सोमवार, 22 जून 2020

जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को 70 लाख का अनुमोदन


जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण

बाड़मेर, 22 जून। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के विभिन्न उपायों के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 70 लाख की राशि का अनुमोदन किया है। जिला कलेक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में गर्मियों में पेयजल परिवहन समेत कई प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर मीणा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित करने के पश्चात इसे एसडीआरएफ के प्रावधान के अंतर्गत आपदा घोषित किया गया हैं, इसलिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत विभिन्न बजट प्रावधानों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में प्राधिकरण को 70 लाख की राशि का आवंटन हुआ था जिसे कोरोना के अलग-अलग कार्यों पर व्यय किया गया। उन्होंने बताया कि जिले से विभिन्न राज्यों के प्रवासियों को प्रदेश सरकार द्वारा उनके घर तक निशुल्क पहुंचाया गया। साथ ही कोविड-19 केयर सेंटर तथा सँस्थागत क्वरेंटीन सेंटरो की व्यवस्था का प्रबंध भी आपदा प्राधिकरण द्वारा किया गया। जिले में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशनों से वंचित 5640 लोगों को एक मुस्त अनुदान मुहैया कराया गया। जिले में गर्मियों में राहत कार्य के तहत टैंकरों के जरिए पेयजल का परिवहन किया गया।
    बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक अमीन खान, बाडमेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रत्नू उपस्थित थे।
-0-

कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान का आगाज


जिला स्तरीय कार्यक्रम आज
प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला आज करेंगे कोरोना रोकथाम की समीक्षा

बाडमेर, 22 जून। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु विशेष जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय समारोह ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू-जल, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला की अध्यक्षता में मंगलवार 23 जून को प्रातः 11 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात् प्रभारी मंत्री दोपहर 1 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में कोविड-19 से बचाव सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला मंगलवार को विशेष जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय समारोह के जरिये आमजन को मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के प्रति जागरूक करेंगे। यह जागरुकता अभियान आगामी 30 जून तक चलाया जाएगा।
    अभियान की सोमवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल लॉन्चिंग की। इस कार्यक्रम में जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय एवं पंचायत पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के जन प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों ने भाग लिया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में पूर्व मंत्री तथा विधायक हेमाराम चौधरी, बाडमेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रत्नू समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। इसी तरह ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...