मंगलवार, 12 अप्रैल 2022

गौरव सैनानियों के लिए मेडिकल कैम्प आयोजित

बाड़मेर, 12 अप्रेल। बाड़मेर तहसील के गौरव सैनिकों, उनके परिजनों एवं वीरांगनाओं के लिए मंगलवार को भारतीय सेना ने स्थानीय प्रशासन के साथ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं के साथ कानूनी परामर्श, ईसीएचएस कार्ड व कैन्टिन कार्ड से संबंधित समस्याओं का निवारण किया गया।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. कर्नल लालाराम सीवर ने बताया कि शिविर के दौरान पूर्व सैनिकों उपके परिजनों एवं वीरांगनाओं के लिए आयोजित चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों जैसे सर्जीकल विशेषज्ञ डॉ. दिलीप चौधरी, मेडिकल विशेषज्ञ डॉ. सिद्वार्थ चौहान, गाइनेकोलोजिस्ट डॉ. पवन धारीवाल, मेडिकल ऑफिसर मेजर चेतन कोलेकर, दन्तरोग विशेषज्ञ डॉ. गुरूदीप चारण, कैप्टन अपूर्वा नायक, ब्लड टेस्ट एवं संबंधित जांचे, दवाइयों का वितरण किया। इस दौरान कानूनी परामर्श के लिए एडवोकेट अनामिका सांदू एवं एडवोकेट रेखा चाडण्क तथा ईसीएचएस कार्ड व कैन्टिन कार्ड से संबंधित समस्याओं का निवारण किया गया।
शिविर में कार्यवाहक स्टेशन कमाण्डर एडम कमांडेन्ट जालिपा स्टेशन, ओआईसी ईसीएचएस सेल स्टेशन हैडक्वाटर जालिपा, कमांडेन्ट एवं उपकमांडेन्ट 17 गार्डस, कमाडिंग ऑफिसर 177 मिलिटी हॉस्पीटल जालीपा तथा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के अधिकारी एवं समस्त स्टाफ ने पूर्व सैनिकों व सभी चिकित्सकों का शिविर आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में लगभग 200 लाभार्थियों ने शिविर का लाभ उठाया।
-0-






दुघर्टनाओं के पीड़ितों को कुल 24 लाख 80 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत

 मुख्यमंत्री सहायता कोष

बाड़मेर, 12 अप्रेल। जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने अथवा घायल हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 28 व्यक्तियों को कुल 24 लाख अस्सी हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु ने बताया कि जिले की विभिन्न तहसील क्षेत्रों में पानी के टांके में डूबने तथा सड़क दुर्घटनाओं में 24 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने से उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपये तथा 4 व्यक्तियों के सड़क दुघर्टना में घायल हो जाने से उन्हें बीस-बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत कीे गई है।
-0-

पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में इंटरव्यू एवं प्रोजेक्ट गाईडेन्स विषय पर लैक्चर आयोजित

बाड़मेर, 12 अप्रेल। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में मंगलवार को आई.आई.आई. सेल द्वारा इंटरव्यू एवं प्रोजेक्ट गाईडेन्स विषय पर केमिकल, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल ब्रांच के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों हेतु एक्सपर्ट लैक्चर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील गुजरात के डिप्टी मैनेजर महेश कुलरिया द्वारा इंडस्ट्री ओरिएटेड अप्रोच एवं प्रेक्टिकल एप्लिकेशन की महता बताते हुए विद्यार्थियों को कम्युनिकेशन स्किल्स सुधारने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होने विद्यार्थियों को इंडस्ट्री में उपयोग होने वाली नवीनतम तकनीक संबंधी जानकारी कराई तथा स्वयं को अपडेट रखने की बात कही। उन्होने इंटरव्यू हेतु वर्बल एवं नॉन वर्बल कम्युनिकेशन, डोमेन नॉलेज तथा पर्स्नालिटी इम्प्रोवेमेंट की उपादेयता की विस्तृत जानकारी दी। मेजर प्रोजेक्ट के लिए नवाचारों को अपनाने, संधारणीय विकास को प्रोमोट करने वाले आईडियाज को भौतिक रूप देने की बात कही। उन्होने इलेक्ट्रिक वेहिकल, आईआईओटी, आर्टिफिश्यल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निग जैसी नव तकनीकी को व्यावहारिक समस्याओं के समाधान पर आधारित प्रोजेक्ट बनाने हेतु छात्रों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ममता चौधरी प्रवक्ता कम्प्युटर द्वारा किया गया। विभागाध्यक्ष विद्युत अमृतलाल एवं ट्रेनिंग एण्ड पेल्समेंट ऑफिसर वासुदेव ने छात्रों को प्रोजेक्ट निर्माण संबंधी बारीकियों से अवगत कराया।
-0-

जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक 21 को

बाड़मेर, 12 अप्रेल। जिला यातायता प्रबन्धन समिति एवं सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 21 अप्रेल को सांय 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी ने संबंधित अधिकारियों से गत बैठक में दिये गये निर्देशों की पालना रिपोर्ट शीध्र भिजवाने तथा निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
-0-

पन्द्रह सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 18 को

बाड़मेर, 12 अप्रेल। प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम वर्ष 2021-22 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 18 अप्रेल को सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान ने बताया कि उक्त समीक्षा बैठक में वर्ष 2022-23 के लिये बहु क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) के तहत कलस्टर बनाने के प्रस्तावों पर चर्चा उपरान्त बैठक में प्रस्ताव अनुमोदित किये जाने है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...