सोमवार, 11 जनवरी 2021

सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की आमसभा 13 को

बाड़मेर, 11 जनवरी। दी बाड़मेर सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बाड़मेर की 59 वीं वार्षिक आमसभा 13 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे से जिला कलक्टर एवं बैंक प्रशासक विश्राम मीणा की अध्यक्षता में सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर स्थित आई.टी. सेवा केन्द्रों पर विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी।

बैंक के प्रबन्ध निदेशक रामसुख ने बताया कि सभी सदस्यों को वार्षिक प्रतिवेदन प्रेषित कर दिए गए है। वार्षिक आमसभा में गत आमसभा की कार्यवाही की पुष्टि, वार्षिक लेखों एवं बजट का अनुमोदन सहित विभिन्न किसान हित के विषयों पर चर्चा की जाएगी। उन्होने बताया कि आमसभा में बैंक से सम्बद्ध ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अतिरिक्त जिले में स्थित क्रय-विक्रय सहकारी समितियों, दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों, बुनकर सहकारी समितियों, महिला सहकारी समितियों एवं अन्य सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया जाएगा।
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी ने किया महात्मा गांधी विद्यायल बायतु का निरीक्षण

बाड़मेर, 11 जनवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को बायतु के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया तथा बैठक कर बेहतर शिक्षा के लिए भौतिक संसाधन विकसित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री चौधरी ने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रबुद्ध जनों के साथ आयोजित बैठक में शिक्षकों से ऑनलाईन कक्षाओं के बारे में फीडबैक लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने विद्यालय के लिए पर्याप्त संसाधन विकसित करने, अत्याधुनिक भवन निर्माण, फर्नीचर, डिजिटल स्टूडियो, डिजिटल बोर्ड की व्यवस्था करने की बात कही। उन्होने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर आईटीआई कॉलेज में विद्यालय संचालन के निर्देश दिए तथा यहां विद्युत एवं पेयजल सहित आवश्यक सुविधाओं के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान स्टॉफ की कमी की मांग पर राजस्व मंत्री ने पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया।
-0-




राजस्व मंत्री चौधरी ने ग्राम पंचायत सांभरा में किया किसानों से संवाद, वंचित ढाणियों को पीने के पानी से जोड़ने की रहेगी प्राथमिकता

बाड़मेर, 11 जनवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रविवार शाम को क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांभरा में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में भाग लिया।

चौधरी सर्द रात में देर रात्रि 11 बजे तक किसानों से सवांद कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने रिफाइनरी स्थल की ग्राम पंचायत होने से एक एक परिवादी की समस्या को समझा एवं हल करने के प्रयास किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री ने कहा कि पंचायत की वंचित ढाणियों को आने वाले समय मे पीने के पानी से जोड़ने की प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि आज के समय मे आगे बढ़ने का इकलौता कोई माध्यम है तो वो शिक्षा है। उन्होंने भील समाज के शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्रयास रहेगा कि भील समाज के लिए अतिरिक्त योजना बनाने के लिए हमने अधिकारियों को निर्देशित किया है। उस योजना में भील जाति के लिए क्या क्या आवश्यकता है वो बन चुकी है उसके अनुरूप आने वाले समय मे काम किया जाएगा। चौधरी ने भील समाज को शिक्षा के क्षेत्र में रुचि बढ़ाने का आह्वान किया।
राजस्व मंत्री ने कहा कि रिफाइनरी में स्थानीय युवाओं को हक व अधिकार मिले इसके अनुरूप अब कार्य किया जाएगा। चौधरी ने युवाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि रिफाइनरी में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता मिले। इसके लिए बायतु के प्रत्येक व्यक्ति का यहां हक व अधिकारी है। रिफाइनरी में कोई भाई भतीजावाद नही चलेगा। किसी भी राजनीति विचार धारा का व्यक्ति हो, किसी जाति के बिना भेदभाव 36 कौम को बराबर हक व अधिकार मिले। उन्होंने कहा कि आज जो किसान दिल्ली में हक की लड़ाई लड़ रहे है। वैसे ही संगठित होकर अपने को अपनी लड़ाई अब लड़नी होगी।
किसान जन सवांद कार्यक्रम में ग्रामीणों की मांगों पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांभरा को माध्यमिक में क्रमोन्नत करवाने के प्रयास होंगे। साथ ही सांभरा मुख्यालय पर एक मॉडल अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय विकसित हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हाइवे से सांभरा ग्राम पंचायत मुख्यालय तक आने के लिए डामर सड़क बनाने की मांग पर सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे।
राजस्व मंत्री ने विभिन्न जन हितार्थ कार्यों का किया लोकार्पण
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने चम्पाबेरी में अपने विधायक कोटे से निर्मित कक्षा- कक्ष का उद्घाटन कर विद्यालय को समर्पित किया। वहीं नव क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालय भीलों की ढाणी का लोकार्पण, राजीव गांधी सेवा केंद्र के नवीनीकरण का लोकार्पण, खेल मैदान सांभरा की चार दिवारी का शिलान्यास राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के कर कमलों द्वारा किया गया।
वहीं राजस्व मंत्री हरीश चौधरी द्वारा सांभरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नया पटवार मंडल की स्वीकृति दिलाने, पांच बीघा जमीन श्मशान घाट के लिए आंवटन करवाने, 10 बीघा जमीन खेल मैदान के लिए आंवटन, 25 बीघा जमीन अंग्रेजी माध्यम विधालय के लिए आंवटन, 20 बीघा जमीन अस्पताल के लिए आंवटन करने जैसे बीते दो साल के कार्यकाल में सांभरा ग्राम पंचायत में करवाए गए विकास कार्यों को लेकर जिला परिषद सदस्य खेराजराम हुड्डा व सरपंच लीला देवी समेत ग्रामीणों ने चौधरी का आभार जताया।
किसान जन सवांद कार्यक्रम में बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र कुमार चौधरी, जिला परिषद सदस्य खेराज राम हुड्डा, फतेह खान, पूर्व प्रधान रसीदा बानो, लक्ष्मण राम डेलू ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान विभागीय अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
-0-

पाईप लाइन के लीकेज की मरम्मत हेतु जलापूर्ति बन्द रहेगी

बाड़मेर, 11 जनवरी। पेयजल पाईप लाइन के लीकेज की मरम्मत हेतु मंगलवार 12 जनवरी को जलापूर्ति बन्द रहेगी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग नगर खण्ड बाडमेर के अधिशाषी अभियन्ता हजारीराम बालवां ने बताया कि सर्किट हाउस के पीछे तथा महिला थाने के पास 500 एमएम की मुख्य डीआई पाईप लाईन में भारी यातायात गुजरने एवं प्रेशर अधिक होने के कारण बहुत अत्यधिक मात्रा में लीकेज हो गये है, जिसकी मरम्मत हेतु मंगलवार 12 जनवरी को कारेली नाडी मुख्य जोन के अन्तर्गत विष्णु कॉलोनी एस.आर., शास्त्रीनगर एस.आर., जोगियों की दड़ी एस.आर. एवं कारेली नाडी एस.आर. से की जाने वाली समस्त जलापूर्ति बन्द रहेगी।
-0-

स्थानीय अवकाश घोषित

बाड़मेर, 11 जनवरी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा द्वारा एक आदेश जारी कर बाड़मेर जिले में कलैण्डर वर्ष 2021 में दो दिवसों का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार कलैण्डर वर्ष 2021 में सोमवार 21 जून को निर्जला एकादशी तथा बुधवार 3 नवम्बर को धनतेरस का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
-0-

डीएमएफटी में स्वीकृत कार्यो को समय पर पूर्ण कराने की हिदायत

शिव में होगा कॉलेज का निर्माण, हर विधानसभा पर आदर्श सीएचसी

बाड़मेर, 11 जनवरी। खनन क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए डीएमएफटी के कार्यो की सोमवार को जिला कलेक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
  इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य खनन क्षेत्रों में आधारभूत संसाधन जुटाना है ताकि खनिज श्रमिकों एवं इस क्षेत्र का समग्र विकास हो सके। इसलिए योजना की मंशा के अनुरूप स्वीकृत कार्य को समय पर पूर्ण किया जाना अति आवश्यक है ताकि इसका सही मायने में लोगों को लाभ मिल सके।
  इस मौके पर जिला कलेक्टर ने आगामी वित्तीय वर्ष में योजना के तहत शिव उपखंड मुख्यालय पर कॉलेज भवन का निर्माण करने तथा जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श सीएचसी के निर्माण का प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने संबंधित स्थानीय विधायक से सहमति प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही की हिदायत।
  उन्होंने गत 3 वितीय वर्ष में स्वीकृत कार्य की विस्तृत समीक्षा की एवं अपूर्ण कार्यों को एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर बताया कि डी.एम.एफ.टी. के कार्यो को समय पर पूर्ण कराया जाए ताकि लोगों को अधिकतम रोजगार मिल सके। उन्होंने सभी विभागों से उन्हें आवंटित कार्य समय पर पूरा करने को कहा।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...