मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022

राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष जैन 16 फरवरी को आयेंगे बाड़मेर

जगह जगह होगा स्वागत कार्यक्रम

बाड़मेर, 15 फरवरी। राज्य गो सेवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष मेवाराम जैन बुधवार को बाड़मेर आएंगे।
   निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जैन 16 फरवरी को सुबह 5 बजे जयपुर से प्रस्थान कर 11 बजे कल्याणपुरा पहुँचेगे, जहाँ पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, गौसेवाअध्यक्ष का स्वागत ,अभिनंदन करेंगे।उसके बाद अध्यक्ष जैन ब्रह्मधाम आसोतरा में ब्रह्मा जी एवम खेतेश्वर महाराज के मंदिर में दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। उसके बाद जसोल राणी भटियाणी मंदिर में पूजा अर्चना ,नाकोड़ा भैरव दरबार में दर्शन पूजन कर बालोतरा होते हुए खेड़ तीर्थ मंदिर में दर्शन करेंगे । उसके बाद बायतु में खेमा बाबा मंदिर में दर्शन पूजन कर कवास ,उत्तरलाई होते हुए बाड़मेर में नंदी गौशाला पहुंचेंगे। बड़ी संख्या में बाड़मेर वासियों द्वारा गोसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन का नागरिक अभिनंदन करेंगे। इस दौरान जैन नंदी गौशाला में गौवंश को हरा चारा ,गुड़ खिलाएंगे ।
गौरतलब है कि बाड़मेर से तीसरी बार विधायक बने मेवाराम जैन की गौसेवा में हमेशा से रुचि रही है बाड़मेर शहर में निराश्रित गौवंश के लिए जिला मुख्यालय पर नंदी गौशाला की स्थापना कर इस गौशाला को पुरे प्रदेश में एक आदर्श नंदीगौशाला बनाने को लेकर प्रयासरत है विधायक जैन की गोसेवा के प्रति समर्पण को देखते हुए मुख्यमंत्री महोदय ने प्रदेश में गोसेवा का महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी सौपी है।
-0-

जन्म-मृत्यु का शत-प्रतिशत पंजीकरण आवश्यक

बाड़मेर, 15 फरवरी। मंगलवार को सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली के तहत पंचायत समिति सिणधरी के सभागार में ब्लॉक स्तरीय जन्म-मृत्यु पंजीकरण प्रशिक्षण आयोजित हुआ।

इस दौरान अतिरिक्त जिला रजिस्ट्रार एवं विकास अधिकारी अमित कुमार ने कहा कि बच्चे के जीवन की शुरूआत उसके जन्म के साथ ही होती है। जन्म प्रमाण-पत्र बच्चे का कानूनी दस्तावेज है। उन्होने बताया कि जन्म-मृत्यु का शत पंजीकरण आवश्यक है। उन्होने ई-मित्र एवं आमजन से प्राप्त आवेदन का निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर कैलाश कुमार ओझा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1969 एवं राजस्थान जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण नियम, 2000 की बारीकी से जानकारी की गई। साथ ही पहचान पोर्टल से सम्बधी तकनीकी जानकारी दी गई। इस दौरान बकाया ई-साईन प्रकरण निस्तारण हेतु चर्चा की गई।
ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी धनराज ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना की क्रियान्वति में एवं राज्य की जनसंख्या की सटीक जानकारी हेतु सभी घटनाओं का पंजीकरण होना आवश्यक है। उक्त प्रशिक्षण में सिणधरी ब्लॉक के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, समस्त ग्राम पंचायत के रजिस्ट्रार, आशा सहयोगिनी, कार्यकर्ता समेत जन्म-मृत्यु से जुडे़ कार्मिक उपस्थित रहें।
-0-




राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता मेरा मत, मेरा भविष्य पर होगी प्रतियोगिताएं

बाड़मेर, 15 फरवरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया है, जिसका मुख्य लक्ष्य युवाओं की प्रतिभाओं का उपयोग करते हुए भारतीय लोकतंत्र को सशक्त बनाना है। प्रतियोगिता की अवधि 25 जनवरी, 2022 से 15 मार्च, 2022 निर्धारित की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि प्रत्येक वोट की महत्ता को संरचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से दर्शाने के लिए मेरा मत, मेरा भविष्य- एक मत की ताकत थीम के साथ प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया है।  
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता मंें प्रत्येक आयुवर्ग के भारतीय नागरिक आयोग की वेबसाईट  ecisveep.nic.in/contest पर जाकर अपने यूनिक मोबाईल नम्बर के साथ रजिस्टेªशन कर सकते है। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता के अन्तर्गत क्वीज प्रतियोगिता, विडियो सन्देश निर्माण प्रतियोगिता, ऑडियो सन्देश निर्माण प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता एवं स्लोगन निर्माण प्रतियोगिताओं का ऑनलाईन मोड से आयोजन किया जाएगा, जिसके संबंध में विस्तृत जानकारी मय विडियों क्लीप आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध है। इस प्रतियोगिता के तहत आयोग द्वारा प्रतिभागियों को नकद उपहार, ईसीआई मर्चेन्डाइज एवं ई सर्टिफिकेट जैसे प्रोत्साहन पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
-0-

मानसिक स्वास्थ्य विषय पर कार्यशाला 16 फरवरी को

बाड़मेर, 15 फरवरी। मानसिक स्वास्थ्य विषय पर कार्यशाला का आयोजन बुधवार 16 फरवरी को प्रातः 11 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में किया जाएगा।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में बढ़ती हुई आत्महत्याओं की प्रवृति को रोकने हेतु जिला प्रशासन एवं एक्सन एड यूनिसेफ द्वारा अनमोल जीवन अभियान मानसिक तनाव से जीवन की राह पर माह अक्टूबर, 2021 से लगातार अभियान क्रियान्वित किया जा रहा है, इसी क्रम में परामर्शदाताओं, पुलिस नोडल अधिकारी, मिडिया एवं स्वयं सेवी सेस्थाओं के लिए बुधवार 16 फरवरी को प्रातः 11 बजे स्थानीय भगवान महावीर टाउन हॉल में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अधिकारियों, नोडल अधिकारियों, विशेषज्ञों, चिकित्सकों, परामर्श दाताओं को आमन्त्रित किया गया है।
-0-

दुर्घटना पीड़ितों को 8 लाख 40 हजार की आर्थिक सहायता

 मुख्यमंत्री सहायता कोष

बाड़मेर, 15 फरवरी। जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने अथवा घायल हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 व्यक्तियों को कुल आठ लाख चालीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु ने बताया कि जिले की विभिन्न तहसील क्षेत्रों में फैक्ट्री में काम करते अकस्मात पत्थर गिरने से तथा सड़क दुर्घटनाओं में 08 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने से उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपये तथा दो व्यक्तियों के सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने से उन्हें बीस-बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत कीे गई है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...