शुक्रवार, 14 सितंबर 2018

राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शनिवार को नाकोड़ा आएंगे


                बाड़मेर,14 सितंबर। राजस्थान उच्च न्यायालय पीठ जयपुर के न्यायाधीश डी.सी.सोमानी शनिवार को नाकोड़ा आएंगे।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान उच्च न्यायालय पीठ जयपुर के न्यायाधीश डी.सी.सोमानी शनिवार को जोधपुर से प्रस्थान कर सड़क मार्ग से नाकोड़ा पहुंचेंगे। जहां मंदिर मंे दर्शन के उपरांत वापिस जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

आपसी समन्वय से निर्वाचन आयोग के निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करेंःनकाते


विधानसभा चुनाव की तैयारियांे को लेकर प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियांे की बैठक आयोजित

                बाड़मेर,14 सितंबर। प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय के साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विधानसभा चुनाव की तैयारियांे के संबंध मंे प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार चुनाव आयोग की ओर से कई नए निर्देश जारी किए गए है। निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र तरीके से सम्पादित कराने के लिए समस्त दिशा-निर्देशों का बारीकी से अध्ययन करें, ताकि चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना की जा सके। जिला कलक्टर ने संबंधित क्षेत्र के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील केन्द्रों चिन्हिकरण के साथ उनका निरीक्षण करने के लिए कहा। ताकि निर्वाचन के दौरान वहां पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जा सके। उन्हांेने अवैध अस्त्र एवं शस्त्र को जब्त करने, सर्च करना, लाइसेंसधारी हथियार जमा करवाने एवं आपराधिक प्रवृति के लोगांे के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि आमजन को यह जानकारी दी जाए कि ईवीएम-वीवीपैट मशीनों के माध्यम से मतदान प्रक्रिया पूर्णतः सुरक्षित एवं पारदर्शी है। उन्हांेने कहा कि सभी अधिकारी ईवीएम-वीवीपैट मशीनों की कार्यप्रणाली को बारीकी से जान लें जिससे कि वे आम लोगों को भी इसके बारे में जागरूक कर सके। पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के संबंध मंे आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि आपराधिक प्रवृति के लोगांे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रखी जाए।उन्हांेने पुलिस अधिकारियांे को संवेदनशील, अतिसंवेदनशील केन्द्रों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र में आने वाले मतदान केन्द्रों का कानून एवं व्यवस्था के नजरिए से निरीक्षण करें। साथ ही रिटर्निंग अधिकारियों के साथ समन्वय से कार्य करते हुए विधानसभा चुनाव को लेकर आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्राप्त दिशा निर्देशों एवं इस संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्हांेने क्रिटीकल एवं वल्नरेबल एरिया की पहचान, सुरक्षा बलों की तैनाती, निरोधात्मक कार्रवाई, कानून एवं व्यवस्था तथा आदर्श आचार संहिता की पालना समेत अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधिकारियांे को ईवीएम वीवीपेट के बारे में प्रायोगिक जानकारी दी गई। बैठक मंे उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।




जनसंख्या शिक्षा संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन 17 से


बाड़मेर,14 सितंबर। एसआईईआरटी उदयपुर के तत्वावधान में जिला स्तर पर जनसंख्या शिक्षा अन्तर्गत पोस्टर, रोल प्ले एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन अंतरीदेवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़मेर में 17 एवं 18 सितंबर को होगा।
प्रधानाचार्य अनिता चौधरी ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी, रोल प्ले प्रतियोगिता में कक्षा 9 के राजकीय एवं केजीबी के विद्यार्थी, लोक नृत्य प्रतियोगिता में कक्षा 8 एवं 9 के राजकीय विद्यालयां के विद्यार्थी शामिल हो सकते है। उनके मुताबिक संबंधित संस्था प्रधान को विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतियोगी को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजने के निर्देश दिए गए है। विद्यालय स्तर के परिणाम की सूचना आयोजन सचिव को 16 सितंबर तक antridevigghssbmr@gmail.com पर तथा हार्ड कापी 17 सितंबर को प्रातः 9 बजे तक भिजवानी होगी।

सितंबर माह में आयोजित होने वाली बैठकां का कार्यक्रम घोषित


बाड़मेर,14 सितंबर। बाड़मेर जिले में सितंबर माह में आयोजित होने वाली बैठकां का कार्यक्रम घोषित किया गया है। संबंधित विभागीय अधिकारियां को आवश्यक सूचनाओं के साथ बैठकां में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
      जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 17 सितंबर को राष्ट्रीय पोषाहार योजना, जिला स्तरीय मध्यान्ह भोजन समीक्षा एवं संचालन समिति, जिला स्तरीय निष्पादन समिति, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान समीक्षा बैठक, 18 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, सांय 4.30 बजे नवजीवन योजना समिति, पालनहार योजना समिति, निःशक्त जन कल्याण शहरी, ग्रामीण समिति की बैठक, 20 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद की ओर से संचालित समस्त विकास योजनाएं, संपूर्ण स्वच्छता, सांसद, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना मार्गदर्शन क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण की समीक्षा बैठक, सांय 4 बजे बागवानी विकास समिति एवं कृषि विकास समिति की बैठक आयोजित होगी।
      जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि 24 सितंबर को प्रातः 12.30 बजे जिला स्वास्थ्य समिति, जिला सलाहकार समिति, जिला स्तरीय क्वालिटी एश्योरेन्स समिति की बैठक आयोजित होगी। उनके मुताबिक 27 सितंबर को प्रातः 11 बजे एकीकृत सुरक्षा रेस्पोन्स समिति, दोपहर 12 बजे आतंरिक सुरक्षा समिति, दोपहर 3 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति, अनुसूचित जाति, जन जाति अत्याचार निवारण समिति एवं सांय 5 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति, जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति की बैठक आयोजित होगी। प्रत्येक बैठक के लिए नियुक्त सदस्य, प्रभारी अधिकारी को संबंधित बैठकां का यथा समय नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...