मंगलवार, 6 जून 2023

बाड़मेर जिले में अब तक 5,67,566 लाख परिवार हुए लाभान्वित

29,81,864 लाख से अधिक गारन्टी कार्ड जारी

 बाडमेर, 06 जुन। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए गये महंगाई राहत कैंपों को लेकर में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में भारी उत्साह देखने को मिला।
 जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 5,67,566 परिवारों को लाभान्वित करते हुए 29,81,864 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड जारी किये जा चुके है। जिसमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में 4,55,535 मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में 4,55,535, इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2,69,658, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 3,45,302, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 40,890, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 3,75,189, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 4,31,683, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 1,78,318, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 4,18,588, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 11,166 लाभार्थियों को पंजीयन कर कुल 29,81,864 मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड वितरित किये गये।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है। 
-0-

मुख्यमंत्री सहायता कोष - मधुमखियो से काटने से मौत पर एक लाख रूपए की सहायता

बाड़मेर, 06 जून। जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने अथवा घायल हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्व. श्री हरीश कुमार के परिजनों को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि जिले की शिव तहसील के माताजी की भाखरी निवासी स्व. श्री हरीश कुमार पुत्र रमेश कुमार जाट की मधुमक्खियों के काटने से मृत्यु हो जाने से उनके परिजनों को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत कीे गई है।
-0-

बाड़मेर-सफलता की कहानी - औबाराम को 100 युनिट बिजली के साथ बेहतर स्वास्थ्य की गारन्टी

बाडमेर, 06 जुन। राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश भर में महंगाई राहत शिविर आयोजित हो रहे हैं। शिविरों में आमजन उत्साह से भाग लेकर योजना के लाभ के लिए अपना पंजीकरण करवा रहे हैं।

शिविर प्रभारी ने बताया कि महंगाई राहत कैम्प करालिया बैरा में औबाराम ने अपना पंजीकरण कराया। महंगाई राहत कैम्प के द्वारा उन्हे उनकी पात्रतानुसार आठ योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाये गये।
उन्होने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्प के तहत उन्हे मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर, न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा। इन योजनाओं का लाभ पाकर वे बडे खुश नजर आए।
उन्होने मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए धन्यवाद किया।
-0-



बाड़मेर-सफलता की कहानी - रायचंद राम को मिला सात योजनाओं में राहत की गारंटी

सहज व सुगमता के साथ सुलभ हो रहा आमजन को योजनाओं का लाभ

बाडमेर, 06 जुन। महंगाई राहत कैम्प राज्य सरकार की संवेदनशील और जवाबदेह शासन की मंशा को साकार करते हुये नजर आ रहे हैं। कैम्पों में पहुंच रहे आमजन को संवेदनशीलता और आत्मीयता के साथ योजनाओं की पूरी जानकारी देकर लाभान्वित किया जा रहा है। शिविरों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहज और संवेदनशील व्यवहार के कारण आमजन सुगमता से अपने रजिस्ट्रेशन करवा पा रहे हैं। आमजन को इन कैम्पों में पर्याप्त सहायता उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जिससे वे बिना किसी परेशानी के योजनाओं के लाभ प्राप्त कर पा रहे हैं।
इसी क्रम में सोमवार को धोरीमन्ना पंचायत समिति में आयोजित महंगाई राहत कैंप, अरनियाली में रायचंद राम सोनी को राज्य सरकार की सात जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला।
शिविर प्रभारी ने बताया कि रायचंद राम सोनी को कैंप के दौरान मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड्स मिलने पर रायचंद राम सोनी ने राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके मुश्किल समय में राज्य सरकार ने सहायता का हाथ बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत को धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-



बाड़मेर-सफलता की कहानी - लाभ पाकर शांति ने कहा - ‘‘धन्यवाद है सरकार ने‘‘

बाडमेर, 06 जुन। राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश भर में महंगाई राहत शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। शिविरों में आमजन उत्साह से भाग लेकर योजना के लाभ के लिए अपना पंजीकरण करवा रहे हैं।

पंचायत समिति समदड़ी में आयोजित हो रहे मंहगाई राहत कैम्प में शांति देवी के परिवार को पात्रतानुसार सात प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध किए गये।
शिविर में शांति देवी को शिविर प्रभारी द्वारा सभी जनकल्याणकारी योजनाओं में मिलने वाले लाभों से अवगत कराया गया। यह सुन शांति देवी ने कहा - ‘‘धन्यवाद है सरकार ने‘‘। उन्होंने कहा कि महंगाई के कारण हम परेशान हो रहे थे लेकिन अब तो हमारे परिवार का पालन-पोषण भी अच्छे से कर सकेंगे। निःशुल्क राशन, बिजली, स्कस्थ्य बीमा कवर मिलने के बाद 1000 रुपए में पेंशन मिलने से परिवार के खर्चें में कमी आएगी।
शिविर प्रभारी ने बताया कि शान्ति देवी को मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
शिविर मे सात योजनाओं का लाभ पाकर उन्होने माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत को धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-



खारिया राठौड़ान, गोडा और आलमसर ग्राम पंचायत पर 07 जून को होगें शिविर

 महंगाई राहत शिविर

बाड़मेर, 06 जुन। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।
प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि बुधवार, 07 जून को जिले में खुडासा, मुकनपुरा, सूरपुरा, करालिया बेरा, खारड़ी बेरी, दुधोड़ा, सोमारडी, खारावाला के साथ बालेरा, कनाना, ग्वालनाडा, रेवाली, कोजा, खडाली, खारिया राठौड़ान, राजबेरा, गोडा, आलमसर, जेठन्तरी, पादरड़ी कला ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। शहरी क्षेत्र में बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 व 28 के माणक हॉस्पीटल के बाहर स्थित चौक में, वार्ड संख्या 29 व 30 के हिंगलाज भवन, खत्रियों का निचला वास में, बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 34 के माली समाज भवन में, सिवाना नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 के जैन समाज न्याति भवन में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...