शनिवार, 3 अक्तूबर 2020

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर शिक्षक निलंबित

 बाड़मेर, 03 अक्टूबर। पंचायतीराज चुनाव के दौरान निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने एक शिक्षक को निलंबित कर दिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय कालेराणो की बेरी, पंचायत समिति बाड़मेर में पदस्थापित शिक्षक तिल्लाराम  को पंचायतीराज चुनाव के दौरान मतदान अधिकारी नियुक्त कर अंतिम प्रशिक्षण के लिए राजकीय महाविद्यालय में 2 अक्टूबर को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे। इसके 2 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे तक उपस्थित नहीं होने पर उसके साथ नियुक्त अन्य कार्मिकों एवं पीठासीन अधिकारी की ओर से दूरभाष पर बार बार संपर्क करने पर उपस्थिति दर्ज करवाकर वापिस चला गया। पीठासीन अधिकारी की ओर से संपर्क करने पर उसने मोबाइल स्विच ऑफ कर अपने कर्तव्य के प्रति अत्यंत लापरवाही पूर्ण कृत्य किया। इसको गंभीरता से लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 में प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए शिक्षक तिल्ला राम को निलंबित कर दिया। निलंबन काल के दौरान शिक्षक का मुख्यालय सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय बाड़मेर में रहेगा। निलंबन काल के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। जहां उसको रोजाना उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
-0-

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

 बाडमेर, 03 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा एवं जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने शनिवार को विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

उन्होने चौहटन, चौहटन आगोर एवं सांवलोर ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने मतदाताओं से रूबरू होकर कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने तथा अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के निर्देश दिए। उन्होने मतदान के दौरान मतदाताओं से एक साथ इकट्टा न रहकर आपसी दूरी बनाए रखने को कहा। उन्होने मतदान प्रक्रिया तथा कानून व्यवस्था का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
-0-

प्रभारी मंत्री विश्नोई का जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

 बाड़मेर, 3 अक्टूबर। जिले के प्रभारी मंत्री तथा वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने शनिवार प्रातः जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर कोरोना के उपचार के संबंध में की गई व्यवस्थाओं को परखा। उनके साथ विधायक मेवाराम जैन भी मौजूद थे।

      जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन तथा पर्यावरण राज्य मंत्री बिश्नोई शनिवार प्रातः बिना किसी पूर्व सूचना के राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला चिकित्सालय के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। उन्होंने चिकित्सालय में भ्रमण कर कोरोना प्रबंधन की जानकारी ली। वे कोरोना वार्ड में भी गए तथा वहां भर्ती कोरोना पॉजिटिव रोगियों से उनके उपचार की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने रोगियों के उपचार के बारे में चिकित्सकों से पूछताछ की। उन्होंने यहाँ ऑक्सीजन बैड एवं वेंटीलेटर की उपलब्धता की जानकारी ली। विश्नोई ने कोरोना की गहन चिकित्सा इकाई के बारे में भी जानकारी ली।
बिश्नोई ने कोरोना वार्ड में उपलब्ध ऑक्सीजन बैंड एवं वेंटीलेटर के बारे में भी पूछताछ की। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सालय में ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए। उन्होंने हिदायत दी कि किसी भी स्थिति में अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं आनी चाहिए एवं गंभीर रोगियो के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कोरोना वार्ड में अनुभवी चिकित्सा कार्मिकों की नियुक्ति के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने भ्रमण के दौरान चिकित्सालय में सामान्य चिकित्सा प्रबंधो की जानकारी ली एवं अस्पताल में लोगों को मास्क वितरण किये एवं सभी से प्रत्येक समय मास्क पहने रहने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने अस्पताल के प्रबंधों से अवगत कराया। भ्रमण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी एल मसूरिया भी मौजूद थे।
-0-

प्रभारी मंत्री विश्नोई ने किया कोरोना के विरूद्ध जन आन्दोलन का आगाज

 मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं बार-बार हाथ धोना ही कोरोना से बचाव का आधार

बाड़मेर, 03 अक्टूबर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा है कि मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना तथा बार-बार हाथ धोना ही एक मात्र कोरोना से बचाव का मूल आधार है। उन्होने कहा कि जन आन्दोलन के दौरान गांधीवादी तरीके से आमजन को मास्क पहनने हेतु प्रेरित किया जाए। वे शनिवार को राजकीय महाविद्यालय में आयोजित कोरोना के विरूद्ध जन आन्दोलन के शुभारम्भ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री विश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ‘‘नो मास्क नो एन्ट्री’’ की पहल को आमजन के हित में एक जनांदोलन में परिवर्तित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आगाज किया गया हैं। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से ली गई राय में भी यह स्पष्ट सन्देश है कि मास्क है तो कोरोना के खतरे से काफी हद तक बचा जा सकता है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने निरोगी राजस्थान का नारा दिया है जिसे हम सभी को साकार करना है।
उन्हांेने कहा कि हमें प्रतिज्ञा लेनी है कि घर से बाहर कहीं भी जाएंगे तो मास्क आवश्यक रूप से पहनेंगे तथा इस संबंध में अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे। उन्हांेने जनप्रतिनिधियों, पार्षदगणों एवं कोरोना वारियर्स को प्रतिदिन अपने वार्ड में भ्रमण कर गांधीवादी तरीके से समझाईश कर विनम्रता के साथ मास्क पहनने एवं कोरोना से बचाव हेतु एहतियाती उपाय अपनाने हेतु जागरूक करने को कहा। उन्होने कहा कि नो मास्क नो एन्ट्री की कड़ाई से पालना करने पर ही महामारी पर लगाम के साथ साथ मौसमी बिमारीयों से भी बचाव हो सकेगा। कार्यक्रम के दौरान उन्होने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कोरोना वारियर्स को कोरोना महामारी के दौरान फेस मास्क पहनने तथा अपने परिवार, संबंधियों तथा मित्रों को भी मास्क के अधिकाधिक प्रयोग के लिए प्रेरित करने तथा स्वस्थ बाडमेर, स्वस्थ राजस्थान एवं स्वस्थ भारत के लिए मजबूत कड़ी के रूप में कार्य करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयन्ती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोरोना के विरूद्ध जन आन्दोलन का आगाज किया है। उन्हंोने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार विडियो कांफ्रेसिंग, अन्य प्रचार प्रसार के माध्यमों से कोरोना के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। उन्होने कहा कि जीवन अमूल्य है, यह हमे सोचना और समझना होगा। साथ ही आमजन के जीवन को बचाना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है तथा सरकार हर संभव प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जीवन बचाने के लिए बाडमेर में चिकित्सा व्यवस्थाओं एवं संसाधनों की कोई कमी नहीं है। उन्होने कहा कि बाडमेर शहर में प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर आमजन को मानसिक रूप से मास्क पहनने, दो गज दूरी बनाने तथा सेनेटाइज का उपयोग करने के लिए तैयार करने में पार्षदगणों की विशेष जिम्मेदारी है जिसे वे गम्भीरता के साथ लेकर निर्वहन करे ताकि महामारी से बचाव हो सके।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि कोरोना एक भयावह बीमारी है जिसकी न तो दवा है और न ही वैक्सीन। उन्होंने कहा कि मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं बार-बार हाथ धोते रहे यहीं कोरोना से बचाव है। उन्हांेने आमजन से अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की तथा कहा कि दैनिक गतिविधियों में मास्क पहनने की प्रवृति को आवश्यक रूप से अपनाएं। उन्होने कहा कि प्रत्येक जन को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक करना हम सभी का दायित्व है। उन्होने कहा कि जन आन्दोलन के दौरान प्रत्येक वार्ड में पार्षदगणों के नेतृत्व में कोरोना वारियर्स के सहयोग से आमजन को गांधीवादी तरीके से मास्क पहनने हेतु समझाईश की जाएगी। इस अवसर पर उन्होने मुख्यमंत्री के स्वयं मास्क पहने तथा सभी को मास्क पहनाएं के सन्देश को जन जन तक पहुंचाने का आहवान किया।  
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ गांधीजी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित कर तथा गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वरूप पंवार एवं बिहारी पंवार द्वारा कोरोना जागरूकता गीत जागो देश वासियों जागो रे....तथा गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तैने कहिए .... की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अन्त में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, नगर परिषद सभापति दीपक माली, उपसभापति सुरतानसिंह, गांधी जयन्ती कार्यक्रम के संयोजक महावीर बोहरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उप महानिरीक्षक मुद्रांक सुरेन्द्रसिंह मीणा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के.के. गोयल, मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल डा. आर.के. आसेरी, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर प्रशान्त शर्मा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल. मन्सुरिया, पार्षदगण, चिकित्साकर्मी, सफाईकर्मी, विभिन्न कोरोना वारियर्स सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अन्त में प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, विधायक मेवाराम जैन सहित अतिथियों ने कोरोना जागरूकता वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
प्रभारी मंत्री का पैदल मार्च
जिला स्तरीय कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री विश्नोई, विधायक मेवाराम जैन तथा जिला कलेक्टर विश्राम मीणा के साथ जनप्रतिनिधियों एव जिलाधिकारियो ने अहिंसा सर्किल से गांधी चौक तक पैदल मार्च कर मुख्य बाजार में सभी दुकानदारों तथा आमजन से मास्क लगाने का आग्रह किया। प्रभारी मंत्री ने प्रत्येक व्यक्ति से मास्क लगाने का आग्रह कर इसे जन आंदोलन के रूप में बदलने की अपील की। उन्होंने इस दौरान मुख्य बाजार में आम लोगों को मास्क वितरित किए।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...