सोमवार, 9 अक्तूबर 2017

यादव ने संभाला गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी का पदभार

                बाड़मेर, 09 अक्टूबर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी खुशाल यादव ने सोमवार को गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी का पदभार संभाला।

                जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने ़भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी खुशाल यादव का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इससे पहले खुशाल यादव ने गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी का पदभार संभाला। उन्हांेने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करवाने के साथ आम आदमी को राहत प्रदान करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगा। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी खुशाल यादव इससे पहले बावड़ी एवं शेरगढ़ मंे सेवाएं दे चुके हैं।

गुणवत्तापूर्ण और उच्च मानकों वाली सामग्री की खरीद सुनिश्चित होगी

मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना
                बाड़मेर, 09 अक्टूबर। मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण और तय मानकों के अनुरूप रंग डिजाइन और आकार वाली स्वच्छता सामग्री ही खरीदी जा सकेगी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर सामुदायिक कचरा पात्र, हाथ ठेला और ट्राईसाइकिल जैसी स्वच्छता सामग्री के लिए मानक तय कर गाइडलाइन जारी कर दी गई है।

                श्रीमती राजे ने मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में की जा रही स्वच्छता सामग्री की खरीद में एकरूपता रखने तथा इस बारे में विस्तृत गाइडलाइन जारी करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि योजना के तहत जिलों में मनरेगा के कन्वर्जेंस से स्वच्छता सामग्री जैसे हाथ ठेला (पुश कार्ट), सामुदायिक कचरा पात्र, ट्राईसाइकिल आदि की खरीद की जाती है। श्रीमती राजे के इस निर्देश से सभी जिलों में सूखे एवं गीले कचरे के समुचित निस्तारण के उद्देश्य से की जा रही स्वच्छता सामग्री की खरीद में एकरूपता और गुणवत्ता बनाई रखी जा सकेगी। मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना राज्य की अनूठी योजना है जो राज्य सरकार, स्वच्छ भारत मिशन और मनरेगा तीनों के कन्वर्जेंस से शुरू की गई है। इसे राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है। प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों को देखने के लिए उत्तर प्रदेश एवं झारखण्ड से भी अधिकारी आ रहे हैं। स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि का भुगतान भामाशाह प्लेटफॉर्म पर प्रत्यक्ष हस्तान्तरण प्रक्रिया के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खाते में किया जा रहा है। अब तक 648 करोड़ रुपये लाभार्थियों के खाते में जमा हो चुके हैं। पहले इस योजना में भुगतान चौक के माध्यम से होता था।

विकास योजनाआंे का गंभीरता से क्रियान्वयन करवाएं : नकाते

प्रगति नहीं दिखने पर होगी संबंधित अधिकारियांे के खिलाफ कार्रवाई
                बाड़मेर, 09 अक्टूबर। विकास योजनाआंे का गंभीरता से क्रियान्वयन करने के साथ अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने का प्रयास किया जाए। विकास योजनाआंे मंे आगामी बैठक के दौरान प्रगति प्रदर्शित नहीं होने पर संबंधित विभागीय अधिकारियांे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान समेत अन्य विकास योजनाआंे के तहत होने वाले कार्याें की नियमित रूप से मोनेटरिंग करते हुए समय पर पूरा करवाया जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान राज्य सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसके तहत कराए जाने वाले कार्याें को वेब पाइंट पर इन्द्राज करने के साथ यह ध्यान रखा जाए कि किसी भी कार्य की दोहरी स्वीकृति जारी नहीं हो। जिला कलक्टर नकाते ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत लाभार्थियांे की सूची संबंधित ग्राम पंचायत के अटल सेवा मंे प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विभिन्न विकास योजनाआंे के तहत कार्याें के उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र समय पर भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की पंचायत समितिवार समीक्षा करते हुए कहा कि दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाने वाले कार्मिकांे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। उन्हांेने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत हुए विकास कार्याें के उपयोगिता एवं प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं अधीक्षण अभियंता जलग्रहण बलवीरसिंह ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें एवं प्रगति संबंधित विस्तार से जानकारी दी। समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।



कबीर यात्रा मंे अधिकाधिक लोगांे की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश

                बाड़मेर, 09 अक्टूबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बाड़मेर जिले मंे आगामी 25 अक्टूबर से आयोजित होने वाली राजस्थान कबीर यात्रा मंे अधिकाधिक लोगांे की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक के दौरान विकास अधिकारियांे को राजस्थान कबीर यात्रा मंे अधिकाधिक लोगांे की सहभागिता सुनिश्चित करवाने के साथ यात्रा के प्रवास के दौरान सहभागिता एवं सहयोग करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि इससे बाड़मेर जिले के पर्यटन को बढावा मिलने के साथ स्थानीय लोक कला एवं संस्कृति को संरक्षण मिलेगा। इस दौरान ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के सचिव विक्रमसिंह ने बाड़मेर मंे राजस्थान कबीर यात्रा के प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।


पुरानी सब्जी मंडी मंे सुधरेगी सफाई व्यवस्था, पेचवर्क करवाने के निर्देश

बाड़मेर जिले मंे सड़कांे के पेचवर्क के लिए स्वीकृत हुए 19 करोड़
                बाड़मेर, 09 अक्टूबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पुरानी सब्जी मंडी मंे सुव्यवस्थित सफाई व्यवस्था के साथ शहर की सड़कांे का पेचवर्क का कार्य प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए है। जिला कलक्टर नकाते सोमवार को बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा कर रहे थे।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि शहर मंे गौरव पथ के निर्माण के दौरान कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्हांेने अधीक्षण अभियंता को इसका नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले मंे सड़कांे के पेचवर्क के लिए 19 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए है। सार्वजनिक निर्माण विभाग प्राथमिकता से पेचवर्क का कार्य पूरा करवाएं। जिला कलक्टर नकाते ने नगर परिषद के आयुक्त डा.गुंजन सोनी को पुरानी सब्जी मंडी मंे दुकानांे के आगे डस्टबिन लगवाने तथा शाम के समय कचरा संग्रहण की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने बाड़मेर शहर मंे सड़कांे के पेचवर्क का कार्य दीपावली से पूर्व करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग की योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिव्यांगांे के पंजीकरण शिविरांे मंे चिकित्सकांे की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्हांेने डिस्काम के अधिकारियांे को विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई करने तथा शहर के भीतरी हिस्सांे मंे जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश जलदाय विभाग के अधिकारियांे को दिए गए। इसी तरह नगर परिषद के अधिकारियांे को पौधारोपण करवाने तथा शहर मंे शौचालय निर्माण के कार्य मंे तेजी लाने के लिए कहा गया। बैठक के दौरान नगर परिषद के आयुक्त डा.गुंजन सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर,नेमाराम परिहार, शंकरलाल मेघवाल, अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...