शुक्रवार, 22 जनवरी 2021

तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2018 प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन 28 से 31 तक

बाड़मेर 22 जनवरी। तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2018 के लेवल प्रथम एवं द्वितीय में प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यर्थी जिन्हें बाड़मेर जिला आवंटित हुआ है, उनके  जिला परिषद बाड़मेर में 28 से 31 जनवरी तक दस्तावेज सत्यापन किए जाएंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि  प्रथम लेवल में चयनित मेरिट क्रमांक WL-22089 से WL-22630 के 28 जनवरी को तथा WL-22631 से WL-22971 के 29 जनवरी को दस्तावेज सत्यापन किए जाने है।

इसी प्रकार अंग्रेजी, हिंदी एवं संस्कृत विषय के अभ्यर्थियों के 30 जनवरी को तथा गणित/विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन विषय वाले अभ्यर्थियों के 31 जनवरी को दस्तावेजों का सत्यापन जिला परिषद बाड़मेर में किया जाना है। उन्होंने अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज तथा एक फोटो प्रति सेट व समस्त शपथ पत्र सहित निर्धारित तिथि को प्रातः 9 से शाम 6:30 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
-0-

11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिला स्तरीय समारोह 25 को

बाड़मेर, 22 जनवरी। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह 25 जनवरी को दोपहर 3 बजे एम.बी.सी. राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय, गांधी चौक, बाड़मेर में आयोजित किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होने जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को उनके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जिन बीएलओ द्वारा अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2021 में सबसे अधिक नाम जोडने वाले दो बीएलओ एवं एक सुपरवाईजर की सूची तत्काल भिजवाने के निर्देश दिए है ताकि संबंधित को समारोह में सम्मानित किया जा सके।
-0-

जीपीएफ कार्यालय द्वारा एनपीएस लीगेसी राशि अपलोड करने का कार्य जारी

बाड़मेर, 22 जनवरी। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा लीगेसी राशि अपलोड करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पूर्व में अपलोड लीगेसी राशियों की जांच की जा रही है तथा अन्तर राशि पाये जाने पर उसे अपलोड करने की कार्यवाही की जा रही है।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक डॉ. संजीव कुमार दास ने बताया कि 1-1-2004 से 31-10-2011 की अवधि में कार्यरत कार्मिकों की लीगेसी राशि उनके प्रान खातों में स्थानान्तरित करने का कार्य किया जा चुका है। उन्होंने सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को उनके अधीनस्थ उक्त अवधि में नियुक्त किसी कार्मिक की लीगेसी राशि यदि उनके प्रान खाते में अपलोड नहीं हुई हो अथवा राशि कम अपलोड हुई हो तो उक्त अवधि के जीए 55ए, एनपीएस पासबुक, कटौती विवरण सहित आवेदन पत्र राज्य बीमा एवं प्रा.नि.वि. कार्यालय को प्रेषित करने को कहा है ताकि रिकार्ड से जांच कर उनकी लीगेसी राशि उनके प्रान खाते में अपलोड की जा सकें।
उन्होंने बताया कि कई बार आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा गलत एनपीएस खाता संख्या अंकित करने अथवा एनपीएस खाता संख्या अंकित किए बिना कटौती पत्र भिजवाने के कारण कटौति राशि एनपीएस प्रान खाते में स्थानान्तरित नहीं हो पाती है। साथ ही कवरिंग लिस्ट के साथ एनपीएस कटौती पत्र अप्राप्त होने के कारण भी वह राशि प्रान खाते में अपलोड नहीं हो पाती है। उन्होने बताया कि अप्राप्त कटौती पत्र भिजवाने हेतु संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर 14 जनवरी तक एनपीएस के बकाया कटौती पत्र भिजवाने हेतु लिखा गया है परन्तु अभी तक अधिकांश कार्यालयों से एनपीएस कटौती पत्र प्राप्त नहीं हुए है, इसके अलावा एनपीएस कार्मिकों की एनपीएस कटौतियों के गेप्स की जानकारी भिजवाने हेतु भी पत्र जारी किया गया था फिर भी वांछित एनपीएस कटौती पत्र प्राप्त नहीं हुए है जिसके कारण लीगेसी कार्य में वांछित प्रगति नहीं हो पा रही है जो शीध्र ही प्रेषित किए जाए इसके अभाव में फरवरी, 2021 माह के वेतन पर आक्षेप लगाये जा सकते है।
जीपीएफ अंशदाताओं के खातों का ओपनिंग बैलेन्स फ्रिज किया जाना अनिवार्य
उप निदेशक डॉ. संजीव कुमार दास ने बताया कि सामान्य प्रावधायी निधि योजनान्तर्गत अंशदाताओं के खातों का 2012 का ओपनिंग बैलेंस फ्रिज किया जाना अनिवार्य है। उन्हांेने सामान्य प्रावधायी निधि योजना से जुडे़ समस्त कार्मिकों से अपील की है कि वे अपना अकाउन्ट एसएसओ आईडी से लॉगिन करते हुए सामान्य प्रावधायी निधि का 2012 का ओपनिंग बैलेंस चैक कर लेवे और उसकी सघन जांच कर लेवे। किसी प्रकार का अन्तर होने की स्थिति में पासबुक की सत्यापित प्रति जिसमें प्रत्येक वष का टीवी नम्बर अथवा भुगतान तिथि अनिवार्य रूप से अंकित करते हुए स्कैन कर विशेष मेल आईडी barmer.gpf.ob@gmail.com पर भिजवाया जाना सुनिश्चित करे ताकि 2012 की ओपनिंग बैलेंस में सुधार किया जा सकें। उन्होंने बताया कि फरवरी माह के अन्त तक जिले के समस्त कर्मचारियों के लगभग 9000 खातों को फ्रीज कर दिया जाएगा, इसके पश्चात् कर्मचारियों के अन्तर राशि का परिवर्तन जयपुर मुख्यालय द्वारा ही किया जा सकेगा। 
-0-

राज्य बीमा की प्रथम/अधिक घोषणा पत्र की प्रति भिजवाने के निर्देश

बाड़मेर, 22 जनवरी। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर द्वारा जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को उनके अधीनस्थ कार्मिकों के राज्य बीमा की प्रथम/अधिक घोषणा पत्र तथा जीए-55 जिसमें मार्च 2020 के बीमा की कटौती की गई है कि हार्डकॉपी भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर के उप निदेशक डॉ. संजीव कुमार दास ने बताया कि कोविड-19 आपदा के कारण राज्य सरकार के निर्देशानुसार मार्च देय अप्रेल 2020 के वेतन से बीमा कटौती नहीं की जाकर मई देय जून 2020 एवं जून देय जुलाई 2020 के वेतन से की गई। उन्होने बताया कि उक्त बिलों का भुगतान कोषालय द्वारा ऑनलाईन किये जाने के कारण राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि कार्यालय बाड़मेर को राज्य बीमा के प्रथम/अधिक कटौती के घोषणा पत्र प्राप्त नहीं हुए है।
उन्होने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को उनके अधीन कार्मिकों जिनकी बीमा की प्रथम कटौती की गई है के एसआईपीएफ पॉर्टल पर ऑनलाईन किया हुआ प्रथम घोषणा-पत्र संबंधित डीडीओ आईडी से फॉरवर्ड करके मय जीए-55 जिसमें मार्च 2020 के बीमा की कटौती की गई है, भिजवाने के निर्देश दिए है ताकि बीमा पॉलिसी जारी की जा सके। उन्होने उक्त दस्तावेजों की हार्डकॉपी भिजवाने के निर्देश दिए है।
-0-

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ई-ईपीक योजना होगी प्रारम्भ

राजनीतिक दलों से व्यापक प्रचार प्रसार का अनुरोध

बाड़मेर, 22 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में 25 जनवरी से ई-ईपीक योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के अंतर्गत पंजीकृत ऐसे मतदाता जिनके यूनिक मोबाईल नम्बर डेटाबेस में उपलब्ध है के द्वारा ई-ईपीक डाउनलोड किया जा सकेगा। शेष मतदाता 1 फरवरी से द्वितीय चरण के अन्तर्गत निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ई-ईपीक डाउनलोड कर सकेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने इस सम्बन्ध में शुक्रवार को राजनैतिक दलों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इसका व्यापक प्रचार प्रसार का आव्हान किया।
  उन्होंने बताया कि 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 के मध्य प्रथम चरण में एसएसआर-2021 में पंजीकृत ऐसे मतदाता जिनके मोबाईल यूनिक नम्बर डेटाबेस में है, को निर्वाचन आयोग द्वारा 22 जनवरी को एसएमएस से ई-ईपीक डाउनलोड करने का संदेश प्राप्त होगा। संबंधित मतदाता ओपीटी आधारित प्रक्रिया के अनुसार ई-ईपीक डाउनलोड कर इसे अपने पास डिजी लॉकर या प्रिन्ट प्राप्त कर सुरक्षित रख सकेगा। सम्पूर्ण राज्य में इस प्रकार के मतदाताओं की संख्या 264247 हैं।
उन्होने बताया कि ई-ईपीक कार्ययोजना का द्वितीय चरण 1 फरवरी से प्रारम्भ होगा। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मतदाता सूची में पंजीकृत कोई भी मतदाता ई-ईपीक डाउनलोड कर सकेगा। उन्होने बताया कि ई-ईपीक को उतनी ही मान्यता एवं वैद्यता है जितनी की सामान्य ईपीक की है। आयोग के निर्देशानुसार ई-ईपीक मतदाता द्वारा केवल 2 बार ही डाउनलोड किया जा सकेगा तथा एक यूनिक मोबाईल नम्बर से परिवार के कुल 6 सदस्यों के ई-ईपीक डाउनलोड किए जा सकेंगे।
-0-

अनुकम्पात्मक नियुक्त कार्मिकों की टंकण गति परीक्षा 29 को

बाड़मेर, 22 जनवरी। अनुकम्पात्मक नियुक्त कार्मिक जिन्होने अभी तक टंकण गति परीक्षा उतीर्ण नहीे की है, उनकी कम्प्यूटर पर नियमित कम्प्यूटर पर टंकण गति परीक्षा 29 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से एम.बी.सी. राजकीय महिला महाविद्यालय बाड़मेर में अयोजित की जाएगी।

अपर जिला कलक्टर एवं परीक्षा आयोजन समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि संबंधित अभ्यर्थियोें को अपना प्रवेश पत्र www.barmer.rajasthan.gov.in पर अपना नाम सर्च कर डाउनलोड कर सकते है। उन्होने बताया कि प्रवेश पत्र एवं फोटोयुक्त आई.डी. के बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
-0-

गणतन्त्र दिवस समारोह सोशल डिस्टेंस के साथ गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा

बाड़मेर, 22 जनवरी। जिले में गणतन्त्र दिवस समारोह सोशल डिस्टेंस के साथ गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कोरोना माहामारी के परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा सभी ब्लॉक मुख्यालय तथा पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले गणतन्त्र दिवस समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंस की पालना की जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों तथा बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जाए। इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी आगंतुकों के लिए मास्क लगवाना अनिवार्य हो तथा कार्यक्रम स्थलों पर थर्मल स्कैनिंग तथा हैंड सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था हो।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गणतन्त्र दिवस समारोह में कोरोना माहामारी एवं इसके प्रबन्धन तथा सावधानियां बरतने संबंधी जागरूकता कार्यक्रम तैयार किया जाए। साथ ही इस दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की थीम कोरोना पर रखी जाए। उन्होंने कार्यक्रम के बीच-बीच में कोरोना जनजागृति अभियान में शामिल राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित जिंगल्स एवं ऑडियो का प्रसारण करवाने को कहा। उन्होंने संपूर्ण कार्यक्रम में भारत सरकार के गृह मंत्रालय तथा राज्य सरकार की गाइडलाइन की अक्षरशः पालना की हिदायत दी।
   उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यकम की शरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र गान के साथ होगी एवं मुख्य अतिथि द्वारा सलामी ली जाएगी। इसके बाद माननीय राज्यपाल के संदेश का पठन किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, तहसीलदार प्रेमसिंह चौधरी समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकरी मौजूद थे।
-0-

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह, जिला कलक्टर मीणा होंगे सम्मानित

बाड़मेर, 22 जनवरी। शासन सचिवालय जयपुर में 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में बाड़मेर जिला कलक्टर विश्राम मीणा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित होंगे।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम 25 जनवरी 2021 को शासन सचिवालय जयपुर के कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल राजस्थान तथा विशिष्ट अतिथि माननीय राज्य निर्वाचन आयुक्त एवं मुख्य सचिव राजस्थान होंगे। विभाग की राज्य स्तरीय चयन समिति ने निर्वाचन विभाग के निर्धारित मापदण्डों के विभिन्न मानकों के आधार पर निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ सम्पन्न करवाएं जाने के कारण बाड़मेर जिला कलक्टर विश्राम मीणा को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...