शुक्रवार, 1 जून 2018

रिटर्निग अधिकारी, मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित


पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों का उप चुनाव

                बाडमेर, 01 जून। पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, उप सरपंच एवं वार्ड पंचों के उप चुनाव 12 जून को सम्पन्न करवाने के लिए जोनल मजिस्टेªटों, मतदान दलों में नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों, मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं चुनाव सामग्री वितरण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि सरपंच, वार्ड पंच के रिटर्निंग आफिसर एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 6 जून को प्रातः 11 बजे तहसील कार्यालय बाडमेर में मीटिंग हॉल में आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात् नाम निर्देशन पत्र के लिए गन्तव्य स्थानों के लिए रवानगी की जाएगी। उन्हांेने बताया कि पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच के उप चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी तथा जोनल मजिस्टेªटों का प्रशिक्षण 11 जून को प्रातः 11 बजे तहसील कार्यालय बाडमेर में मीटिंग हॉल में आयोजित होगा तथा प्रशिक्षण के पश्चात् गन्तव्य स्थान के लिए रवानगी की जाएगी। उन्होंने बताया कि उप सरपंच का चुनाव 13 जून को होगा। इसके लिए 12 जून को दोपहर 3 बजे रिटर्निंग आफिसर चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए गन्तव्य स्थान के लिए रवाना होंगे। पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच के उप चुनाव की व्यवस्थाओं के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी उतरदायी रहेंगे। प्रभारी अधिकारी, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए है कि मतदान दलों को प्रशिक्षण के बाद गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना करेंगे तथा इसकी सूचना उसी दिन दोपहर 3 बजे तक नियन्त्रण कक्ष को देंगे।

बाड़मेर में 1017 स्थानों पर पेयजल परिवहन कार्य की स्वीकृति जारी


                बाडमेर, 01 जून। जिले में सूखागस्त, समस्याग्रस्त गांवों में पेयजल परिवहन कार्य के लिए उपखंड स्तरीय समिति की अभिशंषा से प्राप्त जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के विभिन्न खण्डों में पेयजल परिवहन कार्य के प्रस्तावों का आपदा पंबन्धन प्राधिकरण से अनुमोदन के उपरांत 1017 स्थानों पर पेयजल परिवहन कार्य करवाने की स्वीकृति जारी की गई है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाडमेर तहसील क्षेत्र में नगर खण्ड के जरिए 193 स्थानों, बायतु एवं गिडा तहसील क्षेत्र में उतर खण्ड से 255 स्थानों, शिव, गडरारोड एवं रामसर तहसील क्षेत्र में राइजेप खण्ड से 194 स्थानों, चौहटन, गुडामालानी, धोरीमना एवं सेडवा तहसील क्षेत्र में दक्षिण खण्ड से 190 स्थानों तथा पचपदरा, सिवाना, समदडी एवं सिणधरी तहसील क्षेत्र में बालोतरा उपखंड के माध्यम से 185 स्थानों पर पेयजल परिवहन कार्य करवाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

ई-सखी से मिलेगा डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा, प्रशिक्षण 5 जून से


                बाड़मेर, 01 जून। राज्य सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाओं के इलेक्ट्रोनिक सेवा प्रदायगी के प्रयास से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने एवं डिजीटल साक्षरता को बढावा देने के उद्देश्य से ई-सखी योजना आरम्भ की है। इस योजना का क्रियान्वयन आरकेसीएल के माध्यम से किया जाएगा।
                सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमारसिंह चौधरी ने बताया कि ई-सखी योजना के तहत 20-35 वर्ष एवं न्यूनतम बारहवीं कक्षा तक उत्तीर्ण महिला का चयन किया जाएगा। संबंधित के पास स्मार्ट फोन मोबाइल एवं ई मेल आई डी होनी चाहिए। इनको समुचित दक्षता से कार्य करने पर ई-सखी होने का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। जिले में प्रत्येक गांव से 4 से 5 तथा शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड से 10 ‘‘ई-सखियों‘‘ का चयन किया जाएगा। यह अभियान दिसंबर 2018 तक चलेगा। चौधरी ने बताया कि योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए बाड़मेर जिले में मास्टर ट्रेनर नियुक्त करने के साथ इनको राज्य स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया है। यह मास्टर ट्रेनर आईटी ज्ञान केन्द्रों के संचालकों को जिला स्तर पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे 5 एवं 6 जून को प्रातः 9.30 से 6 बजे तक प्रशिक्षण देंगे। यह प्रशिक्षण के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहन कुमारसिंह एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़ के निर्देशन मंे होगा। इसके उपरांत इच्छुक ई-सखियों को यह प्रशिक्षण अधिसूचित आईटी ज्ञान केन्द्रों पर सूचना प्रोद्यौगिकी और संचार विभाग एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दिया जाएगा। प्रशिक्षण के पश्चात ई-सखी अपने गांव-शहरी क्षेत्र के कम से कम 100 लोेगों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं डिजिटल प्रक्रिया से लेने के लिए प्रशिक्षित करेगी। ई-सखी समय-समय पर सरकार की ओर से आई-टी के क्षेत्र में की जाने वाली पहल तथा अन्य नवाचारों में भी लोगों को प्रतिभागिता के लिए प्रोत्साहित करेगी।

राजस्व राज्य मंत्री चौधरी 3 जून तक बालोतरा प्रवास पर रहेंगे


                बाडमेर, 01 जून। राजस्व, उपनिवेशन, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग राज्य मंत्री अमराराम चौधरी 3 जून तक बालोतरा रहेंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राजयमंत्री अमराराम चौधरी 2 जून को पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे। वे 3 जून को प्रातः 11 बजे बालोतरा से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित बैठक 4 को


                बाडमेर, 01 जून। अर्हता दिनांक 1-1-2018 के सन्दर्भ मेें मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्ष्ण कार्यक्रम से संबंधित बैठक 4 जून को सायं 5 बजे उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर कलक्टर) ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को आमन्त्रित किया गया है।

स्वायत शासन मंत्री कृपलानी शनिवार को बालोतरा आएंगे


                बाडमेर, 01 जून। स्वायत शासन, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग मंत्री श्रीचंद कृपलानी शनिवार 2 जून को बालोतरा आएगें।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वायत शासन विभाग मंत्री कृपलानी 2 जून को जोधपुर से प्रातः 10 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे बालोतरा पहुंचेगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वे बालोतरा से सायं 6 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

राजस्व प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित करें : गुप्ता


संभागीय आयुक्त गुप्ता ने किया मेली मंे आयोजित राजस्व शिविर का निरीक्षण

                बाड़मेर, 01 जून। राजस्व प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित कर आमजन को राहत पहुंचाएं। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप राजस्व शिविरांे मंे 15 विभागांे से संबंधित कार्याें को निष्पादित किया जाए। आपसी समझाइश के जरिए राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण करने का प्रयास किया जाए। संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को मेली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित राजस्व शिविर के निरीक्षण के उपरांत ग्रामीणांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।
                इस दौरान संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने कहा कि राजस्व शिविरांे मंे आने वाले ग्रामीणांे की समस्याआंे का संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता से निस्तारण कर राहत प्रदान करें। उन्हांेने कहा कि 15 विभागांे के अधिकारी प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय आयोजित होने वाले शिविरांे मंे पहुंच रहे है। उन्हांेने ग्रामीणांे से जागरूक होकर शिविरांे का अधिकाधिक लाभ उठाने का अनुरोध किया। इस दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से ग्रामीणांे की समस्याओं का उनके गांव मंे ही समाधान करने के लिए राजस्व शिविर आयोजित किए जा रहे है। इन शिविरांे की बदौलत ग्रामीणांे की वर्षाें से लंबित समस्याआंे का मौके पर ही समाधान हो रहा है। इसके अलावा राजस्व प्रकरणांे के निस्तारण से आमजन को खासी राहत मिली है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राजस्व शिविरांे मंे अब तक निस्तारित हुए प्रकरणांे की जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि आमजन जागरूक होकर इन शिविरांे मंे राजस्व प्रकरणांे तथा अन्य समस्याआंे का समाधान करवाएं। इस दौरान संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता, विधायक हमीरसिंह भायल, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शिविर स्थल पर प्रत्येक काउंटर पर पहुंचकर विभागांे की ओर से निपटाए जा रहे कार्याें की जानकारी ली। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को राजस्व शिविरांे मंे संपादित किए जा रहे कार्याें के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता, विधायक हमीरसिंह भायल एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शिविर मंे प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्रांे, पटटांे एव नामांतरण तथा भूमि विभाजन संबंधित दस्तावेजांे तथा उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी वितरण किए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा, विकास अधिकारी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले बाड़मेर जिला मुख्यालय पर संभागीय आयुक्त गुप्ता ने ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। इसके उपरांत भगवान महावीर टाउन हाल मंे पाक नागरिकता संबंधित शिविर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने शिविर मंे संपादित किए जा रहे कार्याें की जानकारी दी।








शहीदांे की शहादत सदैव स्मरणीय रहेगी : बाजौर


राज्य मंत्री बाजौर के नेतृत्व मंे सरहदी इलाकांे मंे पहुंची शहीद सम्मान यात्रा

                बाड़मेर, 01 जून। शहीदांे की शहादत सदैव स्मरणीय रहेगी। उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। राज्य एवं केन्द्र सरकार शहीद परिवारांे को दी जाने वाली सुविधााआंे के लिए सदैव तत्पर है। राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने शुक्रवार को बाड़मेर जिले के विभिन्न स्थानांे पर शहीदांे के परिजनांे को सम्मानित करते हुए यह बात कही। शहीद सम्मान यात्रा मंे शामिल बाजौर के साथ सेना, सीमा सुरक्षा बल एवं प्रशासनिक अधिकारियांे ने शहीदांे को श्रद्वासुमन अर्पित किए।
                इस दौरान राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने कहा कि देश की रक्षा के लिए शहीद सैनिकांे को हमेशा याद किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि शहीद स्मारकांे से हमंे संस्कार, देश सेवा एवं वीरता की सीख मिलती है। युवा पीढ़ी को इन स्मारकांे से जोड़े ताकि उन्हंे भी प्रेरणा मिल सके। उन्हांेने शहीद परिवारांे की समस्याआंे के समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान कर्नल जगदेवसिंह ने कहा कि 1999 से पहले शहीद हुए 1150 सैनिकांे की मूर्तियां लगाने का जिम्मा राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने उठाया है। उन्हांेने कहा कि शहीद सम्मान यात्रा के जरिए वे प्रत्येक शहीद के घर पहुंचकर उनकी समस्याएं जानने के साथ उनके परिजनांे का सम्मान कर रहे है। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धराराजे ने प्रत्येक शहीद परिवार से मिलने के निर्देश दिए थे। इसके लिए वे तीस जिलांे मंे शहीदांे के घर जा चुके है। खारिया मंे आयोजित समारोह के दौरान सीमा सुरक्षा बल के कार्यवाहक कमांडेंट पारसमल जीनगर, रामसर उपखंड अधिकारी विजयसिंह नाहटा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी हरदत्त शर्मा, विकास अधिकारी हनुवीरसिंह, तहसीलदार मोहनलाल समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे के शहीद हनुमंतसिंह सोढ़ा को श्रद्वासुमन अर्पित किए। इस दौरान राज्य मंत्री बाजौर ने शहीद की वीरांगना देवकंवर को राज्य सरकार की ओर एक लाख रूपए का चैक वितरण किया। राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर की अगुवाई मंे शहीद सम्मान यात्रा ने शुक्रवार को हुडासर मंे शहीद सिपाही धर्माराम शौर्य चक्र की वीरांगना श्रीमती टीमू देवी, बिसारणिया मंे शहीद सिपाही मूलाराम की वीरांगना श्रीमती कमला देवी, खारिया गोगलिया मंे शहीद हैड कांस्टेबल हनुमंतसिंह सोढ़ा की वीरांगना श्रीमती देवकंवर, रेडाना मंे शहीद सिपाही दुर्जनसिंह की वीरांगना श्रीमती जड़ाव कंवर, बसरा मंे शहीद लांस नायक पहाड़सिंह के भाई चन्द्रसिंह, थूंबली मंे शहीद हवलदार नाथूसिंह की वीरांगना उछब कंवर एवं ढूढ़ा मंे सिपाही उगमसिंह की वीरांगना श्रीमती किरणकंवर को सम्मानित किया।
18 वर्ष बाद मिला शहीद का सम्मान : सीमा सुरक्षा बल 200 वाहिनी मंे कार्यरत खारिया गोगलिया निवासी हैड कांस्टेबल हनुमंतसिंह सोढ़ा मंे 12 फरवरी 2000 को बिहार के गडवा जिले के कुदरूम गांव मंे पोलिंग बूथ पर उग्रवादियांे के हमले मंे शहीद हो गए थे। इनको शहीद का दर्जा मिलने के बाद तत्काल सहायता के रूप मंे 1 लाख रूपए का चैक राज्य मंत्री बाजौर ने प्रदान किया।
शहीद सम्मान यात्रा आज यहां पहुंचेगी : निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य मंत्री प्रेमसिंह बाजौर शनिवार को माधासर मंे सिपाही कुम्बाराम, संतरा मंे सिपाही दीपाराम, खोखसर मंे सिपाही बालाराम, परेउ मंे सिपाही स्वरूपसिंह, परेउ मंे सिपाही मोतीपुरी, गिड़ा मंे सिपाही मगाराम, हालोनी मंे सिपाही नारायणराम, शहर मंे नायक प्रेमसिंह तथा 3 जून को बायतू पनजी मंे सिपाही देवाराम एवं सिपाही मगाराम, कोसरिया मंे सिपाही बाधाराम,उंडू मंे नायब सूबेदार खेताराम के आश्रितांे एवं परिजनों से मिलकर उनका सम्मान करंेगे।






संविदा कार्मिकों के बारे में जिला कलक्टर्स को जारी दिए दिशा-निर्देश


                बाड़मेर, 01 जून। मनरेगा आयुक्त पीसी किशन ने मनरेगा योजनान्तर्गत जिला परिषद, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर अनुबंध पर लगे संविदा कार्मिकों के कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर जाने को ध्यान में रखते हुए सभी जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस और जिला कलक्टर को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
                उन्होंने निर्देश दिए हैं कि संविदा पर नियोजित कार्मिक के किसी भी प्रकार के अनुचित आचरण के आधार पर कार्मिक का अनुबन्ध निरस्त किया जा सकता है। इसी प्रकार कार्य से स्वयं की इच्छा अथवा अप्राधिकृत रूप से 7 दिवस अनुपस्थित रहने पर अनुबन्ध निरस्त किया जा सकता है। इनकी अनुपस्थिति दर्ज करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। ऐसे संविदा कार्मिकों को 3 दिवस में ड्यूटी पर आने का नोटिस दिया जावे तथा 3 दिवस बाद ड्यूटी पर रिपोर्ट नहीं करने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्हांेने निर्देश दिए हैं कि यदि किसी ग्राम पंचायत पर एक से अधिक कनिष्ठ लिपिक कार्यरत हैं तो उनको अन्य निकटस्थ ऐसी ग्राम पंचायत जहां पर कनिष्ठ लिपिक कार्यरत नहीं हैं, वहां पर लगाया जाकर ग्राम रोजगार सहायक का कार्य करवाया जाए एवं इन कनिष्ठ लिपिकों से आवश्यकतानुसार ब्लॉक लेवल पर एमआईएस पर डेटा फीडिंग का कार्य भी करवा जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कार्मिकों के हड़ताल पर चले जाने के कारण महात्मा गांधी नरेगा योजना के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए जिन ग्राम पंचायतों में कार्यवाही करने के उपरान्त भी कनिष्ठ लिपिक कार्यरत नहीं हो,वहां पर ग्राम रोजगार सहायकों का समस्त कार्य ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव, ग्राम पंचायत के जरिए सम्पादित करवाया जाए। मनरेगा आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि कनिष्ठ तकनीकी सहायक भी हड़ताल पर हैं तो योजना के अन्तर्गत माप करने, माप पुस्तिका में इन्द्राज करने एवं मूल्यांकन संबंधित समस्त कार्य पंचायत समिति में पद स्थापित कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंताओं के माध्यम से करवाया जाए। हड़ताल अवधि में योजना के क्रियान्वयन में व्यवधान न हो इसके लिए आवश्यकता होने पर अन्य लाईन विभागों के कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंताओं की सेवाएं भी ली जा सकती है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि लेखा सहायकों के भी कार्य के बहिष्कार की स्थिति में लेखा संबंधित कार्य पंचायत समिति में नियमित रूप से पद स्थापित कनिष्ठ लेखाकार,लेखाकार एवं सहायक लेखाधिकारी के माध्यम से करवाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि प्लेसमेंट एजेंसी से कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर मय मशीन यदि हड़ताल पर हैं तो इनके स्थान पर सेवा एजेंसी से अन्य कम्प्यूटर ऑपरेटर मय मशीन की सेवाएं आवश्यकतानुसार ली जाए। प्लेसमेंट एजेंसी की ओर से  व्यवस्था नहीं करने पर उनके विरुद्ध निविदा शर्तों के तहत कार्यवाही की जाए। साथ ही डाटा एन्ट्री ऑपरेटर संविदा का कार्य कनिष्ठ लिपिक से संपादित कराया जाए।

खुडाणी एवं चिड़िया ग्राम पंचायत मंे राजस्व लोक अदालत शनिवार को


                बाड़मेर, 01 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत शनिवार को दो ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि दो जून को शिव उपखण्ड क्षेत्र में खुडाणी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र खुडाणी, बायतु उपखण्ड में चिड़िया ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र चिड़िया मंे राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान राजस्व प्रकरणांे के निस्तारण के साथ आमजन को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे से आमजन को लाभांवित किया जाएगा।

फ्लेगशीप कार्यक्रमांे की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करें : गुप्ता


संभागीय आयुक्त गुप्ता ने फ्लेगशीप योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए

                बाड़मेर, 01 जून। फ्लेगशीप योजनाआंे की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करते हुए अधिकाधिक आमजन को लाभांवित करवाएं। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत स्वीकृत कार्याें को आवश्यक रूप से 30 जून तक पूर्ण करवाया जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर फ्लेगशीप योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने कहा कि फ्लेगशीप योजनाएं राज्य सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। राज्य स्तर पर इसकी नियमित रूप से समीक्षा होती है। राज्य सरकार की मंशा है कि फ्लेगशीप कार्यक्रमांे का अधिकाधिक लोगांे का फायदा मिले। उन्हांेने कहा कि फ्लेगशीप योजनाआंे की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से पर्यवेक्षण के साथ विकास कार्याें मंे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए राज्य स्तर से समय-समय पर जारी होने वाले निर्देशांे की पालना सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को आमजन से जुड़ी समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विकास कार्याें मंे गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाए। समीक्षा बैठक के दौरान संभागीय आयुक्त गुप्ता ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत तृतीय चरण मंे स्वीकृत कार्याें की प्रगति की पंचायत समिति एवं विभागवार समीक्षा की। उन्हांेने विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि जनसंपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को तीव्र गति से निस्तारित करें। इस दौरान संभागीय आयुक्त गुप्ता ने प्रभावित इलाकांे मंे टैंकरांे से जलापूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जलापूर्ति करने वाले टैंकरांे मंे जीपीएस के साथ फ्लोमीटर आवश्यक रूप से लगा होना चाहिए। उन्हांेने गौरव पथ, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम विद्युत ज्योति योजना, उज्ज्वला योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना, अन्नपूर्णा रसोई, भामाशाह योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, दिव्यांग शिविरांे की प्रगति की संबंधित विभागीय अधिकारियांे से जानकारी ली। उन्हांेने वर्ष 2014-15 से वर्ष 2018-19 तक की बजट घोषणाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रगतिरत विकास कार्याें को पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को एक सप्ताह मंे निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तीसरे चरण मंे 17 पंचायत समितियांे की 35 ग्राम पंचायतांे मंे 117 करोड़ 88 लाख की लागत के 8083 कार्य प्रस्तावित किए गए। इसमंे से 7955 की स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांेने जिले मंे संचालित विकास योजनाआंे एवं फ्लेगशीप कार्यक्रमांे की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की क्रियान्विति एवं प्रगति के बारे मंे बताया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने आभार जताया। इस दौरान चार ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियांे को राज्य सरकार की ओर से संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने लेपटाप वितरित किए। बैठक मंे जिला उपवन संरक्षक विक्रम प्रधान केसरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर मेघवाल, जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमारसिंह चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...