शुक्रवार, 21 जुलाई 2017

नीम महोत्सव 22 जुलाई को

                बाड़मेर, 21 जुलाई। सीमा सुरक्षा बल एवं गु्रप फोर पीपल के संयुक्त तत्वावधान मंे शनिवार को प्रातः दस बजे सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय मंे नीम महोत्सव का आयोजन होगा। गु्रप फोर पीपल के संयोजक चंदनसिंह भाटी ने बताया कि इस दौरान उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारीगण एवं जवान पौधारोपण करेंगे।

हाथकरघा बुनकर प्रतियोगिता 25 को

                बाड़मेर, 21 जुलाई। हाथकरघा बुनकर पुरस्कार प्रतियोगिता वर्ष 2017-18 के लिए हाथकरघा बुनकरांे के श्रेष्ठ उत्पादांे के चयन के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि 25 जुलाई को दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी।

पालनहारों के भामाशाह, आधार एवं विद्यालय अध्ययन प्रमाण पत्र नवीन पोर्टल पर होंगे अपडेट

                बाड़मेर, 21 जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित पालनहार योजना के अन्तर्गत 0 से 18 वर्ष के लाभ ले रहे पालनहारों को भामाशाह, आधार कार्ड नंबर और बच्चों का शैक्षणिक वर्ष 2017-18 का आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकरण एवं विद्यालय में अध्ययन प्रमाण पत्र पालनहार योजना के नवीन एस एस ओ पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा।

                सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डा. समित शर्मा ने बताया कि पालनहार अपने नजदीकी ई-मिल केन्द्र पर जाकर 10 अगस्त, 2017 तक उक्त दस्तावेज अपडेट कराया जाना सुनिश्चित कराएं। ताकि पालनहार योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि का भुगतान समय पर मिल सकें। डॉ. शर्मा ने बताया कि जिन पालनहारों ने बच्चे का शैक्षणिक वर्ष 2016-17 के अध्ययन प्रमाण पत्र विभाग के जिला कार्यालय में जमा नहीं करवाया है वे 31 जुलाई, 2017 तक जमा करवाएं। ताकि इस योजना में देय राशि का भुगतान किया जा सके। निदेशक ने बताया कि बच्चे का आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकरण एवं विद्यालय में अध्ययन प्रमाण पत्र का प्रारूप ई-मित्र ,विभाग के जिला कार्यालय एवं विभाग की वेबसाइट ूूूण्ेरमण्तंरंेजींदण्हवअण्पद से प्राप्त किया जा सकता है। इसी तरह शैक्षणिक वर्ष 2017-18 का अध्ययन प्रमाण पत्र एवं जन्म तिथि के अंतर को सही जन्म तिथि संशोधित कर सम्बन्धित ई-मित्र केन्द्र पर जाकर अपडेट किया जा सकता है।

मिली सिलाई मशीन, सुआदेवी का सपना हुआ साकार

                बाड़मेर, 21 जुलाई। रायकालोनी निवासी सुआ देवी दर्जी का शुक्रवार को उस समय सपना साकार हो गया, जब जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने उसको आजीविका चलाने के लिए सिलाई मशीन भेंट की।

                रायकालोनी निवासी सुआदेवी पत्नी स्व.नारायणलाल ने चार दिन पहले जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के समक्ष उपस्थित होकर फरियाद की थी कि उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। उसके पति का करीब दस वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो गया था। उसके दो छोटे बच्चे है। परिवार का गुजारा चलाने के लिए अगर सिलाई मशीन दिलाई जाए तो वह आसानी से भरण पोषण कर सकती है। इस पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को स्पेस शिक्षण संस्थान के सहयोग से सुआदेवी को सिलाई मशीन भेंट की। सिलाई मशीन लेते समय सुआदेवी की आंखांे मंे खुशी के आंसू छलक पड़े। उसने बताया कि अ बवह सिलाई मशीन की मदद से आसानी से अपने परिवार का गुजारा चला सकेगी।




मुख्यमंत्री विद्यादान कोष के लिए जागरूकता कार्यक्रम 26 जुलाई से

                बाड़मेर, 21 जुलाई। ज्ञान संकल्प पोर्टल एवं मुख्यमंत्री विद्यादान कोष के लिए जिला एवं उपखंड स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम 26 से 28 जुलाई तक आयोजित होगा।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि ज्ञान संकल्प पोर्टल एवं मुख्यमंत्री विद्यादान कोष का मुख्यमंत्री 5 अगस्त को शुभारंभ करेगी। इस पोर्टल के माध्यम से राजकीय विद्यालयांे के विकास के लिए विभिन्न संस्थाआंे, दानदाताआंे, औद्योगिक इकाइयांे एवं भामाशाहांे से योगदान प्राप्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री विद्यादान कोष मंे योगदान के लिए धारा 80 जी के अन्तर्गत आयकर छूट देय होगी। उन्हांेने बताया कि ज्ञान संकल्प पोर्टल एवं मुख्यमंत्री विद्यादान कोष के संबंध मंे जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जानी है। इसके तहत हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से अधिकाधिक राशि एकत्रित करने के प्रयास किए जाएंगे। जयपुर मंे 5 अगस्त को आयोजित होने वाले फेस्टिवल आफ एज्यूकेशन के दौरान विद्यादान कोष मंे यह राशि जमा की जाएगी। जिला कलक्टर ने बताया कि तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान  26 से 28 जुलाई तक जिला एवं उपखंड स्तर पर एक साथ आयोजित होगा। जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट एवं उपखंड स्तर पर उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर मंे प्रारंभ होगा। इस दौरान जन प्रतिनिधियांे, भामाशाहांे एवं अधिकाधिक जन समुदाय को आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए है।

कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा के दौरान फोटो स्टेट बंद रहेंगे

                बाड़मेर, 21 जुलाई। जिला न्यायालय के लिए रविवार को आयोजित होने वाली कनिष्ठ लिपिक भर्ती लिखित परीक्षा के दौरान प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर के दायरे मंे आने वाली समस्त फोटो स्टेट मशीन, फैक्स एवं प्रतिलिपि करने के समस्त साधन बंद रहेंगे।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर समस्त परीक्षा केन्द्रांे, समस्त फोटो स्टेट एवं फैक्स करने की दुकानांे एवं साइबर कैफे पर इस परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से आयोजित कराने के लिए प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक प्रतिलिपि करने के समस्त साधनांे को प्रतिबंधित किया है। इस आदेश की अवहेलना करने पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी। कनिष्ठ लिपिक लिखित परीक्षा रविवार को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी।

अब 79 वर्ष तक मिलेगा किसानों का 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर

सहकार जीवन सुरक्षा बीमा योजना
                बाड़मेर, 21 जुलाई। सहकारी बैंकों से ऋण लेने वाले किसान के परिवार को और अधिक सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए अब 79 वर्ष आयु तक जीवन बीमा किया जाएगा।

                सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि पहले ‘‘सहकार जीवन सुरक्षा बीमा योजना’’ के तहत 69 वर्ष तक की आयु के ऋणी किसान का बीमा किया जा रहा था, जिसे अब 10 वर्ष बढ़ाकर 79 वर्ष तक आयु के किसानों के लिए कर दिया गया है। इस योजना के तहत 8.81 रुपए प्रति हजार प्रति वर्ष की दर से न्यूनतम एक हजार से लेकर अधिकतम 10 लाख रुपए का जीवन बीमा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अल्पकालीन फसली ऋण प्राप्त करने वाले प्रत्येक पात्र किसान का बीमा अनिवार्य रूप से किया जाएगा। जिससे राज्य के 20 लाख से अधिक किसान परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्राप्त हो सकेगी। बैंक में जमा रखने वाले, अन्य प्रकार का ऋण लेने वाले व्यक्ति एवं बैंक स्टाफ को उनके आवेदन पर इस योजना का लाभ मिल सकेगा। सहकारिता मंत्री ने बताया कि इस योजना के लाभ से कोई किसान वंचित न रहे इसके लिए सभी केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशकों को योजना तत्काल क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। हमारा उद्देश्य है कि अधिक से अधिक किसानों को योजना के दायरे में लाकर उनके परिवार के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने बताया कि बीमित व्यक्ति को उसके मोबाइल नंबर पर बीमा के प्रमाण-पत्र का लिंक एसएमएस के जरिए भिजवाया जाएगा। अपेक्स बैंक के प्रशासक एवं प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता अभय कुमार ने बताया कि बीमित व्यक्ति को योजना के तहत एक वर्ष की अवधि के लिए बीमा कवर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ समय पर ऋण का अदा करने वाले किसानों को मिलेगा। कुमार ने बताया कि बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर बीमा कम्पनी को दूरभाष पर तत्काल सूचना देनी होगी। उसके बाद क्लेम के लिए आवश्यक दस्तावेज ईमेल तथा हार्डकॉपी में बीमा कम्पनी को भिजवाए जाएंगे। समझौता ज्ञापन में नामित व्यक्ति को सात दिवस में बैंक के माध्यम से बीमा राशि का भुगतान दिलाने के लिए आवश्यक प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीमित को योजना का लाभ दिलाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सभी बैंकों के प्रबंध निदेशकों को आवश्यक जानकारी देने के लिए निर्देशित कर दिया है। अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक विद्याधर गोदारा ने बताया कि बीमा लाभ प्राप्त करने वाले व्यक्ति को तत्काल बीमा योजना में कवर करने के लिए बीमा प्रीमियम राशि उसी दिन बीमा कम्पनी को भेेजने के निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि योजना में एक लाख रुपए से अधिक का बीमा लाभ लेने के लिए अच्छे स्वास्थ्य का घोषणा पत्र देना होगा।

ब्लाक संसाधन व्यक्तियांे का प्रशिक्षण 24 को

                बाड़मेर, 21 जुलाई। सामाजिक अंकेक्षण वित्तीय वर्ष 2017-18 के प्रथम छह माही मंे ब्लाक संसाधन व्यक्तियांे का एक दिवसीय प्रशिक्षण 24 जुलाई को प्रातः 10 बजे जिला परिषद सभागार मंे रखा गया है।

              जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि विकास अधिकारियांे को समस्त ब्लाक संसाधन व्यक्तियांे को इस प्रशिक्षण मंे भाग लेने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए गए है।

अधिकाधिक युवाआंे का मतदाता पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश

                बाडमेर, 21 जुलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत अधिकाधिक युवाआंे का पंजीकरण करने के निर्देश दिए है।     

                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने सात विधान सभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार शेष रहे पात्र युवाओं का पंजीकरण किया जाना है। ऐसे मंे  सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी 22 जुलाई को ग्राम सभाओं तथा 23 जुलाई को आयोजित होने वाले विशेष शिविर के दौरान 18-19 आयु वर्ग के युवाओं, महिलाओं एवं दिव्यांगांे का पंजीकरण करवाएं।

सामाजिक अंकेक्षण संबंधित प्रशिक्षण 22 जुलाई को

बाड़मेर, 21 जुलाई। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सामाजिक अंकेक्षण कार्य के लिए ग्राम संसाधन व्यक्तियांे का एक दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को प्रातः 10 बजे बाड़मेर पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित होगा।
बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि बाड़मेर पंचायत के ग्राम संसाधन व्यक्तियांे को निर्धारित समय पर प्रशिक्षण मंे उपलब्ध होने के निर्देश दिए गए हैं।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की समीक्षा बैठक 25 को

                बाड़मेर, 21 जुलाई। दक्षिणी-पश्चिमी मानसून 2017 की तैयारियों के संबंध में अब तक की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 25 जुलाई को सायं 4 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होगी।

                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित की गई आपदा प्रबन्धन योजना के साथ निर्घारित समय पर बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

प्रशासनिक अधिकारियांे को ग्राम सभाआंे मंे उपस्थित होने के निर्देश

ग्राम सभाआंे मंे शनिवार को होगा 800 आशा सहयोगिनियांे का चयन
                बाड़मेर, 21 जुलाई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को आयोजित होने वाली ग्राम सभाआंे की बैठक के दौरान प्रशासनिक अधिकारियांे को आवश्यक रूप से शामिल होने के निर्देश दिए है। ग्राम सभा मंे 800 आशा सहयोगिनियांे का चयन किया जाना है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने समस्त उपखंड अधिकारियांे, तहसीलदारांे, विकास अधिकारियांे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, ब्लाक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियांे, आरसीएचओ , महिला एवं बाल विकास के अधिकारियांे एवं अन्य विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक रूप से ग्राम सभाआंे मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए है। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे शनिवार को आयोजित होने वाली ग्राम सभा के दौरान आशा सहयोगिनियांे का चयन किया जाना है। इसको प्राथमिकता से लेते हुए आशा सहयोगिनियांे एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे के रिक्त पदों पर भी अभ्यर्थियांे का चयन के निर्देश दिए गए है।

तीस दिन में विधायक की अनुशंषा प्राप्त नहीं होने पर कलक्टर निरस्त कर सकेंगे कार्य

                बाड़मेर, 21 जुलाई। राज्य सरकार ने एक परिपत्र जारी कर विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के लिए जारी दिशा- निर्देशों के सफल क्रियान्वयन के लिए कुछ प्रावधान जोड़े है।

                जारी परिपत्र के अनुसार स्थानीय विधायक की ओर से अभिशंषित कार्य का योजना के प्रावधानों एवं तकनीकी रिपोर्ट के अनुसार निष्पादन संभव नहीं होने की स्थिति में जिला परिषद की ओर से संबंधित विधायक को प्रस्तुत रिपोर्ट की दिनांक से अधिकतम 30 दिवस में संबंधित विधायक की ओर से कार्य निरस्ती की अनुशंषा करनी होगी। तीस दिन में विधायक से सहमति प्राप्त नही होने की स्थिति में जिला कलेक्टर कार्य निरस्त कर सकेंगे। कार्य की तकनीकी स्वीकृति की राशि विधायक प्रस्तावित लागत से 10 प्रतिशत से अधिक होने की स्थिति में अतिरिक्त राशि के लिए आग्रह किये जाने की दिनांक से अधिकतम 30 दिवस में संबंधित विधायक को अतिरिक्त राशि की अनुशंषा करनी होगी। 30 दिवस में विधायक से अनुशंषा प्राप्त नही होने की स्थिति में जिला कलेक्टर की ओर से कार्य निरस्त किये जा सकेंगे।

गृह रक्षा स्वयं सेवकों की संपर्क परेड 25 को

                बाडमेर, 21 जुलाई। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाडमेर के स्वयं सेवकों की संपर्क परेड माह जुलाई, 2017 की 25 जुलाई को प्रातः 8 बजे पुलिस लाईन बाडमेर में आयोजित की जाएगी।

                समादेष्टा गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र रवि व्यास ने बताया कि सभी स्वयं सेवकों को निर्धारित गणवेश में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। अनुपस्थित रहने वालों को रोटेशन डयूटी से मुक्त रखा जाएगा।

ग्राम सभा मंे आज और मतदान केन्द्रांे पर कल मौजूद रहेंगे बीएलओ

                बाड़मेर, 21 जुलाई। वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान 2017 के अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बाडमेर के समस्त बीएलओ शनिवार को संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम सभा एवं रविवार को मतदान केन्द्रांे पर प्रातः 9 से शाम 6 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाता पंजीकरण के लिए आवेदन प्राप्त करेंगे।

                बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस दौरान समस्त पर्यवेक्षकांे को अनिवार्य रूप से संबंधित सभी मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर अवगत कराने के निर्देश दिए गए है। अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

डायन प्रताड़ना के प्रकरण समाज के लिए अभिशाप : नकाते

राजस्थान डायन-प्रताड़ना निवारण अधिनियम पर प्रशिक्षण आयोजित
                बाड़मेर, 21 जुलाई। डायन-प्रताड़ना के प्रकरण समाज के लिए अभिशाप है। जागरूकता की वजह से मौजूदा समय मंे इस तरह के प्रकरणांे मंे खासी कमी आई है। ग्रामीण क्षेत्रांे मंे कभी-कभार ऐसे मामले सामने आते है। डायन प्रताड़ना अधिनियम का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करके इस पर अंकुश लगाया जा सकता है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिला परिषद सभागार मंे शुक्रवार को महिला अधिकारिता विभाग एवं नई दिल्ली की संस्था पीएलडी के संयुक्त तत्वावधान मंे डायन-प्रताडना निवारण अधिनियम 2015 एवं नियम 2016 के तहत आयोजित कार्यशाला के दौरान यह बात कही।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि समाज मंे परिवर्तन लाने के लिए इस अधिनियम की जानकारी ग्रासरूट तक पहुंचाने की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि इस अभियान मंे ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर के कार्मिकांे की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने कहा कि उक्त अधिनियम का व्यापक प्रचार प्रसार करने के साथ प्रताड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने की दिशा में सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना होगा। उन्हांेने पुलिस अधिकारियांे सेे इस तरह के प्रकरणांे मंे तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने की बात कही। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2015 में उक्त अधिनियम को प्रभावी किया है। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी संभागियों को उक्त अधिनियम के सभी प्रावधानों की जानकारी रखते हुए अपने-अपने कार्य क्षेत्र में इसके लिए कार्य करना होगा। इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में नई दिल्ली की संस्था पीएलडी की प्रतिनिधि रचना शर्मा एवं अभिती ने राजस्थान डायन-प्रताडना निवारण अधिनियम 2015 एवं नियम 2016 के तहत निर्दिष्ट प्रावधान, रोकथाम, अपराधों का निवारण और सजा एवं पीडित महिला को राहत और पुनर्वास आदि की विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने उपस्थित संभागियों के प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने राजस्थान डायन-प्रताडना निवारण अधिनियम के तहत सजा का प्रावधान हैं, वहीं पीडित महिला को राहत भी दी जाती है। उन्हांेने कहा कि राजस्थान डायन प्रताड़ना निवारण अधिनियम को लेकर अधिकाधिक जागरूकता लानी होगी। कार्यशाला मंे कोषाधिकारी दिनेश बारहठ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...