बुधवार, 18 अगस्त 2021

दिशा की बैठक 24 को केंद्रीय मंत्री चौधरी करेंगे केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की समीक्षा

बाड़मेर, 18 अगस्त। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में 24 अगस्त को दोपहर 3 बजे दिशा की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक का आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एवं बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार 24 अगस्त को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बैठक में ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उक्त बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है ।
-0-

गोगामेडी वार्षिक मेला स्थगित

बाड़मेर, 18 अगस्त। राज्य सरकार द्वारा तहसील नोहर जिला हनुमानगढ का श्रीगोगाजी (गोगामेड़ी) वार्षिक मेला स्थगित कर दिया गया है।

देवस्थान विभाग आयुक्त जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रबंधित राजकीय आत्म निर्भर मंदिर श्री गोगाजी (गोगामेड़ी) तहसील नोहर जिला हनुमानगढ का वार्षिक मेला कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा की दृष्टि से स्थगित कर दिया गया है।
-0-

बालोतरा में सामुदायिक स्वच्छता केंद्र बनाए जाएंगे

बाड़मेर, 18 अगस्त। बालोतरा में रिफाइनरी एवं रिको औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण लोगों की आवक बढ रही है। ऐसे में जिला कलक्टर लोक बंधु ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बालोतरा में नए सामुदायिक स्वच्छता केन्द्र बनाने को कहा है।

स्वच्छ भारत मिशन के अर्बन घटक की जिला स्तरीय समिति की समीक्षा के दौरान उन्होने बाडमेर एवं बालोतरा में घर-घर कचरा संग्रहण व्यवस्था को प्रभावी बनाने तथा प्लास्टिक कैरी बैग की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बालोतरा में घर-घर संग्रहित कचरे की मात्रा का सही आंकलन करने और डंपिंग यार्ड को शहर से हटाकर जेरला में स्थानांतरित करने को कहा।
     इससे पूर्व नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने एसबीएम की प्रगति से अवगत करवाया।
-0-

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित निगम योजनान्तर्गत वितरित ऋण में छूट

20 से 40 प्रतिशत राशि जमा करवा ले सकते है योजना का लाभ

बाड़मेर, 18 अगस्त। अल्पसंख्यक वित एवं विकास सहकारी निगम लि. द्वारा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित निगम की योजनाओं में 31 मार्च 2014 तक स्वीकृति किये गए ऋण प्रकरणों में वितरण की गई राशि का 20 से 40 प्रतिशत जमा करवाकर शेष बकाया मूलधन, बकाया समस्त दण्डनीय ब्याज से छूट का लाभ लिया जा सकता है।
तीन चरणों में मिलेगा लाभ
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापूरी ने बताया कि पात्र आवेदक को 30 नवम्बर 2021 तक स्वीकृत ऋण प्रकरण में वितरित राशि का 20 प्रतिशत, 1 दिसम्बर 2021 तक 30 प्रतिशत तथा 1 फरवरी से 31 मार्च तक 40 प्रतिशत राशि जमा करवानी होगी।
प्रथम चरण में आवेदन पर मात्र 20 प्रतिशत राशि का करना होगा भुगतान
उन्होनें बताया कि जिले में 31 मार्च 2014 तक ऋण प्रकरणों में जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय के समस्त ऋण बकायादार प्रथम चरण में 30 नवम्बर 2021 तक आवेदन प्रस्तुत कर योजनान्तर्गत अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते है।
मृत ऋणी की बकाया राशि होगी माफ, वारिश करें आवेदन
उन्होनें बताया कि 31 मार्च 2014 तक स्वीकृत हुए सभी प्रकार के ऋण प्रकरणों में यदि किसी ऋणी की मौत हो गई है और उनके वारिसों के पास आजीविका के पर्यापत साधन नहीं हो, जिससे लोन नहीं भर पा रहे हो तो उनकी भी समस्त बकाया राशि माफ होगी। इसके लिए मृत ऋणी के वारिश को कार्यालय में आवेदन करना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय बाड़मेर में 02982-225786 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

आत्म निर्भर भारत योजना में बैंक खुद जाएंगे आवेदकों के पास

बाड़मेर, 18 अगस्त। जिले में पीएम स्वनिधि आत्म निर्भर भारत योजना के तहत बैंक स्वंय जरूरतमन्दो के पास पहुंचकर उन्हें दस हजार रुपये का लोन मुहैया करेंगे।

योजना की समीक्षा के दौरान बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने बैंकों की औपचारिकताए पूर्ण करने के लिए आवेदको के पास लोन अधिकारियो को जाने के निर्देश दिए।
  इस दौरान उन्होनें राज्य सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं में व्यक्तिगत अथवा समुहों को लोन के लिए बैंकों से सकारात्मक सोच रखने को कहा। उन्होने एनयूएलएम, पीएम स्वनिधि, इन्दिरा गांधी क्रेडिट कार्ड समेत विभिन्न योजनाओं की माइक्रो मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत बैंकों को अग्रेषित आवेदन पत्रों को स्वीकार कर ऋण वितरण के लिए सायंकालीन शिविरो का आयोजन करने अथवा लोन अधिकारियों को आवेदको के पास जाने के निर्देश दिए। उन्होने बैंकों से सायं काल में जाकर ऋण संबंधी औपचारिकताएं पूर्ण कर 15 दिन में सभी ऋण वितरण करने के निर्देश दिए।
उन्होने एनयूएलएम योजना में अधिकाधिक स्वयं सहायता समुहों का गठन कर उन्हें बैंकों से जोड़कर रोजगार दिलाने के निदेश दिए। उन्होने स्व रोजगार कार्यक्रमों का आयोजन कर जरूरतमंदों को लाभान्वित करने को कहा। साथ ही उन्होने वेडिंग जोन का निर्धारण करने तथा आश्रय स्थलों पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
      इससे पूर्व नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने सभी योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी एवं समस्याओं से अवगत करवाया।
-0-

युवाओं को राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ा जाएगा

जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक

बाडमेर, 18 अगस्त। नेहरू युवा केन्द्र की ओर से वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियांे मंे अधिकाधिक युवाआंे एवं महिलाओं को जोड़ते हुए बैसिक व्यवसाय विकसित करने की शिक्षा पर बल दिया जाए। युवाओं के लिए व्यवसायिक नीति, परामर्श एवं मेलों का आयोजन किया जाए। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र का युवा मंडलांे के माध्यम से ग्रामीणांे से सीधा संपर्क है। ऐसे मंे युवाआंे को अपने आर्थिक एवं व्यक्तिगत कल्याण के लिए प्रेरित करते हुए रोजगार एवं आय सृजन कार्यक्रमों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्हांेने सामाजिक सुरक्षा योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन मंे युवाआंे की सक्रिय भागीदारी की जरूरत जताई। इस दौरान जिला युवा समन्वयक सचिन पाटोदिया ने नेहरू युवा केन्द्र की वित्तीय वर्ष 2021-22 की वार्षिक कार्य योजना के साथ-साथ इस दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने आत्मनिर्भर भारत, युवाओं का उन्मुखीकरण, डिजिटलीकरण, व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम एवं सुविधा सेवा अभियान, महिला एवं युवाओं के लिए बैसिक वोकेशल शिक्षा, व्यवसायिक नीति, परामर्श एवं व्यवसायिक मेले, कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम, क्लीन विलेज, ग्रीन विलेज, जल जागरण अभियान पर युवाओं को प्रशिक्षण, युवा मंडल विकास कार्यक्रम, जिला युवा सम्मेलन एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं समेत आयोजित की जाने वाली गतिविधियांे के बारे मंे बारे में जानकारी दी।  -0-

अवैध कनेक्शन हटाने हटाकर एफआईआर एवं वसूली की कार्यवाही करें - लोक बंधु

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

बाड़मेर, 18 अगस्त। बाड़मेर शहर में अवैध जल कनेक्शन को हटाने के साथ संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाए। साथ ही अवैध कनेक्शन की समयावधि की वूसली भी की जाए। यह बात जिला कलक्टर लोक बंधु ने कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिले में पानी, बिजली, सड़क तथा चिकित्सा आदि अत्यावश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान कही। इस दौरान जिले में आवश्यक सेवाओं एवं राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमो की विस्तृत समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बाड़मेर शहर के आवासीय क्षेत्रों में पेयजल समस्या की विस्तृत समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होनें अवैध कनेक्शनों पर लगाने के लिए वृहद स्तर पर निरीक्षण के निर्देश दिए।
बारिश नहीं होने की स्थिति में राहत हेतु पूर्व तैयारियां पुख्ता हो
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने नलकूपों एवं हैण्डपंपों की खुदाई एवं कमिशनिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्हानेें स्वीकृत नलकूंपों की निविदा जारी करने के निर्देश दिए। उन्हानें जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृतियां जारी करने को कहा। साथ ही बारिश नहीं होने की स्थिति की राहत हेतु पेयजल परिवहन संबंधित पूर्व तैयारियां पुख्ता रखने के निर्देश दिए।
बिजली तंत्र पुख्ता रखें
जिला कलक्टर लोक बंधु ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को मानसून की सक्रिय होने की आशंका के मद्देनजर बिजली तंत्र सुचारू रखने के निर्देश दिए तथा क्वीक रेस्पोन्स टीमों का गठन कर उन्हें सक्रिय रखने को कहा। साथ ही बकाया कृषि कनेक्शन पूर्ण करने तथा कृषि हेतु पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सम्पर्क पोर्टल के लम्बित प्रकरणों का हो निस्तारण
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विभागवार समीक्षा पश्चात् एक सप्ताह के भीतर1 80 दिनों से अधिक अवधि के बकाया प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए है। उनहोनें कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर संतुष्टि का प्रतिशत बढ़ाया जाए। उन्होंनें कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं अपनी आईडी निरंतर चैक कर दर्ज प्रकरणों का ऑनलाईन निस्तारण सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होनें सुनवाई का अधिकार अधिनियम, राजस्थान लोक सेवा प्रदायगी गारंटी अधिनियम, राईट टू सीएम के प्रकरणों की समीक्षा कर प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सामाजिक सुरक्षा योजना
उन्होनें सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत डोर-टू-डोर सर्वे में चिन्हित लोगों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
बजट घोषणा कार्य जल्द हो पूरे
इस दौरान जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं के कार्यो की विभागवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होनें बजट घोषणाओं के कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया।
भू-आवंटन प्रस्तावों की समीक्षा
बैठक में जिला कलक्टर लोक बंधु ने भू-आवंटन से जुड़े मामलों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होनें विभिन्न राजकीय भवनों के निर्माण में भूमि चयन, आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होनें मुख्यमंत्री महोदय द्वारा किए गए शिलान्यास कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने सिलिकोसिस के बकाया प्रकरणों, कोरोना टीकाकरण की स्थिति, राशन कार्ड से आधार सीडिंग कार्यर, विद्यालयों में बिजली कनेक्शन इत्यादि पर विस्तार से समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...