शुक्रवार, 2 सितंबर 2022

जिला परिषद द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक शनिवार 03 सितम्बर को

  बाड़मेर, 02 सितम्बर। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक शनिवार 03 सितम्बर को दोपहर 1 बजे बजे जिला परिषद् हॉल में आयोजित की जाएगी।

  मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में बीएडीपी, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास, महात्मा गांधी नरेगा, राजीव गांधी जल संचय योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सांसद आदर्श ग्राम योजना सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।  
-0-

गांधी सद्भावना सम्मान हेतु आवेदन 5 सितंबर तक

बाड़मेर, 02 सितम्बर। कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा वर्ष 2022 हेतु गांधी सद्भावना सम्मान 2022 दिये जाने हेतु पात्र व्यक्तियों, संस्थाओं एवं संगठनों से 5 सितम्बर, 2022 तक आवेदन आमन्त्रित किये गये है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गांधी सद्भावना सम्मान महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती के अवसर पर प्रारम्भ किया गया है जो महात्मा गांधी के मार्गदर्शी सिद्धान्तो के अनुपालन, अनुशीलन करने वाले पात्र नागरिको, संस्थाओं, संगठनों के राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक एवं कलात्मक योगदान हेतु आवेदक द्वारा गत 5 वर्षो में किये गये कार्यो के आधार पर चयन कमेटी की अनुशंषा के अनुसार राज्य स्तरीय विशेष सम्मान समारोह में दिया जायेगा। आवेदन प्रपत्र की प्रक्रिया एवं गांधी सद्भावना सम्मान के विषय में जानकारी कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान सरकार की वेबसाइट artandculture.rajasthan.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। आवेदन की अन्तिम तिथि 5 सितम्बर 2022 है।
-0-

इलेक्शन आईकॉन नामांकन हेतु आवेदन 6 सितंबर तक

बाड़मेर, 02 सितम्बर। जिले से संबंधित ऐसे व्यक्ति जो कला, संस्कृति, फैशन, खेल, शौर्य, लेखन इत्यादि क्षेत्रों में राष्ट्रीय/राज्य/जिला स्तर पर सम्मानित किए गए है तथा ऐसे ट्रांसजेण्डर मतदाता जो वोटर अवेयरनेस गतिविधियों में योगदान देने के इच्छुक हो, को जिला इलेक्शन आइकॉन के रूप में नियुक्त करने हेतु 6 सितम्बर, 2022 तक आवेदन आमन्त्रित किये गये है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना में जिले से संबंधित ऐसे व्यक्ति जो कला, संस्कृति, फैशन, खेल, शौर्य, लेखन इत्यादि क्षेत्रों में राष्ट्रीय/राज्य/जिला स्तर पर सम्मानित किए गए है तथा ऐसे ट्रांसजेण्डर मतदाता जो वोटर अवेयरनेस गतिविधियों में योगदान देने के इच्छुक हो, को जिला इलेक्शन आइकॉन के रूप में नियुक्त करने हेतु 6 सितम्बर, 2022 तक आवेदन आमन्त्रित किये गये है।
उन्होने बताया कि उक्त आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में जिला निर्वाचन कार्यालय एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालयों में उपलब्ध रहेगा। प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा उपरान्त जिला इलेक्शन आइकॉन का चयन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया जाएगा।
-0-

ई-केवाईसी अपडेट नहीं होने पर अगली किश्त नहीं मिलेगी

 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

बाड़मेर, 02 सितंबर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 7 सितंबर तक अपनी ई-केवाईसी अपडेट करवाने को कहा गया है।
  जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि तहसील स्तर पर की गई समीक्षा में पाया गया है कि बाड़मेर जिले में अभी तक अधिक संख्या में किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाई है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित जिन किसानों को उनकी किश्त राशि प्राप्त नहीं हुई है, उन किसानों को इस योजना का पूर्ण लाभ देने हेतु ई-केवाईसी शीघ्र अपडेट/दुरूस्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। जिन किसानों के द्वारा 7 सितंबर 2022 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ई-केवाईसी अपडेट/दुरूस्त नहीं करवाई जाएगी, वे किसान इस योजना की किश्त राशि के लाभ से वंचित रह जायेंगे।
  उन्होने बताया कि किसान दो तरीकों से पी.एम. किसान के लिए ई-केवाईसी अपडेट/दुरूस्त कर सकते है। किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपनी ई-केवाईसी करवा सकते है। इसके अलावा यह प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाईन पी.एम. किसान की अधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से भी पूरी कर सकते हैं। इसके लिए आपके आधार कार्ड में आपका मोबाईल नम्बर लिंक होना चाहिए। लिंक होने के बाद आप लैपटॉप, मोबाईल से ओटीपी के जरिए ई-केवाईसी घर बैठे पूरी कर सकते है।
  उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी पूर्ण करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ऑफिसियल वैबसाईट  pmkissan.gov.in  पर जाकर ई-केवाईसी का विकल्प चुनें। इसके बाद अपना आधार नम्बर से रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर दर्ज करंे। इसके बाद आपके मोबाईल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, यह ओटीपी वेबसाईट पर दर्ज करने के बाद एक और आधार ओटीपी आपके मोबाईल पर आएगा, यह आधार ओटीपी वैबसाईट पर दर्ज करने के बाद ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...