सोमवार, 18 फ़रवरी 2019

चामुण्डा चौहारा पर एकत्रित होने वाले पानी की समस्या का होगा समाधान

बाड़मेर, 18 फरवरी। चामुंडा चौराहे के पास एकत्रित होने वाले पानी को हाईवे के पास बने नाले के जरिए कुडला स्थित ट्रीटमेंट प्लांट भेजा जाएगा। जिला मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित हुई जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक के दौरान इस पर विचार विमर्श किया गया।    
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक में चामुण्डा चौराहा के पास एकत्रित होने वाले पानी की समस्या के निस्तारण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक एवं नगर परिषद आयुक्त को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने सुझाव दिया कि चामुण्डा चौराहा से कुडला तक पानी की निकासी होने से शहर की बडी समस्या का समाधान होगा। विधायक जैन ने कहा कि कुडला से सिणधरी चौराहा तक पानी की निकासी का फ्लो चैक किया जाए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या न रहें। 
बैठक में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने लोक परिवहन की बसों हेतु स्टेण्ड निर्धारण के संबंध में सर्किट हाउस के पास सहित विभिन्न संभावित स्थानों पर विस्तृत विचार विमर्श पश्चात् बालाजी कृषि फार्म अथवा महावीर मार्ग के पीछे स्थान का चयन करने निर्देश दिए गए। कवास ग्राम के ओवर ब्रिज के नीचे पानी की निकासी के संबंध में ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित नाले के उपयोग हेतु एनएचएआई के परियोजना निदेशक एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को मौका मुआयना कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा गया। इसी तरह धोरीमना कस्बे के ब्रिज के पास पानी की निकासी के समाधान हेतु एनएचएआई के परियोजना निदेशक एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया। हाईवे के दोनों तरफ लगवाए गए पौधों के संबंध में वन विभाग के रेंजर्स से जॉच कराने को कहा गया। बाडमेर, शिव, धोरीमना आदि क्षेत्रों के हाईवे पर लगाई गई रोड लाईटों के संबंध में आयुक्त नगर परिषद एवं उपखण्ड अधिकारी बाडमेर को जॉच करने के निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर ने ट्रोल प्लाजा पर लगे कैमरा शुरू नहीं होने के संबंध में एनएचएआई के परियोजना निदेशक को विगत एक माह के फुटेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं व्यवस्थित करने के लिए यातायात पुलिस प्रभारी को निर्देशित किया गया।
बैठक में बाडमेर विधायक मेवाराम जैन, जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी, एनएचएआई के परियोजना निदेशक वी.एस. मील, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता डी.पी.सोनी, अधिशाषी अभियन्ता सूराराम चौधरी, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम एवं सी.पी.गुप्ता, यातायात प्रबन्धन समिति सदस्य ताराचन्द जाटोल, पुरूषोतम खत्री, रामकुमार जोशी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।




श्री मल्लीनाथ पशु मेला की तैयारियांे के संबंध मंे बैठक मंगलवार को


                बाड़मेर, 18 फरवरी। श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा की वर्ष 2019 प्रबंधकारिणी की प्रथम बैठक जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता मंे मंगलवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे रखी गई है।
                पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.अमीलाल सहारण ने बताया कि बैठक के दौरान मेले की तिथि निर्धारण करने, कानून व्यवस्था, जल, परिवहन, विद्युत, चारे, बैंक,पशु प्रदर्शनी, उप समितियांे के गठन, सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम,बजट प्रावधान के साथ अन्य व्यवस्थाआंे के बारे मंे विचार-विमर्श किया जाएगा।

साप्ताहिक बैठक मंे विभागीय योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा


                बाडमेर, 18 फरवरी। जिला मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने विभागीय योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे से जिले मंे स्वाइन फ्लू की स्थिति एवं रोकथाम संबंधित उपायों की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि स्वाइन फ्लू को लेकर स्थिति नियंत्रण मंे है। उन्हांेने बताया कि मंगलवार से बाड़मेर मंे स्वाइन फ्लू की जांच स्थानीय स्तर पर शुरू हो जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए मरीजांे के समुचित उपचार के साथ जागरूकता गतिविधियांे लगातार जारी रखने के निर्देश दिए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे से पेयजल योजनाआंे की प्रगति की जानकारी ली। इसी तरह दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत हुए विद्युत कनेक्शनांे की जानकारी लेते हुए कार्य मंे अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता डी.पी.सोनी को समदड़ी तहसील के कार्य मंे तेजी लाने के लिए कहा। इस दौरान राजश्री ,उज्जवला योजना एवं दिव्यांगांे को प्रमाण पत्र जारी करने की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मितल, जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्रसिंह, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र प्रसाद समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की बैठक 22 को


                बाडमेर, 18 फरवरी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रांे की फोटोयुक्त मतदाता सूचियांे के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियांे का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी को किया जाएगा। इस संबंध मंे 22 फरवरी को सांय 4 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता मंे राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की बैठक आयोजित की जाएगी।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि इस बैठक के दौरान मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियांे की हार्ड एवं साफ्ट कापी उपलब्ध करवाने, ऐसे पात्र व्यक्ति जिसका किसी कारणवंश मतदाता सूची मंे पंजीयन नहीं हुआ हो अथवा अपनी प्रविष्टियांे मंे संशोधन करवाना चाहता है तो उसके आवेदन की प्रक्रिया, एनवीएसपी पोर्टल, मोबाइल एप्प, काल सेंटर 1950, अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सात दिन तक बीएलओ की ओर से प्रदर्शित करने की जानकारी दी जाएगी। इस बैठक मंे मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे को आमंत्रित किया गया है।

बाड़मेर जिले मंे सर्वाधिक 2 लाख किसानांे का कर्जा माफ होगा : कल्ला


प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला ने जालीपा मंे काश्तकारांे को वितरित किए ऋण माफी प्रमाण पत्र

                बाडमेर, 18 फरवरी। ऋण माफी योजना के तहत बाड़मेर जिले मंे सर्वाधिक 2 लाख किसानांे का 683 करोड़ 92 लाख का कर्जा माफ होगा। प्रदेश मंे 18 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया गया है। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भूजल, कला, साहित्य, संस्कृति तथा पुरातत्व विभाग मंत्री बी.डी.कल्ला ने सोमवार को जालीपा मंे आयोजित ऋण माफी शिविर के दौरान संबोधित करते हुए यह बात कही।
                प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे अब तक 1 लाख से अधिक किसानांे का 271 करोड़ रूपए का ऋण माफ किया जा चुका है। जालीपा ग्राम सेवा सहकारी समिति मंे 412 किसानांे का 2 करोड़ 31 लाख का ऋण माफ होगा। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की कथनी एवं करनी मंे फर्क नहीं है। पूर्ववर्ती सरकार का 6 हजार करोड़ का ऋण भी मौजूदा राज्य सरकार की ओर से चुकाया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार एक रूपए किलो गेहूं वितरित करने, दूध उत्पादन पर 2 रूपए के अनुदान, विद्यालयांे का समय पूर्ववत करने, निःशुल्क दवा योजना, बेरोजगारी भत्ता शुरू करने सरीखे कई जन कल्याणकारी निर्णय लिए है। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार गरीबांे को लेकर बेहद संवेदनशील है। उन्हांेने आमजन से जागरूक होकर सरकारी योजनाआंे से लाभांवित होने की अपील करते हुए कहा कि बाड़मेर मंे रिफाइनरी के कार्य को प्राथमिकता से पूरा करवाया जाएगा।
                बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि राज्य सरकार बनते हुए ऋण माफी का ऐतिहासिक फैसला लिया गया। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे ऋण माफी योजना के तहत लगभग 700 करोड़ रूपए किसानांे का ऋण माफ होगा। इसमंे जालीपा ग्राम सेवा सहकारी समिति मंे 417 लोगांे के 2.31 करोड़ रूपए माफ होंगे। उन्हांेने कहा कि किसान सत्यापन करवाने के साथ किसी तरह की दिक्कत हो तो संबंधित बैंक से संपर्क करें। अगर किसी का नाम ऋण माफ होने से रह गया है तो उसको शामिल किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि किसानांे का 2 लाख तक का समस्त ऋण माफ किया जाएगा। उन्हांेने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे एवं फैसलांे की जानकारी देते हुए कहा कि पांच वर्ष तक कृषि कनेक्शन की दर नहीं बढ़ेगी। पेंशन मंे बढोतरी के साथ बेरोजगारी भत्ते की शुरूआत की गई है। बंद हो चूके विद्यालयांे को खोलने का प्रयास किया जाएगा। उन्हांेने मेडिकल कालेज को राज्य सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि जलप्रदाय योजनाआंे की गति बढ़ाने के साथ जालीपा मंे बालिका विद्यालय को क्रमोन्नत करवाया जाएगा। इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, बाड़मेर पंचायत समिति की प्रधान पुष्पा चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि पूरे राजस्थान मंे बाड़मेर जिले के किसानांे को सर्वाधिक ऋण माफी एवं फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा। उन्हांेने काश्तकारांे से अनुरोध किया कि वे अपने आधार का सत्यापन करवाएं,ताकि उनको ऋण माफी योजना लाभ जल्दी से मिल सके। उन्हांेने कहा कि आधार सत्यापन से पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला, विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं अन्य अतिथियांे ने काश्तकारांे को ऋण वितरण प्रमाण पत्र वितरित किए। दी बाड़मेर सेंट्रल कापरेटिव बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक अमराराम चौधरी ने उपस्थित जन समुदाय को ऋण माफी योजना की विस्तार से जानकारी दी। समारोह मंे तहसीलदार जे.एस.आशिया, विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, दी बाड़मेर सेंट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक शुद्वोदन उज्ज्वल, जालीपा सरपंच मोहनकंवर समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मंे दो मिनट का मौन रखकर  आतंकी हमले मंे शहीद हुए जवानांे को श्रद्वांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता नाकेश व्यास ने किया।













लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...