शुक्रवार, 21 मई 2021

राजस्व मंत्री चौधरी ने कोविड सेंटर का लिया जायजा

बाड़मेर, 21 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अपने नियमित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय बायतु में संचालित कोविड केयर सेंटर का दौरा किया तथा चिकित्सकों से भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य के सम्बंध में जानकारी लेकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने कोविड सेंटर के चिकित्सकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करते हुए कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर की पूर्व तैयारियां करने के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए आवश्यक संसाधनों एवं दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें, ताकि तीसरी लहर में क्षेत्र के लोगों का समय पर इलाज हो एवं कम से कम नुकसान हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी इसकी प्लानिंग से तैयारी करें ताकि समय पर कार्य पूरा किया जा सके। उन्होनें विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया तथा प्रत्येक मरीज से मिलकर उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होनें मरीजों से चिकित्सकों की सलाह अनुसार उपचार लेने तथा सकारात्क रहने की सलाह दी।
-0-

गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र में असहायों के खाद्यान एवं जीवनयापन के लिए 25 लाख स्वीकृत

गुडामालानी विधायक चौधरी की अनुशंसा पर स्वीकृति जारी

बाड़मेर, 21 मई। गुडामालानी विधानसभा की अनुशंसा पर क्षेत्र में कर्फ्यू, लॉकडाउन, जन अनुशासन पखवाड़ा के कारण प्रभावित गरीब, निराश्रित, असहाय एवं दिहाड़ी मजदूर इत्यादि के लिए खाद्य सुरक्षा के तहत खाद्य सामग्री एवं अन्य जीवनयापन के लिए कुल 25 लाख रूपये की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि गुडामालानी विधायक हेमाराम चौधरी की ओर से कोविड-19 की असामान्य स्थिति में उक्त कार्यो की अनुशंसा की गई। उन्होनें बताया कि उक्त 25 लाख में से पंचायत समिति धोरीमन्ना को 10 लाख रूपये तथा पंचायत समिति गुडामालानी, पायला कलां एवं आडेल को 5-5 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होनें कोविड-19 की द्वितीय लहर की संक्रमण की अधिकता को मध्यनजर खाद्यान वितरण हेतु समुचित योजना तैयार कर लाभार्थियों को सामाजिक दूरी की पालना करते हुए वितरण कार्य किया जाए।
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी ने वितरित किए मास्क

युवाओं से सामाजिक सरोकार की भावना अपनाने का किया आह्वान

बाड़मेर, 21 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पूण्य तिथि के अवसर पर बायतु विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार मास्क वितरित किए। इस दौरान उन्होनें युवाओं से स्वर्गीय राजीव गांधी के सामाजिक सरोकार के दृष्टिकोण को अपनाते हुए कोरोना महामारी कि इस मुश्किल परिस्थितियों में जरूरतमंदों की हरसंभव मदद का आह्वान किया।
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि राजीव गांधी युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। युवा उनके आदर्शो को आत्मसात कर सभी को साथ लेकर चलने की भावना के साथ विकास के लिए हरसंभव प्रयास करें। इस अवसर पर बायतु, बाटाडू में मास्क, सेनेटाईजर, मेडिकल किट इत्यादि का वितरण किया गया।
-0-

21वीं सदी के भारत निर्माण में राजीव गांधी का अतुलनीय योगदान - चौधरी

राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार में राजस्व मंत्री ने रखे विचार

बाड़मेर, 21 मई। शुक्रवार को राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर लोकतंत्र में संवैधानिक संस्थानों की स्वायतता जरूरी विषय पर आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता जवाहर लाल नेहरू थे, लेकिन 21वीं सदी के भारत के निर्माता राजीव गांधी थे। इसमे भी किसी का कोई संदेह नहीं है और यह कहना कतई अतिश्योक्ति नहीं होगी।
इस दौरान उन्होनें भारत के अब तक के सबसे युवा और 21वीं सदी के भारत की नींव रखने वाले स्व. राजीवजी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन किया। उन्होनें कहा कि राजीव जी द्वारा लिए गए निर्णय ना भूलाये जाने वाले एवं भारत के इतिहास में मील का पत्थर साबित हूए। उनके प्रयासों से आज भारत 21वीं सदी मेे विश्व भर में अग्रीम पंक्ति पर खड़ा है।
उन्होनें कहा कि युवाओं के सशक्तिकरण के लिए राजीव गांधी ने वोट देने की उम्र सीमा 21 साल से घटा कर 18 साल कर दी। यह मत का अधिकार देकर युवाओं को देश के प्रति और जिम्मेदार तथा सशक्त बनाने की पहल राजीव गांधी जी की सोच का परिणाम था। साथ ही राजीव गांधी जी के ‘‘पावर टू द पीपल‘‘ आईडिया को उन्होने सता के विकेन्द्रीकरण व सत्ता को सबसे निचले स्तर तक हस्तान्तरित करने के लिए जब तक पंचायतीराज संस्थाओं को मजबूत नहीं किया जायेगा एवं व्यवस्था को सशक्त नहीं किया जायेगा तब तक निचले स्तर तक लोकतंत्र नहीं पंहुच सकता। इसी दिशा में राजीव गांधी जी की सरकार की और से तैयार 64वें संविधान संशोधन विधेयक के आधार पर नरसिम्हा राव सरकार ने 73वां संविधान संशोधन विधेयक पास कर इन संस्थाओ को मजबूत कर उनकी सोच ‘‘पावर टू द पीपल‘‘ को असली जामा पहनाया। जो आज सता विकेन्द्रीकरण की ओर मील का पत्थर साबित हुआ है और जिसके परिणाम आज हम सबके सामने है।
दूरदृष्टि के नेता के रूप में जब हम राजीव गांधीजी को याद करते हैं तो आज कोविड-19 के बाद की परिस्थितियों में विश्व स्तर पर समावेशी विकास की बाते होने लगी है। राजीव जी ने समावेशी विकास की बात आज से 35 वर्ष पहले की और जब उन्होंने नई शिक्षा नीति 1986 बनवाई और लागू करवाई तो सबसे ज्यादा फोकस यदि उस नीति में किया गया था तो वह था ‘समानता‘ मतलब समाज के सभी वर्गों महिलाओं, अनुसूचित जाति, जनजाति सभी को शिक्षा का समान अवसर मिले इसके और प्रयास प्रारम्भ किये। जवाहर नवोदय विद्यालय, उनकी सोच थी गांवों के बच्चो को भी उत्कृष्ट शिक्षा मिले। इस सोच के साथ राजीवगांधी ने जवाहर नवोदय विद्यालयों की नींव डाली थी और लगभग 600 जवाहर नवोदय विद्यालय स्थापित हुए और स्वतंत्र भारत में ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए सर्वाधिक सफल मॉडल में से एक रहे। राजीव जी को 21वीं सदी के भारत के निर्माता कहने के पीछे उनके योगदान को कौन नहीं जानता है।
उन्होनें कहा कि  राजीव जी देश में कम्प्यूटर और दूरसंचार क्रंाति के प्रेरणास्त्रोत व जनक थे। उनका मानना था कि विज्ञान और तकनीकी की मदद के बिना उद्योगों का विकास कतई सम्भव नहीं है और इसी विचार के तहत उन्होने अपने वैज्ञानिक मित्र सैम पित्रोदा को अपना व्यवसाय छुड़वाकर भारत बुलाया और कम्प्यूटर व दूरसंचार क्रांति को अमली जामा पहनाया। भारत उस समय विकासशील देशों में विश्व मे अग्रिम देश था जिसने यह क्रांतिकारी निर्णय विज्ञान व तकनीकी के क्षेत्र मे लिया। ये उनकी भारत को विकसित देश की श्रेणी मे लाने की दुरगामी सोच का परिणाम था।
उस सोच व क्रांति का परिणाम यह देखने को मिला कि भारत में विश्व की अग्रणी सोफ्टवेयर कम्पनियों जैसे टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो का आगाज हुआ जिन्होने पूरे विश्व मे इस क्षेत्र मे अपनी पकड़ बनाई। और मुझे यह कहते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि उस दूरदृष्टा नेता की सोच का परिणाम यह रहा कि आज भारत की जीडीपी में अकेले उस क्षेत्र का योगदान 7.5 प्रतिशत से अधिक है और इसके साथ भारतीय टेलेन्ट को भारत में ही रोजगार का भी एक बड़ा जरिया बनाया।
उन्होनें कहा कि  राजीवजी को एक बार पुनः याद करना चाहूंगा कि वो वास्तव में एक लीडर थे पहले दिन से लेकर लगातार उन्होंने हर एक समस्या चाहे वो पंजाब, आसाम, नॉर्थ ईस्ट, श्रीलंका या रामजन्म के मामले तक सभी समस्याओं और मुद्दों को एडेªस किया और सुलझाया, समस्याओं को लटकाया नहीं। वास्तव मे भारत को 21वीं सदी में ले जाने व 21वीं सदी का भारत बनाने मे अपूरणीय योगदान दिया। हमें उनसे ढ़ेरों प्रेरणा मिलती है, उन्हीं को लेकर हम इस देश को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग करें।
-0-

लॉक डाउन के नियमों की पूर्ण पालना सुनिश्चत की जाए - लोक बंधु

 बालोतरा में बेहतर हालातों को कड़ाई से रेड अलर्ट कर्फ्यू की पालना की हिदायत

बाड़मेर, 21 मई। राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए। अनावश्यक घूमने वाले लोगों एवं अनुमत श्रेणी की अतिरिक्त दुकान खोलने वालो पर सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें संस्थागत क्वारेंटाईन करने की कार्यवाही अमल में लाई जाए। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बालोतरा में निरीक्षण के दौरान यह बात कही।
उन्होनें कहा कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए यह आवश्यक है कि आमजन स्व अनुशासन को आत्मसात करें। आमजन में इस संबंध में जागरूकता लोने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार किया जाए। उन्होने कहा कि ग्राम स्तर पर कार्यरत ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को समझाने का प्रयास करें। उन्होने डोर-टू-डोर सर्वे, होम आईसोलेशन की पालना, मेडिकल किट वितरण, वैक्सीनेशन, विभिन्न कोविड केयर सेटर्स पर व्यवस्था के संबंध में विस्तृृत समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में लॉक डाउन की पालना सुनिश्चित की जाए। अनावश्यक घूमनेे वाले लोगों एवं ऐसे व्यापारी जो अनुमत श्रेणी में नहीं आते एवं अपनी दुकानें अथवा संस्थान खोलते है, तो उन पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होनंे क्षेत्र में कोविड संक्रमण की रोकथाम के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
-0-

गांव-गांव पहुंचे सेक्टर अधिकारी, डोर-टू-डोर सर्वे की पड़ताल

जिला कलक्टर के निर्देशन में हुआ भौतिक सत्यापन

बाड़मेर, 21 मई। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने, संभावित कोविड संक्रमितो को चिन्हित करने एवं उन्हे प्रारम्भिक लक्षणों पर ही बेहतर चिकित्सकीय उपचार देने के उद्देश्य से डोर-टू-डोर सर्वे का तीसरा चरण की पड़ताल के लिए शुक्रवार को सेक्टर अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे।
जिला कलक्टर लोक बंधु के निर्देशन में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार को डोर-टू-डोर सर्वे, होम आईसोलेशन कार्य का निरीक्षण कर ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के कार्यो का भौतिक सत्यापन किया।
जिला कलक्टर लोक बंधु के निर्देशन में जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी द्वारा किए जा रहे कार्यो जैसे डोर-टू-डोर सर्वे के तीसरे चरण, मेडिकल किट वितरण, होम आईसोलेशन प्रवासियों की आरटीपीसीआर जांच, होम आईसोलेशन सहित चैक लिस्ट आाधारित विभिन्न कार्यो के निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
ये अधिकारी पहुंचे घर-घरे
शुक्रवार को क्षेत्रीय वन संरक्षक संजय भादू ने ग्राम पंचायत बालेरा, जूना पतरासर एवं आटी में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के कार्यो की समीक्षा की। भूमी अवाप्ति अधिकारी सूरजभान विश्नोई ने सेड़वा पंचायत समिति के राहिल्ला में होम क्वारेंटाईन की पालना तथा सोनाडी में ग्राम स्तरीय कमेटी की बैठक लेकर उनके कार्यो की समीक्षा की। इसी प्रकार सिणधरी उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम ने गुडामालानी में डोर-टू-डोर सर्वे के तीसरे चरण का निरीक्षण किया। वहीं सिवाणा उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने गोलिया ग्राम पंचायत में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी की बैठक लेकर उनके कार्यो की समीक्षा की। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता एस.आर.गर्ग ने ग्राम पंचायत सिलोर, समदडी विकास अधिकारी नरपतसिंह भाटी ने अजीत एवं छियाली, शिव विकास अधिकारी धनदान देथा ने गूंगा एवं आरंग ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के कार्यो का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन किया।
-0-

व्यापारियों के पास उपलब्ध दाल के स्टॉक की देनी होगी जानकारी

बाड़मेर, 21 मई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा दलों की बढ़ती कीमतों के मध्यनजर राजस्थान व्यापारिक वस्तु (अनज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेश 1980 के अन्तर्गत साबुत या दली हुई यथा उडद, मूंग, अरहर, मसूर, मोठ, लोबिआ, चना, मटर और अन्य दाल को शामिल करने की अधिसूचना जारी की जा रही है।

जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि दाल के समस्त व्यापारी (मिलो, व्यापारियों, भण्डारगृहों) को वर्तमान में दाल उपलब्ध स्टॉक एवं गोदाम की घोषणा के संबंध में जिला रसद अधिकारी कार्यालय को सूचित करना अनिवार्य है। उन्होनें बताया कि प्रत्येक व्यापारी द्वारा अनुज्ञापन अधिकारी से प्रमाणितशुदा स्टॉक रजिस्टर प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्र में संधारित किया जावे। प्रत्येक व्यापारी उसके गोदाम का पता व विवरण अपने स्टॉक रजिस्टर में दर्ज करें, दर्ज स्थान के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर स्टॉक का भण्डारण नहीं किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक माह में सप्ताहिक रिटर्न के प्रपत्र देने होंगे। सभी प्रकार की दालों को मिलाकर 5 क्वि. की मात्रा तक स्टॉक रखने वाले खुदरा विक्रेताओं को उक्त निर्देशों से मुक्त रखा है।
उन्होनें बताया कि कोविड संक्रमण के मध्यनजर स्टॉक घोषणा/साप्ताहिक रिटर्न व्यापारी द्वारा जिला रसद अधिकारी की मेल आई.डी. पर प्रेषित करें। व्यापारियों का स्टॉक सत्यापन जांच दलों द्वारा किया जाएगा एवं स्टॉक रजिस्टर एवं भौतिक रूप से उपलब्ध मात्रा में अन्तर भिन्नता पाए जाने पर व स्टॉक घोषणा निर्धारित तिथि तक ना देने पर संबंधित के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्यवाही की जावेगी। उन्होने बताया कि स्टॉक रजिस्टर, घोषणा पत्र एवं सप्ताहिक रिटर्न के प्रपत्र व्यापार मण्डल कार्यकारिणी को उपलब्ध करा दिए गए है।
-0-

तीसरे डोर टू डोर सर्वे में एक भी संक्रमित छूटे नही - लोक बन्धु

 कोरोना रोकथाम के उपायों की व्यापक समीक्षा

ब्लैक फंगस की भी घर-घर स्क्रीनिंग होगी
बाड़मेर, 21 मई। जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं आगामी रणनीति पर शुक्रवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने व्यापक समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बढ़ते ब्लैक फंगस के मामलो में भी सतर्कता बरतने को कहा।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि नए संक्रमण के मामलों में कमी के बावजूद कतई लापरवाही नहीं बरती जाए एवं लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाई जाए। साथ ही अनावश्यक रूप से लोगों के घर से निकलने पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
डोर टू डोर सर्वे
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए डोर-टू-डोर सर्वे का तीसरा चरण शुरू किया जा चुका है। यह सर्वे अत्यधिक प्रभावशील होना चाहिए तथा इसमें एक भी घर एवं संक्रमित छूटना नहीं चाहए। पंचायत स्तरीय कोर कमेटी द्वारा तीसरे चरण के दौरान आईएलआई लक्षण वाले मरीजों के घर के बाहर पर्फोमा चस्पा किया जाए, जिस पर आईएलआई लक्षण वाले लोगों की प्रतिदिन स्वास्थ्य संबंधित डिटेल हो तथा उनके स्वास्थ्य का प्रतिदिन अवलोकन किया जाए। उन्होने सभी चयनित आईएलआई मरीजों का होम आईसोलेशन तथा मेडिकल किट वितरण सुनिश्चत करने के निर्देश दिए है।
सेक्टर अधिकारी ले जायजा
उन्होंने बताया कि प्रत्येक 3-4 पंचायत पर सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो स्वयं पंचायतों का भ्रमण करेंगे एवं रोगियों के घर पर जाकर भौतिक सत्यापन के अलावा पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप के कार्य का निरीक्षण करेंगे एवं इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन जिला जिला कलक्टर को प्रस्तुत करेंगे। आईएलआई लक्षण वाले मरीजों के घरो को मार्क को भी देखा जाएगा। उन्होनें अधिकारियों से उक्त सर्वे का रेन्डम निरीक्षण करने तथा वेरिफिकेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
24 को विवाह पर हो निगरानी
जिला कलक्टर ने बताया कि आगामी 24 मई को जिले में काफी संख्या में विवाह आयोजित होने है, इन पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा प्रत्येक विवाह पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए, जो उस दिन वहां तैनात रहे एवं गाइड लाइन की पालना व 11 लोगों के ही शामिल होने को सुनिश्चित करें।
ब्लैक फंगस पर रखे नजर
जिले में बड़ी संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए है, इन पर विशेष निगरानी रखी जाए एवं ब्लैक फंगस के लक्षण नजर आने पर तुरंत उपचार आरम्भ हो। डोर टू डोर सर्वे के दौरान ब्लैक फंगस की भी स्क्रीनिंग करवाने तथा लोगों को इसके लक्षणों की जानकारी देने की हिदायत दी।
हाथों-हाथ हो जांच
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में पांच हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट किट प्राप्त हो चुके हैं, इसलिए डोर टू डोर सर्वे के दौरान आई एल आई लक्षण वाले रोगियों एवं कोरोना संदिग्ध लोगो का हाथों हाथ एंटीजन टेस्ट कर लिया जाए तथा रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें तुरंत आइसोलेट कर उपचार आरंभ हो एवं प्रतिदिन उसका फॉलोअप लिया जाए।
     इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, कोरोना के नोडल अधिकारी कपूर शंकर मान समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। वही सभी उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के जरिए जुड़े।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...