मंगलवार, 5 जुलाई 2022

जिला कलेक्टर ने की आवश्यक सेवाओं की समीक्षा

सम्पर्क पोर्टल पर सन्तुष्टि का प्रतिशत बढाए

 बाड़मेर, 05 जुलाई। जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार को बैठक लेकर पानी,बिजली,सड़क, चिकित्सा समेत आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की एवं वर्तमान में बारिश की सीजन के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारिया चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।
   इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून प्रवेश कर चुका है एवं जिले में बारिश का दौर शुरू हो चुका है, ऐसे में सभी सम्बंधित विभाग अपनी तैयारी पूरी चाक चौबंद रखें एवं बाढ़ बचाव के आवश्यक बन्दोबस्त समेत कंट्रोल रूम चालू रहे है। उन्होंने मिट्टी के कट्टे भर कर रखने एवं पानी निकासी के लिए मड पम्प तैयार रखने के साथ साथ प्रमुख नालो एवं नालियों की भी सफाई करने को कहा। उन्होंने बारिश के दौरान एवं बाद में बिजली आपूर्ति सुचारू बनी रखने के निर्देश दिए।
  जिला कलेक्टर ने बारिश की सीजन के मद्देनजर मौसमी बीमारियों में बढ़ोतरी के चलते चिकित्सा संस्थानो में पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता एवं चिकित्सा कर्मियों के मुख्यालय पर ठहराव सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिक्षण संस्थान खुल चुके हैं, इसलिए बच्चों को शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण किया जाए।
  इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में राज्य सरकार के विभिन्न विभागो की पब्लिक सर्विस डिलीवरी संपर्क पोर्टल पर परिलक्षित होती है। उन्होंने पोर्टल पर दर्ज शिकायतो के समयबद्ध निस्तारण के साथ साथ सन्तुष्टि का प्रतिशत बढ़ाने को कहा।
   इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजन को राहत पहुंचाने को प्रशासन चुस्त दुरुस्त रहे। उन्होंने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान 15 जुलाई से पुनः प्रारंभ हो रहा है। इसलिए जनसेवाओ से जुड़े विभाग लोगों को अधिकतम राहत पहुंचाए।
उन्होंने समस्या ग्रस्त क्षेत्रों में आवश्यकता के अनुसार टेंकरो से पेयजल परिवहन कराने को भी कहा। साथ ही बारिश के आवश्यकनुसार मांग का पुनराकलन करने को कहा। उन्होंने पेयजल परिवहन की नियमित रूप से प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। 
   उन्होंने मिशन सुरक्षा चक्र के काम को मुस्तेद रहते हुए सटीक तरीके से करने को कहा। उन्होंने कुपोषण एवं एनीमिया के साथ साथ सम्बंधित परिवार को सामाजिक सुरक्षा के दायरे को भी जांचने को कहा। उन्होने जनआधार नामांकन एवं सीडिंग कार्य की प्रगति समीक्षा की।
   इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू ने निर्माण श्रमिकों के आवेदकों के भौतिक सत्यापन की प्रगति, सम्पर्क पोर्टल पर बकाया प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिला अधिकारी उपस्थित रहें।
               -0-









ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री मीणा गुरुवार को बाड़मेर आएंगे

विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की करेंगे समीक्षा

बाड़मेर, 05 जुलाई। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चन्द मीणा एक दिवसीय यात्रा पर गुरूवार 7 जुलाई को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे जिले के अधिकारियों के साथ ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री रमेश चन्द मीणा बुधवार 6 जुलाई को रात्रि 9 बजे रेल द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर गुरूवार 7 जुलाई को प्रातः 6.25 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। इसके पश्चात् वे बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 7 जुलाई को प्रातः 11 बजे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके पश्चात् ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री मीणा बाड़मेर से सांय 4 बजे पचपदरा जोधपुर होते हुए सड़क मार्ग से नागौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 10 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

बाड़मेर, 05 जुलाई। राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत इस वर्ष 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवाएगी, जिसमें 18 हजार को रेल एवं 2 हजार यात्रियों को हवाई जहाज से यात्रा करवाई जाएगी। यात्रा के लिए आवेदन 10 जुलाई,2022 तक किये जा सकेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि देवस्थान विभाग के अनुसार नेपाल के पशुपतिनाथ-काठमांडू की यात्रा हवाई जहाज से और रामेश्वरम-मदुरई, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णो देवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृदंावन, सम्मेदशिखर-पावापुरी, उज्जैन-ओंकारेश्वर, गंगासागर, काम्याख्या, हरिद्वार-ऋषिकेश, बिहार शरीफ एवं वेलनकानी चर्च, तमिलनाडु की यात्रा रेल से करवाई जाएगी। उन्होने बताया कि यात्रा के लिए नागरिक का राजस्थान का मूल निवासी होने के साथ ही एक अप्रैल, 2022 को 60 वर्ष से अधिक होना आवश्यक है। वह आयकरदाता नहीं हो तथा पूर्व में उसने राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का लाभ नहीं लिया हो। भिक्षावृत्ति से जीवन यापन करने वाले योजना के पात्र नहीं होंगे।
उन्होने बताया कि यात्रा करने वाला व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम हो तथा किसी प्रकार के संक्रामक रोग से ग्रसित नहीं हो। यात्री को कोविड टीकाकरण की दोनों डोज लगा होने के साथ ही स्वास्थ्य की दृष्टि से उपयुक्त होना आवश्यक है। ऐसे आवेदक जिनकी आयु 70 वर्ष से अधिक है और जीवन साथी के साथ में यात्रा नहीं कर रहे हैं तो वह अन्य व्यक्ति को सहायक के रूप में ले जा सकेंगे। ऐसे आवेदक जिन्होने पूर्व में यात्रा के लिए आवेदन किया था और लॉटरी में चयनित होने के बावजूद यात्रा नहीं की, वह आवेदक इस योजना में पात्र नहीं होगा। आवेदक देवस्थान विभाग की वेबसाइट httpa://devasthan.rajasthan.gov.in पर दिए लिंक के माध्यम से अथवा सीधे edevasthan.rajasthan.gov.in  जाकर  ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑफलाईन आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे। आवेदक एवं उनके साथ जाने वाले सहायक अथवा पति-पत्नी दोनों के पास जन आधार कार्ड होना आवश्यक है। आवेदन पत्र में अपनी पसंद के तीन तीर्थ स्थलों को वरीयता क्रम में अंकित करना होगा। यात्री का चयन जिला स्तरीय कमेटी द्वारा लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। चयनित यात्रियों को यात्रा से पूर्व स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सकीय प्रमाण पत्र पेश करना होगा।
-0-

कृषक पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित

बाड़मेर, 05 जुलाई। कृषि उन्नति योजना के कृषि विस्तार पर उपमिशन आत्मा योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में राज्य, जिला एवं पंचायत समिति स्तर पर विभिन्न कृषि उद्यमों के श्रेष्ठ कृषकों को पुरस्कृत किया जाना है, इसके लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अगस्त, 2022 निर्धारित है।

उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा किशोरीलाल वर्मा ने बताया कि इस पुरस्कार हेतु प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर पांच कृषकों का चयन कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन डेयरी व मत्स्य पालन, जैविक खेती एवं नवाचारी खेती, कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन आदि गतिविघियों में उत्कृष्ठ/उन्नत कृषि एवं संबंद्ध कार्य करने वाले कृषकों मे से एक-एक कृषक का चयन किया जाएगा। इस प्रकार प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर कुल 5 कृषकों का चयन प्रत्येक गतिविधिवार किया जाएगा। पंचायत समिति स्तर पर चयनित कृषकों मे से 10 सर्वश्रेष्ठ कृषकों को जिला स्तर पर चयनित किया जायेगा तथा प्रदेश के समस्त जिलों से चयनित कृषकों मे से राज्य स्तर पर 10 सर्वश्रेष्ठ कृषकों का ( प्रथम एवं द्वितीय स्तर पर 5-5 कुल 10) चयन होगा। उन्होने बताया कि पुरूस्कार हेतु प्रत्येक गतिविधिवार पंचायत समिति स्तर पर राशि 10,000रूपये, जिला स्तर पर राशि 25,000रूपये एवं राज्य स्तर पर राशि 50,000रूपये देने का प्रावधान है। पूर्व में जिन कृषकों को किसी भी स्तर पर पुरूस्कार मिल गया है वे पुनः पुरूस्कार के पात्र नहीं होंगे।
-0-

राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों में 31 जुलाई तक करा सकेंगे पंजीयन

बाड़मेर, 05 जुलाई। माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2021-22 की अनुपालना में राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों का आयोजन 29 अगस्त, 2022 से प्रस्तावित है।

जिला खेल अधिकारी भीयाराम चौधरी ने बताया कि पूर्व में बाडमेर जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों के लिए जो खिलाड़ी अपना पजीयन करवाने से वंचित रह गए थे उनके लिए राज्य सरकार द्वारा एक अवसर और प्रदान किया गया है, जिसमें नवीन प्रतिभागी खिलाड़ी 31 जुलाई, 2022 तक अपना पंजीयन आरजीओके पोर्टल पर कबड्डी, शुटिंग बॉलीबाल (पुरूष वर्ग), बॉलीबाल, खो-खो (महिला वर्ग), टेनिस बाल, क्रिकेट एवं हॉकी खेल में कर सकते है। उन्होने बताया कि जिन खिलाडियों का पूर्व में पंजीयन किया हुआ है उन्हें वापस पंजीयन करने की आवश्यकता नहीं है। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक नवीन खिलाड़ी पंजीयन करवाने के संबंध में अधिक जानकारी के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शारीरिक शिक्षक से सम्पर्क कर सकते है।
15 जुलाई को जिले में प्रवेश करेगी मशाल
उन्होने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 29 मई, 2022 को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर से राज्य के सभी जिलों के लिए मशाल को रवाना किया गया है। यह मशाल राज्य के प्रत्येक संभाग के सभी जिलों एवं सभी ब्लॉक मुख्यालयों से होकर गुजरेगी। उन्होने बताया कि बाड़मेर जिले में यह मशाल 15 जुलाई, 2022 को जोधपुर जिले से बाड़मेर जिले में कल्याणपुर ब्लॉक से प्रवेश करेगी जिसकी अगुवाई जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा की जाएगी तथा 18 जुलाई तक बाडमेर जिले के सभी ब्लॉक में जाने के पश्चात् यह मशाल जालोर जिले हेतु मोकलसर में सुपुर्द की जाएगी।
जिले में यह रहेगा रूट
उन्होने बताया कि मशाल के जोधपुर से जिले में प्रवेश पर कल्याणपुर से पचपदरा, पाटोदी, गिडा, बायतु, बाडमेर, बाड़मेर ग्रामीण, शिव, गडरारोड, रामसर, चौहटन, धनाऊ, सेड़वा, फागलिया, धोरीमना, गुडामालानी, पायला कला, आडेल, सिणधरी, बालोतरा, समदडी, सिवाना से आगे मोकलसर बोर्डर पर जालोर जिले को मशाल सौंपी जाएगी।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...