बुधवार, 25 जनवरी 2023

प्रथम सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन आज से

ग्राम पंचायत स्तर पर आयोज्य ग्रामसभा के संयुक्त रूप से किया जाएगा

बाड़मेर, 25 जनवरी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 की धारा 28 के अंतर्गत उचित मूल्य दुकानों, लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में प्रथम सामाजिक अंकेक्षण ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा 26 जनवरी को आयोज्य ग्रामसभा में संयुक्त रूप से किया जाएगा।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 की धारा 28 एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका संख्या 857/2015 स्वराज अभियान बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया अंतर्गत जारी निर्देशों की पालना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पारदर्शी एवं जवाबदेह रीति से कियान्वयन एवं लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अभिलेखों के प्रकटीकरण एवं अंकेक्षण किया जाना है।
उन्होंने बताया कि गुरूवार 26 जनवरी को ग्राम पंचायत स्तर पर आयोज्य ग्रामसभा के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत समुचित प्रदाय एवं उचित मूल्य दुकानों के कार्यकरण की सोशल ऑडिट करना एवं पालना करने हेतु जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने क्षेत्र से संबंधित ग्राम पंचायतवार उचित मूल्य दुकानों, लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं अन्य इंचार्ज नियुक्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेगें।
-0-

विज्ञान के ज्ञान से भविष्य की राह आसान - जैन

 जिला स्तरीय इन्सपायर अवार्ड प्रदर्शनी का समापन

बाड़मेर, 25 जनवरी।राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के मुख्य अतिथ्य में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन रोड़ बाडमेर में बुधवार को जिला स्तरीय इन्सपायर अवार्ड प्रदर्शनी का समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सभी सहभागियों द्वारा प्रस्तुत किये गये मॉडल का गहनता से निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान जैन ने कहा कि इस प्रदर्शनी से विद्यार्थियों को भविष्य में विज्ञान एवं तकनीकी के युग में आने वाले परिवर्तनो के बारे में सिखने का मौका मिलेगा और यह उनके लिए आगे बढ़ने की रहा खोलेगा।
    इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने विद्यार्थियों के इनोवेशन आईडिया और उनके मॉडल को देखकर कहा कि ये भारत के भावी वैज्ञानिक है। इस अवसर पर भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोजेक्ट एसोसिएट विरल चौधरी गांधी नगर गुजरात से एवं विभाग के पूनम चन्द खत्री और अमरजीतसिंह ज्यूरी के रूप में कार्य किया जिन्होंने सभी उपस्थित सहभागियों में से दस प्रतिशत सहभागियों का राज्य स्तर पर चयन किया।
कार्यक्रम के संयोजक एवं राबाउमावि माल गोदाम रोड बाड़मेर प्रधानाचार्य श्रीमती कैलाश कंवर ने बताया कि उक्त प्रदर्शनी दो दिवस तक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन रोड बाड़मेर में आयोजित की गई। जिसका बुधवार को समापन किया गया। मीडिया संयोजक भागीरथ गोसाई ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों, कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में डाईट प्रधानाचार्य चौनाराम, जिला शिक्षा अधिकारी राजन कुमार शर्मा, सह-संयोजक तेजेश्वर सिंह, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन रोड बाड़मेर एवं राबाउमावि गाल गोदाम रोड बाड़मेर का समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।
-0-








अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण पर हो सख्त कार्रवाई - लोक बंधु

 खनन गतिविधियों की निगरानी समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 25 जनवरी। जिले में अवैध बजरी खनन के संबंध में गठित विशेष जांच दल और खनन गतिविधियों की निगरानी समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
    इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बजरी माफिया पर योजनाबद्ध कार्रवाई करने एवं अवैध बजरी खनन पर रोक लगाने के पुख्ता प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें बताया कि अवैध खनन में लिप्त पाए जाने वाले वाहनों को जब्त करने तथा नियमित गश्त की संख्या बढ़ाने को कहा। इस दौरान उन्होनें बजरी स्टॉक करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने विस्तार से जानकारी लेकर खनन गतिविधियों की निगरानी तथा खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
  बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने अवैध बजरी परीवहन में प्रयुक्त वाहनों की जब्त करने और पुलिस बल के साथ अवैध खनन पर धरपकड़ अभियान चलाने को कहा।
  इससे पूर्व खनि अभियन्ता भगवानसिंह ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा नदी नालों से खनिज बजरी के अवैध खनन एवं निर्गमन पर 21.70 लाख रूपये वसूल किए गए।
-0-


बजट घोषणाओं के कार्य सर्वोपरि प्राथमिकता से पूर्ण करे - लोक बंधु

 जिला कलेक्टर ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

चिरंजीवी योजना में पंजीयन को चलाए विशेष अभियान
बाड़मेर, 25 जनवरी। जिले में बजट घोषणाओं के कार्य सर्वोपरि प्राथमिकता से पूर्ण कराए जाए। साथ ही फ्लैगशिप योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए। यह निर्देश जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बुधवार को साप्ताहिक बैठक में दिए।
    जिला कलेक्टर लोक बंधु ने पिछले चार सालों की बजट घोषणाओ के कामों को अगले दो तीन माह में पूर्ण करवा कर आमजन को सोपने को कहा। वही फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तृत समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग उनसे संबंधित फ्लैगशिप योजनाओं की माइक्रो मॉनिटरिंग करते हुए योजनाओं के बेहतर परिणाम हासिल करे। उन्होने प्रत्येक योजना की विस्तार के साथ समीक्षा की एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
    इस दौरान कलेक्टर बंधु ने जनस्वास्थ्य पर आधारित फ्लैगशिप योजनाओ में सुधार की आवश्यकता बताते हुए चिरंजीवी योजना में पंजीयन के लिए विषेश अभियान चला कर जिले को यूनिवर्सल हैल्थ की दिशा में आगे बढ़ाने तथा चिरंजीव गांव बनाने पर जोर देने को कहा। उन्होने कहा कि सरकारी अस्पताल में आने वाले हर व्यक्ति को निःशुल्क दवाईयों एवं निःशुल्क जांचों की सुविधा मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने निजी अस्पतालों के क्लेम निरस्त होने के कारणों की विस्तृत जॉच करने के निर्देश दिए। उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावटी खाद्य सामग्री की रोकथाम के लिए अधिकाधिक सैम्पल लेने तथा मिलावटी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जॉच योजना की प्रगति, निरोगी राजस्थान की भी समीक्षा की।
  जिला कलेक्टर ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा भौतिक सत्यापन के कारण किसी भी प्रकार की पेंशन नही रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने सिलिकोसिस के पीड़ितों को धरातल पर जाकर सत्यापन करवा कर लाभ पहुंचाने के निर्देश। सिलिकोसिस से पाटोदी क्षेत्र के पीड़ितों के लिए बालोतरा में विशेष शिविर आयोजित करने को कहा।
  जिला कलेक्टर ने मनरेगा के तहत विभिन्न विभागों के काम बढाने तथा 100 दिवस रोजगार सृजन दिवस पूरे करने वालो को मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
  उन्होने जलदाय विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान विभिन्न लंबित परियोजनाओं के कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी नहरबंदी के लिए अभी से व्यापक तैयारी करने एवं बंदी के दौरान वैकल्पिक स्रोतों को दुरस्त रखने और कंटीन्जेसी प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।
  बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित समेत विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहें। वही उपखंड अधिकारी और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी से जुड़े रहे।
-0-







राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई

बाड़मेर, 25 जनवरी। 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार प्रातः जिला कलेक्टर कार्यालय मंे अधिकारियों एवं कार्मिकों को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई।

इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस दौरान कोषाधिकारी जसराज चौहान समेत विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
-0-

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित

चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने में बीएलओ की भूमिका अहम

बाड़मेर, 25 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में बुधवार को राजकीय बालिका महाविद्यालय बाड़मेर मे जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी समन्दरसिंह भाटी एवं राजकीय बालिका महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हुक्माराम सुथार के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
 इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने बताया कि मतदाता दिवस का उद्देश्य मतदाता को जागरूक करना है। हमारे देश में चुनाव को एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है जिसमें सभी कर्मचारी एवं अधिकारी वर्ग निष्पक्ष रूप से कार्य करते है। निर्वाचन आयोग ने वोटर की सहायता के लिए वोटर हेल्प लाईन एप्प प्रारंभ किया है। जिसका उद्देश्य ‘‘कोई वोटर ना छूटे’’ है। उन्होंने चुनाव को सफल बनाने में बूथ लेवल अधिकारियों को ‘‘रीढ की हड्डी’’ बताया। इसके साथ कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को मतदाता दिवस के उपलक्ष में अपने मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रजातंत्र के इस सबसे बड़े अधिकार मताधिकार का चुनाव के दौरान समुचित उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नव मतदाताओं को चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का उत्साह के साथ उपयोग करने का आह्वान किया।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी समन्दरसिंह भाटी ने बताया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश होने के साथ ही भारत का सबसे बड़ा लिखित संविधान भी है। उन्होंने बताया कि मजबूत लोकतन्त्र के लिए देश के सभी नागरिकों अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने मतदान दिवस की थीम ‘‘मतदान जैसा कुछ नहीं, मतदान जरूर करेगें हम’’ उल्लेख करते हुए प्रत्येक नागरिक को अपने आस पास के नागरिक जिन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर लिए है का मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आहवान किया।
राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हुक्माराम सुथार ने पधारे अतिथियों का स्वागत किया तथा उपस्थित विद्यार्थियों को मतदान का महत्व बताते हुए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और मताधिकार के प्रयोग करने की बात कही।
इस अवसर पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता दिनांक 01-01-2023 के क्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बीएलओ, सुपरवाईजर्स को जिला स्तर एवं ईआरओ स्तर पर प्रमाण पत्र मय स्मृति चिन्ह प्रदत्त करते हुए सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न कार्यालयों में निर्वाचन संबंधी कार्य एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कार्मिको, सहभागियों को भी मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया तथा मतदाता दिवस से पूर्व आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में विजीत विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इसके साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी द्वारा उपस्थित छात्राओं से मतदान दिवस के उपलक्ष में प्रश्नों के माध्यम से संवाद कर मतदान के प्रति जागरूक किया तथा छात्राओं को सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य मुकेश पचौरी, महाविद्यालय के सभी प्राचार्य, विद्यार्थी, एन.सी.सी. क्रेडेट सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
-0-












गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह आज आदर्श स्टेडियम में

वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी करेंगे ध्वजारोहण

बाड़मेर, 25 जनवरी। जिले में गुरूवार को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। आदर्श स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार मार्च पास्ट में परेड कमाण्डर एस.आई. भंवराराम के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड, सीनियर एन.सी.सी. एवं स्कॉउट रोवर रेन्जर दल शामिल होंगे। इसके पश्चात् माननीय राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन करेंगे। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद धोधे खां के द्वारा अलगोजा वादन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके पश्चात् ठाकराराम और उनके साथियों द्वारा रावण हत्था की प्रस्तुति दी जाएगी।
इस दौरान मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद ख्यातनाम अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देश भक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों.... प्रस्तुत करने के पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों तथा स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों का सम्मान करेंगे। कार्यक्रम की अगली कड़ी में थानु खां द्वारा एक गीत प्रस्तुत किया जाएगा। इसी कड़ी में मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का आकर्षण अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातनाम कलाकार पदमश्री अनवर खां बहिया द्वारा लोक गीत की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके पश्चात् नागरिक सुरक्षा द्वारा संयुक्त अभ्यास का प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें आपदा अथवा हवाई हमला होने के समय नागरिकों को किस तरह से सुरक्षित रखा जाए, हवाई हमले के बाद किस प्रकार रेस्क्यू आपरेशन कर जानमाल की सुरक्षा एवं राहत प्रदान की जाए, का चित्रण किया जाएग। इसके पश्चात् विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रगान होगा।
गुरूवार को समूचे जिले में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले मे विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों तथा राजकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की सजावट की गई है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...