गुरुवार, 5 सितंबर 2019

पारदर्शिता के साथ रिकॉर्ड आधुनिकीकरण का कार्य संपादित करें: पारख़

बाड़मेर, 05 सितम्बर। पारदर्शिता के साथ राजस्व रिकॉर्ड के आधुनिकरण के कार्य को संपादित करें। त्रुटि रहित कार्य करने का प्रयास किया जाएं। डिजिटल इण्डिया लैण्ड रिकाॅर्ड 
 माॅडर्नाजेशन प्रोग्राम की प्रगति की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त भू प्रबंध आयुक्त महेंद्र पारख ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही।
इस दौरान पारख ने कहा कि बाड़मेर जिले में जिला कलक्टर के निर्देशन में राजस्व कार्मिकों ने विगत 55 वर्ष की तरमीम के कार्य को कुशलता से संपादित किया है। यह कार्य पूर्ण होने वाला है। इसके लिए जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं राजस्व विभाग की टीम बधाई की पात्र है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अतिरिक्त भू प्रबंध आयुक्त महेंद्र पारख ने रिकॉर्ड आधुनिकरण कार्यक्रम की प्रगति की विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने डिजिटल इण्डिया लैण्ड रिकाॅर्ड माॅडर्नाजेशन प्रोग्राम की आगामी कार्य योजना के बारे में जानकारी ली। इस दौरान बाड़मेर जिले की प्रगति की जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि 2 तहसीलों को आॅनलाईन किया जा चुका है । इसके अलावा 7 तहसीलों का कार्य भी लगभग समाप्त कर दिया गया है । अन्य तहसीलों का कार्य भी इन तहसीलों के आॅनलाईन होने के साथ-साथ समाप्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही आॅनलाइन रिकॉर्ड होने से काश्तकार ई मित्र कियोस्क  एवं स्वयं इन्टरनेट से भी अपने खेत के खसरे की सम्पूर्ण जानकारी मय नक्शा  प्राप्त कर सकेगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र समेत विभिन्न उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।

सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर्स की भर्ती के लिए धनाउ मंे शिविर शुक्रवार को

बाड़मेर, 05 सितंबर। जिला रोजगार कार्यालय एवं भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण एवं शहरी युवाओं की सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर्स के पद पर कैंपस प्लेसमेंट शिविर के जरिए भर्ती की जा रही है।
वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि इसके लिए शुक्रवार को धनाऊ में कैंपस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि प्रार्थियों का भर्ती स्थल पर पंजीकरण करने के साथ दस्तावेजों की जांच एवं शारीरिक परीक्षण किया जाएगा।

भारतमाला प्रोजेक्ट से संबंधित समस्याआंे से गडकरी को अवगत कराया

बाड़मेर, 05 सितंबर। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने नई दिल्ली मंे केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत आमजन को आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया। 
 केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को धनाऊ, साता, तनोट माता मंदिर समेत विभिन्न स्थानों पर भारतमाला सड़क से क्षेत्रवासियों के घर एवं प्रतिष्ठानों के प्रभावित होने के साथ बाजार मूल्य पर मुआवजा राशि दिलाने की मांग से अवगत कराया। उन्हांेने गडकरी को चवा फलसूंड रोड़, बालोतरा से पाली नेशनल हाइवे संबंधित पत्र भी सौंपे।

15 ग्राम पंचायतांे में शुक्रवार को लगेंगे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर

बाड़मेर, 05 सितंबर। बाड़मेर जिले में शुक्रवार को 15 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि शुक्रवार को चौहटन पंचायत समिति में ग्राम पंचायत केलनोर, सिवाना में ईटवाया, बालोतरा मंे कनाना, बायतू मंे सेवनियाला, बाड़मेर मंे जाखड़ों की ढाणी, धोरीमना में मेगवालों का तला, सिणधरी मंे पायला कला, सेड़वा में बावरवाला, नवलपुरा, धनाऊ में फगलू का तला, गुड़ामालानी मंे गोलिया जेतमाल, गडरारोड़ मंे खुडाणी, समदडी में कोटडी, पाटोदी में नवातला, कल्याणपुर में ढाणी साखला एवं रामसर में तामलियार ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है। 

मोहर्रम की व्यवस्थाआंे संबंधी बैठक शुक्रवार को

बाड़मेर, 05 सितंबर। मोहर्रम की व्यवस्थाआंे के संबंध मंे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता मंे शुक्रवार को सांय 5.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक मंे विभागीय अधिकारियांे एवं विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधियांे तथा गणमान्य नागरिकांे को आमंत्रित किया गया है।

कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त

बाडमेर, 05 सितंबर। जिला मजिस्टेªट हिमांशु गुप्ता ने एक आदेश जारी कर विभिन्न धार्मिक त्यौहारांे के मददेनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। इनको संबंधित इलाकांे मंे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आदेश जारी कर 8 सितंबर को रामदेव जयंती एवं तेजा दशमी, 10 को मोहर्रम, 12 को अनन्त चतुर्दशी, 29 को नवरात्रा स्थापना, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयन्ती, 6 को दुर्गाष्टमी, 7 को महानवमी, 8 को विजयदशमी, 17 को करवा चौथ, 27 को दीपावली, 28 को गोवर्धन पूजा तथा 29 अक्टूबर को भैया दोज के धार्मिक पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किये है। जिला मजिस्टेªट हिमांशु गुप्ता की ओर से जारी आदेश के मुताबिक उपखंड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखंड मजिस्टेªट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखंड मजिस्टेªट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखंड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखंड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन, उपखंड मजिस्टेªट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखंड मजिस्ट्रेट गुड़ामालानी को तहसील क्षेत्र गुड़ामालानी, उपखंड मजिस्ट्रेट रामसर को तहसील क्षेत्र रामसर के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी तरह तहसील क्षेत्र धोरीमना, सिणधरी, पचपदरा ग्रामीण, बाडमेर ग्रामीण, सेड़वा, धनाऊ समदड़ी, गिड़ा एवं गडरारोड़ के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। इन मजिस्टेªट्््स को निर्देश दिए गए है कि वे त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। उपखंड मजिस्ट्रेट मुख्यालय के तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट अति. कार्यपालक मजिस्टेªट के रूप में कार्य करेंगे। आदेश के अनुसार संबंधित उपखंड मजिस्टेªट तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। 

अभिभावक शिक्षक बैठक मंे हुई शिक्षण गतिविधियांे पर चर्चा

बाड़मेर, 05 सितंबर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ामालानी के सभा कक्ष में अभिभावक शिक्षक बैठक सरपंच दिनेश पी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान शिक्षण गतिविधियांे से जुड़े विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर सरपंच दिनेश पी शर्मा ने अभिभावकांे से शिक्षा के प्रति अपने बच्चों का पूर्ण मनोयोग से ध्यान रखने की बात कही। इसके अलावा केयर्न आयल एंड गैस,युवा अन्स्टॉपबल की ओर से जासमीन पोपट ने शिक्षा ओर जल के महत्व  पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्मम से शिक्षा और जल हमारे  जीवन के आधार है विषयक लघु फिल्म दिखाई। जासमीन पोपट ने अभिभावकांे से कहा कि वे अपने घर मंे प्रतिदिन अपने बच्चांे के साथ 15 मिनट शिक्षण गतिविधियांे के बारे मंे चर्चा करें। संस्था प्रधान  ओम प्रकाश विश्नोई ने प्रथम परख की प्रोग्रेस रिपोर्ट से अभिभावकों को अवगत कराते हुए कमजोर बच्चों के शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। बैठक मंे अभिभावकांे ने अपने बच्चों के शैक्षणिक कार्य में आने वाली बाधा के बारे खुलकर चर्चा की। बैठक में व्याख्याता वेहनाराम सोनगरा,नारायणदास, शिवकुमार,मोहनलाल, राणाराम,सांवलाराम मोहनलाल गर्ग, अंजलि शर्मा, अर्जुन दहिया उपस्थित रहे। अंत मे संस्था प्रधान ने सबका आभार जताया।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...