मंगलवार, 25 जनवरी 2022

उल्लेखनीय कार्याें के लिए 58 लोग होंगे सम्मानित

 बाड़मेर, 25 जनवरी। जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रांे मंे उल्लेखनीय कार्य करने वाले 58 लोगांे एवं संगठनांे को सम्मानित किया जाएगा।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के दौरान रा.रा.प.प.नि. बाड़मेर के चालक कम परिचालक चुतराराम ईशराम, सहकारी समितियां कार्यालय के निरीक्षक ग्रेड द्वितीय भूरसिंह भाटी, मीठड़ा खुर्द निवासी भंवरलाल भादू पुत्र प्रभूराम भादू, लक्ष्मीनगर बाड़मेर निवासी सवाईसिंह पुत्र पाबूसिंह, बालोतरा निवासी श्रीमती स्वाति मानधना, पीएचईडी ग्रामीण उपखण्ड प्रथम बाड़मेर की सहायक अभियन्ता श्रीमती रिंकल, बाड़मेर निवासी छात्रा मुस्कान जांगिड पुत्री धीरज कुमाऱ, बाडमेर निवासी छात्र जसराज चण्डक पुत्र सोहनलाल चंडक, जिला निर्वाचन कार्यालय के कनिष्ठ सहायक जयसिंह, नागरिक आपूर्ति कार्यालय बाड़मेर के प्रबन्धक रमेश कुमार विश्नोई, राउप्रावि मेघवालों की बेरी (प्रतिनियुक्ति उपखण्ड कार्यालय सिवाना) के अध्यापक लालाराम चौधरी, सहायक कोषाधिकारी महिपालसिंह रोहड़िया, कृष्णा सेवा संस्थान बालोतरा के अध्यक्ष धमेन्द्र दवे, ग्राम पंचायत मगरा सरपंच जोगेन्द्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी (मु.) प्रा.शि. बाड़मेर के कनिष्ठ सहायक देवीलाल, राउप्रावि सं0 7 बाड़मेर के प्रधानाध्यापक चम्पालाल गर्ग, राप्रावि बलदेवनगर रामसर के प्रबोधक भेराराम भाखर, छात्रा ममता सियाग, राउप्रावि सं0 4 बाड़मेर के शारीरिक शिक्षक अमृतलाल जैन, राउप्रावि आगोरिया शिव के अध्यापक श्रवण कुमार जांगिड़, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती राजबाला चौधरी, पीएमओ कार्यालय के वरिष्ठ विशेषज्ञ (मेडिसन) डॉ. हनुमानराम चौधरी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार, सहायक लेखाधिकारी बंशीधर पंवार, कार्यालय अधिशाषी अभियन्ता पीएचईडी नगर खण्ड बाड़मेर के पम्प चालक द्वितीय मगाराम, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल सिवाना के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश विश्नोई, कार्यालय खनि अभियन्ता, खान एवं भू विज्ञान विभाग बाडमेर के कनिष्ठ लेखाकार भवाराम, पारम्परिक लोक एवं सूफी संगीत प्रशिक्षण संस्थान कलाकार कॉलोनी बाडमेर के बसरा खां, जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के कार्यक्रम अधिकारी अमीन खान, महिला अधिकारिता विभाग उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, पेश इमाम जामा मस्जिद बाडमेर के इमाम मौलाना लाल मोहम्मद सिद्धिकी, हड़वा निवासी तालब खान मांगणियार, जिला पूल बाडमेर के वाहन चालक मदनलाल सन्त, राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर के प्राचार्य कृष्ण विश्नोई, जिला कलक्टर कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आम्बाराम बोसिया, सहायक प्रशासनिक अधिकारी टीलसिंह महेचा, नगर परिषद बाडमेर के सफाई कर्मचारी महेश, सफाई कर्मचारी नितेश, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी जेठूसिंह, कनिष्ठ सहायक राजेन्द्र दास, ग्राम पंचायत बाड़मेर मगरा के ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश जांगिड़, वरिष्ठ स्वयं सेवक (एनएसएस) नरसाराम पुत्र भीमाराम, नगर परिषद बाडमेर आयुक्त दलीप पूनिया, उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी प्रमोद चौधरी, विकास अधिकारी गडरारोड विक्रमसिंह राजपुरोहित, तहसीलदार  बाड़मेर प्रेमसिंह माचरा, ब्राहमणों की ढाणी कुड़ला की आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमती ज्योति, बाडमेर गादान निवासी मदनसिंह पुत्र भोमसिंह, सहायक निदेशक लोक सेवाएं कार्यालय, बाड़मेर के वरिष्ठ सहायक अविनाश सारस्वत, जिला कलक्टर कार्यालय के तहसील राजस्व लेखाकार रमेश कुमार गोदारा, गनमैन हैड कानि. जफर मोहम्मद, वन विभाग बाड़मेर के वन रक्षक स्वरूपसिंह राठौड़, नगर परिषद बाडमेर के सफाई कर्मचारी श्रवण कुमार, उप स्वास्थ्य केन्द्र सुन्दरा की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती मुकेश, रा.रा.प.प.नि. बाडमेर आगार के सहायक यातायात निरीक्षक रूपेन्द्रसिंह, राउमावि राखी के व्याख्याता भंवरसिंह राव, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर कृष्णसिंह एवं राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) बाड़मेर के सन्तोष नामा को सम्मानित किया जाएगा।
-0-

महिलाओं एवं बच्चो के विरुद्ध साइबर अपराध को गंभीरता से लेना आवश्यक

 पॉलिटेक्निक महाविद्यालय डिजिटल सेफ्टी कार्यक्रम का पांचवा दिन

बाड़मेर, 25 जनवरी। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर में 21 जनवरी से सप्ताह भर तक चलने वाले ऑनलाइन प्रोग्राम ‘‘डिजिटल सेफ्टी एंड वेलबिंगः टूल्स एंड टेक्निक्स‘‘ कार्यक्रम के पांचवें दिन डिजिटल फोरेंसिक, ओपेन सोर्स सोफ्टवेयर, आईटी एक्ट, महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध साइबर अपराध आदि विषयों पर सेमिनार हुए।
विषय विशेषज्ञ डा. मनिन्दर सिंह निदेशक सीडीटीएस, बीकानेर ने ओपेन सोर्स सोफ्टवेयर एवं डिजिटल फोरेंसिक विषय पर सेमिनार दिया और बताया कि डिजिटल फोरेंसिक मे अपनाई जाने वाली तकनीकों से किसी घटना विशेष मे आवश्यक डिजिटल साक्ष्य इलेक्ट्रोनिक उपकरण जैसे कम्पुटर, मोबाइल आदि को यदि जलाकर नष्ट करने की कोशिश की जाती है तो हार्ड डिस्क से डेटा रिकवर कर साक्ष्य प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होने बताया कि स्टेग्नोग्राफी एक ऐसी तकनीक है जिसमे फोटो एवं वीडियो के साथ गुप्त सूचनाएँ छिपाकर भेजी जाती है जो कि बहुत बार संवेदनशील हो सकती है। अतः हर किसी  फोटो  एवं वीडियो को बिना सोचे समझे सोशियल मीडिया पर आगे नहीं करना चाहिए। डिजिटल फोरेंसिक मे गुप्त सूचनाएँ अलग करने के तरीकों जैसे रिर्वस स्टेग्नोग्राफी, स्टॉहस्तिक फोरेंसिक आदि पर विस्तार से बताया।
सुप्रीम कोर्ट के प्रेक्टिसिंग एडवोकेट एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साइबर कानून विशेषज्ञ पवन दुग्गल ने आईटी एक्ट 2008 की धाराओं के तहत विभिन्न कानूनी प्रावधानों के बारे मे चर्चा की। आईटी एक्ट के लागू होने से ही उसके प्रावधान सरकार को राष्ट्र विरोधी एवं असामाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करने की शक्ति दे पाये।
साइबर अपराध विशेषज्ञ सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय जोधपुर की सहायक प्रोफेसर    श्रीमति मीनाक्षी पूनिया ने महिलाओं एवं बच्चो के विरुद्ध साइबर अपराध विषय पर अपने विचार सांझा किए। उन्होने कहा कि साइबर अपराध जैसे साइबर वोएयूरिस्म, साइबर स्टाकिंग, मोर्फिंग, साइबर मानहानि, जो विशेष रूप से महिलाओं के विरुद्ध किए जाते है, पर कानून प्रावधानों के साथ चर्चा कर प्रतिभागियों को जागरूक किया।
कार्यक्रम का नियमित प्रसारण संस्थान के यू ट्यूब चेनल जीपीसी बाड़मेर पर भी किया जा रहा है जिसे आमजन देखकर लाभान्वित हो सकते हैं। संस्थान की कम्प्यूटर प्रवक्ता श्रीमति ममता चौधरी एवं  पुरुषोतम जांगिड़ ने सत्र के प्रारम्भ मे विशेषज्ञों का परिचय कराया। कोर्डिनेटर प्रशांत जोशी, प्रवक्ता कम्प्यूटर ने कार्यक्रम का ऑनलाइन संचालन किया।
-0-

कृषि विकास समिति की बैठक 27 को

 बाड़मेर, 25 जनवरी। जिला स्तरीय कृषि विकास समिति, निगरानी एवं शिकायत निराकरण समिति, बागवानी विकास समिति एवं आत्मा योजना की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 27 जनवरी को सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होगी।

उप निदेशक कृषि विस्तार वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि उक्त बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की प्रगति, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, नेशनल मिशन फॉर संस्टेबल एग्रीकल्चर की प्रगति, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन की प्रगति, आत्मा योजना की प्रगति समेत विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की जाएगी।
-0-

औषधीय पौधों की आमजन को अधिकाधिक जानकारी कराई जाएगी

 घर-घर औषधि योजना

बाड़मेर, 25 जनवरी। घर-घर औषधि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने घर-घर औषधि योजनान्तर्गत वितरित किये गये औषधीय पौधों का आमजन द्वारा अधिकाधिक सदुपयोग करने के संबंध में विस्तृत जानकारी कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि औषधीय पौधों से आमजन को अधिकाधिक लाभान्वित करने के लिए उप निदेशक आयुर्वेद विभाग की अध्यक्षता में 29 जनवरी को वीडियों कांफ्रेन्स के माध्यम से जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कर जिले के समस्त विकास अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तर के आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों को जोड़ने तथा औषधीय पौधों के सदुपयोग के बारे में बताने के निर्देश दिए। उन्होने औषधीय पौधों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों को प्रचार सामग्री तैयार कर उक्त जिला स्तरीय कार्यशाला में उपलब्ध कराने को कहा ताकि आमजन को इन औषधीय पौधों के प्रति समझ पैदा हो सकें और आमजन औषधीय पौधों का अधिकाधिक लाभ प्राप्त कर सकें।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने घर-घर औषधि योजनान्तर्गत वितरित किये गये पौधों का निर्धारित प्रपत्र में मूल्यांकन कार्य शीध्रतिशीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने वित्तीय वर्ष 2022-23 में वितरण हेतु पौधे तैयार करने के निर्देश दिए ताकि गुणवतायुक्त पौधों का आमजन में वितरण किया जा सकें।
बैठक के प्रारम्भ में उप वन संरक्षक एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्य सचिव संजय प्रकाश भादू ने बताया कि जिले में घर-घर औषघि योजनान्तर्गत पौध वितरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। साथ ही 10 प्रतिशत अतिरिक्त पौधे तैयार किये गये थे जिनका भी शीध्र वितरण पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित रहें।
-0-

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी तीन दिवसीय जिले के दौरे पर रहेंगे

 गणतन्त्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे

बाड़मेर, 25 जनवरी। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी तीन दिवसीय बाड़मेर जिले की यात्रा पर रहेंगे।  इस दौरान वे जिला मुख्यालय पर आयोजित गणतन्त्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी 26 जनवरी को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाडमेर में करेंगे। वे 27 जनवरी को विधानसभा क्षेत्र गुडामालानी का दौरा करेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी 28 जनवरी को विधानसभा गुडामालानी का दौरा एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 3 बजे राजकीय महाविद्यालय के सामने, कॉलेज छात्रावास (राजपूत समाज) बाड़मेर में नवनिर्मित भोजनशाला का लोकार्पण तथा स्व. श्री तनसिंह चौहान की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होंगे तथा इसके पश्चात् वे बाडमेर से सायं 5 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई

 बाड़मेर, 25 जनवरी। 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार प्रातः जिला कलक्टर कार्यालय मंे अधिकारियों एवं कार्मिकों को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई।

इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस दौरान कोषाधिकारी जसराज चौहान समेत विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
-0-





राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर वर्चुअल कार्यक्रम

 लोकतंत्र में वोट की महत्ता को बताया महत्वपूर्ण

बाड़मेर, 25 जनवरी। बारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की अध्यक्षता में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
  जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में वीसी के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में जिले के समस्त ईआरओ एवं एईआरओ कार्यालयों को भी जोड़ा गया। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस निर्वाचन विभाग द्वारा प्रदत्त थीम- ‘‘चुनावों को समावेशी, सुगम एवं सहभागी बनाना‘‘ के साथ ऑनलाईन मोड पर आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता दिनांक 01-01-2022 के क्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बीएलओ, सुपरवाईजर्स को जिला स्तर एवं ईआरओ स्तर पर प्रमाण पत्र मय स्मृति चिन्ह प्रदत्त करते हुए सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न कार्यालयों में निर्वाचन संबंधी कार्य एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कार्मिको, सहभागियों को भी मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया।
    इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रजातंत्र के इस सबसे बड़े अधिकार मताधिकार का चुनाव के दौरान समुचित उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नव मतदाताओं को चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का उत्साह के साथ उपयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी रोहित चौहान, महावीर सिंह जोधा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पचौरी ने किया
-0-




















राजस्व अधिकारियों की बैठक 29 को

 बाड़मेर, 25 जनवरी। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शनिवार 29 जनवरी को प्रातः 11 बजे वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी। बैठक में राजस्व अधिकारियों की दिनांक 21 जनवरी को आयोजित बैठक में जिला कलक्टर द्वारा निर्देशित बिन्दुओं पर भी समीक्षा की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने गत बैठक में दिये गये निर्देशों की पालना रिपोर्ट 27 जनवरी को प्रातः 11 बजे तक भिजवाने तथा निर्धारित तिथि एवं समय पर वीडियों कांफ्रेन्स में उपस्थित होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-

आदर्श स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह में वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी करेंगे ध्वजारोहण

 गणतंत्र दिवस आज

बाड़मेर, 25 जनवरी। जिले मंे बुधवार को गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा। आदर्श स्टेडियम मंे जिला स्तरीय समारोह में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर एस.आई. भंवराराम के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड एवं सीनियर एन.सी.सी. दल शामिल होंगे। इसके पश्चात् माननीय राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन करेंगे। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद ख्यातनाम अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देश भक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों.... प्रस्तुत किया जाएगा।
इस दौरान मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों तथा स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों का सम्मान करेंगे। इसी कड़ी में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके पश्चात् बींजाराम और उनके साथियों द्वारा रावण हत्था की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम का आकर्षण अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खां भादरेश एवं मोती खां द्वारा प्रस्तुत लोक गीत एवं देशभक्ति गीत होगा। इसी कड़ी में स्वरूप पंवार एवं बिहारी पंवार द्वारा कोरोना जन जागरूकता गीत प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद विरासत लोक कला संस्थान भादरेश द्वारा डेजर्ट सिम्फनी की प्रस्तुति होगी। इसके पश्चात् नागरिक सुरक्षा द्वारा संयुक्त अभ्यास का प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें आपदा अथवा हवाई हमला होने के समय नागरिकों को किस तरह से सुरक्षित रखा जाए, हवाई हमले के बाद किस प्रकार रेस्क्यू आपरेशन कर जानमाल की सुरक्षा एवं राहत प्रदान की जाए, का चित्रण किया जाएगा। इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा कोरोना जागरूकता से जुड़ी झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रगान होगा।
बुधवार को समूचे जिले में गणतन्त्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। गणतन्त्र दिवस के सभी कार्यक्रमों के दौरान कोरोना महामारी के परिप्रेक्ष्य में भारत सरकार के गृह मंत्रालय तथा राज्य सरकार की गाइडलाइन की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी आगंतुकों के लिए मास्क की अनिवार्यता के साथ सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाइजेशन की पूर्ण व्यवस्था के साथ कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए गए है। इस अवसर पर जिले मे विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों तथा राजकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की सजावट की गई है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...