सोमवार, 29 जुलाई 2019

गोचर भूमि पर बसे परिवारों की सूचना एकत्र की जाएगी : चौधरी


                बाड़मेर, 29 जुलाई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा है कि प्रदेश में गोचर भूमि पर बसे गरीब परिवारों की सूचना एकत्र की जा रही हैं। उनको न्यायालय के आदेश की भावना का ध्यान रखते हुए आवासीय पट्टे दिए जाने के विषय में राहत दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
                राजस्व मंत्री हरीश चौधरी सोमवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक गिरधारीलाल के मूूल प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ की तहसील श्रीडूंगरगढ़ के 39 ग्रामों में 180.9079 है0 गोचर भूमि में 2054 परिवार बसे हुए हैं तथा तहसील नोखा के 5 ग्रामों में 28.89 है0 गोचर भूमि पर 271 परिवार बसे हुए हैं। उन्होंने इन परिवारों की तहसीलवार, ग्रामवार सूची सदन के पटल पर रखी। उन्होंने कहा कि चारागाह पर अतिक्रमण को हटाने के लिए विभिन्न न्यायालयों की ओर से निर्देश दिए गए हैं, किन्तु फिर भी 20 मई 2019 एवं 10 जुलाई 2019 के पत्र के जरिए समस्त जिला कलक्टरों से चारागाह पर आवासीय प्रयोजनार्थ अतिक्रमण के संबंध में सूचना मंगवाई गई है। ताकि समस्या के कोई समाधान के लिए गुणावगुण के आधार पर उचित निर्णय लिया जा सके।

मानव जीवन ईश्वर का उपहार, अभियान बने जन क्रांति : मीणा


                बाड़मेर, 29 जुलाई। मानव जीवन ईश्वर का उपहार है। इस पर समाज एवं देश का भी अधिकार है। आत्महत्या की रोकथाम के जागरूकता अभियान को जन क्रांति बनाने की जरूरत है। इसके लिए हम सबको अपना दायित्व समझते हुए कार्य करना होगा। पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने सोमवार को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मारूड़ी मंे जीवन अनमोल है जागरूकता अभियान संबंधित कार्यक्रम के दौरान कही।
                पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने कहा कि हम किसी आदमी की जान बचा पाते है, तो समाज के लिए इससे बड़ा कुछ भी योगदान नहीं हो सकता। उन्हांेने कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि यह अभियान मात्र औपचारिकता नहीं होकर वास्तविक रूप से धरातल पर क्रियान्वित हो। उन्हांेने गणमान्य नागरिकांे एवं मीडिया से इस अभियान मंे अपेक्षित सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी सोशियल मीडिया एवं आधुनिक विचारांे के चलते नैतिक शिक्षा से दूर होती जा रही है। उन्हांेने कहा कि मौजूदा समय मंे जरूरत है कि आधुनिकता की हौड़ नहीं की जाएं। विचारांे मंे नकारात्मक पक्ष को हावी नहीं होने दें। उन्हांेने नैतिकता की ओर सोचने की जरूरत जताते हुए कहा कि विवाह के उपरांत आने वाली नई बहु को अच्छा माहौल देने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने विद्यार्थियांे से घर जाने के बाद इस कार्यक्रम के बारे मंे अभिभावकांे एवं अन्य लोगांे तक जानकारी पहुंचाने का अनुरोध किया।

धैर्य एवं पोजिटिव सोच जरूरी, बाड़मेर के किसानों से प्रेरणा : गुप्ता


                बाड़मेर, 29 जुलाई। मौजूदा समय मंे विशेषकर नौजवान पीढ़ी में धैर्य नहीं है। आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है। उनको बाड़मेर के किसानांे से प्रेरणा लेनी चाहिए। जो लगातार तीन साल तक अकाल के बावजूद अगले साल अच्छी बारिश होने की उम्मीद रखते है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मारूड़ी मंे जीवन अनमोल है, जागरूकता अभियान के तहत आयोजित विशेष शिक्षक अभिभावक बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि जीवन मंे आने वाली किसी भी समस्या से घबराने की जरूरत नहीं है। उसके समाधान का प्रयास करने के साथ सकारात्मक सोच रखें, निसंदेह इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे। इस दौरान जिला कलक्टर गुप्ता ने अपने जीवन से जुड़े विभिन्न पहलूआंे की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हांेने आईएएस की तैयारी करने के लिए अपनी पहली इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ी। इस दौरान नौकरी छोड़ने के साथ नियुक्ति की शर्तों के अनुरूप बांड की राशि भी जमा करानी पड़ी। लेकिन उनको विश्वास था कि उनका आईएएस मंे चयन होगा, जिसका परिणाम सामने है। उन्हांेने कहा कि कोई समस्या है तो उसको साझा करें। समस्या का कोई न कोई अवश्य समाधान निकलेगा। अगर सुख को साझा करेंगे तो वह बढ़ेगा, उसी तरह दुःख को साझा करने पर वह कम होगा। जिला कलक्टर गुप्ता ने उपस्थित जन समुदाय एवं विद्यार्थियांे से कहा कि अगर किसी व्यक्ति मंे असामान्य लक्षण दिखाई दे तो उसकी समस्या को साझा करें। उन्हांेने कार्यक्रम के दौरान बताई गई जानकारी को अधिकाधिक लोगांे तक पहुंचाने की अपील की। व्याख्याता कमला चौधरी, ग्रामीण माधुसिंह के साथ विभिन्न विद्यालयांे के शिक्षकांे एवं विद्यार्थियांे ने अपनी प्रस्तुतियांे के जरिए आत्महत्या रोकने के बारे मंे सुझाव दिए। प्रधानाध्यापक पुरूषोतमदास बोहरा ने आभार जताया। कार्यक्रम के उपरांत जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने पौधारोपण किया। उन्हांेने ग्रामीणांे से अधिकाधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के अभियान मंे सक्रिय भागीदारी निभाने का आहवान किया। इस दौरान सरपंच पूनम कंवर, पदमसिंह, गोपसिंह, कानसिंह समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

जीवन अनमोल है, धैर्य के साथ सकारात्मक सोच रखें


जीवन अनमोल है,जागरूकता अभियान के जरिए आत्महत्या रोकने की पहल

                बाड़मेर, 29 जुलाई। जीवन अनमोल है। इस पर सिर्फ आपका ही नहीं, बल्कि समाज के साथ देश का भी अधिकार है। क्षणिक आवेश मंे आकर आत्महत्या करना किसी समस्या का समाधान नहीं है। धैर्य के साथ सकारात्मक सोच बनाए रखंे। आमजन एवं विशेषकर युवा पीढ़ी तक यह सकारात्मक संदेश पहुंचाने के लिए बाड़मेर जिले की 489 ग्राम पंचायतांे मंे सोमवार को जागरूकता अभियान जीवन अनमोल है, की शुरूआत हुई।
                आत्महत्या की घटनाआंे की रोकथाम के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की अनूठी पहल के तहत जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी पूर्व मंे निर्धारित विद्यालयांे मंे पहुंचे। उन्हांेने विद्यार्थियांे, अभिभावकांे एवं गणमान्य नागरिकांे से रूबरू होकर किसी तरह की समस्या होने पर उसको साझा करने तथा पोजिटिव सोच रखते हुए समाज एवं देश के विकास मंे भागीदारी निभाने आहवान किया। बाड़मेर जिले के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयांे मंे विशेष शिक्षक अभिभावक बैठकांे के दौरान बड़ी तादाद मंे उपस्थित अभिभावकांे, गणमान्य नागरिकांे एवं विद्यार्थियांे ने आत्महत्या की रोकथाम के लिए इस अभियान मंे सहयोग करने का भरोसा दिलाया। जिला स्तर से पहुंचे नोडल अधिकारियांे ने बैठक के दौरान बताई गई जानकारी को अधिकाधिक लोगांे तक पहुंचाने का अनुरोध किया। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मारूड़ी मंे आयोजित विशेष शिक्षक अभिभावक बैठक मंे शिरकत कर आमजन को जीवन के विविध सकारात्मक पहलूआंे से रूबरू कराया।









लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...