गुरुवार, 25 मई 2023

राज्य सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं से दी प्रदेश की जनता को राहत - शाले मोहम्मद

  बाड़मेर, 25 मई। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद गुरुवार को बाड़मेर जिले के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने धोरीमन्ना में आयोजित एक निजी अस्पताल के लोकार्पण समारोह में शिरकत की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने आमजन को राहत देने के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है। गंभीर बीमारियों के निशुल्क इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना लागू की है, जिसमें निजी अस्पताल में 20 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज कराया जा सकता है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में दुर्घटना बीमा कवर किया गया है। मुख्यमंत्री की मंशा है कि सूबे में कोई भूखा नहीं सोए इसलिए इंदिरा रसोई योजना शुरू की है। जहां गुणवत्ता युक्त, पोष्टीक भोजन मात्र 8 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है। कोविड में पूरे देश में हालात खराब थे तब भी बेहतर प्रबंधन से कोविड पर काबू पाया। सीएचसी, पीएचसी को सुदृढ़ किया गया। जहां अब जिला स्तर की सुविधाएं मिल रही है।
मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि देश में ऐसा कोई राज्य नहीं है जहां राजस्थान के मुकाबले आमजन के लिए योजनाएं संचालित हो रही है। महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जहां 10 योजनाओं के लिए पंजीयन किया जा रहा है। आमजन जागरूकता के साथ पंजीकरण करवाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। कार्यक्रम को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा, वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, श्रम एवं बॉयलर निरीक्षण विभाग मंत्री सुखराम विश्नोई ने भी संबोधित किया।
मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
मंत्री शाले मोहम्मद का तिलक नगर, सर्किट हॉउस, सुरते की बेरी, मांगता, धोरीमन्ना सहित अन्य स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मंत्री का यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवाज दर्श, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश कुलदीप, सरपंच गुलाम शाह, टंवर शाह, सुजा मोहम्मद शाह, मोहन लाल, गाजी मेहर, शेर मोहम्मद, गुलाम खान ने स्वागत किया। इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान, मोहम्मद हनीफ, भुट्टा खान जुनेजा, मौलाना मीर मोहम्मद सहित अन्य मौजूद रहे।
-0-






आमजन को मिले बेहतर चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं - चिकित्सा मंत्री

चिकित्सा मंत्री ने किया उप जिला अस्पताल धोरीमन्ना एवं पीएचसी भदराई का शिलान्यास

41 करोड़ की लागत से बनेगा उप जिला अस्पताल धोरीमन्ना
बाड़मेर, 25 मई। राज्य के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने उप जिला अस्पताल धोरीमन्ना एवं पीएचसी भदराई का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
इस अवसर पर प्रधान इन्दुबाला बिश्नोई, पूर्व प्रधान ताजाराम चोधरी, उप प्रधान मोहनी चोधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सी एस गजराज, आरसीएचओ डॉ प्रीत मोहिन्दर सिंह, एडिशनल सीएम्एचओ डॉ हरेन्द्र भाकर, बीसीएमओ डॉ तेजपाल भाकर सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिक मौजूद रहे।
उप जिला अस्पताल उपखंड ही नहीं आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए चिकित्सा के लिहाज से मील का पत्थर साबित होगा, जिले के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। कानून बनाकर स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है। इसी क्रम में राज्य सरकार निरंतर जनकल्याणकारी फैसले ले रही है। यह बात राज्य के चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने कही। राज्य सरकार की ओर से लागू की गई चिरंजीवी योजना, जिससे राज्य के अधिकांश परिवार जुड़ चुके हैं जो लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसके तहत किडनी, लीवर, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का उपचार इस योजना के माध्यम से मुफ्त में हो रहा है। इस प्रकार का उदाहरण पूरे देश में कहीं देखने को नहीं मिलता।
वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने बताया की उप जिला अस्पताल धोरीमन्ना हेतु 41 करोड़ एवं पीएचसी भदराई के 2 करोड़ 25 लाख रूपये भवान निर्माण हेतु स्वीकृति जारी की गई है, चिकित्सा विभाग की मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, जांच योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना यह योजना आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है।
-0-




कक्षा 11 प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई

बाडमेर, 25 मई। जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 11 में विज्ञान संकाय एवं मानविकी संकाय में रिक्त स्थानों पर प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गये है। ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर निःशुल्क किया जा सकता है। 

जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा की प्राचार्या अर्चना सिंह ने बंताया कि आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 मई है तथा चयन परीक्षा 22 जुलाई को आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि केवल वे ही अभ्यर्थी आवेदन के पात्र है, जो कि बाड़मेर जिले के मूल निवासी है और शैक्षणिक सत्र 2022-23 (अप्रैल 2022 से मार्च 2023) एवं 2022 (जनवरी से दिसम्बर 2022 ) में बाड़मेर जिले के किसी सरकारी एवं सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 10वीं में अध्ययन किया है। योग्य अभ्यर्थी जो नवोदय विद्यालय समिति द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुसार योग्यता रखते है तथा जिनका 10 वीं का परीक्षा परिणाम प्रतीक्षित है वे भी आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश चाहने वाले अभ्यर्थी का जन्म 01 जुन 2006 से 31 जुलाई 2008 के बीच होना चाहिए। यह अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सहित सभी वर्ग के अभ्यर्थियों पर लागू है।

  विस्तृत जानकारी एवं विवरण पत्रिका हेतु नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in का अवलोकन करें।

-0-

पाक सिम पर प्रतिबन्ध, जिला मजिस्टेªट ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से जारी किया आदेश

बाड़मेर, 25 मई। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

जिला मजिस्टेªट अरूण पुरोहित ने बताया कि बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3-4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से सम्पर्क होने की आशंका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाड़मेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, में कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उक्त आदेश आगामी दो माह के लिये प्रभावी होगा।
-0-

सीमावर्ती गांवों में रात्रिकालीन विचरण प्रतिबंधित

बाड़मेर, 25 मई। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर जिले मे भारत पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत के अन्दर की ओर दो किलोमीटर क्षेत्र में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।

जिला मजिस्टेªट द्वारा जारी आदेश के मुताबिक रात्रिकालीन प्रतिबन्ध बाडमेर जिले में भारत पाक सीमा से लगते हुए दो किलोमीटर क्षेत्र के समस्त ग्रामों में लागू होगा।
प्रतिबन्ध वाले गांव
बूठिया, जुमा फकीर की बस्ती, तालब का पार, सजन का पार, सून्दरा, पांचला, हमीराणी, मोती की बेरी, रोहिडी, सगोरालिया, मुनाबाव, अकली, मालाणा, छोटी खडीन, मखन का पार, अमी का पार, तामलोर, त्रिमोही, गडरारोड, केरला, पदमड़ा, रिछयाली, बाड़मेरों का पार, सजनाणी, नारे का पार, केरकोरी, पादरिया, पीरे का पार, पांधी का पार, लकड़ियाली, बनों की बस्ती, लधे का पार, तालब का पार, चान्दाणियों का पार, झैलून, बिन्दुसियाणी, कबूल की ढाणी, सजन का पार, कुम्हारों का टीबा, रासबानी, राठौडों का तला, माधुरी का तला, भभूते की ढाणी, भीलों का तला, सादुलाणियों की गफन, हेजम का तला, उम्मेदपुरा, कल्याणपुरा, केलनोर, समेलों का तला, मीठडाऊ, मीये का तला, जाटों का बेरा, बरवाल, देहवा, लालपुर, ब्राहमणों की ढाणी, रेलिया, सोमराड, बसिये का तला, जानपालिया, सराईयों का तला, दीपला, सारला, समोते का पार, शोभाला जेतमाल, हुरों का तला, तालसर, हुसैन का तला, रड़वा, सुजों का निवाण उर्फ मेगे की बेरी, नवातला, बाखासर, सरूपे का तला, आगिनशाह की ढाणी, सैयद मौज अली का तला, कृष्ण का तला, रते का तला, भाडा, एकल, रामपुरा, हाथला, बछवाल, भलगांव सम्मिलित है।
प्रतिबन्धित समय
जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार इन गांवों में सांय 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक बिना वैद्य अनुमति के आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। अनुमति समीपस्थ की बीएसएफ चौकी से प्राप्त की जा सकती है। जिले में भारत-पाक सीमा से लगते हुए उक्त वर्णित दो किलोमीटर क्षेत्र में प्रवेश व विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे उक्त प्रतिबन्धित क्षेत्र में रात्रि के समय सक्षम अधिकारी की वैद्य अनुमति के बिना गमनागमन अथवा विचरण नहीं करें। आदेश का उल्लंधन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इनको रहेगी छूट
   जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार समस्त कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य ऐजेन्सियों के अधिकारियों कर्मचारियों जो अवांछित गतिविधियों की रोकथाम तथा कानून एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्रों में उक्त समय के लिये तैनाती पर है, पर प्रभावी नहीं होगा। उक्त आदेश आगामी दो माह के लिये प्रभावी होगा।
-0-

रोहिडाला, निम्बला और पनेला में 26 मई को होगें शिविर

 #महंगाई राहत शिविर

लाभान्वितो के पंजीयन में सक्रियता से कार्य करे - पुरोहित
बाड़मेर, 25 मई। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिले में प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा। कैंपों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। उन्होंने आमजन को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाए तथा दूसरों को भी इस बारे में जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करावें।
प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि शुक्रवार, 26 मई को जिले में केरावा, भगवानपुरा, जास्ती, चिमोनिया की ढाणी, अरटबाव, हाथमा, खड़ीन, नवातला बाखासर, जाणियों की बस्ती और शहदाद का पार के साथ लंगेरा, गालाबेरी, वरिया वरेचा, छीतर का पार, राणासर कला, गोलिया जैतमाल, रोहिडाला, निम्बला, साता, जैसार, रामपुरा, धारणा और पनेला पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि शुक्रवार, 26 मई को बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड संख्या 15 व 16 के बैथेल हास्पीटल के सामने स्थित चौक हमीरपुरा में, वार्ड संख्या 14 के गंगाबाई मंदिर के पास स्थित चौक में, सिवाना नगर पालिका के वार्ड संख्या 14 के पालिका ऑडिटोरियम हॉल में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किया जाएगा।
-0-

जिला कलेक्टर ने किया चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

हर हाल मे मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं - पुरोहित

बाड़मेर, 25 मई। जिले में बढ़ती गर्मी के मद्देनजर मरीजों के उपचार का जायजा लेने को जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने गुरुवार सुबह जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर ने राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गर्मी और मौसम परिवर्तन से होने वाली बीमारियों का जिला चिकित्सालय में मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओ का जायजा लिया। वही अस्पताल साफ सफाई, सीवरेज लाइन और निर्माणाधीन कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होने निरीक्षण के दौरान समुचित चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था, ऑपरेशन थियेटर, आपातकालीन वार्ड और साधारण वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित चिकित्सक से वार्ता कर दी जाने वाली सुविधाओं पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने चिकित्सालय में भर्ती भेराराम, जगदीश, पंखु और संतोष से मिल रहे इलाज की जानकारी प्राप्त करते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने का विश्वास दिलाया।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मरीजों को चिकित्सालय में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने अस्पताल में आने वाले हर मरीज को मुफ्त दवाई एवं जांच कराने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जाँच योजना की पूरी पड़ताल की। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर रोगियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं उपचार व दवाओं के बारे में पूछताछ की।
इस दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.के. आसेरी ने जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित को चिकित्सालय में मिल रही सुविधाओ के साथ प्रगति से अवगत करवाया।
जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान चिरंजीवी योजना के काउंटर एवं अस्पताल में दवा स्टोर पर दवाईयो की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने चिरंजीवी योजना के तहत इलाज के लिए संचालित हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर योजना का अधिकाधिक लाभार्थियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होनें योजना के संबंध में जानकारी देने तथा अधिकाधिक लोगों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। पुरोहित ने मरीजों से अस्पताल में उपलब्ध दवाईयों एवं व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। उन्होनें वार्डो में सफाई व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों से जेनेरिक दवाओं एवं सरकार द्वारा उपलब्ध दवाओं को ही लिखने एवं सभी जाँच अस्पताल में ही कराने के निर्देश दिए।
  इस दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आर के आसेरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मंसूरिया के साथ अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...