकों से पुनः सम्पर्क किया जाए ताकि एक भी बच्चा प्रवेश से वंचित नहीं रहे। साथ ही 7 जुलाई को पीईईओ स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन करें।
  जिला कलेक्टर ने 27 जून से प्रारम्भ हो रहे ब्लॉक स्तरीय एफएलएन प्रशिक्षण में कक्षा 1 से 5 तक के समस्त शिक्षकों की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए अनुपस्थित रहने वालों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने इस दौरान मिशन सुरक्षा चक्र में आईएफए गोलियों के वितरण स्थिति की समीक्षा की एवं कोविड वैक्शीनेशन की द्वितीय डोज से वंचित को टिका लगाना सुनिश्चित करने की हिदायत दी।
  जिला कलेक्टर ने सर्वे के दौरान बीमारी लक्षणों वाले बच्चों को भी चिन्हित कर उनका स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क कर इनका इलाज निश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही आईएफए टेबलेट प्रत्येक सोमवार को बच्चों को खिलाकर माह के अन्त में शाला दर्पण पर अद्यतन करने के निर्देश दिए।
   इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत समेत शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी जिला कलक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, समस्त पीईईओं एवं राउमावि के समस्त संस्था प्रधान ब्लॉक स्तरीय वीसी रूम में उपस्थित रहें।
-0-

शुक्रवार, 24 जून 2022

दैनिक दिनचर्या मंे सकारात्मक सोच को प्राथमिकता देंः मीणा

बेहतरीन परिणाम के लिए जीवन मंे सकारात्मक सोच जरूरीः लोकबंधु

बाड़मेर, 24 जून। दैनिक दिनचर्या मंे सकारात्मक सोच को प्राथमिकता देने की जरूरत है। इससे प्रशासनिक अधिकारियांे की कार्य क्षमता मंे इजाफा होने के साथ बेहतरीन परिणाम मिलेंगे। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को जिला प्रशासन एवं प्रशासक सेवा प्रभाग तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय महावीर नगर बाड़मेर की ओर से जिला परिषद सभागार मंे आयोजित कार्यशाला के दौरान सेवानिवृत आईएएस सीता राम मीणा ने यह बात कही।
इस दौरान सीता राम मीणा ने कहा कि प्रशासनिक सेवा में रहते हुए कई मर्तबा दबाव महसूस होता है। वहीं कई मर्तबा निर्णय को लेकर असमजंस की स्थिति होती है। ऐसे मंे सकारात्मक सोच के माध्यम से स्वयं निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है। उन्हांेने अपने सेवाकाल के अनुभवांे को सांझा करते हुए कहा कि आतंरिक कमजोरियांे के कारण कार्य एवं निर्णय प्रभावित होते हैं। सकारात्मक सोच तन और मन दोनांे को स्वस्थ्य रखने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह सोच न केवल जीवन को संतुलित रखने मंे मदद करती है, बल्कि रोजमर्रा के अनुभव को सुखद बना देती है। उन्हांेने कहा कि इससे जीवन मंे किसी भी बदलाव के साथ खुद को भी बदलने मंे मदद मिलती है। उन्हांेने उपस्थित संभागियांे से जीवन मंे आध्यात्म से जुड़ने की जरूरत जताई।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि बेहतरीन परिणाम के लिए जीवन मंे सकारात्मक सोच जरूरी है। प्रशासनिक सेवा के दौरान अधिकारियांे का आमजन से सीधा संपर्क रहता है। जिला कलक्टर ने कहा कि सकारात्मक सोच रखते हुए अपने पास आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को संतोषजनक जबाव देने का प्रयास करें। अगर कोई कार्य संभव नहीं है तो भी संबंधित व्यक्ति को संतोषजनक जबाव देते हुए आश्वस्त करें। उन्हांेने कहा कि नकारात्मक सोच रखने से तनाव के साथ संबंधित व्यक्ति की कार्य क्षमता प्रभावित होती है। जबकि सकारात्मक सोच की बदौलत जीवन के हर क्षेत्र मंे बेहतरीन परिणाम मिलते है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने कहा कि हम अपने जीवन मंे सकारात्मक सोच रखेंगे तो उसके बेहतर परिणाम मिलेंगे। उन्हांेने कहा कि जो लोग खुश रहते है वे अपने जीवन मंे सकारात्मक सोच रखते है। उन्हांेने कार्यशाला आयोजन के लिए आभार जताते हुए जीवन के हर क्षेत्र मंे सकारात्मक पहलूआंे पर जोर देने की बात कही।
कार्यशाला मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेद सिंह रतनू, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य, बबिता बहिन, सुरेश जाटव समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले आध्यात्मिक लीडर एवं मोटिवेशन स्पीकर डा.रीना दीदी ने कहा कि राजयोग को अपनाने से मन को शक्ति मिलती है। उन्हांेने राजयोग के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी कार्य हो उसको मुस्करातें हुए संपादित करें। माउंट आबू प्रशासनिक विभाग के हरीश भाई ने ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संगठन एवं गतिविधियांे के बारे मंे विस्तार से अवगत कराते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश मंे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उन्हांेने कहा कि सकारात्मक सोच के जरिए मनुष्य के जीवन मंे आने वाली हर समस्या का समाधान किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन हरीश जांगिड़ ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत मंे अतिथियांे ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
-0-






जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

बैंकर्स कमजोर वर्ग के ऋण पर संवेदनशील दृष्टिकोण रखें

बाड़मेर, 24 जून। समाज के कमजोर वर्ग की आर्थिक परिस्थितियों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रति बैंकर्स सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए ऋण आवेदन पत्रो पर त्वरित कार्यवाही करें। यह बात जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार सांय आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक के दौरान कही।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के वितीय रूप सशक्त करने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होनें बैंकर्स से उक्त उद्देश्य के अनुरूप योजनाओं के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों पर सकारात्मक दृष्टिकोण रखने हुए प्राथमिकता से निस्तारण करने की बात कही। उन्होने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आमजन को विकास योजनाओं का फायदा पहुंचाने एवं युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाओं की शुरूआत की है, बैंकर्स इन योजनाओं को क्रियान्वित करने में गम्भीर रवैया अपनाएं। उन्होने कहा कि बैंकर्स सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न ऋण योजनाओं में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित समयानुसार आवेदनों के निस्तारण में विशेष ध्यान देकर पात्र लोगों को ऋण स्वीकृत करने एवं वितरण करने में प्राथमिकता बरतें।  
बैठक में जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, पथ विक्रेता ऋण योजना,स्वयं सहायता समूह, अनुसूचित जाति/जनजाति निगम की योजनाओं, इन्दिरा महिला शक्ति उद्यमी प्रोत्साहन योजना, इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्ययम उन्नयन योजना समेत विभिन्न ऋण योजनाओं मे विभागों द्वारा बैंकों को प्रेषित आवेदनों तथा स्वीकृत एवं वितरण की बैंकवार समीक्षा पश्चात् बकाया ऋण आवेदनों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि विभिन्न योजनाओं में पुराने ऋण आवेदन पत्रों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए।
इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक के एजीएम राजेंद्र बालोत ने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न ऋण योजनाओं में प्राप्त ऋण आवेदन पत्रों को समय पर निस्तारण करे। उन्होने कहा कि ऋण आवेदन पत्र लम्बित रखने का कोई कारण नहीं बनता है, यदि आवेदन में किसी प्रकार की कमियां पाई जावे तो उनका निराकरण कर अग्रिम कार्यवाही की जाए। उन्होने बकाया ऋण आवेदनों के निस्तारण में प्रभावी मॉनिटरिंग की आवश्यकता जताते हुए शीध्र निस्तारण कराने को कहा। नाबार्ड के डीडीएम महेन्द्रसिह ने भारत सरकार के आत्मनिर्भर पैकेज अनुसार किसानों की आय बढ़ाने के लिए फसयलोतर प्रबन्धन के प्रति किसानों को सजग करवाने, विपणन प्रणाली में सुधार के साथ साथ किसानों, पशुपालको आदि को नई केसीसी एवं कृषि एवं कृषितर गतिविधियों तथा राजस्थान कृषि प्रसंस्करण कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 की जानकारी देने को कहा।
बैठक के दौरान अग्रणी बैंक प्रबन्धक गिरधारी लाल ने विभिन्न योजनाओं में अब तक अर्जित प्रगति एवं बैंकवार बकाया आवेदनों की विस्तार से जानकारी कराई। बैठक में उप निदेशक कृषि विस्तार वी.एस. सोलंकी समेत विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न बैकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
-0-




23 स्थानों पर खुलेंगे पशु शिविर, 3465 पशुओं का हो सकेगा संरक्षण

बाड़मेर, 24 जून। जिले में बाड़मेर, गडरारोड़ एवं गिडा़ तहसील क्षेत्रों में अभावग्रस्त गांवों में पशुधन के संरक्षण के लिए 23 स्थानों पर पशुशिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर (सहायता) लोक बन्धु ने बताया कि संवत् 2078 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गये पशुओं के संरक्षण के लिए बाड़मेर, गडरारोड़ एवं गिड़ा तहसील क्षेत्रों में कुल 23 स्थानों पर पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन पशु शिविरों में 2851 बड़े एवं 614 छोटे पशुओं सहित कुल 3465 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा। उन्होने बताया कि बाड़मेर तहसील क्षेत्र में ग्राम सोनड़ी एवं सातल भाखरी, गडरारोड तहसील क्षेत्र में रोहिडी, पदमड़ा, बाहला, तामलोर, एवं चेतरोड़ी तथा गिडा तहसील क्षेत्र में उतरणी, साकरी, पाउण्डरी, लोपली, केराला, डूंगरणियों की ढाणी, चिड़िया, जाजवा आईजी एवं एकलव्य नगर ग्राम में पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

कृषको को प्रोत्साहित करने हेतु अधिकाधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करें

जिला स्तरीय छानबीन एवं स्वीकृति समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 24 जून। राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के अंतर्गत जिला स्तरीय छानबीन एवं स्वीकृति समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि कृषि प्रसंस्करणों से संबंधित स्थानीय प्रकृति के उद्योग लगाने के लिए कृषकों, उनके समुहों एवं इच्छुक व्यापारियों को प्रेरित किया जाए। साथ ही  कृषि आधारित उद्योगों से जुड़ी योजनाओं के संबंध में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होने कहा कि कृषकों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम इत्यादि आयोजित किये जाये।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि समिति द्वारा स्वीकृत अनुदान पत्रावलियों के संबंध में स्वीकृति जारी कर अनुदान का भुगतान किया जावे तथा राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति से संबंधित प्रकरण की स्वीकृति प्राप्त होने पर सदस्य सचिव को नियमानुसार अनुदान भुगतान हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान सदस्य सचिव डॉ. झब्बरसिंह ने बताया कि राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के तहत जिले में चार फर्मो द्वारा अनुदान राशि हेतु आवेदन किया गया है, जिन पर चर्चा पश्चात् मैसर्स लेखराज चिमनीराम इण्डस्ट्रीयल एरिया द्वितीय फेस बाडमेर के द्वारा प्रस्तुत परियोजना मे कुल अनुदान पात्रता लागत राशि पर 25 प्रतिशत की दर से अनुदान राशि की स्वीकृति हेतु राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति जयपुर को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार मैसर्स आनन्द कंवर के द्वारा प्रस्तुत परियोजना में फर्म को 25 प्रतिशत की दर से अनुदान राशि भुगतान किये जाने का निर्णय लिया गया। मैसर्स तापड़िया फूड्स प्रोडक्टस के द्वारा प्रस्तुत परियोजना में ऑनलाईन आवेदन करते समय त्रुटिवश फर्म का नाम तापड़िया फूड प्रोड्क्स के स्थान पर मोनिका तापड़िया कर दिया गया है, अतः इस संबंध में आवेदक से लिखित आवेदन प्राप्त कर आवश्यक संशोधन सक्षम स्तर पर करने हेतु राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति जयपुर को स्वीकृति हेतु अभिशंषा कर प्रकरण 25 प्रतिशत की दर से अनुदान राशि स्वीकृत करने हेतु प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। इसी तरह मैसर्स भूमिपुत्र एग्रो एण्ड हर्बल नर्सरी द्वारा प्रस्तुत परियोजना में अनुदान राशि स्वीकृत करने पर भी चर्चा किया गया।
बैठक में कोषाधिकारी जसराज चौहान, उप निदेशक कृषि विरेन्द्रसिंह सोलंकी, उप निदेशक पशुपालन डॉ. रतनलाल जीनगर, सचिव कृषि उपज मण्डी समिति सुरेश कुमार मंगल, अधिशाषी अभियन्ता रनतलाल तातेड, कृषि अधिकारी उद्यान बाबूराम राणावत, इओ डीआर बीसीसीबी हरिराम पूनिया, उद्योग विभाग के आईईओ चण्डीदान चारण, कन्सोल्टेन्ट विपणन बोर्ड पीएमयु जयंत कोचर समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-





गुरुवार, 23 जून 2022

जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 23 जून। जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित हुई।  

इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने बिन्दुवार प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के विनिर्माण, आयात, भण्डारण, वितरण, विक्रय एवं उपयोग को बन्द करने एवं उसके वैकल्पिक उत्पादों को बढावा देने के संबंध में महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र बाडमेर द्वारा बताया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों पर 01 जुलाई, 2022 से प्रतिबंध लागू किया जा रहा है, जिस पर जिला कलक्टर ने इसका निरन्तर व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा नगर परिषद को इस संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने राजस्थान इन्वेस्टर समिट 2021 के अन्तर्गत जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट के संबंध में उद्यमियों के साथ वीसी के माध्यम से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं को सुना तथा निवेश हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिले में गुडामालानी और सिणधरी में नये औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के क्रम में शीध्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रीको औद्योगिक क्षेत्र बाड़मेर में रोड़, नाली इत्यादि की मरम्मत के साथ सफाई व्यवस्था के संबंध में क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको ने बताया कि साईन बोर्ड लगा दिए है तथा फैक्ट्री के बाहर कचरा डालने वालों को नोटिस दिए गए है। सी.एस.आर संबंधी बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने प्लान्टेशन एवं सोशल एक्टविटिज को बढावा देने के निर्देश दिए। उन्होने आगामी बैठक में सीएसआर कार्यो के कम्पनियों के प्रतिनिधियों एवं सब कान्ट्रेक्टरों को बुलाने के निर्देश दिए ताकि प्रकरण वाईज समीक्षा हो सके।
बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक हरीश व्यास, रीको वरिष्ठ क्षेत्रीत्र प्रबन्धक आर.सी. वैष्णव, क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको बालोतरा संदीप पंवार, अग्रणी बैंक प्रबन्धक गिरधारीलाल, खनि अभियन्ता भगवानसिंह, उप निदेशक कृषि विरेन्द्रसिंह सोलंकी, सचिव कृषि उपज मण्डी समिति सुरेश मंगल, जेएसडब्लु के हेमन्त कुमार, जीएम एचआर, एचपीसीएल अमर बागडे, बालोतरा हैण्ड प्रोंसेस टैक्सटाईल्स एसोशिएशन के अध्यक्ष गनी मोहम्मद सुमरो समेत संबंघित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
 -0-




सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को विशेष सड़क सुरक्षा अभियान शुरू

अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु उपखण्डवार दलों का गठन

बाड़मेर, 23 जून। राज्य सरकार द्वारा राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, दुर्घटनाओं में होने वाली जन-धन की क्षति को कम करने, आम जनता में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए जिला प्रशासन, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा 7 जुलाई तक संयुक्त विशेष सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में अभियान की संचालन समिति का गठन किया गया है जिसमें पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित जिला परिवहन अधिकारी सदस्य रहेंगे।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि अभियान के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं सहायक नोडल अधिकारी संबंधित जिला परिवहन अधिकारी होंगे। उन्होने बताया कि संयुक्त विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक उपखण्डवार दलों का गठन किया गया है। गठित दल में संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट प्रभारी, संबंधित उप अधीक्षक पुलिस/ थानाधिकारी सह प्रभारी, संबंधित परिवहन निरीक्षक/उप परिवहन निरीक्षक एवं तहसीलदार/नायब तहसीलदार सदस्य होंगे। उक्त दलों को निर्देश दिये गये है कि वे अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग जयपुर के संयुक्त विशेष सड़क सुरक्षा अभियान हेतु दिये गये निर्देशानुसार अपने-अपने क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए अक्षरशः पालना सुनिश्चित करेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि समस्त दल प्रभारी विशेष कर उनके क्षेत्र में स्थित दुर्घटना बाहुल्य/संभावित क्षेत्र यथा मेगा हाईवे राज्य मार्ग 28, राष्ट्रीय राजमार्ग 68, राष्ट्रीय राजमार्ग 25, राष्ट्रीय राजमार्ग 325, कुर्जा फांटा से केलनोर, चौहटन से बाखासर, गिड़ा-परेउ-पाटोदी तथा समदडी मार्ग पर विशेष तौर से ध्यान देकर अभियान संबंधी अधिक से अधिक कार्यवाही करेंगे ताकि उक्त मार्गो पर दुर्घटनाओं में कमी लाकर अभियान को सार्थक बनाया जा सकें। उन्होने बताया कि दल प्रभारी अपने क्षेत्र में संयुक्त विशेष सड़क सुरक्षा अभियान की दैनिक प्रगति सूचना निर्धारित प्रपत्र में आगामी दिवस को प्रातः 9 बजे तक जिला परिवहन अधिकारी बाडमेर को मेल आईडी कजवण्जचवतजण्इंतउमत/तंरंेजींदण्हवअण्पद पर आवश्यक रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर समस्त सूचनाएं इकजाई कर निर्धारित प्रपत्र में आगामी दिवस को प्रातः 11 बजे तक मुख्यालय को जरिये गूगल शीट प्रेषित करते हुए जिला कार्यालय को भी सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी ने बताया कि लापरवाही एवं तेज गति से वाहन संचालन, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट, छत पर सवारी, भार वाहनों में सवारी, बिना परमिट, बिना रिफ्लेक्टिव टेप, अवैध वाहन संचालन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान आवश्यक दस्तावेज नहीं मिलने पर वाहन को सीज करने और लापरवाही से वाहन चलाते हुए पाए जाने पर चालक का लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। उन्होने बताया कि गुरूवार को विभिन्न दलों द्वारा एमवी एक्ट के प्रावधानों के उल्लंधन पर 248 चालान बनाये गये है।
-0-

बुधवार, 22 जून 2022

मुख्य सचिव ने वीसी के जरिये की परीक्षा तैयारियों की समीक्षा

बाड़मेर, 22 जून। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने बुधवार को वीसी के जरिए 2 जुलाई को आयोजित होने वाली कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा एवं 3 जुलाई को पीटीईटी परीक्षा के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की।

इस मौके पर मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने परीक्षा से जुड़ी समुचित व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय बैठक आयोजित कर परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था, केन्द्राधीक्षक एवं केन्द्र पर्यवेक्षक, पुलिस जाब्ता की व्यवस्था, प्रश्न पत्रों की सुरक्षा आदि समेत परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की प्लानिंग कर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके उपरान्त जिला कलक्टर लोक बंधु ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विस्तार के साथ समीक्षा की तथा सभी तैयारियां पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने प्रशिक्षण हेतु समय सारणी समय पर तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत, समन्वयक पीटीईटी डॉ. हुकमाराम सुथार, सह समन्वयक डायालाल सांखला समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-





अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाडमेर में जेईई मेन्स की परीक्षा 23 जून से

बाड़मेर, 22 जून। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में जेईई मेन्स की परीक्षा का आयोजन 23 से 29 जून,2022 तक दो पारियों में किया जाएगा। प्रथम पारी का समय प्रातः 09ः00 बजे से 12ः00 बजे तक एवं द्वितीय पारी का समय दोपहर 03ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक निर्धारित है।

अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. विश्नोई ने बताया कि विद्यार्थियों को परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी हो चुके है लेकिन एडमिट कार्ड में जोधपुर रोड़ उतरलाई बाडमेर का पता अंकित है जबकि परीक्षा का सही पता अभियांत्रिकी महाविद्यालय एन.एच. 68 जैसलमेर रोड़, जालिपा केन्ट के पास बाड़मेर है। उन्होने विद्यार्थियों को सूचित किया है कि वे भ्रमित न होवे तथा सही पते पर पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि महाविद्यालय के पते को अपडेट करने के लिए एआईसीटीई को पत्राचार कर अवगत करवा दिया गया है। उन्होने बताया कि पूर्व में बाड़मेर जिले में जेईई मेन्स एवं अन्य ऑनलाईन परीक्षाओं के लिए सेन्टर उपलब्ध नहीं था लेकिन सेन्टर की सुविधा अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में उपलब्ध होने से विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगी एवं अपने गृह जिले में परीक्षा दे सकेंगे।
-0-

जिला स्तरीय अलाटमेंट क्लीयरेन्स कमेटी की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 22 जून। जिला स्तरीय अलाटमेन्ट क्लीयरेन्स कमेटी की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।

बैठक में तहसील क्षेत्र गडरारोड की ग्राम पंचायत सुन्दरा, खलीफे की बावड़ी, खड़ीन, रोहिडाला, देताणी, राणासर, खुडाणी, बंधडा एवं खानीयानी में कृषि योग्य उपलब्ध राजकीय सिवाय चक भूमि का राजस्थान भू राजस्व (कृषि प्रयोजनार्थ भूमि आंवटन) नियम 1970 के तहत आवंटन के लिए सर्वे एवं चिन्हीकरण कर तहसील स्तरीय भू चिन्हीकरण समिति के अनुमोदन पश्चात् प्राप्त प्रस्ताव पर जिला स्तरीय अलाटमेन्ट क्लीयरेन्स कमेटी द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर संभागीय स्तरीय भू आवंटन समिति के अनुमोदन हेतु भिजवाने का निर्णय लिया गया।  
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू, उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, सहायक वन संरक्षक दीपक कुमार, उप निदेशक कृषि वी.एस. सोलंकी, उप निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. रतनलाल जीनगर, अधिशाषी अभियन्ता जीडब्ल्युडी रमेश माथुर समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं उपखण्ड गडरारोड पर कार्यरत अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहें।
-0-

मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना

बीमित परिवार को 05 लाख तक का बीमा कवर होगा उपलब्ध

बाड़मेर, 22 जून। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बीमित परिवारों को दुर्घटना के कारण होने वाली मृत्यु अथवा पूर्ण स्थायी अपंगता की स्थिति में आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा एक मई, 2022 से मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना लागू की गई है, जिसका क्रियान्वयन राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा किया जा रहा है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक गिरधारीराम गोदारा ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत दुर्घटना में हुई क्षति का आशय किसी भी ऐसी शारीरिक चोट से है, जो किसी बाह्य, हिंसात्मक एवं दृश्य माध्यम द्वारा लगी हो। शारीरिक चोट संदर्भित दुर्घटना से ही उत्पन्न हुई होनी चाहिए एवं दुर्घटना से पूर्व अस्तित्व में नहीं होनी चाहिए। मृत्यु/क्षति का सीधा संबंध दुर्घटना से होने पर ही योजना के तहत भुगतान देय होगा। उन्होने बताया कि मुख्य रूप से बीमित परिवार के किसी सदस्य की सड़क दुर्घटना, ऊंचाई से गिरने, मकान के ढहने, डूबने, रासायनिक द्रव्यों के छिड़काव के कारण, बिजली के झटके, जलने में होने वाली मृत्यु/क्षति होने अथवा दुर्घटना के कारण पॉलिसी में उल्लेखित स्थायी पूर्ण क्षति होने की स्थिति में बीमित परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा दुर्घटना दिनांक से 30 दिवस के भीतर ऑनलाईन पोर्टल पर दावा प्रपत्र की पूर्ति की जाएगी। इस योजना के तहत प्रत्येक बीमित परिवार को 05 लाख तक का बीमा कवर उपलब्ध करवाया गया है।
-0-

मंगलवार, 21 जून 2022

जिला यातायात समिति की बैठक

सड़क सुरक्षा उपायों पर हुई व्यापक चर्चा

बाड़मेर, 21 जून। जिला यातायात प्रबन्धन समिति एवं सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में मंगलवार सांय कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। इस दौरान सड़क सुरक्षा उपायों पर विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तार के साथ समीक्षा की गई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि जिला स्तरीय यातायात प्रबन्धन समिति के निर्णयों की प्राथमिकता के साथ समयबद्ध रूप से क्रियान्विति के साथ सड़क दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच की अनुशंषाओं की पालना जिला स्तरीय यातायात प्रबन्धन समिति के माध्यम से सुनिश्चित करवाई जाए। इस दौरान जिला कलक्टर ने सड़क सुरक्षा कार्ययोजना पर संबंधित अधिकारियों से व्यापक चर्चा पश्चात् कहा कि दुर्घटना संभावित एवं संवेदनशील क्षेत्रों में बबुल की झांडिया कटवाने, लाईनिंग करवाने, साईन बोर्ड लगवाने, स्पीड ब्रेकर लगवाने, पेचवर्क करवाने समेत अन्य कार्य प्राथमिकता से करवाएं जाए। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में दुर्घटना घटित संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक एहतियाती उपाय करने के निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा जिले में विभिन्न मार्गो पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के संबंध में किये जाने वाले कार्यो की प्रगति की जानकारी कराई गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, परियोजना निदेशक एनएचएआई दिग्विजय सिंह, आर.ई. बी.आर.तंवर, अधीक्षण अभियन्ता सानिवि सुरेश शर्मा, डीआरएम जितेन्द्र छाजेड़, मुख्य प्रबन्धक रोडवेज उमेश नागर समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें। इस दौरान एनआईसी से रोलआउट मैनेजर ने आईरेड प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी कराई।
-0-




शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत औचक निरीक्षण

अनियमितता पाए जाने पर पांच हजार रूपये का जुर्माना

बाड़मेर, 21 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत मंगलवार को विभिन्न प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण किया गया।
विधिक माप विज्ञान अधिकारी महेश चन्द्र जांगिड़ ने बताया कि मंगलवार को गुडामालानी में श्री खेतेश्वर किराणा स्टोर पर निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर पांच हजार रूपये का जुर्माना विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के अन्तर्गत लगाया गया। उन्होने बताया कि लोहारवा (गुडामालानी) में मैसर्स श्री बालाजी फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प को भी चैक किया गया जहां पर पेट्रोल, डीजल की डिलीवरी नियमानुसार सही पाई गई।
-0-




जिला कलक्टर ने किया विकास कार्यो का औचक निरीक्षण

बाड़मेर, 21 जून। जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार को चूली ग्राम पंचायत में टांका निर्माण कार्य, खेल मैदान विकास कार्य, मॉडल स्कूल समेत विभिन्न विकास कार्यो का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने चूली ग्राम पंचायत में सबसे पहले टांका निर्माण कार्य का निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया तथा निर्माण कार्य की गुणवता को परखा। इसके पश्चात् उन्होने खेल मैदान विकास कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास एवं मॉडल स्कूल चूली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने लाभार्थियों से रूबरू होकर निर्माण सामग्री की उपलब्धता तथा भुगतान की स्थिति आदि की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान बाड़मेर विकास अधिकारी सुरेश कविया, सहायक अभियन्ता रामलाल समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-








जिले में 542 अति कुपोषित बच्चों को 2 लाख पौष्टिक लड्डू होंगे वितरित

मिशन सुरक्षा चक्र
बाड़मेर, 21 जून। मिशन सुरक्षा चक्र के तहत मंगलवार को जिले के 542 अति कुपोषित नौनिहालों हेतु वेदान्ता केयर्न ऑयल एण्ड गैस की ओर से उपलब्ध कराये गये करीब दो लाख विशेष पौष्टिक आहार लड्डू जिला कलक्टर लोक बंधु को आईसीडीएस विभाग के माध्यम से वितरण हेतु उपलब्ध कराये गये।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि वेदान्ता केयर्न ऑयल एण्ड गैस को जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा कि कुपोषण से मुक्ति के संकल्प की दिशा में जिले में चलाये जा रहे नवाचार मिशन सुरक्षा चक्र के तहत पहले चरण में एसएएम श्रेणी के रूप में पहचाने गये 542 बच्चों को तीन माह तक उक्त विशेष पौष्टिक आहार लड्डू का वितरण आईसीडीएस विभाग के माध्यम से करवाया जाएगा। जिसके तहत प्रतिदिन 4 पौष्टिक लड्डू की खुराक तीन माह तक के लिये उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होने बताया कि एनीमिया एवं कुपोषण को लेकर हमारी टीम लगातार कार्य कर रही है, तीन माह पश्चात् बच्चों की पुनः जॉच करवाई जाएगी तथा आवश्यकता होने पर अतिरिक्त खुराक भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि बच्चे कुपोषण से बाहर आ सकें।
इस दौरान एक संकल्प एनीमिया एवं कुपोषण मुक्त हो बाड़मेर डाईट चार्ज का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू, वेदान्ता, केयर्न ऑयल एण्ड गैस के मैनेजर स्टेक होल्डर रिलेशन शैलेश शर्मा, मैनेजर सीएसआर प्रहलादसिंह, निलेश कारपे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई, महिला एवं बाल विकास विभाग उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, डब्ल्युएचओ पंकज, धारा संस्थान के महेश पनपालिया समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...