सोमवार, 1 जनवरी 2018

रिक्त एवं नव सृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

                बाडमेर, 01 जनवरी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत जिले में रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियों से राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ आदेश 1976 के तहत प्राधिकार पत्र जारी किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।

                जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने बताया कि इसके लिए जिला रसद अधिकारी कार्यालय बाडमेर से सशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ 19 जनवरी, 2018 सायं 6 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में जमा करवाये जा सकते है। उन्होंने बताया कि जिले में बाडमेर तहसील क्षेत्र में सुरा, महाबार अतिरिक्त, बाडमेर मगरा (न्यू कवास), धोनरीनाडी, शिवकर एवं डउकियों की ढाणी, रामसर तहसील क्षेत्र में मापुरी, हाथमा एवं बसरा, बायतु तहसील क्षेत्र में सिंगोडिया एवं मायलों की ढाणी, गिडा तहसील क्षेत्र में कुम्पलिया प्रथम, शिव तहसील क्षेत्र में मौखाब कला एवं काशमीर, गडरारोड तहसील क्षेत्र में बंधडा, साधों की बस्ती, रोहिडी, मुनाबाव, खबडाला, कलसिंह की ढाणी एवं माईयाणी, चौहटन तहसील क्षेत्र में चौहटन 22, 23, बावडी कला, कोनरा, कोनरा, सुरपुरा, सणाउ, रडली, सांवा, इटादा, फगलू का तला एवं बाण्डाबेरा, सेडवा तहसील क्षेत्र में पीरू का तला, जानपालिया, नवापुरा, अति. हाथला, तरला, सांता, पाण्डरवाली, गंगासरा, ओगाला एवं पांचरला, धोरीमना तहसील क्षेत्र में भलीसर एवं भीमथल, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में गुडामालानी, गुडामालानी, नगर, पादरडी एवं भैडाना, सिणधरी तहसील क्षेत्र में सिणधरी, पचपदरा तहसील क्षेत्र में खनौडा, पाटोदी 2 एवं बडनावा जागीर, सिवाना तहसील क्षेत्र में रेलों की ढाणी, मिठौडा एवं मोकलसर तथा समदडी तहसील क्षेत्र में अजीत, कम्बों का वाडा एवं समदड़ी उचित मूल्य दुकानों के लिए प्राधिकार पत्र जारी करने के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र की आवश्यक जांच के बाद आवेदन को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए आवंटन सलाहकर समिति के समक्ष उपस्थित होना होगा एवं चयन कमेटी की अभिशंषा पर जिला कलक्टर द्वारा उचिम मूल्य दुकान के आवंटन पर निर्णय लिया जाएगा। साक्षात्कार के समय आवेदक अनुपस्थित रहता है तो ऐसे आवेदक का प्रार्थना पत्र स्वतः ही निरस्त समझा जाएगा।

अल्पसंख्यक समुदाय को योजनाआंे से लाभांवित करवाने के निर्देश

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सिंघी ने 15 सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा
                बाडमेर, 01 जनवरी। अल्पसंख्यक समुदाय को योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप लाभान्वित करवाया जाए। विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मिलकर अल्पसंख्यकों के उत्थान एवं विकास के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करें। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघी ने सोमवार को जिला परिषद सभागार मंे प्रधानमंत्री के पंद्रह सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।

                राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघी ने कहा कि सबको मिलकर योजनाओं का प्रभावी ढंग से संचालन कर पात्र लोगों को लाभान्वित करना है। आज के समय में षिक्षा की महत्ती आवष्यकता है, इसलिए अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को अधिक से अधिक षिक्षा अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। आयोग के सदस्य सिंघी ने बैठक में 15 सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देष दिए कि वे आगामी बैठकांे मंे अल्पसंख्यक समुदाय की प्रगति की रिपोर्ट अलग से विस्तार के साथ प्रस्तुत करें। उन्होंने यह निर्देष दिये कि इस कार्यक्रम के तहत संचालित विभिन्न सूत्रों में 15 प्रतिषत अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को वित्तीय एवं भौतिक रूप से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास का भाव रखते हुए अधिकारी पूरे मनोयोग के साथ कार्य कर अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित योजनाओं का भरपूर लाभ प्रदान करें एवं उनको विकास की धारा से जोड़ें। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित 15 सूत्री कार्यक्रम की विषेष मॉनीटरिंग करें एवं हर सूत्र में निर्धारित लक्ष्य अर्जित हो यह सुनिष्चित कराएं। उन्होंने कहा कि उनको संतोष है कि विभागीय अधिकारी गंभीरता से काम कर रहे है और इसी तरह अपने काम को और गति भी प्रदान करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि अल्पसंख्यक के कल्याण के लिए जो कार्य एवं दायित्व उनको सौंपा है उसमें वे खरे उतरे एवं पात्र लोगों को लाभान्वित करने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखे। स्टेट कॉर्डिनेटर हनीफ खां ने 15 सूत्री कार्यक्रम में लक्ष्य के विरूद्ध 15 प्रतिषत अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को लाभान्वित करने की आवष्यकता जताई। उन्होंने फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, ऋण योजनाओं में भी लक्ष्य के अनुरूप समुदाय के लोगों को लाभान्वित करवाने की बात कही। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिष्नोई ने बैठक मंे दिए गए निर्देषांे की पालना सुनिष्चित करवाने का भरोसा दिलाया। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उम्मेदसिंह भाटी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


केन्द्र एवं राज्य सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए कटिबद्व : सिंघी

सरकारी योजनाओं में 15 प्रतिषत अल्पसंख्यक समुदाय को लाभान्वित करने के निर्देष
                बाड़मेर, 01 जनवरी। केन्द्र एवं राज्य सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए कटिबद्ध है। उनके सर्वागीण विकास के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी टीम भावना से कार्य करते हुए अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए कार्य करें। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघी ने सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय जिला परिषद सभागार मंे जन सुनवाई के दौरान यह बात कही।
                राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय मंे षिक्षा का प्रतिषत कम है। उन्हांेने अल्पसंख्यक समुदाय तक सरकारी योजनाआंे की जानकारी पहुंचाने के लिए विषेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देष दिए। उन्हांेने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए केन्द्र से बजट उपलब्ध कराने में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को भी यह लगना चाहिए कि उनके लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार योजनाओं का संचालन कर रही है। उन्होंने षिक्षा के क्षेत्र में विषेष कार्य करने की जरूरत जताते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के युवा बच्चों को षिक्षा से जोड़ें ताकि वे बेहतरीन रूप से रोजगार प्राप्त कर सके। उन्हांेने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों की षिक्षा के लिए छात्रवृति प्रदान की जाती है उसका भी तभी लाभ मिलेगा जब अधिक से अधिक अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे षिक्षा अर्जित करेंगे। उन्हांेने महिला सषक्तिकरण एवं अल्पसंख्यक कल्याण के लिए प्रारंभ की गई योजनाआंे की जानकारी देते हुए कहा कि सकारात्मक सोच एवं सबका साथ, सबका विकास की अवधारणा के साथ आगे बढ़े।

                राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघी ने जिला परिषद सभागार मंे जनसुनवाई के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की परिवेदनाएं सुनी। उन्हांेने प्रस्तुत किए गए प्रार्थना पत्रों पर आवष्यक कार्रवाई करवाकर राहत पहुंचाने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने मौके पर ही कई प्रकरणांे मंे आवष्यक कार्रवाई करने के निर्देष संबंधित विभागीय अधिकारियांे को दिए। जन सुनवाई के दौरान महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई, कैलाष कोटड़िया, अबरार मोहम्मद, मुकेष जैन, रतनलाल बोहरा,सफी खान समेत विभिन्न लोगांे ने परिवेदनाएं प्रस्तुत करने के साथ अल्पसंख्यक विकास के लिए सुझाव दिए। जन सुनवाई के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिष्नोई, राज्य स्तरीय समन्वयक हनीफ खान ,नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा, लघु उद्योग भारती के कैलाष कोटड़िया, बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उम्मेदसिंह भाटी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के मददेनजर समुचित इंतजाम करने के निर्देश

जिला कलक्टर ने व्यवस्थाआंे की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
                बाड़मेर, 01 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 14 जनवरी को प्रस्तावित बाड़मेर यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

                कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान मुख्य कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा समेत सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता रूप से संपादित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को व्यापक निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने  प्रधानमंत्री के दौरे के मददेनजर की जा रही तैयारियांे के संबंध मंे विभिन्न विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। उन्हांेने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ समस्त प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य कार्यक्रम के लिए बनाये जा रहे डोम में बैठने की व्यवस्था, यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था, विभिन्न स्तरों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने, पेयजल, बिजली, सफाई एवं शौचालयांे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए अब तक की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। समीक्षा बैठक के दौरान सर्किट हाउस, हेलीपैड पर सुरक्षा व्यवस्था, सभा स्थल पर सुरक्षा केे पुख्ता इंतजाम के साथ वीवीआईपी, वीआईपी, पत्रकार एवं आमजनों के प्रवेश, बेरिकेटेड्स, मंच एवं अतिथियों की बैठक व्यवस्था, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, मेडिकल टीमांे के गठन, सूचना प्रकोष्ठ, दूरसंचार व्यवस्था, अग्निशमन वाहनांे की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने संबंधित अधिकारियांे को सौंपी गई जिम्मेदारी के संबंध मंे सभा स्थल का अवलोकन के उपरांत पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपवन संरक्षक धमेन्द्र प्रधान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, यूआईटी सचिव चेनाराम चौधरी, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर, एम.एल.जाट समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक के उपरांत जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियांे का जायजा लिया। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को समुचित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...