रविवार, 31 मई 2020

अब तक 57570 प्रवासियों का हुआ आगमन 10399 ने अन्य राज्यों के लिए किया प्रस्थान

बाड़मेर, 31 मई। लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को प्राथमिकता के साथ अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी क्रम में रविवार को जिले में कुल 571 श्रमिकों एवं प्रवासियों का आगमन हुआ, वहीं 29 अन्य राज्यों के प्रवासियों को अपने गन्तव्य स्थानों के लिए प्रस्थान करवाया गया।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में रविवार को गुजरात से 303, महाराष्ट्र से 88, मध्यप्रदेश से 8, आंध्रप्रदेश से 22,  दिल्ली से 1, कर्नाटक से 82, हरियाणा से 1, बिहार से 1, तमिलनाडु से 19, पंजाब से 8, तेलंगाना से 23, असम से 2, पश्चिम बंगाल से 9, झारखंड से 1 एवं उडीसा से 3 को मिलाकर कुल 571 प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 57570 प्रवासियों का आगमन हुआ है।
उन्होंने बताया कि जिले से अन्य राज्यों के प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहनों के द्वारा भेजा भी जा रहा है। जिले से रविवार को गुजरात के लिए 22, दिल्ली के लिए 5 एवं कर्नाटक के लिए 2 को मिलाकर कुल 29 प्रवासियों को जिले की सीमा से प्रस्थान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से 10399 लोगों को अपने मूल राज्यों के लिए प्रस्थान हेतु अनुमति दी गई है।
-0-

राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 रविवार को उल्लंघन पर 7700 रूपये की वसूली

बाड़मेर, 31 मई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए रविवार को जिले में 40 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 7700 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में रविवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 3 लोगों से 600, बायतु मे 2 लोगों से 400, चौहटन में 11 लोगों से 2200, सेडवा में 1 व्यक्ति से 200, शिव में 12 लोगों से 2200, रामसर में 1 व्यक्ति से 200, गुडामालानी में 8 लोगों से 1500 एवं धोरीमना में 2 लोगों से 400 को मिलाकर कुल 40 लोगों से 7700 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 663 लोगों से कुल 1,54,300 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

शनिवार, 30 मई 2020

प्रवासियों की आवाजाही जारी अब तक 56340 प्रवासी आये, वहीं 10370 ने किया प्रस्थान

बाड़मेर, 30 मई। लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को प्राथमिकता के साथ अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी क्रम में शनिवार को जिले में कुल 392 श्रमिकों एवं प्रवासियों का आगमन हुआ, वहीं 318 अन्य राज्यों के प्रवासियों को अपने गन्तव्य स्थानों के लिए प्रस्थान करवाया गया।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में शनिवार को गुजरात से 288, महाराष्ट्र से 38, उतरप्रदेश से 8, मध्यप्रदेश से 6, कर्नाटक से 15, हरियाणा से 7, तमिलनाडु से 5, तेलंगाना से 2, असम से 19, दमन द्वीप से 1, एवं उडीसा से 3 को मिलाकर कुल 392 प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 56340 प्रवासियों का आगमन हुआ है।
उन्होंने बताया कि जिले से अन्य राज्यों के प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहनों के द्वारा भेजा भी जा रहा है। जिले से शनिवार को मध्यप्रदेश के लिए 45, उत्तर प्रदेश के लिए 3, पश्चिमी बंगाल के लिए 247, गुजरात के लिए 19, पंजाब के लिए 3 एवं कर्नाटक के लिए 1 को मिलाकर कुल 318 प्रवासियों को जिले की सीमा से प्रस्थान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से 10370 लोगों को अपने मूल राज्यों के लिए प्रस्थान हेतु अनुमति दी गई है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्हांेने चौक पोस्ट पर निजी वाहनों में आने वाले सभी यात्रियों के मोबाईल नम्बर अंकित करने को कहा, ताकि क्वारेंटाईन के दौरान ट्रेसिंग सुनिश्चित हो सके। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में बाहर से आने प्रवासियों को 14 दिन के क्वारेंटाइन पीरीयड का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है।  
-0-

करमावास, जेठन्तरी, जेठन्तरी हॉल्ट एवं लादूनगर में कर्फ्यू आंशिक रूप से प्रत्याहरित

बाड़मेर, 30 मई। समदडी तहसील के राजस्व गांव करमावास, जेठन्तरी, जेठन्तरी हॉल्ट एवं लादूनगर में 15 मई को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया था। जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा ने आदेश जारी कर उक्त कर्फ्यू को आंशिक रूप से हटाया है।
जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार जिले में समदडी तहसील के राजस्व गांव करमावास, जेठन्तरी, जेठन्तरी हॉल्ट एवं लादूनगर में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया था। उपखण्ड अधिकारी सिवाना से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 30 मई, 2020 की मध्यरात्री के पश्चात उक्त कर्फ्यू आंशिक रूप से प्रत्याहरित (विड्रो) किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में दिनांक 18 मई के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के जारी आदेश लागू रहेंगे।
-0-

टिड्डी नियन्त्रण के लिए रणनीति बनाकर प्रभावी कार्यवाही करे- चौधरी

केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री ने की कोविड-19 सहित पेयजल-विद्युत आपूर्ति की समीक्षाबाडमेर, 30 मई। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि पिछली बार की बजाय इस बार अधिक बडे़ टिड्डी दलों के हमले की संभावना को देखते हुए जिले में संसाधानों की संख्या को बढाकर पुख्ता रोकथाम के इन्तजाम सुनिश्चित किए जाए। वह शनिवार सांय कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिले में कोविड-19, टिड्डी नियंत्रण गतिविधियों तथा पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।
इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री चौधरी ने कहा कि इस बार टिड्डी बडी चुनौती है, ऐसे में रणनीति बनाकर प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होने स्पष्ट कहा कि टिड्डी नियंत्रण के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए किसी प्रकार की कौताही न बरती जाए। उन्होने कहा कि टिड्डी हमले वाले क्षेत्रों में रोकथाम के लिए संसाधन शीध्र उपलब्ध हो इसके लिए कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि जिले में टेªक्टर एवं टेªक्टर माउण्टेड स्प्रेयर की संख्या में बढोतरी की जाए तथा पर्याप्त मात्रा में टेªक्टर रिजर्व में रखे जाए।
उन्होने कहा कि काविड-19 की मुश्किल की घडी में सभी विभाग मुश्तैदी के साथ अपने अपने कार्य को अंजाम दे रहे है। उन्होने कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए एहतियाती उपाय करने तथा दिशा निर्देशों की पालना करने की बात कही। उन्होने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के साथ साथ आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण कर उन्हें राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान चौधरी ने कहा कि गर्मी के मद्देनजर गांव-ढाणियों में पेयजल आपूर्ति के पुख्ता इन्तजाम किए जाए। उन्होने उपलब्ध संसाधनों को दुरस्त रखते हुए उनका समुचित उपयोग कर लोगों को राहत पहुचाने के निर्देश दिए। उन्होने टयुबवेल एवं हैण्डपम्प खुदाई कार्यो की समीक्षा की तथा स्वीकृत कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने समस्याग्रस्त गांव-ढाणीयों में टेªकरों के जरिये जलापूर्ति करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने पेयजल परियोजनाओं पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए ताकि पेयजल आपूर्ति बाधित न हो।
चौधरी ने दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना एवं सौभाग्य योजना के तहत शेष रहे विद्युत कनेक्शन पारदर्शिता के साथ शीघ्र कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने कृषि कनेक्शन प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए। इस दौरान खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र लोगों को लाभान्वित करने तथा अभियान चलाकर अपात्र लोगों के नाम हटाने के निर्देश दिए।
बैठक में सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने सिवाना एवं समदडी क्षेत्र में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होने कहा कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत सिवाना एवं समदडी क्षेत्र में एनिकट निर्माण के कार्य स्वीकृत किए जाए।
इससे पूर्व जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, क्वारनटाईन व्यवस्था, प्रवासियों के आवागमन, टिड्डी नियंत्रण, खाद्य सुरक्षा योजना, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के संबंध में कार्ययोजना की विस्तार के साथ जानकारी कराई। वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने जिले में मनरेगा योजना के तहत नियोजित श्रमिको एवं स्वीकृत कार्यो की विस्तार पूर्वक जानकारी कराई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर नीरज मिश्र, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय एवं विद्युत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बी.एल. मन्सुरिया, जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

शुक्रवार, 29 मई 2020

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री चौधरी शनिवार को बाड़मेर आएंगे


कोविड-19, टिड्डी नियंत्रण तथा पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करेंगे
बाड़मेर, 29 मई। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी बाड़मेर जिले की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे चिकित्सालय के निरीक्षण सहित कोविड-19, टिड्डी नियंत्रण तथा पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री चौधरी शनिवार 30 मई को प्रातः 10 बजे बालोतरा में चिकित्सालय तथा कोविड-19 मरीजों के आइसोलेट केन्द्र का जायजा लेंगे। इसके पश्चात् वे सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में कोविड-19, टिड्डी नियंत्रण तथा पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात् चौधरी चिकित्सालय एवं कोविड-19 आइसोलेट केन्द्र का निरीक्षण करेंगे तथा रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे। चौधरी रविवार 31 मई को बाडमेर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे।
-0-

जून माह में 25 हजार किसानों को उपज रहन ऋण योजना से जोड़ने का लक्ष्य


फसल रहन ऋण के लिए 5500 ग्राम सेवा सहकारी समितियां को दी पात्रता
योजना से जुड़ी समितियों के लिए प्रोत्साहन स्कीम लायी जायेगी
राज्य में 1 जून से उपज रहन ऋण योजना का होगा शुभारम्भ

बाड़मेर, 29 मई। प्रदेश में 1 जून से शुरू हो रही उपज रहन ऋण योजना के तहत जून माह में  राज्य के 25 हजार किसानों को जोड़कर लाभ प्रदान किया जाएगा। राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से किसानों के उपज बेचान से जुड़े हितों की सुरक्षा सम्भव हो सकेगी। योजना में पात्र समितियों का दायरा बढ़ाकर इसे 5500 से अधिक किया गया है ताकि अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सके।
3 प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा रहन ऋणप्रमुख शासन सचिव कृषि,नरेश पाल गंगवार ने शुक्रवार को पंत कृषि भवन में उपज रहन ऋण योजना, फसली ऋण वितरण एवं अन्य संबंधित बिन्दुओं पर जिलों में पदस्थापित सहकारिता के अधिकारियों एवं व्यवस्थापकों को विडियों काफ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि लघु एवं सीमान्त किसानों को 1.50 लाख रूपये एवं बड़े किसानों को 3 लाख रूपये रहन ऋण के रूप में  देने के लिए योजना जारी की है। इसमें किसान को उसकी उपज का 70 प्रतिशत ऋण मिलेगा। किसान बाजार में अच्छे भाव आने पर अपनी फसल को बेच सकता है। यह योजना किसान की तात्कालिक वित्तीय आवष्यकता को पूरी करने तथा कम दामों में फसल बेचने की मजबूरी में मददगार साबित होगी।
कार्मिकों के लिए आयेगी प्रोत्साहन स्कीमप्रमुख शासन सचिव ने कहा कि राजस्थान की यह योजना भारत में सबसे कम ब्याज दर 3 प्रतिशत पर किसान को रहन ऋण देने की विषेष पहल है। जो किसानों एवं समितियों की आय में वृद्धि करेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि सहकारी समितियां अपने आस-पास के गोदामों को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक किसानों को उपज रहन ऋण देकर उनकी तात्कालिक आवश्यकताओ को पूरा करने में मदद करें। योजना में अच्छे कार्य करने वाली समितियों के कार्मिकों के लिए शीघ्र ही एपेक्स बैंक द्वारा प्रोत्साहन स्कीम जारी की जायेगी।
4.44 लाख मै.टन सरसों एवं चना की हुई खरीदश्री गंगवार ने कहा कि कोविड-19 महामारी में केवीएसएस एवं जीएसएस घोषित गौण मण्डियां बहुत अच्छे से कार्य कर रही है और 427 गौण मण्डियां ओपरेशनल होकर किसानों को अपने खेत के नजदीक ही उपज बेचान की सुविधा दे रही है। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर खरीद में जीएसएस को जोड़ने से किसानों को अपने नजदीकी उपज बेचान की सुविधा मिलने से खरीद कार्य में गति आयी है। जो खरीद पहले 58 दिन में होती थी, आज वह 26 दिन में ही पूरी हो रही है तथा किसानों के खाते में तीन से चार दिन में भुगतान भी हो रहा है। 27 मई तक 1 लाख 76 हजार 434 किसानों से 4 लाख 44 हजार 628 मै.टन सरसों एवं चना की खरीद हो चुकी है, जिसकी राषि 2 हजार 64 करोड़ रूपये है। इसमें से 1 हजार 723 करोड़ रूपये का भुगतान किसानों को हो चुका है।
4295 करोड़ रूपये फसली ऋण का हुआ वितरणउन्होनें कहा कि राज्य के 13 लाख 18 हजार 177 किसानों को 4 हजार 295 करोड़ रूपये का सहकारी फसली ऋण का वितरण हो चुका है। उन्होंने भरतपुर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, बारां एवं जालौर जिलों में ऋण वितरण की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि संबंधित जिले इस कार्य में गति लाये और शीघ्र फसली ऋण वितरण करे।
श्री गंगवार ने कहा कि हमारी मंशा है कि ग्राम सेवा सहकारी समिति को किसान की समस्या समाधान एवं सुविधाओं के लिए सिंगल विड़ों के रूप में विकसित किया जाये।
वी.सी. के दौरान अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रथम) श्रीमती रश्मि गुप्ता, मार्केटिंग बोर्ड के निदेशक श्री ताराचन्द मीणा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) श्री जी.एल. स्वामी, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (बैंकिंग) श्री भोमाराम ने भी संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की।
-0-

अनुमोदित दरों पर पेयजल परिवहन हेतु प्रस्ताव आमंत्रित


बाडमेर, 29 मई। जलदाय विभाग के नगर खण्ड बाडमेर में पेयजल योजनाओं से जुड़े अभावग्रस्त गांवों एवं ढाणियों में विभागीय गाईड लाईन एवं जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) द्वारा अनुमोदित दरों पर निजी टैंकरों द्वारा पेयजल परिवहन के लिए इच्छुक व्यक्ति, स्वयंसेवी संस्था, फर्म, सामाजिक संगठन एवं ग्राम पंचायतों को आमन्त्रित किया गया है।
जन स्वास्थ्य अभि. विभाग नगर खण्ड बाडमेर के अधिशाषी अभियन्ता हजारीराम बालवां ने बताया कि पेयजल परिवहन कार्य करने वालों को स्वीकृत दरों के अनुसार भुगतान किया जाएगा।
-0-

राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 शुक्रवार को उल्लंघन पर 9000 रूपये की वसूली


बाड़मेर, 29 मई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को जिले में 32 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 9000 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में शुक्रवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 2 लोगों से 400, चौहटन में 1 व्यक्ति से 200, सेडवा में 3 लोगों से 800, शिव में 17 लोगों से 5800, रामसर में 1 व्यक्ति से 200, बालोतरा में 2 लोगों से 400, गुडामालानी में 2 लोगों से 400, धोरीमना में 2 लोगों से 400 एवं सिवाना में 2 लोगों से 400 को मिलाकर कुल 32 लोगों से 9000 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 593 लोगों से कुल 1,40,700 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

प्रवासियों की आवाजाही जारी अब तक कुल 55948 प्रवासियों का आगमन वहीं 10052 ने किया प्रस्थान


बाड़मेर, 29 मई। लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को प्राथमिकता के साथ अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिले में कुल 531 श्रमिकों एवं प्रवासियों का आगमन हुआ, वहीं 57 अन्य राज्यों के प्रवासियों को अपने गन्तव्य स्थानों के लिए प्रस्थान करवाया गया।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में शुक्रवार को गुजरात से 318, महाराष्ट्र से 37, उतरप्रदेश से 32, मध्यप्रदेश से 5, आन्ध्रप्रदेश से 7, दिल्ली से 11, कर्नाटक से 74, हरियाणा से 4, बिहार से 3, तमिलनाडु से 6, तेलंगाना से 11, पश्चिमी बंगाल से 3, केरल से 9, दमन द्वीप से 1, गोवा से 8 एवं जम्मू से 2 को मिलाकर कुल 531 प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 55948 प्रवासियों का आगमन हुआ है।
उन्होंने बताया कि जिले से अन्य राज्यों के प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहनों के द्वारा भेजा भी जा रहा है। जिले से शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के लिए 7, महाराष्ट्र के लिए 3, हरियाणा के लिए 5, गुजरात के लिए 39 एवं दिल्ली के लिए 3 को मिलाकर कुल 57 प्रवासियों को जिले की सीमा से प्रस्थान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से 10052 लोगों को अपने मूल राज्यों के लिए प्रस्थान हेतु अनुमति दी गई है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्हांेने चैक पोस्ट पर निजी वाहनों में आने वाले सभी यात्रियों के मोबाईल नम्बर अंकित करने को कहा, ताकि क्वारेंटाईन के दौरान ट्रेसिंग सुनिश्चित हो सके। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में बाहर से आने प्रवासियों को 14 दिन के क्वारेंटाइन पीरीयड का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है।  
-0-

प्रवासियों को खाद्यान्न सहायता को लॉनलाईन पंजीयन कल तक


बाडमेर, 29 मई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा प्रवासी व्यक्तियों को खाद्यान्न तथा कुल 37 अन्य विशेष श्रेणी के परिवारों का सर्वे से संबंधित कार्य हेतु अन्तिम दिनांक 31मई, 2020 निर्धारित की गई है।
जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि उपरोक्त सर्वे का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में आपदा प्रबन्धन हेतु गठिन ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप एवं बीएलओ के माध्यम से तथा शहरी क्षेत्र में बीएलओ के माध्यम से करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रवासी व्यक्ति, अन्य विशेष श्रेणी के परिवार अपने मोबाईल पर गुगल प्ले स्टोर से ई-मित्र नामक मोबाईल एप को इन्टॉल कर अथवा ई मित्र क्योस्क के माध्यम से भी अपना रजिस्टेªशन करवा सकते है। उन्होने बताया कि उक्त रजिस्टेªशन 31 मई, 2020 रात्रि 12 बजे तक ही किया जा सकता है। इसके उपरान्त ई मित्रध्मोबाईल एप्प पर पंजीयन की सुविधा बन्द हो जाएगी। उन्होने बताया कि उपरोक्त खाद्यान्न सहायता का लाभ उन्ही परिवारों को देय होगा जो पूर्व में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूची में सम्मिलित नहीं है।
-0-

अनुसूचित जाति-जन जाति अत्याचार निवारण नियम 62 प्रकरणों में 76 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत


बाडमेर, 29 मई। जिले में अनुसूचित जाति, जन जाति (अत्याचार निवारण) नियम 1995 एवं संशोधित नियम 2016 के अन्तर्गत पीड़ित व्यक्तियों को देय आर्थिक सहायता के अन्तर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के  ऑनलाईन पोर्टल प्राप्त  चालान के 62 विभिन्न प्रकरणों में  76 लाख 6 हजार दो सौ पचास रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि धोलानाडा निवासी ठाकराराम पुत्र गोकलाराम मेघवाल को चालान स्तर पर पचास हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार खडीन निवासी गुसाईराम पुत्र मांगाराम मेघवाल, लोलावा निवासी लक्ष्मण पुत्र नथीराम भील, जटियों का वास निवासी रेशमी पत्नी शम्भूराम जटिया, सियाणी निवासी हरीराम पुत्र तुलछाराम मेघवाल, रामनगर निवासी गोविन्द कुमार पुत्र शंकराराम मेघवाल, नवातला जेतमाल निवासी नाथूराम पुत्र मलुकाराम मेघवाल, नवातला जेतमाल निवासी गिरधारीराम पुत्र दयाराम भील, अरठा निवासी इन्द्राराम पुत्र सुखाराम मेघवाल, पाबूसरी निवासी रतनाराम पुत्र उकाराम, सियाणी निवासी सवाईराम पुत्र परागाराम गर्ग, जगाराम पुत्र नखताराम मेघवाल, नखताराम पुत्र दयालाराम मेघवाल एवं जोगाराम पुत्र उकाराम गर्ग, नवातला जेतमाल निवासी सुमार राम पुत्र अनुपाराम मेघवाल, सणाउ निवासी नाथूराम पुत्र लक्ष्मणराम गुरडा गर्ग, राजीव नगर निवासी मांगीलाल पुत्र तिलाराम मेघवाल, जाखडों निवासी हेमीदेवी पत्नी भोमाराम मेघवाल एवं रेखाराम पुत्र मोतीराम मेघवाल, आसाडी निवासी धुड़ी देवी पत्नि कोजाराम मेघवाल, राणासर खुर्द निवासी लाछी देवी पुत्री विशनाराम भील, भोजारिया निवासी चतरी देवी पत्नी कुचटाराम मेघवाल एवं जैसिन्धर निवासी हेमीदेवी पत्नी सवाईराम गरूडा को पचास-पचास हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि भोजारिया निवासी चेनाराम पुत्र सीधाराम मेघवाल को चालान स्तर पर एक लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार महाबार निवासी जीतू पुत्र लुणाराम मेघवाल, सनाउ निवासी गोरखाराम पुत्र ईशराराम भील, जटियों का पुराना वास निवासी अक्षय कुमार पुत्र दिलीप कुमार जटिया, भोजारिया निवासी पीराराम पुत्र रायधनराम मेघवाल, शास्त्रीनगर निवासी कैलाश पुत्र किशनलाल जटिया, खेजडियाली नाडी सियाणी निवासी देवाराम पुत्र गुलाराम मेघवाल, सुभाषनगर चाडी निवासी आसूराम पुत्र भंवराराम भील, तालसर निवासी ढेली देवी पत्नी रूगाराम मेघवाल, मिये का तला निवासी रमेश पुत्र आरबराम मेघवाल, लापला कोसरिया निवासी गोसाईराम पुत्र डुगराराम मेघवाल, खडीन निवासी मुलाराम पुत्र भीखाराम मेघवाल, खबडाला निवासी मोहनराम पुत्र उतमाराम मेघवाल, रोहियों की बस्ती निवासी जोधाराम पुत्र अजीमराम भील, धारासर निवासी वालाराम पुत्र भारूराम मेघवाल, रामसर आगोर निवासी मुकाराम पुत्र गेमराराम भील, बलाउ निवासी वेदाराम पुत्र जीवणाराम मेघवाल, राणासर खुर्द निवासी हुरमी देवी पत्नी पारागाराम मेघवाल, धैतालर सवाउ निवासी देवाराम पुत्र पोलाराम मेघवाल, लाखेटा निवासी कानको देवी पत्नी लक्ष्मणराम भील, हाथमा निवासी जोगाराम पुत्र चम्पाराम मेघवाल, देदडियार निवासी उदाराम पुत्र होथीराम मेघवाल, लाम्बड़ा निवासी मासिंगाराम पुत्र मीरखाराम भील, मोरीयानाडा जूनामीठाखेडा निवासी मांगीलाल पुत्र उदाराम मेघवाल एवं कमलादेवी पत्नी मांगीलाल मेघवाल, देवनगर मजल निवासी धनकी देवी पत्नी वेलाराम भील, खूटाणी निवासी जोगाराम पुत्र हडमानाराम मेघवाल एवं चेतरोडी निवासी अन्नुदेवी पत्नी नेमाराम मेघवाल को एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर ने बताया कि चुरू निवासी कौशल्या देवी पुत्री महावीर प्रसाद डोली को चालान स्तर पर दो लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार कंलिगा होटल के सामने बालोतरा निवासी गीतादेवी पत्नी फरसाराम मेघवाल, लुणू खुर्द निवासी समदादेवी पत्नी टिलाराम भील, गुमाने का तला निवासी इन्द्रादेवी पत्नी सुमारराम मेघवाल एवं नेनूदेवी पत्नी श्रवणराम मेघवाल, सियानी निवासी पेमाराम पुत्र तुलछाराम मेघवाल, उण्डखा निवासी चेतनराम पुत्र कुचटाराम मेघवाल, बिसाणिया निवासी उम्मेदी देवी पत्नी गोगाराम मेघवाल, ईशरोल निवासी शान्ति पत्नी बाबूलाल मेघवाल, हेमावास निवासी कबु देवी पत्नी रामाराम मेघवाल, चाडार बाकलसर निवासी सुशिला पत्नी अमराराम मेघवाल, चिरडिया निवासी भेराराम पुत्र छगनाराम भील, बागावास निवासी पेमू पुत्र नेमाराम निम्बाराम गवारिया, आदर्श ढुंढा निवासी प्रेमाराम पुत्र जयराम मेघवाल एवं भाटाला निवासी वेहनाराम पुत्र केसाराम मेघवाल को दो-दो लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
उन्होने बताया कि कलरों का तला निवासी लेहरी पत्नी लीलाराम पुत्र कृष्णराम मेघवाल को 206250रूपये तथा पुराना पावरहाउस के पीछे निवासी लीला पुत्री सीधाराम मोची, निर्मला पुत्री गोमदाराम मोची एवं वर्षा पुत्री सीधाराम मोची को एक-एक लाख रूपये तथा लक्ष्मण पुत्र गोमदाराम मोची, रमेश कुमार पुत्र सीधाराम मोची एवं जयप्रकाश पुत्र सीधाराम मोची को पचास-पचास रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

वेदांता केयर्न आयल एंड गैस कंपनी ने किए 900 वीटीएम किट भेट


बाडमेर, 28 मई। तेल एवं गैस अन्वेषण में जुटी वेदांता केयर्न आयल एंड गैस कंपनी द्वारा जिला चिकित्सालय को कोविड-19 जॉच के लिए गुरूवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बी.एल. मन्सुरिया की उपस्थिति मेें 900 वी.टी.एम. किट भेट किए गए।
कोरोना जैसी महामारी में तेल एवं गैस अन्वेषण में जुटी वेदांता केयर्न आयल एंड गैस कंपनी द्वारा जिले में सामाजिक सरोकार का निवर्हन करते हुए जागरूकता एवं बचाव हेतु काफी प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में गुरूवार को जिला कलक्टर कार्यालय में प्रोजेक्ट संजीवनी के तहत केयर्न के सीएसआर हेड हरमीत सेहरा, मैनेजर अविनाश रावल एवं सीएमओ डॉ. संबासिव राव द्वारा कोविड-19 जॉच के लिए जिला चिकित्सालय को 900 वी.टी.एम. किट, मास्क, सेनेटाईजर एवं ग्लाव्ज भेट किए।
इस दौरान विधायक मेवाराम जैन एवं जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने वेदांता केयर्न आयल एंड गैस के इस सामाजिक सरोकार के तहत भगीदारी की प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताई की भविष्य में भी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। इस दौरान राहुल शर्मा, हेमंत शर्मा, पुष्पेंद्र पारिख, भंवर सिंह एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
-0-


प्रवासियों की आवाजाही जारी अब तक 55417 प्रवासी आये, वहीं 9995 ने किया प्रस्थान


बाड़मेर, 28 मई। लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को प्राथमिकता के साथ अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी क्रम में गुरूवार को जिले में कुल 686 श्रमिकों एवं प्रवासियों का आगमन हुआ, वहीं 140 अन्य राज्यों के प्रवासियों को अपने गन्तव्य स्थानों के लिए प्रस्थान करवाया गया।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में गुरूवार को गुजरात से 517, महाराष्ट्र से 69, उतरप्रदेश से 13, मध्यप्रदेश से 17, आन्ध्रप्रदेश से 6, दिल्ली से 2, कर्नाटक से 17, हरियाणा से 1, बिहार से 2, तमिलनाडु से 2, तेलंगाना से 5, असम से 6, पश्चिम बंगाल से 6, केरल से 4, दमन द्वीप से 1, गोवा से 10 एवं झारखण्ड से 2 को मिलाकर कुल 686 प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 55417 प्रवासियों का आगमन हुआ है।
उन्होंने बताया कि जिले से अन्य राज्यों के प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहनों के द्वारा भेजा भी जा रहा है। जिले से गुरूवार को उत्तर प्रदेश के लिए 4, बिहार के लिए 50, गुजरात के लिए 22, उतराखण्ड के लिए 47 एवं तेलंगाना के लिए 17 को मिलाकर कुल 140 प्रवासियों को जिले की सीमा से प्रस्थान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से 9995 लोगों को अपने मूल राज्यों के लिए प्रस्थान हेतु अनुमति दी गई है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्हांेने चौक पोस्ट पर निजी वाहनों में आने वाले सभी यात्रियों के मोबाईल नम्बर अंकित करने को कहा, ताकि क्वारेंटाईन के दौरान ट्रेसिंग सुनिश्चित हो सके। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में बाहर से आने प्रवासियों को 14 दिन के क्वारेंटाइन पीरीयड का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है।  
-0-

प्रवासी व्यक्तियों को खाद्यान्न सहायता हेतु परिवारों का सर्वे 31 तक पूर्ण कराने के निर्देश


बाडमेर, 28 मई। प्रवासी व्यक्तियों को खाद्यान्न सहायता तथा अन्य विशेष श्रेणी के परिवारों का सर्वे संबंधी कार्य 31 मई, 2020 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर (रसद) विश्राम मीणा ने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों एवं आयुक्त नगर परिषद बाडमेर एवं बालोतरा को निर्देशित किया है कि वे सर्वे संबंधित कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि सर्वे के लिए ई-मित्र एवं मोबाईल ऐप पर पंजीयन की ऑनलाईन सुविधा 31 मई, 2020 को रात्रि 12.00 बजे बन्द हो जाएगी।
-0-

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण नई दिल्ली के पारित आदेश के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक 2 जून को बालोतरा में


बाडमेर, 28 मई। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा ऑरिजनल एप्लीकेशन नम्बर 202/2016 बालोतरा टेक्सटाईल हैण्ड प्रोसेर्स एसोसिएशन बनाम राजस्थान स्टेट पोल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड में पारित आदेश दिनांक 6-3-2019 की पालना के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक जिला कलक्टर विश्राम कीणा की अध्यक्षता में 2 जून को प्रातः 11 बजे उपखण्ड कार्यालय बालोतरा में निर्धारित की गई है।
जिला कलक्टर मीणा ने संबंधित अधिकारियों को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा उक्त प्रकरण में दिनांक 6-3-2019 को पारित आदेश के पेज संख्या 50 से 59 में प्रदत्त निर्देशों की पूर्ण पालना रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर आवश्यक रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

वालियाना में कर्फ्यू आंशिक रूप से प्रत्याहरित


बाड़मेर, 28 मई। सिवाना तहसील के राजस्व गांव वालियाना को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया था। जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा ने आदेश जारी कर उक्त कर्फ्यू को आंशिक रूप से हटाया है।
जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार जिले में सिवाना तहसील के सिणेर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव वालियाना में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया था। उपखण्ड अधिकारी सिवाना से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 27 मई, 2020 की मध्यरात्री के पश्चात उक्त कर्फ्यू आंशिक रूप से प्रत्याहरित (विड्रो) किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में दिनांक 18 मई के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के जारी आदेश लागू रहेंगे।
-0-

बुधवार, 27 मई 2020

प्रवासियों की आवाजाही जारी बुधवार को महाराष्ट्र से 40 आए, वहीं पश्चिम बंगाल के लिए 268 हुए रवाना

बाड़मेर, 26 मई। लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को प्राथमिकता के साथ अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी क्रम में बुधवार को जिले में कुल 449 श्रमिकों एवं प्रवासियों का आगमन हुआ, वहीं 602 अन्य राज्यों के प्रवासियों को अपने गन्तव्य स्थानों के लिए प्रस्थान करवाया गया।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में बुधवार को गुजरात से 313, महाराष्ट्र से 40, उतरप्रदेश से 16, मध्यप्रदेश से 3, आन्ध्रप्रदेश से 1, दिल्ली से 26, कर्नाटक से 16, तमिलनाडु से 16, पंजाब से 2, तेलंगाना से 1, पश्चिम बंगाल से 1, केरल से 1, उतराखण्ड से 1, गोवा से 1, झारखण्ड से 2 एवं उडीसा से 9 को मिलाकर कुल 449 प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 54732 प्रवासियों का आगमन हुआ है।
उन्होंने बताया कि जिले से अन्य राज्यों के प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहनों के द्वारा भेजा भी जा रहा है। जिले से बुधवार को उत्तर प्रदेश के लिए 127, पश्चिम बंगाल के लिए 268, गुजरात के लिए 160, दिल्ली के लिए 3 एवं उडीसा के लिए 38 को मिलाकर कुल 602 प्रवासियों को जिले की सीमा से प्रस्थान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से 9855 लोगों को अपने मूल राज्यों के लिए प्रस्थान हेतु अनुमति दी गई है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्हांेने चौक पोस्ट पर निजी वाहनों में आने वाले सभी यात्रियों के मोबाईल नम्बर अंकित करने को कहा, ताकि क्वारेंटाईन के दौरान ट्रेसिंग सुनिश्चित हो सके। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में बाहर से आने प्रवासियों को 14 दिन के क्वारेंटाइन पीरीयड का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है।  
-0-

अस्थि विसर्जन के लिए मोक्ष कलश स्पेशल बसों का निःशुल्क संचालन


ऑनलाईन पंजीयन से होगी यात्रा, अस्थि कलश सहित दो परिजन कर सकेंगे यात्रा
आने-जाने की बुकिंग होगी एक साथ, जिस बस से जाएंगे उसी से होगी वापसी
बाड़मेर, 27 मई। राजस्थान सरकार द्वारा लॉकडाउन की परिस्थितियों में आमजन को राहत देते हुए मृत परिजनों के अस्थि हरिद्वार विसर्जन के लिए राजस्थान-हरिद्वार-राजस्थान(मोक्ष कलश स्पेशल) रोडवेज बसों का निशुल्क संचालन प्रारम्भ किया है। संभावित यात्रियों की संख्या अधिक होने से केवल ऑनलाईन पंजीयन किया जाएगा।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान-हरिद्वार- राजस्थान (मोक्ष कलश स्पेशल) रोडवेज बसों के संचालन का निर्णय लिया गया है। मुख्यालय से सूचना मिलने पर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था सहित समस्त तैयारियों के निर्देश दिए गए है।
ऑनलाईन पंजीयन आवश्यक
जिला कलक्टर ने बताया कि मोक्ष कलश स्पेशल बसों से हरिद्वार के लिए यात्रा के लिए ऑनलाईन पंजीयन अनिवार्य है। इस हेतु इच्छुक व्यक्ति आर.एस.आर.टी.सी. की वेबसाईट ूूूण्तेतजबण् तंरंेजींदण्हवअण्पद  एवं ूूूण्तेतजबवदसपदमण्तंरंेजींदण्हवअण्पद के माध्यम से पंजीयन प्रारम्भ कर दिया गया है। पंजीयन के समय मृत व्यक्ति का नाम, यात्रियों के नाम, आधार या जनआधार कार्ड, मोबाईल नम्बर की जानकारी देना अनिवार्य होगा।
पंजीकृत नम्बर पर मिलेगी बस संबंधित सूचना
उन्होने बताया कि पंजीयन के पश्चात यात्री द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाईल नम्बर पर उनके लिए निर्धारित बस किस स्थान से कब रवाना होगी इसकी सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होेने बताया कि यात्री के द्वारा मोबाईल पर जवाब नहीं देने अथवा निर्धारित तिथि एवं समय पर नहीं पहुंचने पर बस को रोका नहीं जाएगा तथा यात्री को पुनः पंजीयन की प्रक्रिया अपनानी होगी। उन्होने बताया कि यात्री के आने-जाने का पंजीयन एक साथ ही होगा तथा यात्री को उसी वाहन से वापस आना अनिवार्य होगा जिससे वे गए थे।
अस्थि कलश सहित 2 परिजन होंगे अनुमत
उन्होने बताया कि उक्त यात्रा में एक अस्थि कलश के साथ अधिकतम 2 व्यक्ति अनुमत होंगे। साथ ही पूजा सामग्री, घाट पर पूजा, हरिद्वार में भोजन आदि की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन द्वारा बताए अनुसार निर्धारित दरों पर स्वयं ही करनी होगी। उन्होने बताया कि किसी भी परिस्थिति मे हरिद्वार में रूकने की अनुमति नहीं होगी। इस संबंध में किसी भी प्रकार की प्रार्थना पर विचार नहीं किया जाएगा।
मृत्यू प्रमाण पत्र साथ रखना जरूरी
यात्रा पंजीयन के समय तथा बाद में यात्रा के दौरान यात्री को मोक्षधाम, निगम, पालिका अथवा पंचायत द्वारा जारी मृत्यू प्रमाण पत्र साथ रखना अनिवार्य रहेगा। यात्रा के दौरान परिचालक द्वारा मंागे जाने पर प्रस्तुत करना होगा अनिवार्य।
मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग
उन्होने बताया कि वाहन में यात्रियों के मध्य उचित दूरी रखते हुए अधिकतम 30 यात्री ही बैठ सकेंगे। पंजीकृत यात्री को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। साथ ही समस्त यात्रियों के लिए अपना पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य है। यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही कोरोना वायरस संबंधित राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना भी अपरिहार्य होगा।
-0-

राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 बुधवार को उल्लंघन पर 9700 की वसूली

बाड़मेर, 27 मई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए बुधवार को जिले में 45 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 9700 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में बुधवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 1 व्यक्ति से 200, चौहटन में 6 लोगों से 1200, सेडवा में 2 लोगों से 300, सिणधरी में 5 लोगों से 1600, शिव में 4 लोगों से 600, रामसर में 1 व्यक्ति से 200 रूपये, गुडामालानी में 2 लोगों से 400, धोरीमना में 6 लोगों से 1200 एवं सिवाना में 18 लोगों से 4000 को मिलाकर कुल 45 लोगों से 9700 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 529 लोगों से कुल 1,24,700रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

बड़े टिड्डी आक्रमण की आशंका के मद्देनजर बन्दोबस्त बढ़ाए सतर्कता समितिया रहेगी चौकस, सहकारी समितिया बांटेगी कीटनाशक

बाडमेर, 27 मई। इस वर्ष टिड्डी आक्रमण की वृहद् स्तर पर आशंका के मद्देनजर कोविड-19 के दौरान गठित ग्राम निगरानी सतर्कता समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर के मोजिज लोगों की समिति को सक्रिय रखते हुए आने वाली समस्या पर सतत् निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि विश्व खाद्य एवं कृषि संगठन तथा भारत सरकार से प्राप्त संकेतों एवं निर्देशों के क्रम में इस वर्ष टिड्डी आक्रमण का आकार वृहद होने की प्रबल संभावना है। गत वर्ष भी खरीफ की फसल कटाई के पश्चात् टिड्डी का आक्रमण हुआ था जिस पर ग्रामीणों, कृषि विभाग एवं टिड्डी चेतावनी संगठन के संयुक्त प्रयासों से टिड्डी पर सफलता पूर्वक नियंत्रण कर लिया गया। तत्पश्चात् रबी फसल के दौरान पुनः टिड्डी का आक्रमण हुआ जिस पर भी ग्रामीणों, कृषि विभाग एवं टिड्डी चेतावनी संगठन के संयुक्त प्रयासों से टिड्डी पर सफलता पूर्वक नियंत्रण करते हुए टिड्डी दल को बाडमेर जिले से आगे नहीं जाने दिया गया।
उन्होने बताया कि इस वर्ष टिड्डी आक्रमण वृहद् स्तर पर होने की आशंका के मद्देनजर समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि टिड्डी दलों के सर्वेक्षण, निरीक्षण, नियंत्रण कार्य हेतु गठित ग्राम निगरानी सतर्कता समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर के मोजिज लोगों की समिति को सक्रिय रखेंगे। उन्होने बताया कि उक्त समिति के सदस्य जो राजस्व से संबंधित (पटवारी) है, अपने क्षेत्र में प्रभावी रूप से कार्य करते हुए टिड्डी आक्रमण की सूचना संकलित कर समय-समय पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष, कृषि विभाग एवं टिड्डी चेतावनी संगठन को उपलब्ध कराएंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही संबंधित उपखण्ड अधिकारी से समन्वय स्थापित कर टिड्डी नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे तथा कृषि विभाग एवं टिड्डी चेतावनी संगठन के पास उपलब्ध संसाधनों का योजनाबद्ध रूप से समुचित उपयोग करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने बताया कि कीटनाशक रसायनों का वितरण सहकारी समितियों के माध्यम से कृषि विभाग द्वारा किया जाएगा, इस सन्दर्भ में प्रबन्ध निदेशक दी बाडमेर सेन्ट्रल को-ओपरेटिव बैंक लिमिटेड बाडमेर कीटनाशक रसायनों की उपलब्धता को सुनिश्चित करते हुए नियमानुसार वितरण सुनिश्चित करेंगे ताकि टिड्डी आक्रमण से फसलों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकें।
-0-

कोई गरीब असहाय भूखा न सोए यही पहली प्राथमिकता - चौधरी

राजस्व मंत्री के आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश

बाड़मेर, 27 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा है कि कोरोना से निपटने के लिए होम क्वारेंटाइन की पालना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रवासियों को गंभीरता के साथ होम क्वारेंटाइन की पालना करनी होगी।
चौधरी सिवाना पंचायत समिति मुख्यालय पर जन प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ कोरोना रोकथाम गतिविधियों एवं राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान सभी की पहली प्राथमिकता हो कि कोई असहाय एवं गरीब परिवार भूखा न सोएं ऐसे जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए भामाशाह आगे आएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने को लेकर निर्देश देते हुए सिवाना क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं का फीडबेक लिया।
कोरोना महामारी को लेकर सतर्क रहने की बात करते हुए चौधरी ने कहा कि रेड जोन से प्रवासियों के अपने घर जाने से संक्रमण की संभावना बढ़ी है। चौधरी ने कहा कि देश में बाड़मेर जिले की सबसे अच्छी स्थिति है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से इस समय दुनिया की कोई ताकत नहीं बच सकती। इसके लिए होम कोरेंटवाइन ही बचाने का माध्यम है। अगर होम कोरेंटाइन को सभी इमानदारी से कर लेंगे तो पहला फायदा उसके घरवालों को फिर पड़ोसी और फिर सभी को होगा।
राजस्व मंत्री ने अधिकारियों को होम कोरेंटाइन करने को लेकर सतर्कता कमेटी सहित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होम कोरेंटाइन के दौरान अगर कोई नियमों की अवहेलना करता है तो समझाइश करें फिर भी नहीं माने तो नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें। चौधरी ने कहा कि इस महामारी में सबसे बड़ी किसी की जिम्मेदारी है तो वह ग्राम पंचायत सतर्कता टीम की बनती है, शेष प्रशासन इनकी मदद करने के लिए हैं। कोरोना टेस्टिंग को लेकर उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिले में मशीन लगा दी गई है। जहां प्रतिदिन 250 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जाते हैं। इसकी तादाद बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सरकार का ध्येय कोई भूखा न सोए
राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि इस महामारी में कोई भूखा ना रहे इसकी जिम्मेदारी हम सब की बनती है। जरूरतमंदों को अधिक से अधिक लाभ मिलें। यह सबकी पहली प्राथमिकता रहे। उन्होंने कोरोना के दौरान बेरोजगार हुए लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ने को लेकर बात कही। साथ ही अपात्र लोगों के नाम हटाने व पात्र लोगों को जोड़ने को लेकर अधिकारियों को आदेश भी दिए। उन्होंने बताया कि इस समय नरेगा ही एकमात्र बेरोजगारों को रोजगार देने का सहारा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले, इसको लेकर कार्ययोजना बनाएं। साथ ही नरेगा में ग्रेवल सड़क, टांका निर्माण, बबूल जाड़ी कटिंग सहित विभिन्न कार्यों को जोड़कर करवाने की बात कही। पेयजल की समस्या को लेकर बताया कि हमें स्वस्थ जल की आवश्यकता रहती है, इसके लिए सबसे अच्छा उपाय है कि घरों में ज्यादा से ज्यादा टांको का निर्माण करवाएं। साथ ही सरकारी योजनाओं में लोगों को रोजगार मिले, इस पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने बताया कि इस समय सबसे बड़ी समस्या कोरोना के बाद टिड्डी हमले की हैं। बचाव को लेकर कहा कि राजस्थान में तीन हजार स्प्रे उपलब्ध करवाए जाएंगे।
टिड्डी नियंत्रण के प्रयास
उन्होंने कहा कि कोरोना में जिस प्रकार प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है, ऐसे ही टिड्डी हमले में भी जिम्मेदारी निभाने की बात कही। टिड्डी हमले को लेकर बताया कि जानकारों के अनुसार आने वाले समय में बहुत बड़ा टिड्डी हमला हो सकता है। करीब 500 किलोमीटर के स्कोर घेरे में टिड्डी हमला होने की आशंका जताई जा रही हैं।
इसको लेकर हमें सतर्क रहना है और आवश्यक उपाय करने हैं। वहीं बैठक के बाद ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मंत्री हरीश चौधरी को ज्ञापन भी सौंपें।
बैठक में सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी, संत निर्मल दास, पंकज प्रताप सिंह, सिवाना तहसीलदार शंकर राम गर्ग, समदड़ी तहसीलदार राकेश कुमार जैन, उपाधीक्षक सुभाष खोजा, सिवाना थाना अधिकारी दाऊद खान, समदड़ी थाना अधिकारी मीठा राम चौहान, सीबीओ हनुमानाराम चौधरी, बीसीएमओ डॉ संजय कुमार शर्मा, विधुत विभाग अधीशाषी अभियंता सोनाराम समेत उपखण्ड के सरपंच व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
-0-

जिला कलक्टर मीणा ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान

बाडमेर, 27 मई। कोरोना महामारी के दौरान जिले में चिकित्सा, पुलिस, प्रशासन के साथ साथ सफाई कर्मी भी संक्रमण की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। इसी क्रम में जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बुधवार को जिला कार्यालय में कोरोना वारियर्स महिला सफाई कर्मियों का सम्मान कर उनका हौसला बढाया।
इस दौरान जिला कलक्टर मीणा ने महिला सफाई कर्मियों शान्ती पुत्री बाबूलाल, बदामी पत्नी अम्बाराम, लक्ष्मी पत्नी भेराराम, विमला पत्नी जितेन्द्र, मंजु पत्नी नन्दलाल एवं अनिता पत्नी मनोहर को साड़ी, मिठाई पैकेट, सैनेटाईजर, मास्क एवं ग्लव्स भेट कर उनका हौसला अफजाई की। जिला कलक्टर ने संकट की इस घडी में सफाई कर्मियों के कार्य की सराहना करते हुए आगे भी इसी तरह अपना योगदान जारी रखने की बात कहीं। इस दौरान सुमेरसिंह शेखावत भी उपस्थित रहें।
-0-

कोरोना से बचाव कलेक्ट्रेट में बढ़ाई सतर्कता, हर आगन्तुक का लिया जाएगा तापमान

बाडमेर, 27 मई। जिला कार्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। ऐसे में उन्होने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशेष सावधानियां बरतने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि जिला कार्यालय में मैन गेट के अलावा साईड वाले दोनों गेट बन्द रखे जाएगें तथा कार्यालय में प्रवेश केवल मैन गेट से ही दिया जाएगा। इसी प्रकार जिला कार्यालय में समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आगन्तुकों की थर्मागन से टेम्परेचर चौक कर उनके हाथों को सेनेट्राईज किये जाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। टेम्परेचर असाधारण पाये जाने पर उस व्यक्ति को एक तरफ बैठाया जाकर राजकीय चिकित्सालय भेजा जाएगा। उन्होने बताया कि जिला कार्यालय में आगन्तुक एवं कार्मिक समूह के रूप में खडे नहीं रहेंगे। उन्होने बताया कि अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (कार्यालय अधीक्षक) उपरोक्तानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु ऑल ओवर इन्चार्ज होंगे।
-0-

19 सौ को श्रमिक स्पेशल बसों ने घर पहुंचाया प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने का सिलसिला जारी

बाड़मेर, 27 मई। राजस्थान सरकार द्वारा लॉकडाउन की परिस्थितियों में आमजन को राहत देते हुए बाहरी राज्यों के श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल बसों द्वारा अपने गन्तव्य स्थानों के लिए भिजवाने का सिलसिला जारी है। जिले से अब तक 1867 श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल बसों के जरिये गन्तव्य स्थानों के लिये रवाना किया गया है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि जिले से झारखण्ड, बिहार, केरल, असम, मेघालय, नागालैण्ड, मणिपुर, मध्यप्रदेश, उडीसा, पश्चिम बंगाल एवं उतरप्रदेश राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को स्पेशल बसों के जरिये भिजवाया गया हैं। उन्होने बताया कि अब तक झारखण्ड के लिए 130, बिहार के लिए 359, केरल के लिए 39, असम, मेघालय, नागालैण्ड, मणिपुर के लिए 35, मध्यप्रदेश के लिए 425, उडीसा के लिए 21, पश्चिम बंगाल के लिए 708 एवं उतरप्रदेश के लिए 150 श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल बसों द्वारा उनके गन्तव्य स्थानों के लिए भिजवाया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले जिले से 10 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिये 1200 प्रवासी श्रमिकों को गांधीधाम, मोतिहारी बिहार के लिए रवाना किया गया हैं।
-0-

मंगलवार, 26 मई 2020

मुम्बई से आने वाले प्रवासियों के लिए संस्थागत क्वारेंटाईन अनिवार्य


बाड़मेर, 26 मई। कोविड-19 महामारी के दौरान महाराष्ट्र के मुम्बई से आने वाले प्रवासियों एवं श्रमिकों को उनके गन्तव्य स्थान के निकटतम संस्थागत क्वारेंटाईन सेंटर में नियमानुसार निर्धारित अवधि के लिए क्वारेंटाईन किया जाएगा।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि महाराष्ट्र के मुम्बई क्षेत्र से आने वाले प्रवासीयों को जिले की प्रवेश सीमा पर स्थित चैक पोस्ट पर चिकित्सा जांच के पश्चात चैक पोस्ट प्रभारी एवं चैक पोस्ट चिकित्सा प्रभारी उनके गन्तव्य स्थान के निकटतम संस्थागत क्वारेंटाईन सेंटर पर क्वारेंटाईन करवाने के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी को सूचित करेंगे। उन्होने बताया कि संबंधित उपखण्ड अधिकारी आने वाले प्रवासियों को सीधे ही संस्थागत क्वारेंटाईन सेंटरों में रखने की आवश्यक कार्यवाही करेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि संस्थागत क्वारेंटाईन किये जाने के बाद उक्त प्रवासियों के सेम्पल लिये जाकर जांच रिपोर्ट अनुसार यदि संदिग्ध या लक्षण पाए जाने पर निकटतम कोविड केयर सेन्टर में शिफ्ट करना सुनिश्चित करेंगे, अन्यथा शेष दिवस के लिए होम क्वारेंटाईन सुनिश्चित करवाएंगे।
-0-

जिले में 9872 हेक्टेयर क्षेत्र पर हुआ टिड्डी नियंत्रण


बाड़मेर, 26 मई। जिले में चल रहे टिड्डी दल के हमले पर जिला प्रशासन ने रोकथाम के लिए मंगलवार को सिणधरी, शिव, पचपदरा एवं रामसर तहसील क्षेत्र के 512 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण का कार्य किया गया। जिले में अब तक कुल 9872 हेक्टेयर में छिडकाव कार्य किया जा चुका है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि हमले की सूचना मिलते ही तुरंत सर्वे कार्य सम्पादित किया जाकर रोकथाम सुनिश्चित किया जा सके। जिला कलक्टर ने बताया कि कृषि उप निदेशक एवं टिड्डी नियंत्रण अधिकारी को परस्पर समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही करते हुए आमजन को टिड्डी से राहत दिलाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि ग्राम स्तर पर सूचना तंत्र मजबूत बनाकर प्रतिदिन टिड्डी हमले की सूचना के अनुसार सर्वे कार्य सम्पादित कर त्वरित छिडकाव कार्य सम्पन्न करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होने आमजन को टिड्डी हमले से संबंधित सूचना कृषि विभाग में स्थापित कन्ट्रोल रूम को देने की अपील की है ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके। साथ ही तहसील स्तर पर भी कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए है ताकि सूचना तंत्र मजबूत हो।
कृषि उपनिदेशक जे.आर.भाखर ने बताया कि जिले में मंगलवार को सिणधरी तहसील में दांखा गांव में 190 हैक्टेयर, शिव तहसील के मालियों की ढाणी में 95 हैक्टेयर, पचपदरा तहसील के जानियाना गांव में 37.50 हैक्टेयर तथा रामसर तहसील के डऊकियों की ढाणी, लाबराऊ एवं बसरा गांव के 190 हैक्टैयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण के लिए छिडकाव किया गया। उन्होने बताया कि जिले में अब तक गडरारोड़, चौहटन, गिड़ा, बाड़मेर, बायतु, सेडवा, सिणधरी, शिव, पचपदरा, गुडामालानी, धोरीमन्ना एवं रामसर तहसील क्षेत्र में कुल 9872 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण की कार्यवाही की गई है।
-0-

अस्थि विसर्जन के लिए मोक्ष कलश स्पेशल बसों का निःशुल्क संचालन


ऑनलाईन पंजीयन से होगी यात्रा, अस्थि कलश सहित दो परिजन कर सकेंगे यात्रा
आने-जाने की बुकिंग होगी एक साथ, जिस बस से जाएंगे उसी से होगी वापसी

बाड़मेर, 26 मई। राजस्थान सरकार द्वारा लॉकडाउन की परिस्थितियों में आमजन को राहत देते हुए मृत परिजनों के अस्थि हरिद्वार विसर्जन के लिए राजस्थान-हरिद्वार-राजस्थान(मोक्ष कलश स्पेशल) रोडवेज बसों का निशुल्क संचालन प्रारम्भ किया है। संभावित यात्रियों की संख्या अधिक होने से केवल ऑनलाईन पंजीयन किया जाएगा।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान-हरिद्वार- राजस्थान (मोक्ष कलश स्पेशल) रोडवेज बसों के संचालन का निर्णय लिया गया है। मुख्यालय से सूचना मिलने पर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था सहित समस्त तैयारियों के निर्देश दिए गए है।
ऑनलाईन पंजीयन आवश्यक
जिला कलक्टर ने बताया कि मोक्ष कलश स्पेशल बसों से हरिद्वार के लिए यात्रा के लिए ऑनलाईन पंजीयन अनिवार्य है। इस हेतु इच्छुक व्यक्ति आर.एस.आर.टी.सी. की वेबसाईट www.rsrtc. rajasthan.gov.in एवं www.rsrtconline.rajasthan.gov.in के माध्यम से पंजीयन प्रारम्भ कर दिया गया है। पंजीयन के समय मृत व्यक्ति का नाम, यात्रियों के नाम, आधार या जनआधार कार्ड, मोबाईल नम्बर की जानकारी देना अनिवार्य होगा।
पंजीकृत नम्बर पर मिलेगी बस संबंधित सूचना
उन्होने बताया कि पंजीयन के पश्चात यात्री द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाईल नम्बर पर उनके लिए निर्धारित बस किस स्थान से कब रवाना होगी इसकी सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होेने बताया कि यात्री के द्वारा मोबाईल पर जवाब नहीं देने अथवा निर्धारित तिथि एवं समय पर नहीं पहुंचने पर बस को रोका नहीं जाएगा तथा यात्री को पुनः पंजीयन की प्रक्रिया अपनानी होगी। उन्होने बताया कि यात्री के आने-जाने का पंजीयन एक साथ ही होगा तथा यात्री को उसी वाहन से वापस आना अनिवार्य होगा जिससे वे गए थे।
अस्थि कलश सहित 2 परिजन होंगे अनुमत
उन्होने बताया कि उक्त यात्रा में एक अस्थि कलश के साथ अधिकतम 2 व्यक्ति अनुमत होंगे। साथ ही पूजा सामग्री, घाट पर पूजा, हरिद्वार में भोजन आदि की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन द्वारा बताए अनुसार निर्धारित दरों पर स्वयं ही करनी होगी। उन्होने बताया कि किसी भी परिस्थिति मे हरिद्वार में रूकने की अनुमति नहीं होगी। इस संबंध में किसी भी प्रकार की प्रार्थना पर विचार नहीं किया जाएगा।
मृत्यू प्रमाण पत्र साथ रखना जरूरी
यात्रा पंजीयन के समय तथा बाद में यात्रा के दौरान यात्री को मोक्षधाम, निगम, पालिका अथवा पंचायत द्वारा जारी मृत्यू प्रमाण पत्र साथ रखना अनिवार्य रहेगा। यात्रा के दौरान परिचालक द्वारा मंागे जाने पर प्रस्तुत करना होगा अनिवार्य।
मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग
उन्होने बताया कि वाहन में यात्रियों के मध्य उचित दूरी रखते हुए अधिकतम 30 यात्री ही बैठ सकेंगे। पंजीकृत यात्री को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। साथ ही समस्त यात्रियों के लिए अपना पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य है। यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही कोरोना वायरस संबंधित राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना भी अपरिहार्य होगा।
-0-


जून माह के निःशुल्क गेंहू वितरण के लिए दिशा-निर्देश जारी 1 जून से पोश मशीन के माध्यम से होगा वितरण


बाड़मेर, 26 मई। जिले में जून माह के लिए खाद्य सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत आवंटित गेंहू का वितरण निःशुल्क किया जाएगा। उक्त गेंहू वितरण के  संदर्भ में जिला कलक्टर (रसद) विश्राम मीणा ने उचित मूल्य दुकानदारों के लिए दिशा निर्देश जारी किए है।  
जिला कलक्टर (रसद) विश्राम मीणा ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक सुरक्षा आपूर्ति विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जिले को जून माह के निःशुल्क गेंहूं का आवंटन किया गया है। जिसका उचित मूल्य दुकानदार वार उपआवंटन खाद्य विभाग स्तर से किया जा चुका है।
खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को ही होगा वितरण
उन्होने बताया कि उक्त आवंटन खा़द्य सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत किया गया है, जिसका वितरण खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को ही किया जाना है। उन्होने बताया कि उक्त आवंटित खाद्यान्न का वितरण निःशुल्क किया जाना है, इस हेतु उपभोक्ताओं से किसी भी प्रकार की राशि नहीं ली जाएगी। जिला कलक्टर ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत आवंटित खाद्यान्न अन्त्योदय अन्न योजना में चयनित परिवारों को 35 किलोग्राम प्रति राशनकार्ड एवं बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं अन्य पात्र परिवारों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य के आधार पर किया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत आवंटित खाद्यान्न खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र परिवार (अन्त्योदय परिवार सहित) के प्रति सदस्य को 5 किलोग्राम निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
1 जनू से वितरण प्रारम्भ
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि उक्त आवंटित गेंहू का वितरण 1 जून से प्रारम्भ किया जाएगा। जिले के उचित मूल्य दुकानों पर अतिरिक्त आवंटन में केवल गेंहूं की आपूर्ति की जा रही है। चावल की आपूर्ति नहीं होने से पात्र उपभोक्ताओं को केवल गेंहू ही देय होगा।
पोश मशीन से होगा वितरण
उन्होेने बताया कि उपरोक्त आवंटित गेंहू का वितरण पोश मशीन के माध्यम से ही किया जना है। ओ.टी.पी. के अभाव में रजिस्टर संधारित करने का प्रावधान दिया हगया है, जिसके संबंध में पूर्व में आदेश जारी किये जा चुके है।
अतिरिक्त आवंटित गेंहू का संधारित होगा रजिस्टर
जिला कलक्टर ने बताया कि अतिरिक्त आवंटित गेंहू के वितरण का रजिस्टर उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा पृथक से बनाया जाएगा, जिलसका प्रपत्र पूर्व में उपलब्ध करवाया जा चुका है। इस रजिस्टर का प्रमाणीकरण ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच तथा शहरी क्षेत्र में संबंधित वार्ड पार्षद के द्वारा करवाया जाकर रजिस्टर को जांच हेतु सुरक्षित रखा जाना है।
उन्होने बताया की वितरण के संबंध में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कठोर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
-0-

जिले से अब तक साढे तेसठ हजार प्रवासियों की आवाजाही मंगलवार को 676 प्रवासी आए, वहीं 646 ने किया प्रस्थान


बाड़मेर, 26 मई। लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को प्राथमिकता के साथ अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को जिले में कुल 676 श्रमिकों एवं प्रवासियों का आगमन हुआ, वहीं 646 अन्य राज्यों के प्रवासियों को अपने गन्तव्य स्थानों के लिए प्रस्थान करवाया गया।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में मंगलवार को गुजरात से 405, महाराष्ट्र से 66, उतरप्रदेश से 59, मध्यप्रदेश से 3, आन्ध्रप्रदेश से 11, कर्नाटक से 17, हरियाणा से 1, बिहार से 1, तमिलनाडु से 14, तेलंगाना से 34, छतीसगढ से 4, केरल से 25, उतराखण्ड से 3, गोवा से 33 को मिलाकर कुल 676 प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 54282 प्रवासियों का आगमन हुआ है।
उन्होंने बताया कि जिले से अन्य राज्यों के प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहनों के द्वारा भेजा भी जा रहा है। जिले से मंगलवार को उत्तर प्रदेश के लिए 5, महाराष्ट्र के लिए 4, बिहार के लिए 321, झारखण्ड के लिए 130, पश्चिम बंगाल के लिए 50, गुजरात के लिए 13, दिल्ली के लिए 3, केरल के लिए 39, असम के लिए 70, नागालेण्ड के लिए 2, मणिपुर के लिए 2 एवं चण्डीगढ के लिए 7 को मिलाकर कुल 646 प्रवासियों को जिले की सीमा से प्रस्थान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से 9253 लोगों को अपने मूल राज्यों के लिए प्रस्थान हेतु अनुमति दी गई है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्हांेने चौक पोस्ट पर निजी वाहनों में आने वाले सभी यात्रियों के मोबाईल नम्बर अंकित करने को कहा, ताकि क्वारेंटाईन के दौरान ट्रेसिंग सुनिश्चित हो सके। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में बाहर से आने प्रवासियों को 14 दिन का क्वारेंटाइन पीरीयड का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है।  
-0-

राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 मंगलवार को उल्लंघन पर 11400रूपये की वसूली


बाड़मेर, 26 मई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए मंगलवार को जिले में 43 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 11400 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में मंलवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 2 लोगों से 400, बायतु में 6 लोगों से 1400, चौहटन में 2 लोगों से 400, सेडवा में 2 लोगों से 300, सिणधरी में 5 लोगों से 900, शिव में 3 लोगों से 600, रामसर में 4 लोगों से 800 रूपये, बालोतरा में 4 लोगों से 1700,  गुडामालानी में 6 लोगों से 1200, धोरीमना में 5 लोगों से 1000 एवं सिवाना में 4 लोगों से 2700 को मिलाकर कुल 43 लोगों से 11400 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 484 लोगों से कुल 1,15,000रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

कोरोना से निपटने को जमीनी स्तर पर जागरूकता जरूरी- चौधरी


गर्मी के मौसम को देखते हुए जलापूर्ति के विशेष इंतजाम के निर्देश

बाड़मेर, 26 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को बायतू विधानसभा के बुठसरा, नोसर एवं सिणधरी पंचायत समिति के सणपा में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से बैठक के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना से आमजन का बचाव करने के लिए जमीनी स्तर पर सामूहिक जिम्मेदारी निभाते हुए जनता को जागरूक करने का आहवान किया। राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि कोरोना की अभी तक कोई दवा नहीं है। ऐसे में बचाव ही उपचार है।
इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को भीषण गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत और पेयजल आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि बायतू विधानसभा क्षेत्र के नोसर, बोड़वा, भोजासर, सेवनियाला समेत अन्य गांवों में पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जलदाय विभाग की पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए आमजन को पीने का पानी समय पर उपलब्ध हो, इसके लिए आगे आकर काम करने के निर्देश दिए।
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने बायतु के नोसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित बैठक में विद्युत, पानी, सार्वजनिक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्हांेने सिणधरी पंचायत समिति के सणपा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पानी-बिजली और नहरी पानी की आपूर्ति की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान बायतू उपखंड अधिकारी विवेक व्यास, सिणधरी उपखंड अधिकारी कंचन राठौड़, तहसीलदार ममता लहुआ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
टैंकरों से जलापूर्ति करें
राजस्व मंत्री चौधरी ने ग्रामीण इलाकों में गर्मी के मौसम के दौरान जलापूर्ति के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में जलापूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन गांवो में पेयजल की समस्या है, वहां टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाए।
कोरोना के प्रति आमजन को करें जागरूक
चौधरी ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि सभी अपने-अपने तरीके से इस रोग से बचने के उपाय बता रहे है। पंचायतीराज जन प्रतिनिधि लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभा सकते है। उन्होंने कहा कि गांवों में बाहर से आने वालों पर नजर रखे और इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी जाए। कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में जारी एडवाइजरी की हम सभी को पालना करनी चाहिए। गांवों में मनरेगा के तहत चालू कार्यों पर श्रमिक लगे हुए हैं, उनकी भी सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए सुनिश्चितत्ता की जाए।
खाद्य सुरक्षा के जरिए राहत प्रदान करें
राजस्व मंत्री चौधरी ने अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न स्थितियों को ध्यान में रखते हुए गेहूं का आवंटन कर खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित गरीबों को राहत प्रदान की जाएं। उन्होंने प्रदेश में प्रवासी मजदूरों एवं लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए विशेष श्रेणी के परिवारों के चिन्हीकरण के कार्य में तेजी लाकर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
-0-

सतर्कता समितियों में कार्यग्रहण नहीं करने पर छः कार्मिकों को नोटिस जारी


बाडमेर, 26 मई। वार्ड स्तरीय निगरानी/सतर्कता समितियों में लगाये गये 6 कार्मिकों द्वारा कार्यग्रहण नहीं करने पर उपखण्ड अधिकारी बाडमेर नीरज मिश्र द्वारा नोटिस जारी करते हुए 27 मई तक कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए गए है।
उपखण्ड अधिकारी बाडमेर मिश्र ने बताया कि वर्तमान में विश्वव्यापी कोरोना महामारी से बचाव एवं संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर परिषद क्षेत्र बाडमेर में वार्ड स्तरीय निगरानी/सतर्कता समितियों का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि वार्ड स्तरीय निगरानी/ सतर्कता समितियों में लगाये गये 6 कार्मिकों द्वारा कार्यग्रहण नहीं करने पर सेक्टर ऑफिसर की रिपोर्ट के आधार पर श्रीमती प्रवीणा चौधरी वरिष्ठ अध्यापिक राउप्रावि पुलिस लाईन बाडमेर, श्रीमती लता अध्यापिका राबाउमावि माल गोदाम रोड बाडमेर, श्रीमती कमलेश चौधरी अध्यापिका राउमावि रेल्वे कुआ नम्बर 3 बाडमेर, श्रीमती मंजू अग्रवाल अध्यापिका राबाउमावि अन्तरी देवी बाडमेर, धर्माराम व्याख्याता महात्मा गांधी राउमावि स्टेशन रोड़ बाडमेर एवं शिवानी चौधरी शारीरिक शिक्षिका राउप्रावि पुलिस लाईन बाडमेर को नोटिस जारी करते हुए 27 मई तक कार्यग्रहण कर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए है।
उन्होने बताया कि 27 मई तक कार्यग्रहण नहीं करने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार विभागीय एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
-0-

भीलों की बस्ती मारूड़ी में कर्फ्यु कोविड-19 संक्रमण के चलते जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी


बाड़मेर, 26 मई। बाड़मेर उपखण्ड के भीलों की बस्ती गांव पोस्ट मारूडी में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से उक्त क्षेत्रों के आस पास नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से बाडमेर उपखण्ड मजिस्टेªेट नीरज मिश्र द्वारा भीलों की बस्ती, गांव पोस्ट मारूडी (मरीज के घर से 500 मीटर चारों ओर जिसमें सोमाणियों की ढाणी राजस्व गांव गेहॅू का आंशिक हिस्सा औरा भीलों की ढाणी राजस्व गांव दरूड़ा का आंशिक हिस्सा) की सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
बाड़मेर उपखण्ड मजिस्ट्रेट नीरज मिश्र ने बताया कि उक्त प्रभावित क्षेत्रों में अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका है, जिससे इस क्षेत्र के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। बाडमेर उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा प्रभावित क्षेत्रों के आस-पास निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की   दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत भीलों की बस्ती, गांव पोस्ट मारूडी (मरीज के घर से 500 मीटर चारों ओर जिसमें सोमाणियों की ढाणी राजस्व गांव गेहॅू का आंशिक हिस्सा औरा भीलों की ढाणी राजस्व गांव दरूड़ा का आंशिक हिस्सा) की सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उन्होेने बताया कि उक्त जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में जनसाधारण के लिए सख्ती से आवागमन- निर्गमन निषेध किया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
-0-

ढीढ़स एवं गुड़ा में कर्फ्यू आंशिक रूप से प्रत्याहरित


बाड़मेर, 26 मई। समदडी तहसील के राजस्व गांव ढ़ीढ़स एवं सिवाना तहसील के राजस्व गुड़ा में क्रमशः 11 एवं 12 मई को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया था। जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा ने आदेश जारी कर उक्त कर्फ्यू को आंशिक रूप से हटाया है।
जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार जिले में समदडी तहसील के राजस्व गांव ढ़ीढ़स एवं सिवाना तहसील के राजस्व गुड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया था। उपखण्ड अधिकारी सिवाना से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 26 मई, 2020 की मध्यरात्री के पश्चात उक्त कर्फ्यू आंशिक रूप से प्रत्याहरित (विड्रो) किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में दिनांक 18 मई के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के जारी आदेश लागू रहेंगे।
-0-

19 अग्नि पीड़ितों को कुल एक लाख अडतालीस हजार एक सौ रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत


बाड़मेर, 26 मई। जिले में अग्निकांड की प्राकृतिक आपदा से आहतों को राहत पहंुचाते हुए जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने उपखण्ड अधिकारियों की अनुशंषा पर 19 व्यक्तियों को कुल एक लाख अडतालीस हजार एक सौ रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की है।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि चौहटन तहसील क्षेत्र में सुरपुरा निवासी कायम खान पुत्र गुलाखान मुसलमान को12000रूपये, देदूसर निवासी रतनाराम पुत्र सगराराम मेघवाल को 4100रूपये एवं देदूसर निवासी चौखराम पुत्र लखाराम मेघवाल को 4100रूपये, सेडवा तहसील क्षेत्र में सांवा निवासी परमानन्द पुत्र हमथाराम मेघवाल को 7900रूपये, तालसर निवासी अमोलकराम पुत्र सजनराम मेघवाल को 16100रूपये, सिणधरी तहसील क्षेत्र में धुडिया मोतीसिंह निवासी ताराराम पुत्र जवानाराम कलबी को 4100रूपये, गिडा तहसील क्षेत्र में सवाउ मूलराज निवासी वालाराम पुत्र भूराराम जाट को 7900रूपये, खारडा चारणान निवासी तुलसाराम पुत्र बलवन्ताराम जाट को 4100रूपये, परेउ निवासी हुकमाराम पुत्र हस्तीराम ब्राहमण को 4100रूपये, चक लोपली निवासी पुराराम पुत्र विशनाराम मेघवाल को 12000रूपये एवं सवाउ मूलराज निवासी श्रीमती हरियादेवी पत्नी खेताराम भील को 16100रूपये की आर्थिक सहायता राशि भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार बायतु तहसील क्षेत्र में पनावडा निवासी भंवरलाल पुत्र ताजाराम जाट को 8200रूपये, सालूजी का तला निवासी सताराम पुत्र सागराराम मेघवाल को 4100रूपये, बाटाडू निवासी नगाराम पुत्र बन्नाराम जाट को 4100रूपये, नरसाली नाडी निवासी राणाराम पुत्र अमेदाराम मेघवाल को 4100रूपये, कोलू निवासी रेखाराम पुत्र कोहलाराम जाट को 10000रूपये शिव तहसील क्षेत्र में भीयाड निवासी कैलाशकुमार पुत्र रासाराम सुथार को 5200रूपये, सवाईसिंह की बस्ती निवासी बेरीसालसिंह पुत्र पीरसिंह राजपुत को 12000रूपये तथा बालासर निवासी भीखसिंह पुत्र सुखसिंह राजपुत को 7900रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की है।
-0-

सोमवार, 25 मई 2020

राजस्व मंत्री ने की अल्पावधि लोन की समीक्षा ऋण वितरण में किसानों की सहूलियत एव सुविधा हो सर्वोपरि - चौधरी


 बाड़मेर, 25 मई । राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री हरीश चौधरी ने जिले में कृषि कार्य के लिए किसानों को ऋण वितरण को अधिक सुविधाजनक और पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए हैं।
   चौधरी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बीसीसीबी द्वारा अल्प अवधि ऋण वितरण की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में बैंक के प्रशासक एवं जिला कलक्टर विश्राम मीणा तथा प्रबंध निदेशक राम सुख चौधरी मौजूद थे। 
   इस मौके पर राजस्व मंत्री ने कहा कि आगामी खरीफ की बुवाई से पूर्व किसानों को अल्प अवधि में ऋण राशि वितरण किया जाए ताकि उन्हें आर्थिक संसाधनों की कमी का सामना नहीं करना पड़े। राजस्व मंत्री ने इस वित्तीय वर्ष में जिले में 600 करोड रुपए के ऋण वितरण के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए बैंक को व्यापक रणनीति बनाकर समयबद्ध  रूप से कार्य करने के निर्देश दिए।      
      राजस्व मंत्री ने जिले में सहकारी तंत्र को मजबूत करने के लिए इनकी कार्यपद्धति में गुणात्मक तथा मात्रात्मक सुधार की जरूरत जताई । उन्होंने बताया कि जिले में कार्यरत सहकारी संस्थाओं को वर्तमान परिपेक्ष में अधिक प्रवृति के कार्य को अंजाम देने की जरूरत है ताकि वे समय के साथ आत्मनिर्भर बन सके, इसके लिए उन्होंने संस्थाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए बैंक को मुहिम चलाने को कहा।  
   इससे पूर्व बैंक के प्रबंध निदेशक रामसुख चौधरी ने इस वित्तीय वर्ष में अल्प अवधि के ऋण वितरण के लक्षयों की जानकारी दी।
-0-

टिडडी नियंत्रण के लिए सुदृढ़ हो कार्ययोजना एडवांस स्टेज पर कार्य करने की हिदायत


बाड़मेर, 25 मई। राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री हरीश चौधरी ने जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए सूचना तंत्र को मजबूत बनाकर सुदृढ़ कार्य योजना को अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए हैं।
      वह सोमवार प्रातः कलेक्ट्रेट में जिले में टिड्डी नियंत्रण समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा,पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, कृषि उपनिदेशक जे आर भाखर साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
    इस मौके पर उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खाद्य संगठन ने इस बार अधिक बड़े टिडडी हमले की चेतावनी जारी की है, इसी परिपेक्ष में हमारे टिड्डी नियंत्रण के उपाय होने चाहिए। इसके लिए हमे एडवांस स्टेज पर जाकर कार्य करना होगा। 
    उन्होंने कहा कि टिड्डी नियंत्रण के मामले में हमारे पास में गत वर्ष के व्यापक अनुभव है जो इस बार भी हमें मदद करेंगे। उन्होंने कृषि विभाग को टीडडी नियंत्रण को दो स्टेज पर कार्य करने को कहा ताकि प्रथम स्तर पर नियंत्रण ना होने पर दूसरे स्तर पर टीड्डी को नियंत्रित किया जा सके।
 उन्होंने बताया कि संसाधनों के साथ-साथ कार्य योजना भी सही होनी चाहिए तभी वांछित सफलता मिल पाएगी।
    इससे पूर्व जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की गई है।  टिड्डी हमले की प्रारम्भिक जानकारी के लिए जिले में सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि हमले की सूचना मिलते ही तुरंत सर्वे कार्य सम्पादित किया जाकर रोकथाम सुनिश्चित किया जा सके।
 जिला कलक्टर ने बताया कि कृषि उप निदेशक एवं टिड्डी नियंत्रण अधिकारी को परस्पर समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही करते हुए आमजन को टिड्डी से राहत दिलाने हेतु निर्देशित किया गया है।
 कृषि उप निदेशक जे आर भाखर ने टिडडी नियंत्रण की जानकारी दी।
-0-

राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 जिले में उल्लंघन पर कुल एक लाख से अधिक का जुर्माने के वसूली


बाड़मेर, 25 मई। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 में दिशा-निर्देश सहित उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में जिले में कोविड-19 के बचाव को जारी नियमों एवं आदेशों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। सम्पूर्ण जिले में सोमवार को उक्त नियमों एवं आदेशों का उल्लंघने करने वाले 86 लोगों से कुल 21300 रूपए ही राशि वसूल की गई है। 
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। जिले में सोमवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 19 लोगों से 3900, चौहटन में 9 लोगों से 1800, सेडवा में 13 लोगों से 2500, सिणधरी में 5 लोगों से 2100, शिव में 14 लोगों से 3100, रामसर में 2 लोगों से 400 रूपये, बालोतरा में 15 लोगों से 4500,  गुडामालानी में 7 लोगों से 2000 एवं सिवाना में 2 लोगों से 1000 को मिलाकर कुल 86 लोगों से 21300 रूपए की जुर्माना राशि वसूली गई। उन्होने बताया कि जिले में अब तक 11 उपखण्ड क्षेत्रों में 441 लोगों से कुल 103600 रूपए की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है। 
-0-

जिले से अब तक 62 हजार प्रवासियों की आवाजाही सोमवार को 655 प्रवासी आए, वहीं 19 ने किया प्रस्थान


बाड़मेर, 25 मई। लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को प्राथमिकता के साथ अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी क्रम में सोमवार को जिले में कुल 655 श्रमिकों एवं प्रवासियों का आगमन हुआ, वहीं 19 अन्य राज्यों के प्रवासियों को अपने गन्तव्य स्थानों के लिए प्रस्थान करवाया गया।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में सोमवार को गुजरात से 378, महाराष्ट्र से 113, उतरप्रदेश से 12, मध्यप्रदेश से 14, आन्ध्रप्रदेश से 1, दिल्ली से 21, कर्नाटक से 49, हरियाणा से 3, बिहार से 2, तमिलनाडु से 18, तेलंगाना से 24, असम से 7, केरल से 10, हिमाचल प्रदेश से 1 एवं चंडीगढ़ से 2 को मिलाकर कुल 655 प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 53606 प्रवासियों का आगमन हुआ है।
उन्होंने बताया कि जिले से अन्य राज्यों के प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहनों के द्वारा भेजा भी जा रहा है। जिले से सोमवार को मध्यप्रदेश के लिए 1, उत्तर प्रदेश के लिए 1, गुजरात के लिए 11, दिल्ली के लिए 3 एवं कर्नाटक के लिए 3 को मिलाकर कुल 19 प्रवासियों को जिले की सीमा से प्रस्थान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से 8607 लोगों को अपने मूल राज्यों के लिए प्रस्थान हेतु अनुमति दी गई है। 
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्हांेने चैक पोस्ट पर निजी वाहनों में आने वाले सभी यात्रियों के मोबाईल नम्बर अंकित करने को कहा, ताकि क्वारेंटाईन के दौरान ट्रेसिंग सुनिश्चित हो सके। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में बाहर से आने प्रवासियों को 14 दिन का क्वारेंटाइन पीरीयड का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है।  
-0-

राजस्व मंत्री ने की विस्तृत समीक्षा होम क्वारेंटीन की कड़ाई से हो पालना- चौधरी

व्यापक स्तर पर चले जागरूकता अभियान

बाड़मेर, 25 मई। राजस्व तथा उपनिवेशन मंत्री हरीश चौधरी ने जिले में बाहर से आने वाले प्रवासियों को चौदह दिन तक होम क्वॉरेंटाइन की कड़ाई से पालना करने की सख्त हिदायत दी है ताकि जिले को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाया जा सके।
       वह सोमवार प्रातः कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अब तक अपनाई गई रणनीति एवं उपायों की विस्तृत समीक्षा कर रहे थे। बैठक में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, उप निदेशक कृषि जे.आर. भाखर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी.एल. मंसूरिया, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एन डी सोनी, जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर मौजूद थे।

अधिकतम सैंपल ले       
    राजस्व मंत्री ने  कहा कि  कोविड-19 के वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिकतम सैंपल लेकर टेस्ट किए जाएं। उन्होंने वर्तमान क्षमता 250 से बढ़ाकर इसे 1000 प्रतिदिन टेस्ट तक करने को कहा। उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यक संसाधन जुटाकर शीघ्र ही कार्य को अंजाम दिया जाए। राजस्व मंत्री ने बताया कि वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में एक मशीन से 250 सैंपल की जांच प्रतिदिन की जा सकती है, इस क्षमता को बढ़ाने के लिए एक अतिरिक्त मशीन लगाकर इसके लिए आधारभूत संसाधन विकसित किए जाएं । उन्होंने अगले 2 सप्ताह में यह कार्य पूर्ण कर करने के निर्देश दिए।

मानसिक स्वास्थ्य पर हो फोकस  
 राजस्व मंत्री ने कहा कि कोविड केयर सेंटर एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को उपचार के साथ साथ नियमित रूप से मनोरोग विशेषज्ञ की काउंसलिंग कराई जाए ताकि कोरोना को लेकर भय का माहौल नही हो। लोगों में इस रोग के संबंध में व्यापक जागरूकता हो। साथ ही विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाएं एवं उपचार के पश्चात पॉजिटिव से नेगेटिव होने वाले मरीजों के अनुभव को साझा किया जाए ताकि लोगों में इन्हें देख कर सकारात्मक संदेश जाए।

अगले दो सप्ताह चुनौतीपूर्ण  
चौधरी ने कहा कि आगामी दो सप्ताह जिले के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए पूर्ण सतर्कता एवं सजगता के साथ धरातल पर कार्य किया जाए। उन्होंने महाराष्ट्र एवं गुजरात से आने वाले सभी प्रवासियों को होम क्वॉरेंटाइन में रखने को कहा। उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों की माइक्रो मॉनिटरिंग की जाए।

निगरानी समिति सक्रिय रहे
राजस्व मंत्री ने निर्देश दिए कि होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों की प्रतिदिन भौतिक रूप से जांच की जाए। गांव की सतर्कता समिति इसकी मॉनिटरिंग करें एवं मौके पर जाकर देखें कि संबंधित व्यक्ति क्वॉरेंटाइन में ही रहे क्योंकि कुछ लोग अपना मोबाइल घर पर रख कर बाहर निकल जाते हैं, ऐसे में ऑनलाइन मॉनिटरिंग प्रभावी नहीं हो पाती। 

ग्रामीण क्षेत्र चुनौती
राजस्व मंत्री ने कहा की अब जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण रोकना सबसे बड़ी चुनौती है,इसके लिए उन्होंने आने वाले प्रवासियों के शत-प्रतिशत सैंपल लेने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले में टेस्टिंग क्षमता का पूर्ण उपयोग होना चाहिए।

कलेक्टर ने बताई रणनीति
इससे पूर्व जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जिले में अब तक किए गए वायरस रोकथाम के उपायों की पीपीटी के जरिए जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में आने वाले सभी प्रवासियों की सूक्ष्म मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी को निर्धारित समय तक क्वॉरेंटाइन मे रखा जा रहा है एवं संदिग्ध प्रवासियों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखकर उनके सैंपल लिए जा रहे हैं। साथ ही कोरोना संक्रमित पाए गए क्षेत्र को तुरंत प्रभाव से कंटेनमेंट जोन घोषित कर वहां कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही के साथ-साथ घर-घर सर्वे एवं सैंपल लेकर कोरोना का प्रसार रोका जा रहा है।
-0-



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...