मंगलवार, 9 मई 2023

हज 2023 में चयनित अभ्यर्थियों व हाजियों के लिए प्रशिक्षण शिविर 13 को

मुस्लिम मुशाफिर खाना, बाड़मेर व मदरसा गागरिया स्टेशन, रामसर में

बाड़मेर, 09 मई। जिले में हज 2023 में चयनित अभ्यार्थियों व हाजियों को हज यात्रा के दौरान किये जाने वाले अरकान विभिन्न गतिविधियों, टीकाकरण एवं व्यवस्थागत निर्देशों की जानकारी उपलब्ध करवाए जाने के लिए बाड़मेर जिले में दो जगह प्रशिक्षण, टीकाकर कार्यकम का आयोजन किया जाएगा। 

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान ने बताया कि 13 मई को जिले में मुस्लिम मुशाफिर खाना, बाड़मेर व मदरसा गागरिया स्टेशन, रामसर में प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में चयनित हाजी अपने नजदीकी प्रशिक्षण स्थल पर निर्धारित तिथि को उपस्थित होकर टीकाकरण व मेडीकल शिविर में भाग ले सकते हैं।

-0-


जिले में मंगलवार को महंगाई राहत कैम्प में 23290 परिवार हुए लाभान्वित

अब तक 12 लाख 79 हजार 785 मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड वितरित

 बाडमेर, 09 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए मंगलवार को आयोजित किए गये महंगाई राहत कैंपों को लेकर में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में भारी उत्साह देखने को मिला। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत मंगलवार को जिले में 130558 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।

इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ

 जिला कलेक्टर ने बताया कि इन शिविरों में 23290 परिवारों को योजनाओं का लाभ दिया गया। जिसमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में 19655, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में 19655, इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 11905, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना मंें 15318, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 1755, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 16536, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 19207, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 7600, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 18728, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 199 लाभार्थियों को पंजीयन कर कुल 130558 मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड वितरित किये गये। उन्होने बताया कि जिले में अब तक 12 लाख 79 हजार 785 मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड वितरित किये जा चुके है।

 जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।

-0-

बाड़मेर-सफलता की कहानी - डोली देवी ने कहा - ‘‘घणो चोखो काम कियो सरकार ने‘‘

बाडमेर, 09 मई। राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश भर में महंगाई राहत शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। शिविरों में आमजन उत्साह से भाग लेकर योजना के लाभ के लिए अपना पंजीकरण करवा रहे हैं।

ग्राम पंचायत चवा में आयोजित हो रहे मंहगाई राहत कैम्प में डाली देवी निवासी आदर्श चवा के परिवार को पात्रतानुसार सात प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध किए गये।
शिविर में डोली देवी को शिविर प्रभारी श्रीराम विश्नोई द्वारा सभी जनकल्याणकारी योजनाओं में मिलने वाले लाभों से अवगत कराया गया। यह सुन डोली देवी ने कहा - ‘‘गणो चोखो काम कियो सरकार ने‘‘। उन्होंने कहा कि महंगाई के कारण हम परेशान हो रहे थे लेकिन अब तो हमारे परिवार का पालन-पोषण भी अच्छे से कर सकेंगे। निःशुल्क राशन, बिजली, स्कस्थ्य बीमा कवर मिलने के बाद 500 रुपए में गैस सिलेण्डर मिलने से परिवार के खर्चें में कमी आएगी।
शिविर प्रभारी श्रीराम विश्नोई ने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर, न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
शिविर मे सात योजनाओं का लाभ पाकर उन्होने माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत को धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-




बाड़मेर-सफलता की कहानी - अणदाराम को आठ योजनाओं मे मिली राहत की गारन्टी

बाडमेर, 09 मई। राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश भर में महंगाई राहत शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। शिविरों में आमजन उत्साह से भाग लेकर योजना के लाभ के लिए अपना पंजीकरण करवा रहे हैं।

पंचायत समिति फागलिया में आयोजित हो रहे मंहगाई राहत कैम्प में पंचायत फागलिया निवासी अणदाराम के परिवार को बिना किसी परेशानी के आसानी से पात्रतानुसार आठ प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध किए गये।
अणदाराम ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गरीबों एवं जरूरतमंदों के लिए हर क्षेत्र में योजनाएं संचालित कर उन्हें लाभ प्रदान करते हुए राहत पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पेंशन की राशि में वृद्धि कर हमारा सम्मान बढ़ाया है वहीं मात्र 500 रुपए में गैस सिलेण्डर एवं 100 यूनिट तक निःशुल्क बिजली उपलब्ध करवाकर हमारे परिवार पर पड़ने वाले अतिरिक्त आर्थिक भार में कमी की है। साथ ही मनरेगा के तहत 125 दिन का रोजगार देकर परिवार की आय में भी वृद्धि की है।  
शिविर प्रभारी ने बताया कि अणदाराम को इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, न्युनतम सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना का लाभ मिला।
शिविर मे आठ योजनाओं का लाभ पाकर अणदाराम ने माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत को धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-



बाड़मेर-सफलता की कहानी - मादाराम को मिला महंगाई से छुटकारा

बाडमेर, 09 मई। महंगाई राहत कैंपों के प्रति आमजन में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंचकर लोग विभिन्न योजनाओं के लाभ की गारंटी हासिल कर रहे हैं। महंगाई के दौर में ऐसी सौगातें पाकर लोग राहत की सांस ले रहे हैं और इस ऐतिहासिक कार्य के लिए राज्य सरकार का आभार जता रहे हैं। शिविरों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहज और संवेदनशील व्यवहार के कारण आमजन सुगमता से अपने रजिस्ट्रेशन करवा पा रहे हैं। आमजन को इन कैम्पों में पर्याप्त सहायता उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जिससे वे बिना किसी परेशानी के योजनाओं के लाभ प्राप्त कर पा रहे हैं।

मादाराम भील बताते है कि महंगाई राहत शिविर की जानकारी मुझे मोबाइल के माध्यम से हुई। मैं अपने जनाधार, बिजली बिल, गैस डायरी एवं जाॅब कार्ड के साथ शिविर में आए। शिविर में बड़े आराम से मुझे योजनाओं की जानकारी देते हुए आठ योजनाओं से लाभान्वित किया गया। उन्होने बताया महंगाई के कारण दैनिक खर्चो में बढोतरी और सीमित आय के कारण कई समस्याओं का सामना करना पडता है। उन्हें राज्य सरकार की आठ जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ जिसके फलस्वरूप उन्हे आर्थिक संबल मिला।
शिविर प्रभारी ने बताया कि मादाराम भील को नगर पालिका सिवाना मंहगाई राहत कैम्प में मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर, न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
शिविर मे आठ योजनाओं का लाभ पाकर माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत को धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-



बाड़मेर-सफलता की कहानी - पवन की सोच से परे, राहत मिली अपार

बाडमेर, 09 मई। महंगाई राहत कैंपों के प्रति आमजन में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंचकर लोग विभिन्न योजनाओं के लाभ की गारंटी हासिल कर रहे हैं। महंगाई के दौर में ऐसी सौगातें पाकर लोग राहत की सांस ले रहे हैं और इस ऐतिहासिक कार्य के लिए राज्य सरकार का आभार जता रहे हैं।
पवन सिंह ने बताया कि बुढ़ापे में मिलने वाली पेंशन की राशि छोटे-मोटे खर्चों के लिए पर्याप्त है। वहीं सरकार उन्हें सौ यूनिट बिजली भी निःशुल्क, 500 में गैस सिलेण्डर, निःशुल्क राशन भी उपलब्ध करवा रही है। उन्होने बताया कि योजनाओं का लाभ देकर सरकार गरीबों और जरूरतमंदों की काफी सहायता कर रही है। उन्होंने जीवन में कभी सोचा नहीं था कि सरकार की ओर से इतनी सारी सुविधाएं मिलेंगी।
शिविर प्रभारी तनदान चारण ने बताया कि महंगाई राहत कैम्प शिव में विरधसिह की ढ़ाणी, नागड़दा निवासी पवन सिंह को उनकी पात्रतानुसार नौ योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाये गये।
उन्होने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्प के तहत उन्हे मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड्स मिलने पर पवन सिंह ने राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए धन्यवाद किया।
-0-



बाड़मेर-सफलता की कहानी - हनुमान मिली राहत की संजीवनी

पेंशन के साथ 100 यूनिट घरेलु एवं 2000 यूनिट कृषि बिजली फ्री

बाडमेर, 09 मई। महंगाई राहत कैंपों के प्रति आमजन में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंचकर लोग विभिन्न योजनाओं के लाभ की गारंटी हासिल कर रहे हैं। महंगाई के दौर में ऐसी सौगातें पाकर लोग राहत की सांस ले रहे हैं और इस ऐतिहासिक कार्य के लिए राज्य सरकार का आभार जता रहे हैं।
हनुमान सिंह ने बताया कि कमरतोड़ महंगाई के दौरान राज्य सरकार ने सौ यूनिट घरेलू बिजली, मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपये तक के इलाज, दस लाख रुपये का बीमा, परिवार के तीन सदस्यों को एक-एक हजार रुपये पेंशन और राशन किट जैसी सौगातें दी हैं। इनसे उनके परिवार का गुजारा बेहतर तरीके से हो पाएगा।
शिविर प्रभारी ने बताया नगर पालिका सिवाना मंहगाई राहत कैम्प में हनुमान सिंह राजपुरोहित के परिवार को पात्रतानुसार आठ प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध किए गये।
उन्होंने बताया की राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गांरटी योजना में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड्स मिलने पर हनुमान सिंह ने राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके मुश्किल समय में राज्य सरकार ने सहायता का हाथ बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत को धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-



महंगाई राहत शिविर - बाड़मेर जिले में महंगाई राहत कैंप जारी

विभिन्न पंचायतों और वार्डों में होगे शिविर

बाड़मेर, 09 मई। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा। कैंपों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। उन्होने सभी से अपील की राहत शिविर में अपना पंजीकरण करा राज्य सरकार की 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का अवश्य लें।
महंगाई राहत कैंप
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि बुधवार, 10 मई को जिले में बान्दरा, ओकातिया बेरा, आसराबा चैहान, सेवनियाला, उतरनी, राणासर खुर्द, बूठिया, नवापुरा, खेमपुरा, जैसिन्दर गांव, एड सिणधरी और सिणेर ग्राम पंचायत पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप दुसरे दिन भी आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ भादरेश, दूदवा, डोली कला, चैखला, लोहारवा, खारवा, भीयाड़, हरपालिया, सांवा, एड मानजी और रानीदेशीपुरा ग्राम पंचायत पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
बुधवार के कैंप
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि बुधवार, 10 मई को जिले में बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 में बालार्क भवन पनघट रोड, वार्ड संख्या 6 में खत्रियों का उपरला वास, खत्री समाज भवन में, बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 में पंचायत समिति परिसर में तथा सिवाना नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 8 में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जीनगरों का वास में भी प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
-0-

जिला कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

बढ़ती गर्मी के बावजुद भी बढ़ रही राहत, सभी होगे लाभान्वित

बाडमेर, 09 मई। राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश भर में महंगाई राहत शिविर आयोजित हो रहे हैं। शिविरों में आमजन उत्साह से भाग लेकर योजना के लाभ के लिए अपना पंजीकरण करवा रहे हैं। महंगाई राहत शिविर आमजन के लिए सार्थक सिद्व हो रहे हैं। महंगाई राहत शिविर में हर दिन लाभान्वित आमजन की संख्या बढ़ती जा रही है।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु के द्वारा मंगलवार को बाडमेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लूणू खुर्द में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने शिविर की समुचित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया, जिसे देखकर वे काफी सन्तुष्ट दिखे। उन्होने बढ़ती गर्मी को देखते हुए शिविर प्रभारी को ओ आर एस के पैकेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। शिविर में पंजीयन हो चुके लाभार्थियों से बात कर उनको मिले लाभ की जानकारी प्राप्त की तथा मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड का वितरण किया।
इसी क्रम में जिला कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत बान्दरा में आयोजित हो रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया गया। शिविर में भारी संख्या में भीड़ को देखकर जिला कलेक्टर ने तुरन्त प्रभाव से दो अतिरिक्त कम्प्युटर आॅपरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने हेल्प डेस्क द्वारा आमजन को योजनाओं की जानकारी प्रदान कर लाभान्वित करने को कहा। साथ ही पेंशन सत्यापन से वंचित रहे लाभार्थियों की सुची शिविर मे रखने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार जिला कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत बिशाला में आयोजित हो रहे स्थाई महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए शिविर में पर्याप्त छाया व पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होने महंगाई राहत शिविरों का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये। इस दौरान लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड का वितरण किया।
निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी समन्दर सिंह, बाडमेर ग्रामीण तहसीलदार चन्दनसिंह और बी डी ओ सुरेश कविया साथ रहे।
-0-







विधायक प्रजापत ने किया राहत शिविरों का अवलोकन

बाडमेर, 09 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए गये प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंपों को लेकर में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में भारी उत्साह देखने को मिला।

इसी क्रम में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत द्वारा कल्याणपुर पंचायत समिति के अराबा चैहान ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया गया। इस दौरान विधायक मदन प्रजापत ने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शिविर में पंजीयन हो चुके लाभार्थियों से बात की तथा उनको मिले लाभ की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर विधायक मदन प्रजापत ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड का वितरण किया। उन्होने बताया कि महंगाई राहत कैम्प राज्य सरकार की संवेदनशील और जवाबदेह शासन की मंशा को साकार करते हुए नजर आ रहे हैं। कैम्पों में पहुंच रहे आमजन को संवेदनशीलता और आत्मीयता के साथ योजनाओं की पूरी जानकारी देकर लाभान्वित किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत शिविर में आमजन राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे है। उन्होने कहा कि वंचित पात्र परिवारों को लाभ दिलाने के लिए आमजन की भागीदारी को बढाया जाए। उन्होने महंगाई राहत शिविरों का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों निर्देश दिए कि शिविरों का बेहतर प्रबन्धन करते हुए पात्र परिवारों का योजनाओं में पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत द्वारा हीरों देवी, झीमों देवी, सजनों देवी, सुरली देवी और भीखी देवी को मौके पर ही राज्य सरकार की आठ-आठ जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड का वितरण किया।
इस दौरान कल्याणपुर विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहे।
इसी क्रम में जिला स्तर पर नियुक्त शिविर प्रभारी पुखराज सारण द्वारा पाटोदी और कल्याणपुर में प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया गया।
-0-









राज्य गौसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम ने किया बान्दरा महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण

राजस्थान देश में पहला राज्य जहाँ 25 लाख का उपचार निःशुल्क होता है - जैन

बाडमेर, 09 मई। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत की जनकल्याणकारी महंगाई राहत कैम्प आमजन के लिए राहत की बौछारें ला रहा है इन शिविरों में लगातार बढ़ रही जन भागीदारी शिविरों की सफलता को बंया कर रही है। यह बात राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने ग्राम पंचायत बांदरा का निरीक्षण के दौरान कही।
राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि देश का एक मात्र राज्य राजस्थान है जो अपने हर वर्ग के नागरिकों को 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दे रहा है। यह दुनिया में नजीर है हमने वो समय भी देखा है कि जब उपचार के लिए पैसे नही होने की वजह से मौत तक हो जाती थी, उपचार के लिए जमीनें भी बिकती थी लेकिन माननीय मुख्यमंत्री की सवेंदनशील सोच के चलते इतना बड़ा स्वास्थ्य के क्षेत्र में निर्णय लिया गया है। माननीय मुख्यमंत्री ने आमजन की भावना, उनके दुःख दर्द को समझा और राजस्थान का हर आदमी का स्वास्थ्य उत्तम रहे, बेहतर रहे इस हेतु स्वास्थ्य के क्षेत्र में इतनी बड़ी योजना लागू की है।
इस अवसर पर लाभान्वितों को गारंटी कार्ड वितरित किये एवं ग्रामीण जन को राज्य सरकार की जन कल्याणकरी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...