गुरुवार, 7 दिसंबर 2017

राजस्व राज्यमंत्री चौधरी शुक्रवार से बालोतरा के दौरे पर

                बाड़मेर, 07 दिसंबर। राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी शुक्रवार से आगामी तीन दिनांे तक बालोतरा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान चौधरी विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।

                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शुक्रवार को प्रातः 11 बजे रासीउमावि विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उदघाटन करेंगे। इसके उपरांत आराबा मंे दोपहर 1 बजे राउमावि आराबा मंे मेघावी बालिकाआंे को साइकिल वितरण करेंगे। राजस्व राज्य मंत्री चौधरी शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे रवाना होकर दोपहर 3.30 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। जहां जिला स्तरीय कबडडी प्रतियोगिता के समापन समारोह एवं कोर समिति की बैठक मंे शामिल होंगे। बाड़मेर सर्किट हाउस मंे रात्रि विश्राम के उपरांत शनिवार को प्रातः 8 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे। शनिवार को चौधरी जैसलमेर मंे विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे। चौधरी रविवार को बालोतरा मंे स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ जन समस्याएं सुनंेगें। इसी तरह राजस्व राज्य मंत्री चौधरी का सोमवार को स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होकर जन समस्याएं सुनने का कार्यक्रम निर्धारित है।

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आगामी 2 वर्ष के लिए एमओयू

                बाड़मेर, 07 दिसंबर। प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गुप्ता की उपस्थिति में स्वास्थ्य भवन में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं न्यू इण्डिया एश्योरेन्स कम्पनी के बीच आगामी दो वर्षो के लिए अनुबन्ध (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए है।

                मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेन्सी नवीन जैन एवं न्यू इण्डिया एश्योरेन्स कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय उप्पल ने उक्त अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए है। योजना में 311 नए उपचार पैकेज जोड़े गए हैं। जैन ने बताया कि इस एमओयू के अनुसार प्रति परिवार प्रतिवर्ष 1263 रुपए की राशि के प्रीमियम का भुगतान किया जायेगा। प्रदेश में इस समय लगभग एक करोड़ परिवार भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। इसके अनुसार इस योजना पर प्रतिवर्ष राज्य सरकार द्वारा प्रीमियम के रूप में 1263 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया जायेगा। करारोपण सहित यह राशि लगभग 1500 करोड़ रुपए की होगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएचएए ने बताया कि प्रदेश में 13 दिसम्बर, 2015 से संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से लगभग 974 करोड़ से अधिक रुपये की राशि के 17 लाख 73 हजार क्लेम एनलिस्ट कर 16 लाख मरीजों को लाभान्वित किया जा चुका है। प्रदेश के लगभग एक करोड़ परिवारों को इन्डोर उपचार के दौरान 30 हजार से 3 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान कर कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है। योजना के तहत गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों की एंजियोप्लास्टी, हार्ट बाईपास, हार्ट सर्जरी, ब्रेन सर्जरी, स्पाइनल सर्जरी एवं प्लास्टिक सर्जरी भी की जा रही है। यह कैशलेस उपचार की सुविधा 501 राजकीय चिकित्सा संस्थानों एवं सूचीबद्ध 778 निजी चिकित्सालयों के माध्यम से प्रदान की जा रही है।

राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ, जिला स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए आवेदन आमंत्रित

                बाड़मेर, 07 दिसंबर। राज्य सरकार के चार वर्षों का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर बाड़मेर जिला प्रशासन की ओर से फ्लेगशिप योजनाओं पर आधारित जिला स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक फोटोग्राफर चार विषयों स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, ग्रामीण गौरव पथ एवं चिकित्सा विभाग की योजनाआंे से संबंधित बाड़मेर जिले की गतिविधियों से संबंधित अपने छायाचित्र भेज सकते है।

प्रथम तीन छायाचित्रों के लिए नकद पुरस्कार : इस प्रतियोगिता में जिन फोटोग्राफर के छायाचित्रों को निर्णायक मंडल की ओर से प्रथम तीन स्थानों पर चयन किया जाएगा, उन्हें क्रमशः 5100 रुपए, 3100 रुपए और 2100 रुपए की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र के साथ 12 गुणा 15 इंच के साइज में रंगीन छायाचित्रों के प्रिंट बंद लिफाफे में जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, सूचना केन्द्र मंे 11 दिसंबर तक जमा कराए जा सकते है। फोटोग्राफर्स को अपने फोटो के पीछे अपना नाम, पता एवं मोबाईल नंबर भी लिखना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष 02982-220485 पर संपर्क किया जा सकता है।

पीईईओ करेंगे प्रारंभिक शिक्षा के विद्यालयांे के शिक्षकांे के वेतन भत्तांे का आहरण

                बाड़मेर, 07 दिसंबर। प्रारंभिक शिक्षा के विद्यालयों में कार्यरत कार्मिकों के सेवा संबंधित और वेतन-भत्ते इत्यादि भुगतान के आहरण-वितरण के अधिकार पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को दिए गए है। इस संबंध मंे राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है।

                ग्राम पंचायत स्तर पर आहरण-वितरण के अधिकार पीईईओ के मिल जाने से ब्लॉक और पंचायत दोनों स्तरों पर विद्यालयों का बेहतर तरीके से प्रबंधन हो सकेगा। इससे प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों के सेवा अभिलेखों का संधारण भी सुव्यवस्थित तरीके से हो सकेगा। वर्तमान में प्रारंभिक शिक्षा के विद्यालयों में कार्यरत कार्मिकों के वेतन-भत्तों का भुगतान पंचायत समिति स्तर पर होता है। ग्राम पंचायत स्तर पर पीईईओ को आहरण-वितरण अधिकार मिल जाने से उन्हें पंचायत समिति मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा। इस व्यवस्था से ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा के अधिकारी के कार्य का भार कम होगा। इससे वह विद्यालयों के निरीक्षण, शैक्षिक गतिविधियों पर पूर्ण निगरानी एवं विभाग की ओर से संचालित परियोजनाओं को और अधिक बेहतर तरीके से क्रियान्वित कर सकेगा।

उप चुनाव के दिन रहेगा सवैतनिक अवकाश

                बाड़मेर, 07 दिसंबर। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन क्षेत्रों में 17 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव में मतदान के लिए संबंधित उन क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के नियोजकों को उनके प्रतिष्ठानों में कार्यरत सभी कामगारों को जिनमें आकस्मिक कामगार भी सम्मिलित हैं, उनको सवैतनिक अवकाश प्रदान करने के लिए विनिर्दिष्ट किया है।

                आदेश के अनुसार संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन में मतदान करने के हकदार कामगारों और आकस्मिक कामगारों को यह अवकाश देय होगा। आदेश के अनुसार पुनर्मतदान की स्थिति में भी सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए संबंधित जिला कलक्टर को अधिकृत किया गया है। पुनर्मतदान की स्थिति में भी संबंधित पंचायती क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए संबंधित जिला कलक्टर को अधिकृत किया है। इन संबंधित नगरीय निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं में आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। इसी तरह राज्य सरकार ने आदेश जारी कर नगर परिषद्, नगर पालिकाओं एवं जिलों में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त स्थानों पर रविवार, 17 दिसंबर को होने वाले नगरीय विकास सम्बन्धित नगर निकाय के निर्वाचन क्षेत्रों एवं उससे लगते हुए 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में 15 दिसम्बर, को सांय 5 बजे से 17 दिसम्बर, को सांय 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया है। इसी तरह 17 दिसंबर को होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के दौरान भी संबंधित पंचायती क्षेत्रों एवं उससे लगते हुए 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में 15 दिसंबर, को सांय 5 बजे से 17 दिसंबर को सांय 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया है। आदेश के अनुसार 19 दिसंबर को उक्त नगरीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के मतगणना दिवस पर मतगणना समाप्ति तक भी सूखा दिवस रहेगा।

आधारभूत सुविधाआंे के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करें : जिला कलक्टर

                बाड़मेर, 07 दिसंबर। विद्यालयांे मंे आधारभूत सुविधाआंे जुटाने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जाए। भामाशाहांे एवं आमजन से सहयोग लेकर विभिन्न सरकारी योजनाआंे मंे अतिरिक्त कक्षा कक्ष तथा अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित स्कूल सलाहकार समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि स्वविवेक ,डीएफएमटी, गुरू गोलवलकर योजना के अलावा स्थानीय जन प्रतिनिधियांे का सहयोग लेकर आधारभूत सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विद्यालयांे मंे आईसीटी लैबांे की स्थापना के साथ प्रोजेक्टर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा, ताकि विद्यार्थियांे को बेहतरीन शिक्षण सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। जिला कलक्टर ने पंडित दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना मंे विद्युत कनेक्शन के लिए विद्यालयांे की सूची डिस्काम के संबंधित अभियंता को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने क्षतिग्रस्त विद्यालयांे एवं खाली भवनांे की सूचना उपलब्ध करवाने के लिए कहा। उन्हांेने विद्यालयांे मंे नामांकित विद्यार्थियांे की सूचना की क्रास वेरीफिकेशन करवाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक धर्माराम चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक गोपालसिंह, महेश दादानी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


विद्यालयांे के निरीक्षण के साथ अध्यापकांे की उपस्थिति सुनिश्चित करें : नकाते

                बाड़मेर, 07 दिसंबर। विद्यालयांे का नियमित रूप से निरीक्षण करने के साथ विद्यालयांे की उपस्थिति सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित राष्ट्रीय पोषाहार योजना की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विद्यालयांे के निरीक्षण के साथ उसकी रिपोर्ट भिजवाएं। जिला कलक्टर ने मिड डे मील का वितरण भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी निरीक्षण के उपरांत वाटसअप गु्रप मंे फोटो भी डाले। उन्हांेने प्राथमिकता से किचन शेड का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि आवंटित किए बजट का उपयोग करते हुए बर्तनांे की खरीद करवाएं। उन्हांेने प्रगतिरत कार्याें के उपयोगिता एवं पूर्ण हो चुके कार्याें के पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने के लिए कहा। उन्हांेने इसके लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि अन्नपूर्णा भंडारांे से खाद्य सामग्री की खरीद की जाए। इसके अलावा नियमित रूप से सूचनाआंे की फीडिंग करवाने तथा विद्यालयांे मंे किचन गार्डन तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बाहर से बीएड करने वाले शिक्षकांे के प्रमाण पत्रांे के सत्यापन करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने इसके लिए पंचायत समितिवार शिक्षकांे की सूची जिला स्तर पर भिजवाने के निर्देश दिए। ताकि सामूहिक रूप टीमांे को भिजवाकर दस्तावेजांे का सत्यापन करवाया जा सके। बैठक के दौरान जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक धर्माराम चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक गोपालसिंह, महेश दादानी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन को लेकर साइकिल रैली 8 दिसंबर को

                बाड़मेर, 07 दिसंबर। वेदांता केयर्न आयल एंड गैस की ओर 24 दिसंबर को जयपुर मंे केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 8 दिसंबर को प्रातः 11 बजे साइकिल रैली निकाली जाएगी।

                जयपुर मंे आयोजित होने वाली पिंक सिटी हाफ मैराथन के प्रचार-प्रसार के लिए दो साइकिलिस्ट 8 दिसंबर को प्रातः 11 बजे मल्लीनाथ सर्किल पहुंचेंगे। जहां उनका स्वागत किया जाएगा। इसके उपरांत जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, एनसीसी के आदर्श किशोर की अगुवाई मंे मल्लीनाथ सर्किल से भगवान महावीर टाउन हाल तक साइकिल रैली निकाली जाएगी। यह साइकिल रैली मल्लीनाथ सर्किल से रवाना होकर कलेक्ट्रेट, विवेकानंद सर्किल, रेलवे स्टेशन से होते हुए वापिस महावीर टाउन हाल पहुंचेगी। इस दौरान अतिथियांे के संबोधन के साथ साइकिलिस्ट यात्रा के अनुभव साझा करेंगे। 

जिला स्तरीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 14 को

                बाडमेर, 07 दिसंबर। जिले में औद्योगिक प्रयोजनार्थ उद्योग विभाग, रीको, खादी बोर्ड, राज. वित्त निगम एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से रोजगार मेले के साथ 14 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से आदर्श स्टेडियम बाडमेर में जिला स्तरीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

                जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ने बताया कि उक्त शिविर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, भामाशाह रोजगार सृजन योजना के ऑन लाईन आवेदन पत्रों में बारे में जानकारी, दस्तकारों के शिल्पी आवेदन पत्र, बुनकर मुद्रा योजना एवं उद्यमियों के यूएएम आवेदन पत्र तैयार करवाए जाएगें। इसके अलावा राज. खादी बोर्ड एवं राज वित्त निगम द्वारा ऋण आवेदन पत्र तैयार कराए जाएंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक शुक्रवार 8 दिसम्बर को

                बाडमेर, 07 दिसंबर। वर्तमान राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में शुक्रवार 8 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को उन्हें सौपे गये कार्यो की प्रगति रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक 11 को

                बाड़मेर, 07 दिसंबर। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक 11 दिसम्बर को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित की जाएगी।

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान,स्वच्छ भारत मिशन,सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक 12 को

                बाडमेर, 07 दिसंबर। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 12 दिसंबर को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा द्वारा दी गई।

सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया, अधिकाधिक सहयोग करने की अपील

                बाड़मेर, 07 दिसंबर। गुरूवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर हरदत्त शर्मा ने जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते को झंडा लगाकर अभियान का शुभारंभ किया।

                इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सभी कार्मिकों, स्वयं सेवी संस्थाओं एवं आम जन से रणबाकुरों के प्रति कृतज्ञता दर्शाते हुए इस दिवस पर मुक्त हस्त से अधिक से अधिक योगदान करने की अपील की। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी शर्मा ने कहा कि यह दिवस युद्ध में शहीद सैनिक, निःशक्त सैनिक, सेवा निवृत सैनिक तथा वीरांगनाओं के कल्याणार्थ जन सहयोग से धन एकत्र करने के लिए मनाया जाता है। इससे युद्धवीरों व उनके परिवारों की मदद की जाती है। राज्य सरकार की ओर से इस हेतु पांच लाख रूपये एकत्रित करने का लक्ष्य दिया गया है। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों में स्टीकर एवं वाहन पताका भिजवाए गए है। इनकी न्यूनतम कीमत क्रमशः 10 रूपये एवं 125 रूपये निर्धारित की गई है।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...