गुरुवार, 23 जुलाई 2020

राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिला कलक्टर ने किया प्रकाश को सम्मानित


बाड़मेर, 23 जुलाई। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक परीक्षा (कला संकाय) में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करने वाले प्रकाश फुलवारिया को जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने गुरूवार सांय कलक्टर कार्यालय में सम्मानित कर बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए परिश्रम जारी रखने की बात कही।
इस अवसर पर जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि प्रकाश ने कडी मेहनत, निष्ठा एवं लगन से जिले का नाम रोशन किया है। उन्होने प्रकाश को लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने प्रकाश का माला तथा साफा पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान उन्होने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहारवा के अध्यापक कुम्भाराम प्रजापत, भाखराराम विश्नोई, शम्भूराम तथा ओमप्रकाश विश्नोई को माला पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर प्रकाश फुलवारिया ने कहा कि उनका लक्ष्य आई.ए.एस. अधिकारी बनना हैे तथा आज जिला कलक्टर विश्राम मीणा से मिलकर अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है।
-0-

जिले में 910 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण बुधवार को सेडवा एवं रामसर क्षेत्र में किया छिडकाव


बाड़मेर, 23 जुलाई। जिले में चल रहे टिड्डी दल के हमले पर कार्यवाही करते हुए जिले के 14 तहसील क्षेत्रो मे अब तक कुल 38987 हेक्टेयर क्षेत्र में छिडकाव कार्य किया जा चुका है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए हरसंभव प्रयास जारी हैं। उन्होने बताया कि टिड्डी हमले की प्रारम्भिक जानकारी के लिए जिले में सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि हमले की सूचना मिलते ही तुरंत सर्वे कार्य सम्पादित किया जाकर रोकथाम सुनिश्चित किया जा सके।
जिला कलक्टर ने बताया कि ग्राम स्तर पर सूचना तंत्र मजबूत बनाकर प्रतिदिन टिड्डी हमले की सूचना के अनुसार सर्वे कार्य सम्पादित कर त्वरित छिडकाव कार्य सम्पन्न करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होने आमजन को टिड्डी हमले से संबंधित सूचना कृषि विभाग में स्थापित कन्ट्रोल रूम को देने की अपील की है ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके। साथ ही तहसील स्तर पर भी कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए है ताकि सूचना तंत्र मजबूत हो।
कृषि उपनिदेशक जे.आर.भाखर ने बताया कि जिले में बुधवार को सेडवा तहसील क्षेत्र में 460 हेक्टेयर, रामसर में 360 हेक्टेयर, बाड़मेर में 15 हेक्टेयर एवं बायतु में 75 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण के लिए छिड़काव किया गया। उन्होने बताया कि जिले में अब तक कुल 38987 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण के लिए छिड़काव किया गया।
-0-

ग्राम पंचायत चीबी के राजस्व ग्राम मलवा उतरार्द्ध में कर्फ्यू कोरोना संक्रमण के चलते जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी


बाड़मेर, 23 जुलाई। बायतु उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत चीबी के राजस्व ग्राम मलवा उतरार्द्ध के क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से उक्त क्षेत्रों के आस पास नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु विवेक व्यास द्वारा उपखण्ड क्षेत्र बायतु में उक्त क्षेत्रों के चारों ओर की समस्त राजस्व सीमा में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु विवेक व्यास ने बताया कि उक्त प्रभावित क्षेत्रों में अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका है, जिससे इन क्षेत्रों के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु द्वारा उक्त क्षेत्रों के आस-पास निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत ग्राम पंचायत चीबी के राजस्व ग्राम मलवा उतरार्द्ध के क्षेत्र (नरसाराम पुत्र राजूराम बेनिवाल की ढाणी, हनुमानराम पुत्र प्रहलादराम की ढाणी, उमाराम पुत्र ईशराराम की ढाणी व राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलवा उतरार्द्ध व बांकाराम पुत्र राजूराम की ढाणी के चारों ओर की समस्त राजस्व सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया है।
उन्होेने बताया कि उक्त जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में जन साधारण के लिए सख्ती से आवागमन- निर्गमन निषेध किया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
-0-


राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न लम्बित राजस्व प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश


बाड़मेर 23 जुलाई। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर लम्बित राजस्व प्रकरणों की न्यायालय वार विस्तृत समीक्षा कर बकाया प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि राजकीय भूमि का आवंटन जिस कार्य के लिए हुआ है, उसका प्रयोजन उस कार्य के लिए नहीं होने पर, ऐसे मामलों में रिपोर्ट करने तथा कडी कार्यवाही करने को कहा। उन्होने अवैध खनन की रोकथाम के लिए राजस्व अधिकारियों को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि राजकीय भूमि का अवैध खनन होने पर खनन विभाग के साथ साथ राजस्व प्रशासन भी अपनी कार्यवाही अमल में लाए। उन्होने खनन की गई सामग्री तथा उपकरणों की जब्तगी के साथ साथ पुलिस में मामला दर्ज कराने को भी कहा। उन्होने उपखण्ड स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित कर पानी, बिजली, चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होने बरसात के मौसम के मद्देनजर बचाव के लिए संसाधनों को दुरस्त रखने तथा कन्ट्रोल रूम को सक्रिय रखने के निर्देश दिए।  
  जिला कलक्टर मीणा ने जिले के राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र में नियमित रूप से निरीक्षण कर पानी, बिजली, सडक तथा चिकित्सा समेत मूलभूत सुविधाओं को परखने के निर्देश दिए ताकि धरातल पर जन समस्याओं से रूबरू होकर उनका प्रभावी समाधान किया जा सकें। उन्होने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की तथा छः माह से अधिक अवधि के लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने टिड्डी हमले की शत प्रतिशत रोकथाम के लिए पुख्ता इन्तजाम करने तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की पालना के साथ पूर्ण सतर्कता बरतने एवं अधिकाधिक लोगों के सैम्पल लिये जाने के निर्देश दिए है। जिला कलक्टर ने कहा कि टिड्डी नियंत्रण के लिए ग्राम स्तर पर सूचना तन्त्र को मजबूत बनाकर प्रतिदिन टिड्डी हमले की सूचना के अनुसार त्वरित नियन्त्रण की कार्यवाही की जाए। उन्होने टिड्डी नियन्त्रण के लिए सुदृढ़ कार्ययोजना के साथ सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने उपखण्ड स्तर पर बनाये गये टिड्डी नियन्त्रण कक्षों को सक्रिय रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कोविड-19 के संबंध में जॉच एवं कोविड केयर सेन्टर्स के संचालन के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली तथा कोविड केयर सेन्टर पर माकुल सुविधाओं के साथ मेडिकल टीम द्वारा नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि प्रतिदिन कम से कम 100 सैम्पल लिए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि आमजन को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, बार-बार हाथ धोने तथा सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने सहित राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करने के लिए समझाईश की जाए तथा अवहेलना किए जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। उन्होने उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण कर दवाईयों की उपलब्धता के साथ चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के.के. गोयल समेत जिले के राजस्व अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...