गुरुवार, 9 मार्च 2023

जिला कलेक्टर ने ली सप्ताहिक समीक्षा बैठक

बजट घोषणाओं के कार्य सर्वोपरि रखें - बंधु

अतिवृष्टि से खराबे की रिपोर्ट एक सप्ताह में भेजे
बाड़मेर, 09 मार्च। जिले में बजट घोषणाओं के कार्य सर्वोपरि प्राथमिकता से पूर्ण कराए जाए। साथ ही चिरंजीवी योजना में पंजीयन बढ़ाने को मिशन मोड पर कार्य करे। यह निर्देश जिला कलेक्टर लोक बंधु ने गुरुवार को साप्ताहिक बैठक में दिए।
      इस अवसर पर जिला कलेक्टर बंधु ने जिले में आवश्यक सेवाओं की अदायगी एवं फ्लैगशिप योजनाओं और लोक कल्याणकारी कार्यक्रमो की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने इस साल की बजट घोषणाओ के विभिन्न कार्यों के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव 30 मार्च तक भेजने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि गत दो-तीन दिनों में जिले में बेमौसम की बारिश तथा ओलावृष्टि से हुए फसल खराब का विस्तृत सर्वे करवाकर एक सप्ताह में रिपोर्ट भेजे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में रबि की फसल में ओलावृष्टि से सर्वाधिक खराबे वाले जिलों में बाड़मेर भी शामिल होने के कारण यह राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है, इसी अनुरूप राजस्व अधिकारी इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तत्परता से इस कार्य को अंजाम दे।
इस अवसर पर फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तृत समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग उनसे संबंधित फ्लैगशिप योजनाओं की माइक्रो मॉनिटरिंग करते हुए योजनाओं के बेहतर परिणाम हासिल करे। उन्होने प्रत्येक योजना की विस्तार के साथ समीक्षा की एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर बंधु ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर आधारित फ्लैगशिप योजनाओ में सुधार की आवश्यकता बताते हुए चिरंजीवी योजना में पंजीयन के लिए विशेष अभियान चला कर जिले को यूनिवर्सल हैल्थ की दिशा में आगे बढ़ाने तथा चिरंजीव गांव बनाने पर जोर देने को कहा। उन्होने कहा कि सरकारी अस्पताल में आने वाले हर व्यक्ति को निःशुल्क दवाईयों एवं निःशुल्क जांचों की सुविधा मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावटी खाद्य सामग्री की रोकथाम के लिए अधिकाधिक सैम्पल लेने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जॉच योजना की प्रगति, निरोगी राजस्थान की भी समीक्षा की।
जिला कलेक्टर ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा भौतिक सत्यापन के कारण किसी भी प्रकार की पेंशन नहीं रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने सिलिकोसिस के पीड़ितों को धरातल पर जाकर सत्यापन करवा कर लाभ पहुंचाने के निर्देश।
जिला कलेक्टर ने मनरेगा के तहत विभिन्न विभागों के काम बढाने तथा 100 दिवस रोजगार सृजन दिवस पूरे करने वालो को मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होने जलदाय विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान विभिन्न लंबित परियोजनाओं के कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी नहरबंदी के लिए व्यापक तैयारी करने एवं बंदी के दौरान वैकल्पिक स्रोतों को दुरस्त रखने और कंटीन्जेसी प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित समेत विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहें। वही उपखंड अधिकारी और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी से जुड़े रहे।
-0-






भार वाहनों के कर जमा कराने की अन्तिम तिथि 15 मार्च

बकाया कर जमा नहीं कराने पर होगी वाहनों की धरपकड़

बाड़मेर, 09 मार्च। जिले में संचालित यात्री एवं भार वाहनों के बकाया कर जमा कराने की अन्तिम तिथि 15 मार्च निर्धारित की गई है। बकाया कर जमा नहीं कराने पर वाहनों की धरपकड़ कीे जाएगी।
जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि यात्री एवं भार वाहनों के बकाया कर वसूली के लिए परिवहन विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए तीन उड़नदस्तों का गठन किया गया है जो 24 घण्टे गश्त पर रहेंगे। अभियान के दौरान बकाया कर वाले वाहनों की मौके पर ही जब्ती की कार्यवाही की जाएगी। कर जमा करने की अन्तिम तिथि 15 मार्च है। कर वसूली के लिए कार्यालय सभी राजकीय अवकाशों के दिन भी खुले रहेंगे। वाहन स्वामियों को कर जमा करवाने में सुविधा हेतु कार्यालय में एक अतिरिक्त कैश काउण्टर भी खोला गया है साथ 5 हजार से अधिक की राशि भी नगद स्वीकार की जायेगी। जिला बाड़मेर को परिवहन विभाग द्वारा 111.03 करोड़ का वार्षिक लक्ष्य एवं माह मार्च का 24.71 करोड़ रूपये का लक्ष्य दिया गया है, जिसकी शत प्रतिशत वसूली की जानी है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जारी एमनेस्टी योजना के तहत 31 मार्च तक पुराना बकाया कर जमा कराने पर ब्याज एवं पेनल्टी पर शत प्रतिशत छूट दी गई है। इसके अतिरिक्त खनन विभाग से प्राप्त ई-रवाना के चालानों पर भी 95 प्रतिशत तक की छूट दी गई है। वाहन स्वामी एमनेस्टी योजना का लाभ उठावें एवं बकाया कर समय पर जमा करावे एवं असुविधा से बचें।
-0-

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम के पोस्टर का हुआ विमोचन

बाड़मेर, 09 मार्च। राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, बाड़मेर तथा विज्ञान एवं प्रोधोगिकी विभाग, राजस्थान सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय, जोधपुर के सयुंक्त तत्वावधान मे विज्ञान के व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अंतर्गत मार्च माह में 14 से 15 मार्च, 2023 तक जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके पोस्टर विमोचन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य कमल पंवार, शिक्षको एवं छात्रों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य कमल पंवार ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम “ग्लोबल साइंस फोर क्लोबल वेल बींग” रखी गई है साथ ही इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों एवं जनमानस में विज्ञान एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रति जागरूकता पैदा होती है।
कार्यक्रम सह समन्वयक रोशनलाल जैन ने इन दो दिनों में आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों जैसे विज्ञान वार्ता, संगोष्ठी, प्रदर्शनी, क्विज, स्लोगन राइटिंग एवं वाद-विवाद आदि की जानकारी दी। साथ ही बताया कि इन जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन शहर के विभिन्न महाविद्यालयों मे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा। सह समन्वयक वासुदेव ने इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्वानों एवं विद्यार्थियों आदि के साथ अधिक से अधिक जानकारी साझा करने का आग्रह किया। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी महाविद्यालय की वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in/college/gpcbarmer/nsd पर देखी जा सकती है।
कार्यक्रम में पोस्टर विमोचन के अवसर पर संस्थान के कैलाश कुमार, शैलेंद्र कुमार सैनी, अमृत लाल जांगिड़, पुरुषोत्तम, खीमाराम, तनसिंह एवं विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।
-0-




गणपतराम के लिए वरदान साबित हुई उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई

 सफलता की कहानी

मौक पर ही जारी हुई 41 हजार की सहायता राशि
बाड़मेर, 09 मार्च। राज्य सरकार द्वारा आयोजित होने वाली त्रिस्तरीय जनसुनवाई के क्रम में गुरूवार को उपखण्ड धोरीमन्ना में भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केन्द्र धोरीमन्ना में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी धोरीमन्ना लाखाराम ने बताया कि जनसुनवाई में गणपतराम पुत्र निम्बाराम निवासी नेडीनाडी ने परिवाद पेश कर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दिलवाने के लिए निवेदन किया। उक्त परिवाद में संवेदनशीलता दिखाते हुए परिवाद को सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, धोरीमन्ना को प्रेषित कर मौके पर ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किये। निर्देशों की अनुपालना में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, धोरीमन्ना दिलीपसिंह खिड़िया ने पात्रता की जांच करवाकर मौके पर ई-मित्र से प्रार्थी का आवेदन करवाकर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत 41 हजार रूपये की सहायता राशि की स्वीकृति जारी की गई। इस प्रकार आज की जनसुनवाई में गणपतराम पुत्र निम्बाराम निवासी नेडीनाडी के लिए वरदान साबित हुई और लाभान्वित परिवार ने राज्य सरकार व प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आज हमारा काम हुआ हम खुश है।
-0-




अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित

बाड़मेर, 09 मार्च। जिले में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग के परिसर में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान गौ सेवा आयोग अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं अध्यक्ष जिला परिषद के जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर लोक बन्धु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ओमप्रकाश विश्नोई, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवड़ा, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित एवं राजीविका स्टेट ब्रांड एम्बेसडर रूमा देवी द्वारा सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

मुख्य अतिथि राजस्थान गौसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने अपने सम्बोधन में कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की तथा बजट 2023-24 में राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु की गई बजट घोषणाओं पर प्रकाश डाला साथ ही महिलाओं के उत्थान के लिए राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार करने एवं लाभान्वित करने की अपील की।
इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समस्त महिलाओं को शुभकामनाएं दी ओर बताया कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुचाने तथा कोविड प्रबन्धन में मानदेय कर्मियों का सहयोग सराहनीय रहा।
कार्यक्रम में इन्दिरा महिला प्रोत्साहन एवं सम्मान पुरस्कार अन्तर्गत श्रेष्ठ दानदाता गतिविधि हेतु ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान अध्यक्ष रूमा देवी को मोमेन्टो, प्रशस्ति पत्र एवं दुशाला, महिला एवं बाल विकास कर्मी गोमती ग्रा.प. समदड़ी स्टेशन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता दवे वार्ड संख्या 14(1) बालोतरा एवं आंगनबाड़ी सहायिका ज्योति ब्राहमणों की ढाणी, कुड़ला को  11 हजार प्रोत्साहन राशि, मोमेन्टो, प्रशस्ति पत्र दिये गये। इसी प्रकार व्यक्तिगत श्रेणी में प्रथम पुरस्कार लता कच्छवाह को सात हजार पांच सौ रूपये प्रोत्साहन राशि, दुशाला, मोमेन्टो, प्रशस्ति पत्र, द्वितीय पुरस्कार रेखा दातवाणी को पांच हजार रूपये प्रोत्साहन राशि, मोमेन्टो, प्रशस्ति पत्र तथा तृतीय पुरस्कार पपुदेवी को दो हजार पांच सौ रूपये प्रोत्साहन राशि, मोमेन्टो, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के 32 मानदेय कर्मियों यथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को माता यशोदा पुरस्कार के तहत प्रोत्साहन राशि 5100 व 2100, प्रमाण पत्र एवं मोमेन्टो से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की शपथ दिलवाई गई।
कार्यक्रम में विभाग के सीडीपीओं, सुपरवाईजर एवं विभागीय कर्मचारियों तथा 400 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। मंच संचालन एसोसिएट प्रोफेसर मुकेश पचौरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवड़ा ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम में पधारे सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...