बुधवार, 28 अक्तूबर 2020

अल्पसंख्यक छात्रों की उतर मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित

 बाड़मेर, 28 अक्टूबर। सत्र 2020-21 में अल्पसंख्यक समुदाय के गैर सरकारी एवं सरकारी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों से उतर मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए 31 अक्टूबर तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।

जिला अल्पसंख्यक कार्यक्रम अधिकारी अमीन खान मापुरी ने बताया कि वर्ष 2020-21 में अल्पसंख्यक छात्रों की उतर मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति (फ्रेस एवं रिन्युवल आवेदन) की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर, 2020 निर्धारित की गई है। अन्तिम तिथि के पश्चात् आवेदन पत्र ऑनलाईन स्वीकृत नहीं किये जाएंगे जिसकी समस्त जिम्मेवारी विद्यार्थी स्वयं की होगी।
उन्होने बताया कि वर्ष 2020-21 में एनएसपी में आंशिक परिवर्तन किये गये है जिसके द्वारा इस वर्ष अभ्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्रों में शुल्क विवरण भरते हुए (प्रवेश शुल्क, शिक्षण शुल्क एवं विविध शुल्क) विकल्प विद्यार्थियों के स्तर से इन्द्राज ना करवाके संस्था स्तर द्वारा इन्द्राज करवाया जाएगा तथा सत्यापन के समय शिक्षण संस्था अपने स्तर पर फीस एडिट कर सकती है। उक्त विकल्प संस्था की प्रोफाईल पर कोर्स वाईज फीस विकल्प के माध्यम से भरा जाएगा।

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित

 पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020


बाडमेर, 28 अक्टूबर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई की अध्यक्षता में बुधवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव के दौरान पूर्ण सहयोग की अपील की।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्नोई ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव हेतु 24 अक्टूबर को कार्यक्रम की घोषणा की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा करने के साथ ही आदर्श आचार संहिता के प्रावधान तुरन्त प्रभाव से लागू हो गए है, जो चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक लागू रहेंगे। उन्होने बताया कि जिले में पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य पद के चुनाव चार चरणों में कराये जाएंगे। चारों चरणों के चुनाव की लोक सूचना 4 नवम्बर, 2020 को जारी की जाएगी। नाम निर्देशन हेतु 4 नवम्बर से 9 नवम्बर तक आवेदन प्रस्तुत किये जाएंगे। रविवार 8 नवम्बर को अवकाश रहेगा। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 10 नवम्बर प्रातः 11 बजे, नाम वापसी 11 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक तथा 11 नवम्बर को ही दोपहर 3 बजे के पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य के चुनाव इस बार ईवीएम द्वारा कराये जायेंगे।
उन्होने बताया कि प्रथम चरण के लिए मतदान सोमवार 23 नवम्बर, द्वितीय चरण के लिए शुक्रवार 27 नवम्बर, तृतीय चरण के लिए मंगलवार 1 दिसम्बर तथा चतुर्थ चरण के लिए शनिवार 5 दिसम्बर को प्रातः 7.30 से सायं 5 बजे तक कराया जाएगा। मतगणना जिला मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार 8 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से होगी। जिला प्रमुख एवं प्रधान का चुनाव गुरूवार 10 दिसम्बर को तथा उप प्रमुख एवं उप प्रधान का चुनाव शुक्रवार 11 दिसम्बर को होगा। प्रमुख/उप प्रमुख/प्रधान/उप प्रधान के चुनाव के लिए बैठक पूर्वान्ह 10 बजे होगी एवं पूर्वान्ह 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 11.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा अपरान्ह 1 बजे तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी। अपरान्ह 1 बजे के तुरन्त बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो अपरान्ह 3 बजे से सायं 5 बजे के मध्य कराया जाएगा तथा सायं 5 बजे से या मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद, जो भी पहले हो मतगणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।
-0-

बालोतरा में कोरोना जन जागरूकता आंदोलन के तहत वेबिनार आयोजित

 बाडमेर, 28 अक्टूबर। उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर कोरोना जन जागरूकता आंदोलन के के तहत मंगलवार एवं बुधवार को ग्राम पंचायत में स्थापित ईमित्र से मैप प्लस मशीन, कम्प्यूटर, लेपटॉप एवं मोबाइल एप्प के माध्यम से डी. ओ. आई. टी. बालोतरा द्वारा वेबिनार का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।

वेबिनार में उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार, तहसीलदार पचपदरा तथा ब्लॉक स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी रासाराम सुथार ने भाग लिया। उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार ने वेबिनार से जुड़े सभी ऑनलाइन यूजर्स को कोरोना के दौरान मास्क का उपयोग करने, बिना मास्क घर से नही निकले सहित बार बार हाथ धोने एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार की गाईडलाइन की पालना सुनिश्चित करने को कहा। तहसीलदार पचपदरा सुरेंद्र कुमार ने कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने तथा सभी ई मित्र धारकों को निर्धारित रेट लिस्ट से कार्य करने एवं फर्जी सील व हस्ताक्षर नही करने की सख्त हिदायत दी। उन्होने समय पर मूल दस्तावेज संबंधित कार्यालयों में जमा करवाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर डॉ. रासाराम सुथार ने कोरोना की गाइडलाइंस तथा कोविड के दौरान सतर्क रहने तथा एहतियाति उपाय अपनाने को कहा। कोविड वेबिनार का आयोजन सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग बालोतरा कार्मिकों सहायक प्रोग्रामर चंदनसिंह, आई.ए. पारस चौहान, प्रदीप चावला, मनोहरपाल भंवरिया, वीरेंद्र सिंह तथा प्रकाश सोलंकी द्वारा किया गया।
-0-

त्यौहारी सीजन के मध्येनजर हैल्थ प्रोटोकोल पर सख्ती की हिदायत

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा


बाड़मेर, 28 अक्टूबर। जिले में त्योहारी सीजन के दौरान आमजन को शुद्ध तथा सही खाद्य एवं उपभोक्ता सामग्री मुहैया कराने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने के जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने हिदायत दी है। कलेक्ट्रेट में बुधवार को जिले में पानी, बिजली तथा चिकित्सा सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिए। इस दौरान जिले में पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की गई।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के दौरान दूध, मावा, पनीर एवं अन्य दुग्ध उत्पादों, आटा बेसन, खाद्य तेल और घी की जांच, सूखे मेवे, मसालों तथा बाट एवं माप की सघन जांच करवाई जाए। जिला कलक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि अभियान के दौरान जांच दलों द्वारा दुकानों पर खाद्य पदार्थों के नमूने लेने के साथ-साथ पैकेजिंग फूड के रैपर पर मैन्युफेक्चिरिंग डेट की भी जांच की जाए। यदि कोई भी दुकानदार एक्पायरी डेट की किसी भी प्रकार की पैकेज्ड खाद्य सामग्री विक्रय करता पाया जाए तो उसके विरूद्ध भी जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाए।
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि आगामी त्योहारी सीजन के दौरान बाजार में भीड़भाड़ के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जाए एवं मास्क नहीं पहनने वाले के विरुद्ध जुर्माना लगा कर हेल्थ प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करवाई जाए। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले बढे हैं, ऐसे में अत्यंत सतर्कता एवं सावधानी की आवश्यकता है। उन्होंने जिला मुख्यालय के बाजार निर्धारित समय सायं 9 बजे के पश्चात बंद करवाने एवं दुकानदारों से कोरोना गाइड लाइन की पालना कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उपखंड अधिकारी बाड़मेर को सायं काल में अपने समकक्ष पुलिस अधिकारी को साथ लेकर प्रतिदिन भ्रमण करने एवं हेल्थ प्रोटोकॉल की सख्ती के निर्देश दिए।
  जिला कलेक्टर ने कोरोना जागरूकता जनआंदोलन को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी वार्डों के लिए गठित दलों को सुबह-शाम वार्ड में भ्रमण कर जागरूकता कार्य करने, प्रत्येक घर के आगे स्टीकर लगवाने एवं मास्क वितरण के निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य के लिए नियुक्त पर्यवेक्षण अधिकारियों से मौके पर जाकर दलों की जांच करने को कहा। साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर को इसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
    जिला कलेक्टर ने जिले में बिजली आपूर्ति को सुचारू रखने के निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में पेयजल स्रोतों पर बिजली अबाध रखी जाए। साथ ही बार बार के व्यवधानों को कम करने के निर्देश दिए एवं फाल्ट तथा जले ट्रांसफार्मर को तेजी से बदलने को कहा।
  उन्होंने जिला चिकित्सालय में कोरोना वार्ड में आवश्यकतानुसार बेड बढ़ाने के निर्देश दिए तथा यहां ऑक्सीजन की कमी नहीं आने देने को कहा। उन्होंने यहां संचालित हेल्पलाइन 181 को 24 घंटे प्रभावी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी मेडिकल स्टोर पर जेनेरिक दवाइयों के लिए अलग से कंपार्टमेंट रखने के निर्देश दिए।
      इस मौके पर मीणा ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि हर हाल में 30 दिन से पूर्व किसी भी शिकायत का निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों के 30 से 45, 45 से 60 दिनों के बीच बकाया प्रकरणों को गंभीरता से लेने को कहा।
-0-

जिला परिषद सदस्यों के नाम निर्देशन प्राप्त करने हेतु सहायक रिटर्निग ऑफिसर अधिकृत

 बाड़मेर, 28 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) (पंचायत) विश्राम मीणा द्वारा एक आदेश जारी कर राजस्थान पंचायतीराज (निर्वाचन) नियम 1994 के अधीन संबंधित जिला परिषद के सदस्यों के नाम निर्देशन प्राप्त करने हेतु सहायक रिटर्निग ऑफिसर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर कलक्टर) बाड़मेर को अधिकृत किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने बताया कि सहायक रिटर्निग ऑफिसर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बाडमेर को निर्देश प्रदान किये गये है कि वे प्रभावी रूप से निर्वाचन करवाने के लिए निर्वाचन की सूचना जारी होने की दिनांक से जिला मुख्यालय पर निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की समस्त कार्यवाही सम्पन्न करेंगे।
-0-

चुनाव संबंधी कार्य सर्वोच्य प्राथमिकता से सम्पादित करे-मीणा

 कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप होंगे पंचायतीराज चुनाव


बाडमेर, 28 अक्टूबर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद) के लिए आम चुनाव करवाये जाने हेतु कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता भी तुरन्त प्रभाव से लागू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने गुरूवार को पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के लिए गठित प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होने चुनाव संबंधी कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से सम्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पादित कराने के लिए नियुक्त प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्य में गति लाएं एवं जो कार्य उन्हें सौपे गए है उन्हें निर्धारित समय के अनुरूप सम्पादित करना सुनिश्चित करे।
मीणा ने कहा कि चूंकि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी चुनावी गतिविधियों में कोरोना की गाइडलाइन के अनुरूप आवश्यक प्रबंध किए जाएं। उन्होंने नाम निर्देशन, मतदान दलों के प्रशिक्षण स्थल, रवानगी स्थल समेत सभी चुनावी गतिविधियों में संक्रमण रोकथाम के लिए व्यापक प्रबंध की हिदायत दी। साथ ही चुनाव में लगे कार्मिकों के आगमन से पूर्व प्रशिक्षण स्थलों को सैनिटाइज करने को कहा। सभी मतदान कार्मिकों का थर्मोगन से तापमान लेने एवं मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग रखने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इन चुनावों में पहली बार जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के निर्वाचन में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का उपयोग किया जाएगा। उन्होने जिले में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की उपलब्धता की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने उपखण्ड मुख्यालयों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, चुनाव में लगने वाले कार्मिकों को डेटा तैयार करने, मतदान दलों के गठन तथा उन्हें प्रशिक्षण दिए जाने की कार्यवाही समय पर निष्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होने शीघ्र रूट चार्ट तैयार करने तथा वाहनों की आवश्यकतानुसार प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।  
जिला निर्वाचन अधिकारी ने भण्डार प्रकोष्ठ के प्रभारी को निर्देश दिए कि वे भण्डार में चुनाव संबंधित जो सामग्री की आवश्यकता हो उसको समय पर मंगाने की व्यवस्था कर दे तथा निविदा आमन्त्रित करने व दरे तय करने का कार्य भी समय पर पूर्ण कर ले। उन्होने अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर पानी, बिजली सहित आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
  बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने पंचायती राज संस्थाओं (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद) के आम चुनाव के कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी कराई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह भाटी, उप महानिरीक्षक पंजीयन सुरेन्द्रसिंह मीणा, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान, भूमि अवाप्ति अधिकारी सूरजभान विश्नोई, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, तहसीलदार प्रेमसिंह चौधरी सहित विभिन्न शाखाओं के प्रभारी अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...