बुधवार, 26 सितंबर 2018

तेल-गैस उत्पादन बढ़ाने को पर्यावरणीय क्लीयरेंस के लिए जन सुनवाई 28 को


बाड़मेर, 26 सितंबर। बाड़मेर जिले में तेल गैस उत्पादन बढ़ाने के लिए पर्यावरणीय क्लीयरेंस के लिए 28 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सर का पार में  जन सुनवाई आयोजित होगी।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले में आगामी समय में केयर्न आयल एंड गैस की ओर तेल - गैस उत्पादन बढ़ाने के लिए गतिविधियां किया जाना प्रस्तावित है। इस सम्बन्ध में पर्यावरणीय क्लीयरेंस के लिए जन सुनवाई रखी गई है। इसमें आमजन अपने सुझावों के  साथ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

पंचायत उप चुनाव के लिए रिटर्निग आफिसर की रवानगी 27 सितंबर को


                बाड़मेर, 26 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर होने वाले पंचायतीराज उप चुनाव के लिए 27 सितंबर को रिटर्निग आफिसर एवं प्रथम मतदान अधिकारी रवाना होंगे।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि गुरूवार को प्रातः 11 बजे प्रथम प्रशिक्षण के बाद सरपंच एवं वार्ड पंच के रिटर्निग आफिसर एवं प्रथम मतदान अधिकारी नाम निर्देशन पत्र के लिए संबंधित स्थानांे के लिए रवाना होंगे। इसी तरह 3 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे सरपंच एवं पंच के उप चुनाव के लिए मतदान दल एवं जोनल मजिस्ट्रेट प्रशिक्षण के उपरांत संबंधित स्थानांे के लिए रवाना होंगे।

अंडरग्राउंड विद्युत केबल तोड़ने पर एनएचएआई की ठेकेदार फर्म के खिलाफ मामला


डिस्काम की बिना अनुमति कार्य करने से 200 गांवांे मंे हुई थी विद्युतापूर्ति बंद

                बाड़मेर, 26 सितंबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सिणधरी चौराहे के समीप डिस्काम की अंडर ग्राउंड विद्युत केबल तोड़ने पर एनएचएआई की फर्म मैसर्स जी आर इन्फ्रा लिमिटेड के खिलाफ कोतवाली पुलिस स्टेशन मंे मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले मंे एनएचएआई की भी जबावदेही तय की जाएगी।
                डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने बताया कि 18 सितंबर को सिणधरी चौराहे के पास से गुजर रही 33 केवी फीडर रामसर एवं 33 केवी फीडर चौहटन की अंडरग्राउंड 3 केबल को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधीन पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य करते समय मैसर्स जी.आर.इन्फ्रा लिमिटेड ने फाल्ट कर दिया। इस कारण इन फीडरांे से जुड़े 9 सब स्टेशनांे की विद्युतापूर्ति बंद हो गई। उन्हांेने बताया कि इन विद्युत सब स्टेशनांे से जुड़े करीब 200 गांवांे की विद्युत आपूर्ति बंद होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे डिस्काम को भी आर्थिक नुकसान हुआ। उन्हांेने बताया कि फर्म एवं एनएचएआई ने कार्य करते हुए विभाग को कोई सूचना नहीं दी, इसके कारण जन हानि होने की आशंका थी। अधीक्षण अभियंता जाट ने बताया कि इस संबंध मंे एनएचएआई के अधिकारियांे से वार्ता करने पर उन्हांेने यह कार्य मैसर्स जी.आर.इन्फ्रा लिमिटेड की ओर से किए जाने एवं संबंधित ठेकेदार से वार्ता कर क्षतिग्रस्त केबल को दुरस्त करने का आश्वासन दिया गया। बावजूद इसके संबंधित फर्म ने केबल को दुरस्त नहीं किया और अब इस कार्य को करने से मना कर दिया। इस संबंध मंे डिस्काम के कनिष्ठ अभियंता ललित बाकोलिया की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने धारा 427 भादस, 3 पीडीपीपी एक्ट मंे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, अधीक्षण अभियंता जाट ने बताया कि भविष्य मंे भी अगर बिना अनुमति के कोई कार्य करते हुए विद्युत केबल को नुकसान पहुंचाया जाता है तो नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे ही एक मामले मंे कुछ समय पूर्व एक दूरसंचार कंपनी के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया था।

गौरव सेनानियांे के बच्चांे के छात्रवृति के लिए आवेदन आमंत्रित


बाड़मेर, 26 सितंबर। हवलदार रैंक तक के गौरव सेनानियांे के बच्चांे के छात्रवृति के लिए आन लाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है।
                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि छात्रवृति के लिए केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट www.ksb.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है। उन्हांेने बताया कि कक्षा 1 से 9 एवं ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियांे के लिए आवेदन 30 सितंबर को सांय 4 बजे तक किया जा सकता है। इसी तरह कक्षा 10 एवं 12 के लिए 30 अक्टूबर तथा अंडर ग्रेजुएशन के लिए 30 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। उन्हांेने बताया कि आवेदन के बाद अभ्यर्थी को अपने मूल दस्तावेजांे का मिलान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बाड़मेर मंे कराना होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय के दूरभाष 02982-221185 पर संपर्क किया जा सकता है।

गौरव सेनानियांे एवं आश्रितों के लिए चौहटन मंे समस्या समाधान शिविर 27 सितंबर को


                बाड़मेर, 26 सितंबर। गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे की समस्याआंे के समाधान के लिए चौहटन तहसील मुख्यालय पर 27 सितंबर को प्रातः 11 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा।
                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर मंे पूर्व सैनिकों की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी देने, गौरव सेनानियांे के बच्चांे के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ मंे पत्नी के नामांकन, बच्चांे को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियांे एवं आश्रितांे को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा। 

जीएसटी टीडीएस प्रक्रिया के संबंध मंे वीडियो कांफ्रेस 27 सितंबर को


                बाड़मेर, 26 सितंबर। जीएसटी टीडीएस प्रक्रिया के संबंध मंे दिशा-निर्देशांे की जानकारी देने के लिए 27 सितंबर को दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक एनआईसी के वीडियो कांफ्रेस कक्ष मंे वीडियो कांफ्रेसिंग आयोजित होगी।
                कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि इस वीडियो कांफ्रेसिंग मंे पुलिस अधीक्षक, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक कार्यालय के आहरण एवं वितरण अधिकारी तथा लेखा कार्मिक एवं समस्त उप कोषाधिकारियांे को वीडियो कांफ्रेसिंग मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

किसानांे को खरीफ फसल की उन्नत किस्मांे से रूबरू कराया


                बाड़मेर, 26 सितंबर। बाड़मेर उन्नति परियोजना बायफ-केयर्न फाउडेंशन की ओर से काउखेड़ा ग्राम की मेघवालांे की ढाणी मंे एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं प्रेक्षत दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानांे को खरीफ फसल की उन्नत किस्मांे से रूबरू कराया गया।
                इस दौरान काजरी के मुख्य वैज्ञानिक डा. डी.कुमार ने कहा कि कम बारिश के बावजूद उन्नत किस्मांे के कारण अच्छी पैदावार हुई है। उन्हांेने किसानांे को खरीफ फसलांे के लाभ एवं बीज उत्पादन तथा उनके रखरखाव के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। कृषक मगाराम ने बताया कि खरीफ की फसलांे की तीन बार निराई गुड़ाई की गई है। उसको करीब 5 क्विंटल उत्पादन मिलने की उम्मीद है। केयर्न इंडिया के भानुप्रतापसिंह ने खेती किसानी के विविध पहलूआंे के बारे मंे जानकारी देते हुए अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। बायफ के डा.राघवेन्द्र दुबे ने वाड़ी परियोजना के जरिए बेर उत्पादन एवं फसल सुरक्षा के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान एच.डी.शर्मा एवं परियोजना अधिकारी नगीन पटेल ने किसान संगठन बनाकर बनाकर अच्छे उत्पादन को बाजार से जोड़ने की बात कही। प्रशिक्षण मंे आसपास के छह गांवांे के किसान शामिल हुए। इस अवसर पर हरखाराम, साले मोहम्मद, आर.के.पठान एवं दिलीप सिंह समेत कई किसानांे ने अपने अनुभव बताए।



चुनाव के संबंध मंे पत्रकार वार्ता 28 सितंबर को


                बाड़मेर, 26 सितंबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के संबंध मंे जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते 28 सितंबर को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे सांय 4.30 बजे पत्रकारांे से रूबरू होंगे।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि पत्रकार वार्ता मंे समस्त इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया को आमंत्रित किया गया है।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियांे की बैठक 28 को


                बाड़मेर, 26 सितंबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 की तैयारियांे के संबंध मंे राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की बैठक 28 सितंबर को सांय 5.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय मंे रखी गई है।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित होने वाली बैठक मंे मतदाता सूचियांे के अंतिम प्रकाशन, चुनाव संबंधित प्रारंभिक तैयारियांे के बारे मंे जानकारी देने के साथ ईवीएम, वीवीपेट का डेमोस्टेªशन दिया जाएगा।

विधानसभा चुनाव के संबंध मंे प्रशिक्षण 29 सितंबर से


                बाड़मेर, 26 सितंबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान नियुक्त किए गए सेक्टर आफिसर्स, उपखंड अधिकारियांे एवं पुलिस सेक्टर आफिसर्स का प्रशिक्षण 29 एवं 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से दो पारियों मंे आयोजित होगा।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक इस प्रशिक्षण मंे 7 उपखंड मजिस्ट्रेट, 360 सेक्टर आफिसर्स, 250 पुलिस सेक्टर आफिसर्स शामिल होंगे। समस्त प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देशन मंे जिला परिषद हाल, कांफेस हाल एवं पुलिस विभाग के मीटिंग हाल मंे आयोजित होगा। प्रशिक्षण के दौरान आदर्श आचार संहिता, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशांे की पालना एवं कानून व्यवस्था से संबंधित प्रशिक्षण के लिए सहायक प्रोफेसर मुकेश पचौरी, प्रशिक्षण स्थल पर यातायात एवं अन्य व्यवस्थाआंे के लिए समुचित पुलिस को तैनात करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल, प्रशिक्षण स्थल की सफाई, विद्युत, पेयजल, माइक, जनरेटर व्यवस्था के लिए नगर परिषद आयुक्त, प्रशिक्षण की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहन कुमार सिंह, चिकित्सा दल के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रशिक्षण के लिए आवश्यक उपकरणांे की व्यवस्था के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक, प्रशिक्षण के लिए ईवीएम, वीवीपेट की व्यवस्था एवं तकनीकी विशेषज्ञ की उपलब्धता के लिए ईवीएमवीवीपेट प्रकोष्ठ के समन्वयक पिताम्बर डलोरा, आदेशांे के समयबद्व प्रसार सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ सहायक मोतीसिंह, काउंटर मंे उपस्थिति के लिए स्टाफ की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण सामग्री वितरण करने के लिए अतिरिक्ति प्रशासनिक अधिकारी किरणरूपराय माथुर को उत्तरदायी अधिकारी नियुक्त किया गया है। समस्त उपखंड मजिस्ट्रेटस को 30 सितंबर को प्रातः 9.30 बजे कांफ्रेस हाल मंे उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए है। बाड़मेर उपखंड अधिकारी को इस प्रशिक्षण के लिए तीन प्रशिक्षण स्थलांे पर तीन-तीन ईवीएम मास्टर टेªनर, विज्ञ कार्मिकांे की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदांे पर उपचुनाव 4 अक्टूबर को


                बाड़मेर, 26 सितंबर। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायती राज संस्थाओं के पंच एवं सरपंचों के रिक्त पदों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाआंे मंे रिक्त हुए सरपंच एवं पंचों के उप चुनाव के लिए बुधवार को लोक सूचना जारी की गई। नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, संवीक्षा एवं वापसी 28 सितम्बर को होगी। उनके मुताबिक उपचुनाव के लिए मतदान, यदि आवश्यक हुआ तो 4 अक्टूबर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर निर्धारित बूथांे पर प्रातः 8 बजे से सांय 5 तक होगा। मतगणना इसी दिन मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात होगी। पंचायतीराज संस्थाआंे मंे रिक्त पदांे पर उप चुनाव के लिए 28 सितंबर को प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, पूर्वान्ह 11.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा एवं अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी।उन्हांेने बताया कि ग्राम पंचायत मवड़ी एवं धनाउ मंे सरपंच, बाड़मेर आगोर मंे पंच संख्या आठ अनुसूचित जाति महिला, मारूड़ी मंे पंच संख्या 3 सामान्य महिला, सुरा चारणान मंे पंच संख्या 9 अन्य पिछड़ा वर्ग, सुराली मंे पंच संख्या 4 सामान्य महिला, रोहिला मंे पंच संख्या 3 अनुसूचित जाति, हाथला मंे पंच संख्या 5 अनुसूचित जन जाति, बोली मंे पंच संख्या 7 अन्य पिछड़ा वर्ग का उप निर्वाचन कराया जाना है। उनके मुताबिक पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जो चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...