गुरुवार, 15 जुलाई 2021

राजस्व मंत्री चौधरी ने नवसृजित ग्राम पंचायत जगराम की ढाणी व करालिया बेरा भवन का किया शिलान्यास

 बाड़मेर, 15 जुलाई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने पंचायत समिति गिडा में नव सृजित ग्राम पंचायत जगराम की ढाणी व करालिया बेरा के पंचायत भवन का विधिवत रूप से भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि गांवों का समुचित विकास हो तथा लोगों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेंं, इसी उद्देश्य से प्रदेश में पंचायतों का पुनर्गठन कर नई ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी ग्राम पंचायतों के गठन से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सकेगा। उन्होंने जगराम की ढाणी व करालिया बेरा ग्राम पंचायत बनने पर ग्रामीणों को बधाई देते हुए जगराम की ढाणी सरपंच वरजू देवी व करालिया बेरा सरपंच कुंभाराम व ग्राम विकास अधिकारी से लोगों को बेहतर सेवाएं देने, सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि नई ग्राम पंचायतें बनने हर जरूरत मंद दूर अंतिम पंक्ति पर बेठे व्यक्ति को सरकारी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पंचायतीराज व हर तरह के कार्यों के लिए सदैव ततपर है तथा गांवों के विकास को गति देने एवं आमजन तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने की बात कही। इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने भूमि दान करने वाले दानदाताओं का साफा पहनाकर अभिनंदन किया। 

  इस दौरान गिडा प्रधान जानकी देवी चौधरी, जिला परिषद सदस्य खेराजराम हुड्डा, सरपंच वरजू देवी, कुंभाराम समेत जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं, उल्लंघन करने वाले 17 लोगों पर जुर्माना

 बाड़मेर, 15 जुलाई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए बुधवार 14 जुलाई को जिले में 17 व्यक्तियों से कुल 1,700 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में बुधवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 15 व्यक्तियों से 1500 रुपये तथा बालोतरा में 2 व्यक्तियों से 200 रूपयेे को मिलाकर कुल 17 व्यक्तियों से 1,700 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में बुधवार तक 84,726 व्यक्तियों से 1,41,91,576 रूपये की वसूली की जा चुकी है।
-0-

अनुसूचित जाति व जनजाति पर अत्याचार के मामलों के त्वरित कार्यवाही पर जोर

 बाड़मेर, 15 जुलाई। जिले में अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों पर अत्याचार के मामलों पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं, ताकि पीड़ित लोगों को शीघ्र न्याय मिल सके। वे इस संबंध में बुधवार को आयोजित जिला स्तरीय समिति में ऐसे मामलों की समीक्षा कर रहे थे।

इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने अनुसूचित जाति व जनजाति पर अत्याचार संबंधी लम्बे समय से बकाया प्रकरणों के शीघ्र निपटाने को कहा। उन्होंने बकाया मामलों में शीघ्र अनुसंधान कर न्यायालय में चालान पेश करने की भी हिदायत दी। साथ ही उन्होंने अनुसंधान निष्पक्ष व सही करने के साथ-साथ त्वरित चालान के भी निर्देश दिए।
इसी प्रकार महिला सहायता समिति, पेरोल सलाहकार समिति तथा पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय समितियों की बैठके भी जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिनमें समिति के समक्ष प्रस्तुत प्रकरणों पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई।
-0-

मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

 बाड़मेर, 15 जुलाई। मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना वर्ष 2021-22 के लिए 22 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापुरी ने बताया कि मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना में पात्र मदरसा 22 जुलाई तक अपना आवेदन पत्र जिला अल्पसंख्यक कार्यालय बाड़मेर में कोविड 19 के नियमों की पालना करते हुए जमा करवा सकते है।
-0-

पंचातीराज संस्थाओं के उप चुनाव सम्पन्न कराने को रिटर्निंग एवं प्रथम मतदान अधिकारी नियुक्त, प्रशिक्षण 18 को

 बाड़मेर, 15 जुलाई। जिले में पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त सरपंच के उपचुनाव सम्पन्न कराने हेतु 19 जुलाई को नाम निर्देशन पत्र की निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित कर सरपंच के चुनाव करवाने हेतु रिटर्निंग एवं प्रथम मतदान अधिकारी नियुक्त किए गए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) लोक बंधु द्वारा आदेश जारी कर ग्राम पंचायत पूंजासर के लिए जुंझार सिंह व्याख्याता राउमावि आटी को रिटर्निंग अधिकारी एवं हुकमसिंह चौधरी व.अ. राउमावि बेरीवाला तला को प्रथम मतदान अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत मौखावा खुर्द के लिए संतोष कुमार सोनी व्याख्याता राउमावि आटी को रिटर्निग अधिकारी एवं भैरूसिंह व.अ. राउमावि बेरीवाला तला को प्रथम मतदान अधिकारी, ग्राम पंचायत सुदाबेरी के लिए मोहित कुमार व्याख्याता राउमावि ढुंढा को रिटर्निग अधिकारी एवं पदमाराम चौधरी व.अ. राउमावि गालाबेरी को प्रथम मतदान अधिकारी, ग्राम पंचायत कालेवा के लिए प्रेम वीर सिंह को व्याख्याता राउमावि ढुंढा को रिटर्निग अधिकारी एवं तुलछाराम जांणी व.अ. राउमावि गालाबेरी को प्रथम मतदान अधिकारी, ग्राम पंचायत मुकनपुरा के लिए देवेन्द्र गिरी व्याख्याता राउमावि बलदेव नगर को रिटर्निग अधिकारी एवं आईदान राम व.अ. राबामावि जालीपा को प्रथम मतदान अधिकारी, ग्राम पंचायत घडोई चारणान के लिए नेमीचंद खत्री व्याख्याता राउमावि बेरीवाला तला को रिटर्निंग अधिकारी एवं कलसिंह व.अ. राबामावि जालीपा को प्रथम मतदान अधिकारी तथा ग्राम पंचायत कम्मो का बाड़ा के लिए विक्रमसिंह व्याख्याता राउमावि कपूरडी को रिटर्निंग अधिकारी एवं लक्ष्मण राम व.अ. राउमावि हरसाणी फांटा को प्रथम मतदान अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होनें बताया कि रिटर्निग अधिकारी मोहनलाल सुथार व्याख्याता राउमावि मगने की ढाणी, रतनसिंह व्याख्याता राउमावि महाबार, धन्नाराम ब्रजवाल व्याख्याता राउमावि मूढांे की ढाणी एवं अर्जुन कुमार व्याख्याता राबाउमावि माल गोदाम रोड़ तथा प्रथम मतदान अधिकारी नेनाराम व.अ. रामावि रामूबाई नेहरू नगर, ब्रजेश पूनिया व.अ. राबाउमावि मालगोदाम रोड, अजयपाल सिंह व.अ. राउमावि महाबार एवं महेन्द्र बालवा व.अ. रामावि कुड़ला को आरक्षित रखा गया है। उक्त रिटर्निंग एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे 18 जुलाई को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति हॉल बाड़मेर में प्रथम प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्हें आवंटित स्थानों के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 19 जुलाई को निर्धारित स्थान पर उपस्थित रहकर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त कर सरपंच के चुनाव संबंधित कार्यवाही सम्पादित करवाएंगे।
सरपंच पदों के उपचुनाव का कार्यक्रम
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि सोमवार 19 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से सांय 4.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। वहीं मंगलवार 20 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा इसी दिन अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उन्होनें बताया कि नाम वापसी के पश्चात इसी दिन चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा तथा अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रविवार 25 जुलाई को प्रातः 7.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। इसी दिन मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना की जाएगी। उन्होनें बताया कि अभ्यर्थी का चुनाव निर्विरोध होने की दशा मे प्रारूप 7ए में परिणाम घोषित कर परिणाम की 7 प्रतियां मय घोषणा पत्र तैयार कर जिला कलक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे।
-0-

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ फसल बीमा 31 जुलाई तक होगा

 ऋणी कृषकों को बीमा योजना में शामिल नहीं होने के लिए अलग घोषणा पत्र देना होगा

बाड़मेर, 15 जुलाई। कृषि विभाग की ओर से जिले में खरीफ फसल बीमा 2021 की अधिसूचना जारी कर कम्पनी को अधिकृत कर दिया गया है। जिले में खरीफ फसलों का बीमा एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि खरीफ 2021 में बाजरा, ग्वार, ज्वार, मूंग, मोठ, मूंगफली एवं तिल की फसलों का बीमा किया जाएगा, जिसके लिए कृषकों से बीमा राशि का 2  प्रतिशत प्रीमियम लिया जायेगा एवं शेष राशि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा बराबर-बराबर वहन की जाएगी। उन्होने बताया कि जिले के सभी ऋणी एवं गैर ऋणी (बटाईदार साझेदार) कृषक फसल बीमा करा सकते है। उन्होने बताया कि ऋणी कृषक एवं गैर ऋणी कृषकों के द्वारा फसल बीमा कराना स्वैच्छिक है, यदि कोई ऋण कृषक बीमा योजना का लाभ नहीं लेना चाहता है तो 24 जुलाई तक संबंधित बैंक में लिखित आवेदन करना होगा। उन्होनें बताया कि खरीफ फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।
फसल बीमा के लिए यह प्रीमियम रहेगा देय -
उप निदेशक कृषि (वि.) वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि बाजरा फसल के लिए बीमित राशि प्रति हैक्टेयर 6856 रूपये एवं कृषक प्रीमियम राशि प्रति हैक्टेयर 137.12 रूपये निर्धारित है। इसी प्रकार ग्वार के लिए बीमित राशि एवं कृषक प्रीमियम राशि क्रमशः 9785 एवं 195.70 रूपये, मूंग के लिए 20701 एवं 414.02 रूपये, ज्वार के लिए 9095 एवं 181.90 रूपये, मोठ के लिए 12256 एवं 245.12 रूपये, मूंगफली के लिए 102322 एवं 2046.44 रूपये तथा तिल के लिए 10614 एवं 212.28 रूपये निर्धारित किए गए है।
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी ने जिला परिषद के सभागार का किया शिलान्यास

 तहसील कार्यालय के नवनिर्मित भवन का हुआ लोकार्पण

बाड़मेर, 15 जुलाई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जिला मुख्यालय पर गुरूवार को जिला परिषद के सभागार का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इसके बाद राजस्व मंत्री ने जिला प्रमुख कार्यालय एवं तहसील कार्यालय बाड़मेर का शुभारंभ किया।
इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर में नया सभागार बनने से जिला परिषद की बैठक आयोजन में सहूलियत होगी। इसके उपरांत उन्होनें नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन का भी लोकार्पण किया। इस दौरान शिव विधायक अमीन खान, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, जिला कलक्टर लोकबंधु, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, नगर परिषद के सभापति दिलीप माली, उप जिला प्रमुख खेताराम कालमा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी. बिश्नोई, पूर्व जिला परिषद सदस्य फतेह खां, तहसीलदार प्रेमसिंह समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
नवसृजित ग्राम पंचायत भवन का शिलान्यास
इसके पश्चात राजस्व मंत्री चौधरी ने पंचायत समिति गिडा में नव सृजित ग्राम पंचायत जगराम की ढाणी के पंचायत भवन का विधिवत रूप से भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होनें भूमि दान करने वाले दानदाताओं का साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, गिडा प्रधान जानकी देवी चौधरी समेत जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
-0-








लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...