गुरुवार, 1 सितंबर 2022

जिला परिषद द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक शनिवार को

बाड़मेर, 01 सितम्बर। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक शनिवार 03 सितम्बर को प्रातः 11 बजे बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में बीएडीपी, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास, महात्मा गांधी नरेगा, राजीव गांधी जल संचय योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सांसद आदर्श ग्राम योजना सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।  
-0-

विद्या संबल योजना के तहत आवेदन

गेस्ट फेकेल्टी के रूप में शिक्षण कार्य होगा

बाड़मेर, 01 सितम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन संचालित विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में वर्ष 2022-23 हेतु कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं में अध्ययपरत् आवासीय छात्र-छात्राओं को गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषयों की निःशुल्क कोचिंग विद्या संबल योजना में कराई जानी है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज ने बताया कि विभाग द्वारा जिले में कक्षा 9 से 12 तक के बालक-बालिकाओं के हेतु संचालित राजकीय छात्रावासों में गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषयों के अध्ययन में सहायता के लिए अध्यापक ग्रेड प्रथम एवं द्वितीय में पात्रता रखने वाले विशेषज्ञ, गेस्ट फेकेल्टी के रूप में अनुभवी सेवानिवृत कार्मिकों एवं निजी अभ्यार्थियों से 7 सितम्बर, 2022 तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है। उन्होने बताया कि चयनत अभ्यर्थियों को ग्रेड द्वितीय कक्षा 9 व 10 के लिए 350 रूपये प्रति घण्टा तथा ग्रेड प्रथम कक्षा 11 व 12 के लिए 400 रूपये प्रति घण्टा की दर से भुगतान किया जाएगा। आवेदन पत्रों की जॉच के लिए गठित समिति द्वारा शैक्षणिक योग्यता परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांको एवं साक्षात्कार के आधार पर वरियता सूची के अनुसार गेस्ट फेकेल्टी का चयन किया जाएगा।
उन्होने बताया कि बाड़मेर जिले में संचालित बाड़मेर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, बालोतरा प्रथम एवं द्वितीय, बायतु, पचपदरा, सिवाना, पोकलसर, पादरू, समदडी, पाटोदी, सिणधरी, गुडामालानी, धोरीमना, बाखासर, चौहटन बालक, चौहटन बालिका, चौहटन देवनारायण, गडरारोड, रामसर, जेसिन्धर स्टेशन गुंगा, सेड़वा बालोतरा बालिका छात्रावास के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है। उन्होने बताया कि यह व्यवस्था पूर्णरूप से अस्थाई तथा एक शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए होगी तथा इस व्यवस्था के आधार पर नियमित नियुक्ति हेतु दावा नहीं किया जा सकेगा। अधिक जानकारी के लिए सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बाड़मेर से सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

एमनेस्टी योजना की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर

बकाया कर जमा नहीं कराने वाले वाहन स्वामियों को डिफाल्टर माना जायेगा

बाड़मेर, 01 सितम्बर। जिले में संचालित यात्री एवं भार वाहनों के बकाया कर जमा कराने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर निर्धारित की गई है। बकाया कर जमा नहीं कराने वाले वाहन स्वामियों को डिफाल्टर माना जायेगा।
जिला परिवहन अधिकारी बगताराम ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वाहनों पर 31 दिसम्बर, 2021 तक के बकाया कर पर शास्ति और ई-रवान्ना ओवरलोड चालानों पर एमनेस्टी योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली छूट की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर है। अन्तिम तिथि के बाद वाहन स्वामियों को कर के मामलों में शास्ति सहित संपूर्ण रकम जमा करानी होगी और ई-रवान्ना चालानों में 3 से 20 गुणा तक अधिक राशि जमा करानी होगी। इसके लिए परिवहन जिले में दो टीमों का गठन किया गया है।
उन्होने बताया कि अन्तिम तिथि तक वाहनों का बकाया कर जमा नहीं कराने वाले वाहन स्वामियों को डिफाल्टर माना जायेगा। जिनके लिए राजस्थान मोटरयान करारोपण अधिनियम नियम 32 के अन्तर्गत बकाया कर पर शास्ति वसूलने का प्रावधान है। खुर्द-बुर्द एवं नष्ट हो चुके वाहनों के नष्ट एवं खुर्द-बुर्द के साक्ष्य प्रस्तुत करने पर वाहन के नष्ट दिनांक के बाद का सम्पूर्ण कर एवं शास्ति में छूट प्रदान की जावेगी। उन्होनेे सभी वाहन स्वामियों से अपील करते हुए कहा कि 30 सितम्बर से पहले बकाया कर जमा कराते हुए बकाया कर की पेनल्टी एवं ई-रवान्ना चालानों में एमनेस्टी छूट प्राप्त करें।
-0-

मुख्यमंत्री ने बाड़मेर जिले को दी 148 करोड़ के सड़को की सौगात

जिले में 210 किमी. सड़को के सुदृढ़ीकरण से सुगम होगा यातायात

बाड़मेर, 01 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिले में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कुल 148.40 करोड़ की लागत के सडकों के निर्माण, चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्यो का वर्चुअली शिलान्यास किया।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने गुरूवार को बजट घोषणा संख्या 71 वर्ष 2022-23 के तहत बाड़मेर जिले में पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में 45 करोड़ की लागत के कुल 41 किमी. भाड़खा-कानोड-पाटोदी- थोब-नागाणा-परालिया सासण-झवर-बोरानाडा (भाग भीमड़ा से बोरानाडा), बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में 15 करोड़ की लागत के कुल 17 किमी. भाड़खा-कानोड-पाटोदी- थोब-नागाणा-परालिया सासण-झवर-बोरानाडा (भाग भीमड़ा से भीमड़ा) एवं बायतु विधानसभा क्षेत्र में 32.90 करोड़ की लागत के कुल 45.50 किमी. परेऊ से मेघावास वाया जसोड़ों की बेरी-नवातला-बड़नावा जागीर-माडपुरा- बागावास सड़को के चौड़ाईकरण, सुदृढीकरण व ज्यामितिय सुधार कार्यो का वर्चुअली शिलान्यास किया। उन्होने बताया कि इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने बजट घोषणा संख्या 345 वर्ष 2022-23 के तहत बाड़मेर जिले में चौहटन विधानसभा क्षेत्र में 16.50 करोड़ की लागत के 29 किमी. बाखासर रोड से सरूपें का तला तक सड़क निर्माण कार्य एवं गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र में 14 करोड़ की लागत के 28 किमी. मांगता-शोभाला-उडासर जैतमाल फांटा- सनावडा गुढा सड़क निर्माण कार्य तथा 25 करोड़ की लागत के 50 किमी. सरणू- चिमनजी-निम्बलकोट-धोलानाडा नगर सड़क निर्माण कार्य का वर्चुअली शिलान्यास किया।
   वर्चुअली शिलान्यास कार्यक्रम में धोरीमन्ना उपखण्ड मुख्यालय पर वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी मौजूद रहे। वहीं जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर लोक बंधु, अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी सुनील कुमार कालानी मौजूद रहे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...