शुक्रवार, 14 जुलाई 2017

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने भोजारिया में लगाई रात्रि चौपाल

ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत सर्वे किया जाकर सभी वंचित ढाणियों को जोडने के निर्देश
बाड़मेर, 14 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने गुरूवार को चौहटन तहसील के भोजारिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल की। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न जन समस्याओं की सुनवाई की तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।
भोजारिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने डिस्कॉम के अधिशाषी अभियन्ता को पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतिकरण योजना के तहत सर्वे करवाया जाकर सभी पात्र वंचित ढाणियों को जोडने के निर्देश दिए। उन्होने शोभाला जेतमाल में स्वीकृत जी.एस.एस. का कार्य पूरा करवाया जाकर जी.एस.एस. को 31 मार्च तक चालू कराने के निर्देश दिए। उन्होने शौभाला में अनियमित विद्युत आपूर्ति की शिकायत पर तीन दिन में विद्युत आपूर्ति दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने तमाची की गफन भोजारिया में 2 कुओं को गहरा कर उसमें सिंगल फ्रेस मोटर स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि सुचारू जलापूर्ति की जा सकें। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को किफायत नगर भोजारिया से नया भोजारिया, भभूते की ढाणी से रमजान की गफन आदि क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षतिग्रस्त सडकों के पेचवर्क का कार्य अक्टूबर माह तक पूरा कराने को कहा। साथ ही उन्होने लखे का तला से सज्जन का पार मिसिंग लिन्क रोड कार्य को वरीयता से पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी प्रा0शि0 को उच्च प्राथमिक विद्यालय राणातली एवं तमाची की गफन भोजारिया में विद्यार्थियों की संख्या के मद्दे नजर अतिरिक्त शिक्षक लगाने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दोरान उन्होने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। उन्होेने वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत अधिकाधिक पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकरण कराने को कहा। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कराने तथा प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण करवाकर परिवार के सभी सदस्यों द्वारा शौचालय का इस्तेमाल करने को कहा।

बीएलओ बैठक शनिवार को

          बाड़मेर 14 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान 1 से 31 जुलाई तक मनाया जा रहा है।

          उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वृहद मतदाता पंजीयन अभियान के संबंध मंे विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बाडमेर के समस्त पर्यवेक्षकों एवं समस्त बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक शनिवार को प्रातः 10.30 बजे भगवान महावीर टाऊन हाल में रखी गई है। उन्हांेने समस्त पर्यवेक्षकों एवं समस्त बूथ लेवल अधिकारी उक्त बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक रविवार को

          बाड़मेर 14 जुलाई। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक रविवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे दोपहर 2 बजे रखी गई है।

          जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान,स्वच्छ भारत मिशन,सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

विश्व कौशल दिवस पर शनिवार को होंगे कई कार्यक्रम

          बाड़मेर 14 जुलाई। विश्व कौशल दिवस पर राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की ओर से शनिवार को कई कार्यक्रमांे का आयोजन किया जाएगा।

          जिला प्रबंधक मुकेश व्यास ने बताया कि विश्व कौशल दिवस के उपलक्ष्य मंे जिले के विभिन्न पंचायत समिति मुख्यालयांे पर संचालित कौशल विकास शिविरांे मंे कौशल विकास संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उनके मुताबिक जिला स्तर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बाश स्किल एवं केयर्न इंडिया इंटरप्राइजेज सेंटर तथा राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान मंे कार्यक्रम आयोजित होंगे।

बारिश के दौरान समुचित पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश

          बाड़मेर 14 जुलाई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बारिश के दौरान उपखंड अधिकारियांे, तहसीलदारांे एवं विकास अधिकारियांे को संबंधित क्षेत्र मंे रहने के साथ किसी भी संभावित आपदा की स्थिति मंे समस्त वैकल्पिक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

          जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने समस्त विभागीय अधिकारियांे को निर्देश दिए है कि वे स्वयं निर्धारित स्थान पर उपस्थित रहने के साथ आपदा प्रबंधन के लिए लगाए गए अधिकारियों एवं कार्मिकों को सजग तथा सतर्क रहने के लिए पाबंद करें। अगर कहीं पर सड़क टूटने अथवा अन्य किसी प्रकार की सूचना मिलती है तो तत्काल राहत इंतजाम सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए  है कि कलेक्ट्रेट के नियंत्रण कक्ष से कहीं भी आपदा की स्थिति के बारे में सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे। इसके अलावा पानी भराव वाले संभावित स्थलों पर वैकल्पित व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए।  सभी विभागीय अधिकारियांे को आपस में समन्वय रखने और सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हुए अपडेट रहने के निर्देश दिए गए है।

बाल विकास के लिए पोषाहार वितरण की शुरूआत सराहनीय पहल : नकाते

जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पोषाहार वाहन को रवाना किया
          बाड़मेर, 14 जुलाई। बाल विकास के लिए पोषाहार वितरण की शुरूआत सराहनीय पहल है। इससे बच्चांे को पोषक तत्व युक्त आहार मिल सकेगा। इसकी गुणवत्ता सुनिश्चित रखने के साथ नियमित रूप से मोनेटरिंग की जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर केयर्न इंडिया एवं वेदांता की ओर से बाल पोषाहार वितरण कार्यक्रम की शुरूआत के अवसर पर यह बात कही। इसके तहत बाड़मेर जिले के 50 नंदघरांे मंे प्री पैक फुड निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। जिला कलक्टर नकाते एवं केयर्न इंडिया के सीएसआर हेड मनोज अग्रवाल ने पोषाहार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

          इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि सरकारी योजनाआंे की क्रियान्विति मंे प्राइवेट संस्थाआंे की भागीदारी से अधिकाधिक लोगांे को इसका फायदा मिलेगा। उन्हांेने जन कल्याणकारी योजनाआंे के क्रियान्वयन मंे सहयोग के लिए सीएसआर पार्टनर्स से आगे आने की अपील की। जिला कलक्टर ने कहा कि गुणवत्ता युक्त पोषाहार वितरण के साथ आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर केयर्न इंडिया के सीएसआर हेड मनोज अग्रवाल ने कहा कि आमतौर पर बाल्यवस्था मंे बच्चांे को पोषक तत्व नहीं मिलने के कारण उनकी विकास की गति प्रभावित होती है। उन्हांेने नए भारत के निर्माण मंे पोषक तत्वांे युक्त पोषाहार वितरण की शुरूआत का जिक्र करते हुए कहा कि इससे बेहतर परिणाम सामने आएंगे। उन्हांेने कहा कि पूरे देश मंे 4 हजार आंगनबाड़ी केन्द्र नंद घर मंे रूप मंे बनाए जा रहे है। यह बेहद खुशी की बात है कि बाड़मेर मंे 50 नंदघर बनाए गए है। साथ ही पोषाहार वितरण की शुरूआत भी बाड़मेर से हो रही है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने केयर्न इंडिया के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि राज्य स्तर पर हुए एमओयू के तहत बाड़मेर जिले मंे यह शुरूआत की गई है। नौनिहालांे को इसका सीधा फायदा मिलेगा। इस अवसर पर केयर्न इंडिया के उप महाप्रबंधक सारस्वत कुलश्रेष्ठ, मैनेजर सीएसआर सी.पी.राजावत, कंसलटेंट सीएसआर भानूप्रतापसिंह, सहायक प्रबंधक डा.यू.बी.द्विवेदी, अविनाश रावल, भूवनेश पाठक, प्रज्ञा दिक्षित, अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी प्रहलादसिंह राजपुरोहित, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, सोनाराम चौधरी समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...