बुधवार, 14 जून 2017

जनहित के कार्याें को प्राथमिकता से शामिल करें : नकाते

बाड़मेर, 14 जून। जनहित एवं उच्च प्राथमिकता वाले कार्याें को शामिल करके वास्तविक तकमीने के साथ प्रस्ताव भेजे। ताकि ऐसे कार्याें की स्वीकृति जारी कर अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित किया जा सके। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बुधवार को डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी कार्याें के प्रस्ताव भिजवाते समय उसके साथ यह भी अंडरटेकिंग भिजवाएं कि यह कार्य पूर्व मंे किसी योजना मंे स्वीकृत नहीं हुआ है। साथ ही अन्य किसी योजना मंे प्रस्तावित नहीं है। जिला कलक्टर नकाते ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल से जुड़े जन हित के कार्याें के प्रस्तावांे को प्राथमिकता से शामिल कर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइनांे के अलावा खराब हो चुके टयूबवैल के स्थान पर नए टयूबवैल खुदवाने के प्रस्ताव भी शामिल करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि अतिरिक्त कक्षा कक्ष के प्रस्ताव भेजते समय बच्चांे की संख्या, उत्कृष्ट एवं आदर्श विद्यालयांे को प्राथमिकता दी जाए। उन्हांेने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक वीरेन्द्र पुनिया को छात्रावासांे मंे आधारभूत सुविधाआंे एवं खेलकूद सुविधाआंे संबंधित प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि कार्याें का चयन करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि पैसे के सदुपयोग के साथ समाज के बड़े तबके को लाभ मिल सके। इस दौरान जिला कलक्टर नकाते ने खान विभाग के अधिकारियांे को अवैध खनन एवं ओवरलोडिग वाहनांे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा,खनि अभियंता हरसुखराम विश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा प्रेमचंद सांखला, आरएसएमएम के पी.आर.प्रजापति, खान विभाग के भंवरसिंह, अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवा,सार्वजनिक निर्माण विभाग के सूराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

नौ स्थानांे पर 15 जून को होगा लोक अदालत शिविरांे का आयोजन

                बाड़मेर, 14 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत गुरूवार को नौ ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित मामलों का समाधान किया जाएगा।

      जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि गुरूवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे रावतसर एवं रामसर का कुुआ ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र रावतसर, शिव उपखण्ड मंे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पोशाल, बायतू उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र नौसर, सिणधरी उपखण्ड में ग्राम पंचायत मोतीसरा, धोरीमन्ना उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र अरणियाली, चौहटन उपखंड क्षेत्र मंे भंवरिया एवं गिडा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र भंवरिया, सिवाना उपखंड मंे ग्राम पंचायत मोकलसर तथा बालोतरा उपखंड मंे टापरा एवं कीतपाला अटल सेवा केन्द्र में राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत आयोजित शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामान्तरकरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण समेत विभिन्न कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। इस दौरान विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी निष्पादित हांेगे। उन्हांेने आमजन से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों के परिवार जनों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

                बाडमेर, 14 जून। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने के कारण मृतकों के परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

                जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पचपदरा तहसील क्षेत्र के वालाराम पुत्र लूम्बाराम मेघवाल निवासी टपरा, सताराम पुत्र उमाराम मेघवाल निवासी मेकरणा एवं वजाराम पुत्र रूगनाथराम चौधरी निवासी असाडा तथा  बायतु तहसील क्षेत्र के खाजेन्द्र कुमार पुत्र मोहनलाल मेघवाल निवासी सालू जी का तला बायतु पनजी की सडक दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर प्रत्येक के परिवार जनों को पचास- पचास हजार रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत कीे गई है।

जीएसटी के तहत टीडीएस कटौती के संबंध में डीडीओ का प्रशिक्षण 19 को

               बाडमेर, 14 जून। आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा जीएसटी के अन्तर्गत की जाने वाली टी.डी.एस. कटौती के संबंध में जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को संबंधित कोषालय, उपकोषालय स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

                अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड ने बताया कि समस्त उप कोषाधिकारीयों एवं बाडमेर शहर के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण 19 जून को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार बाडमेर शहर से बाहर परन्तु कोषालय बाडमेर के अधीनस्थ आने वाले समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण 19 जून को दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय पर केवल उन्ही आहरण एवं वितरण अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जिनके बिल कोष कार्यालय बाडमेर द्वारा पारित किये जाते है। शेष आहरण एवं वितरण अधिकारी जिनके बिल उप कोषालयों द्वारा पारित किये जाते है उनके लिए प्रशिक्षण की सूचना संबंधित उपकोषाधिकारी द्वारा पृथक से दी जाएगी। समस्त उप कोषाधिकारी अपने अपने उपकोष के अधीन आने वाले आहरण एवं वितरण अधिकारियों के लिए मास्टर ट्रेनर्स होंगे।

आवश्यक वस्तुओं का स्टॉक आरक्षित रखने के निर्देश

                बाड़मेर, 14 जून। जिला कलक्टर (रसद) शिवप्रसाद मदन नकाते द्वारा एक आदेश जारी कर जिले के समस्त रिटेल आउटलेट (पेट्रोल पम्प), द्रवित पेट्रोलियम गैस एजेन्सियों, केरोसीन तथा जिले में कार्यरत खाद्यान्न थोक विक्रेता एवं समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ की संभावित स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक वस्तुओं की मात्रा निर्धारित करते हुए उनका स्टॉक आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए है।

                आदेशानुसार प्रत्येक रिटेल आउटलेट (पेट्रोल पम्प) पर 1000लीटर डीजल एवं 500 लीटर पेट्रोल, प्रत्येक गैस एजेन्सी पर 50 गैस सिलेण्डर, प्रत्येक केरोसीन थोक विक्रेता को 5000लीटर केरोसीन, प्रत्येक खाद्यान्न थोक विक्रेता को 100 क्विंटल गेहॅू तथा प्रत्येक उचित मूल्य दुकानदार को 100 लीटर केेरोसीन एवं 01 क्विंटल खाद्य सुरक्षा गेहॅू आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए है। समस्त रिटेल आउटलेट द्वारा आरक्षित रखी जाने वाली डीजल, पेट्रोल की मात्रा टैंक में रहने वाले डेड स्टॉक के अतिरिक्त होगी। आरक्षित स्टॉक को जिला रसद अधिकारी एवं संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार के निर्देशानुसार वितरण किया जाएगा। उन्होने बताया कि किसी भी अनुज्ञा पत्रधारी, प्राधिकार पत्रधारी द्वारा आरक्षित स्टॉक नहीं रखे जाने की स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए दोषी के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यह आदेश तुरन्त प्रभाव से लागू होकर 30 सितम्बर,2017 तक प्रभावी रहेगा।

राजस्व अधिकारियांे की बैठक 17 को

                बाड़मेर, 14 जून। राजस्व अधिकारियांे की बैठक शनिवार को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे रखी गई है।
                अपर कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान न्याय आपके द्वार अभियान की समीक्षा के अलावा विभिन्न विभागांे को भूमि आवंटन, अवाप्ति संबंधित प्रकरणांे तथा राज्य सरकार की योजनाआंे के क्रियान्वयन के संबंध मंे विचार-विमर्श किया जाएगा।

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 30 जून तक

                बाड़मेर, 14 जून। राज्य सरकार की ओर से रबी विपणन वर्ष 2017-18 अन्तर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद अब 30 जून, 2017 तक की जाएगी।

                खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने बताया कि खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य में रबी विपणन वर्ष 2017-18 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की अवधि 15 जून,2017 से बढ़ाकर 30 जून, 2017 कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 1625 रु. प्रति क्विटल की दर से 208 खरीद केन्द्रों पर अब तक 12 लाख 18 हजार 073.50 मैट्रिक टन गेहूं की खरीद की चुकी है। यह खरीद विभिन्न एजेसिंयों की ओर से की जा रही है जिनमें भारतीय खाद्य निगम द्वारा 9 लाख 55 हजार 563.70, राजफैड द्वारा 2 लाख 35 हजार 593.45 मैट्रिक टन, तिलम संघ की ओर से 25 हजार 757 मैट्रिक टन एवं नैफेड द्वारा 1159.35 मैट्रिक टन खरीद की गई है। यह खरीद 30 मार्च, 2017 से शुरू की गई थी।

आकस्मिक निरीक्षण मंे उप स्वास्थ्य केन्द्र बंद मिले

                बाड़मेर, 14 जून। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी की ओर से किए गए आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र खानजी का तला एवं चोखला बंद मिले।

                अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने बताया कि संबंधित एएनएम से दूरभाष पर पता करने पर बताया कि ब्लाक सीएमएचओ कार्यालय मंे सूचना देने गई हुई है। इस संबंध मंे किसी तरह की सूचना केन्द्र पर नहीं दर्शाई हुई थी। इस संबंध मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।

स्वयंसेवी संस्थाओं एवं ट्रस्टों से वृद्धाश्रम संचालन के लिए प्रस्ताव मांगे

                बाड़मेर, 14 जून। राज्य सरकार की ओर से वृद्ध कल्याण में कार्यरत प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संस्थाओं एवं ट्रस्टों से जिलों एवं तहसील स्तर पर वृद्धाश्रम संचालन के लिए 10 जुलाई, 2017 तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।

                सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि राज्य के उपेक्षित वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के दृष्टिकोण से जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से वृद्धाश्रम संचालित किये जाने हैं ताकि वृद्धजनों को सम्मानजनक जीवन यापन तथा  उन्हें स्वास्थ्य, पोषण एवं देखभाल की सुविधाएं दी जा सके। निदेशक ने बताया कि बाड़मेर, अजमेर, भीलवाडा, चूरू, हनुमानगढ, जालौर, झुन्झनू, नागौर, सिरोही, राजसमन्द, अलवर, दौसा, जयपुर, झालावाड, जोधपुर, सीकर, बांसवाडा एवं बीकानेर जिलों में वृद्धाश्रम संचालन के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। प्रस्ताव 10 जुलाई, 2017 तक संबंधित जिला कलक्टर के माध्यम से प्रस्तुत करने होंगे। जिला कलक्टर की ओर से गठित कमेटी स्वयंसेवी संस्था का चयन किया जायेगा। वृद्धाश्रम संचालन नियम 2016 अथवा अन्य जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट sje-rajasthan-gov-in एवं जिले के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से संपर्क किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग योजना के आवेदन की अंतिम तिथि 30 तक

बाड़मेर, 14 जून। मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग योजना के अन्तर्गत आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि को 30 जून 2017 तक बढ़ा दिया है।

                सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अन्तर्गत मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग योजना के अन्तर्गत आई.आई.टी, मेडिकल, विधि एवं आई.आई.एम के राष्ट्रीय स्तर के पाठ्यक्रमों के प्रवेश के लिए परीक्षा की कोचिंग के लिए विभाग द्वारा राजकीय छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2017-18 में आवासरत छात्र-छात्राओं को कोचिंग करवाई जाएगी।

गौशाला मंे 147 पशुआंे के संधारण की स्वीकृति जारी

                बाड़मेर, 14 जून। धोरीमन्ना कस्बे मंे हरीओम गौ सेवा संस्थान की ओर से संचालित गौशाला मंे 147 पशुआंे के संधारण के लिए राहत सहायता की स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इस गौशाला मंे 117 बड़े एवं 30 छोटे पशुआंे के संधारण के लिए तीस दिन की अवधि तक राहत सहायता स्वीकृति जारी की गई है। इसके तहत बड़े पशु के लिए 70 एवं छोटे पशु के लिए 35 रूपए प्रति पशु प्रतिदिन की दर से राहत सहायता देय होगी।

बाढ़ एवं अतिवृष्टि क्षेत्रों में केरोसीन एवं रसोई गैस की व्यवस्था करने के निर्देश

                बाड़मेर, 14 जून। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पी.रमेश ने समस्त जिला कलक्टर एवं जिला रसद अधिकारियों को आगामी मानसून के दौरान बाढ़ एवं अतिवृष्टि क्षेत्रों में केरोसीन एवं रसोई गैस की समय पर सप्लाई सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

                अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पी.रमेश ने निर्देशित किया है कि बाढ़ राहत के लिये 25 जून, 2017 से कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाए जो 24 घंटे कार्य करें। उन्होंने तेल कम्पनियों से कहा है कि वे पेट्रोल पम्पों एवं गैस एजेन्सियों को निर्देशित करें कि बाढ़ के समय एजेन्सियां अपने यहां रिजर्व में पेट्रोल, डीजल तथा गैस की व्यवस्था रखें। साथ ही राशन दुकानों में खाद्य सामग्री, केरोसीन पर्याप्त मात्रा में आपातकालीन स्थिति के लिए सुरक्षित रखें। अतिरिक्त खाद्य आयुक्त ने बताया कि अन्नपूर्णा भण्डारों से दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री तेल, नमक, दाल आदि की व्यवस्था जिला रसद अधिकारी जिले के बाढ़ राहत सहायता कोष से राशि उपलब्ध कराने के लिए जिला कलक्टर से समन्वय बनाकर व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिला रसद अधिकारी ऐसी संस्थाओं से भी सम्पर्क बनाकर रखे, जिन्होंने गत वर्ष बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निःशुल्क भोजन पैकेट उपलब्ध कराए थे। इन सभी राहत कार्यों के लिए जिला रसद अधिकारी, जिला कलेक्टर से सामंजस्य बनाकर राहत कार्य में पूर्ण योगदान देंगे।

आंगनबाड़ी केन्द्रांे का आकस्मिक निरीक्षण, मिली कई अनियमितताएं

              बाड़मेर, 14 जून। महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक डा.गुंजन सोनी ने मंगलवार को जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर आंगनबाड़ी केन्द्रांे का निरीक्षण किया। इस दौरान कई अनियमिताएं पाई गई। अनुपस्थित मिले मानदेयकर्मियांे को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।
                महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक डा.गुंजन सोनी ने बताया कि लाखेटाली आंगनबाड़ी पाठशाला, आंगनबाड़ी पाठशाला जटिया कुम्हारो की ढाणी, आंगनबाड़ी पाठशाला चोखला, आंगनबाड़ी पाठशाला भाटो का डेर, आंगनबाड़ी केन्द्र मूढो की ढाणी, आंगनबाड़ी पाठशाला जसनाथपुरा नंदघर भवन, आंगनबाड़ी पाठशाला खतियो का तला, आंगनबाड़ी पाठशाला खानु का तला नंदघर, आंगनबाड़ी पाठशाला खावड़िया,आंगनबाड़ी पाठशाला बागासर चोखला, आंगनबाड़ी पाठशाला जाटावास निरीक्षण के दौरान बंद पाई गई। इन आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा सहयोगिनी अनुपस्थित मिली। इनका कोई अवकाश संबंधित प्रार्थना पत्र भी नहीं मिला। उप निदेशक सोनी ने बताया कि इनकी अनुपस्थिति से जाहिर है कि यह मानदेयकर्मी बिना किसी सूचना के स्वेच्छापूवर्क कार्य से अनुपस्थित रहते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रांे का संचालन नहीं कर रहे है। साथ ही इनकी ओर से लाभान्वितों को पोषाहार वितरण नहीं कर गंभीर अनियमितताएं बरती जा रही है।यह भी स्पष्ट हैं कि लाभान्वितों को गरम पोषाहार एवं नाश्ते का नियमित वितरण नहीं कर फर्जी लाभान्वितों के आधार पर पोषाहार आपूर्तीकर्ता स्वयं सहायता समूह को अनियमित भुगतान किया गया है जो कार्य के कार्य के प्रति लापरवाही एवं गंभीर अनियमितताआंे को दर्शाता है।
                उप निदेशक सोनी ने बताया कि आंगनबाड़ी पाठशाला रोहिली परिसर आकस्मिक निरीक्षण के दौरान खुली मिली। इस दौरान कार्यकर्ता रूखमादेवी एवं सहायिका नर्बदा देवी उपस्थित थी। इस केन्द्र पर 3-6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों की संख्या 32 पंजीकृत थी, लेकिन मौके पर केवल 6 बच्चे उपस्थित मिले। उपस्थिति पंजिका की जांच करने पर 12 एवं 13 अप्रैल की उपस्थिति दर्ज नहीं पाई गई। पोषाहार स्टांक रजिस्टर केन्द्र पर उपलब्ध नहीं मिला। कार्यकर्ता ने पोषाहार पंजिका को घर पर होना बताया। केन्द्र पर गरम पूरक पोषाहार एवं नाश्ते की कोई व्यवस्था नहीं थी। कार्यकर्ता से पुछने पर बताया कि महिला स्वयं सहायता अध्यक्ष श्रीमती कमला की ओर पोषाहार की आपूर्ति की जाती है,जो आज पोषाहार केन्द्र पर उपलब्ध नहीं करवाया गया है। इसी तरह आंगनबाड़ी केन्द्र जाटो की ढाणी रोहिली निरीक्षण के दौरान बंद मिला। आंगनबाड़ी केन्द्र को बोर्ड निजी आवास में लगा हुआ था। परिसर की स्थिति को देखने से पता चला कि वहां नियमित केन्द्र संचालन संभव ही नहीं है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केन्द्र से अनुपस्थित मिली। केन्द्र पर कोई अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करना नहीं पाया गया। बाद में सहायिका अपने घर से आई। सहायिका ने बताया कि कार्यकर्ता श्रीमती विनिता बाड़मेर में रहती है एवं कार्यकर्ता 5-10 दिन में एक बार बाड़मेर से आती है। जबकि विभागीय दिशा-निर्देशानुसार केन्द्र की मानदेयकर्मी का चयन स्थानीय निवासी का किया जाना अनिवार्य है। मौके पर उपस्थित सहायिका ने बताया कि कि केन्द्र पर बच्चे नहीं आते है एवं पोषाहार का वितरण नहीं होता है। केन्द्र का रिकार्ड भी कार्यकर्ता के पास होना बताया। इस केन्द्र पर जाटावास की कार्यकर्ता श्रीमती अनिता चौधरी स्वयं सहायता समूह संचालित कर रही है, जो पोषाहार की आपूर्ति नहीं करवा रही है। इससे स्पष्ट हैं कि मानदेयकर्मी की ओर से बिना कोई सूचना के स्वेच्छापूवर्क कार्य से अनुपस्थित रहते हुए केन्द्र का संचालन नहीं किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी पाठशाला जाटावास बंद मिली। यहां  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा अनुपस्थित मिली। केन्द्र के पास उपस्थित अन्य महिला से पुछने पर बताया कि कार्यकर्ता अनिता चौधरी बाड़मेर में रहती है एवं 10-15 दिन में एक बार आती है और केन्द्र पर पोषाहार का वितरण नहीं होता है। आंगनबाड़ी पाठशाला मुसलमानांे की बस्ती नंदघर फकीरो की बस्ती मंे कार्यकर्ता श्रीमती बेबी देवी एवं सहायिका लीला कुमावत उपस्थित मिली। आशा-सहयोगिनी श्रीमती मोरू कुमावत केन्द्र पर उपस्थित नहीं थी। केन्द्र पर 3-6 वर्ष के 40 बच्चे पंजीकृत थे, किन्तु मौके पर 5 बच्चे मौजूद मिले।
                शाला पूर्व शिक्षा रजिस्टर माह नवम्बर 2016 के बाद अपूर्ण मिला साथ ही रजिस्टर संधारण में अनियिमितताएं पाई गई। पोषाहार लाभान्वित पंजिका पंजीकृत एवं वास्तविक उपस्थित हुए लाभान्वितों के योग एवं अतिकुपोषित बच्चों की पहचान का विवरण का कॉलम खाली पाया गया। पंजिका में समूह अध्यक्ष एवं महिला सुपरवाईजर के हस्ताक्षर नहीं मिले। रिकार्ड संधारण में पाई गई अनियमितताओं को दृष्टिगत रखते हुए दोनांे पंजिकाएं कब्जे में ली गई।

                उप निदेशक सोनी ने बताया कि आंगनबाड़ी पाठषाला सुथारो की ढाणी, नन्दघर भवन खुला मिला। केन्द्र पर सहायिका श्रीमती सोनी देवी उपस्थित थी। केन्द्र पर पंजीकृत 25 बच्चांे मंे से 15 उपस्थित मिले। सहायिका ने बताया कि केन्द इस भवन में आया है तब से गरम पोषाहार कभी नहीं आता है। रिकार्ड का अवलोकन करने पर पाया गया कि मार्च 17 से जून 2017 तक महिला सुपरवाइजर की इस केन्द्र पर विजिट नहीं हुई है। इसी तरह आंगनबाड़ी पाठशाला बोथिया जोगीवास नंदघर खुला मिला। कार्यकर्ता कानू देवी व सहायिका पुष्पा देवी उपस्थित थी। मौके पर 24 मंे से 21 बच्चे उपस्थित मिले। लेकिन गरम पोषाहार एवं नाश्ते के वितरण की कोई व्यवस्था नहीं थी। केन्द्र पर 07 मार्च 2017 के बाद सुपरवाइजर की ओर से भ्रमण नहीं करना पाया गया। उन्हांेने बताया कि अनुपस्थित पाई गई मानदेयकर्मियांे को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही संबंधित का जबाव संतोषप्रद नहीं होने पर विभागीय नियमानुसार मानदेय सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जाएगी।

संयुक्त निदेशक ने जताया आभार, कहा सजगता से टली बड़ी घटना

गौवंश परिवहन के दौरान पर्याप्त सुरक्षा एवं सहयोग का भरोसा दिलाय
बाड़मेर, 13 जून। तमिलनाडू पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने बाड़मेर मंे जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से मिले बेहतरीन व्यवस्थाआंे एवं सहयोग के लिए आभार जताया। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिला एवं पुलिस प्रशासन के बेहतरीन तालमेल एवं समय पर आवश्यक कदम उठाने तथा सजगता के कारण बड़ी घटना होने से टल गई। इधर, जिला एवं पुलिस प्रशासन ने तमिलनाडू तक गौ वंश परिवहन के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था एवं सहयोग का भरोसा दिलाया।
तमिलनाडू के पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला का सहयोग के लिए आभार जताया। उन्हांेने लिखित मंे बाड़मेर प्रवास के दौरान मिले सहयोग एवं बेहतरीन व्यवस्थाआंे के लिए प्रशंसा पत्र भी सौंपा। इसमंे संयुक्त निदेशक ने बताया कि प्रशासन की सजगता की वजह से एक बड़ी घटना होने से टल गई। उन्हांेने बताया कि घटना के तत्काल बाद उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार तथा पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गायांे को सुरक्षित गौशाला मंे पहुंचाने के साथ उनके चारे-पानी के लिए समुचित व्यवस्था की। कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए एफआईआर की प्रतिलिपि एवं ट्रकांे की मरम्मत करवाकर उपलब्ध करवाया। परिवहन टीम के लिए समुचित इंतजाम किए गए। उन्हांेने बाड़मेर जिले मंे जिला एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग की प्रशंसा करते हुए आभार जताया है। इधर, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि गायांे के परिवहन के लिए संबंधित जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से समुचित सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान पुलिस जाब्ता इन ट्रकांे के साथ रहेगा। इसके लिए संबंधित जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से बातचीत की गई है। वहीं गुजरात अन्य प्रदेशांे मंे भी सहयोग के लिए उच्च स्तर से बातचीत हुई है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गायांे के चारे-पानी की समुचित व्यवस्था की गई। वहीं गायांे को परिवहन करने वाले दल के ठहराव एवं अन्य कानूनी पहलूआंे से जुड़ी समस्त मदद उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा परिवहन मंे प्रयुक्त होने वाले ट्रकांे की भी मरम्मत करवाई गई। परिवहन के दौरान इनको किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए समुचित पुख्ता इंतजाम किए गए है। समाचार लिखे जाने तक परिवहन के लिए गोपाल गौशाला से गायांे को ट्रकों मंे चढ़ाया जा रहा है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...