बुधवार, 21 जुलाई 2021

राजस्व मंत्री चौधरी ने बायतु में सुनी समस्याएं, मुस्लिम भाइयों के घर पहुंच दी ईद मुबारकबाद

 बाड़मेर, 21 जुलाई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बुधवार को जनसुनवाई कर समस्याओं का समाधान किया तथा जिले के विभिन्न इलाके से आए लोगो की राजस्व, पेयजल, सड़कों की समस्याओं को सुनकर निराकरण के निर्देश दिए।

      राजस्व मंत्री ने ग्रामीणों के सड़क, पेयजल, राजस्व, स्वास्थ्य और बिजली समस्याओं का मौके पर ही निपटारा भी किया। समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत निपटाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा बनायी जाने वाली योजनाओं का फ़ायदा प्रत्येक घर-गाँव-ढाणी तक पहुँचे और इसी सोच के अनुरूप राजस्थान सरकार व राजस्व विभाग ने पंचायतो का पुनर्गठन किया, इसी सोच के क्रियान्वयन के क्रम में आने वाले दिनो में जनता की सभी समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे होगा।

राजस्व मंत्री ने दी ईद उल अजहा की मुबारकबाद - राजस्व चौधरी ने बुधवार को ईद उल-अजहा के मौके पर अपने पैतृक गांव बायतु पनजी के बाद माडपुरा बरवाला, पाटौदी में मुस्लिम भाइयों के घर पहुंच कर उन्हें ईद मुबारकबाद दी।

उन्होंने कहा कि विश्वास और समर्पण का यह पवित्र पर्व हमें त्याग, बलिदान, भाईचारे व परस्पर प्रेम का संदेश देता है। इसके साथ ही राजस्व मंत्री चौधरी ने मुस्लिम भाइयों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को भी नजदीकी से जानकर मौके पर ही संबंधित शिकायतों व समस्याओं का हल किया।

-0-



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...