बुधवार, 18 जुलाई 2018

विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक 19 जुलाई को


                बाड़मेर, 18 जुलाई। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक 19 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित की जाएगी।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर मंे हर्षोल्लास से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह


जिला कलक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियांे के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए

                बाड़मेर, 18 जुलाई। जिला मुख्यालय पर स्वतन्त्रता दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण के लिए बुधवार को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि हर वर्ष की भांति पूरे जिले मंे स्वतंत्रता दिवस पर हर्षाेल्लास एवं पूर्ण गरिमा के साथ मनाए जाए। स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप उत्कृष्ठ एवं स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्हांेने स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के मुख्य स्थानों, चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते नेे संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्वतन्त्रता दिवस समारोह के संबंध में सम्पूर्ण व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल आदर्श स्टेडियम में माकूल कानून व्यवस्था के साथ पेयजल, बिजली, यातायात एवं बैठक व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था करने के लिए कहा। उन्हांेने फ्लैगशीप योजनाआंे संबंधित होर्डिग्स भी कार्यक्रम स्थल पर लगाने तथा विभागीय अधिकारियांे को सम्मानित होने वाले कार्मिकांे के नाम 8 अगस्त तक आवश्यक रूप से भिजवाने के निर्देश दिए।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की रूपरेखा के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्वतन्त्रता दिवस का मुख्य समारोह आदर्श स्टेडियम में प्रातः 9 बजे आयोजित होगा। उन्हांेने कहा कि सरकारी कार्यालयांे एवं विद्यालयांे मंे प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया जाए। उन्हांेने शहीदों के परिजनों, स्वतन्त्रता सेनानियों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करने के साथ सेना,वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों, गणमान्य नागरिकांे को आमंत्रण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने व्यायाम, परेड, झांकियांे के प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमांे की तैयारियांे के संबंध मंे निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को सामूहिक नृत्य में भाग लेने वाली छात्राओं तथा विभिन्न कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमांे के रिर्हसल एवं मुख्य समारोह के दौरान अन्नपूर्णा रसोई योजना के वाहनांे को आदर्श स्टेडियम के पास खड़े रखने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, जिला रसद अधिकारी जितेन्द्रसिंह नरूका, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, पुलिस उप अधीक्षक सुभाषचन्द्र, सीमा सुरक्षा बल के विवेक ठाकुर, आर.एन.शर्मा, नितिन चतुर्वेदी, जगदीश सारण, केयर्न इंडिया के सी.पी.राजावत, डा.बंशीधर तातेड़, रामकुमार जोशी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक 26 को


                बाड़मेर, 18 जुलाई। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक 26 जुलाई को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे सांय 5 बजे रखी गई है।
                जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि बैठक के दौरान गत बैठक की कार्यवाही विवरण की पृष्टि के साथ विभिन्न विभागांे के लंबित प्रकरणांे के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा।

आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के दौरान फोटो स्टेट एवं फैक्स की मशीनें बंद रहेगी


                बाड़मेर, 18 जुलाई। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर 5 अगस्त को आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय पर समस्त फोटो स्टेट एवं फैक्स की मशीनें बंद रखने के आदेश जारी किए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक 5 अगस्त को परीक्षा केन्द्रांे के 500 मीटर की परिधि मंे आने वाली समस्त फोटो स्टेट एवं फैक्स की दुकानंे तथा साइबर कैफे प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान प्रतिलिपि करने के समस्त साधनांे पर रोक रहेगी। इसी तरह जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक अन्य आदेश जारी कर आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियांे की ओर से अपनाए जाने वाले अनुचित साधनांे एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयासांे की रोकथाम के लिए विशेष जांच दल गठित किया। इसमंे जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका एवं सहायक वाणिज्य कर अधिकारी भवानीसिंह को शामिल किया गया है। यह जांच दल अनुचित साधनांे एवं अनुसूचित गतिविधियांे की रोकथाम के लिए जारी निर्देशांे की पूर्ण पालना सुनिश्चित करते हुए परीक्षा दिवस पर जिला मुख्यालय पर फोटो स्टेट, फैक्स कार्य करने वाली दुकानांे, साइबर कैफे का निरीक्षण करने के लिए अधिकृत होगा। इनको किसी भी प्रकार अवांछित सामग्री अथवा गतिविधियां पाए जाने पर तत्काल परीक्षा नियंत्रण कक्ष एवं संबंधित अधिकारियांे को सूचना देने के निर्देश दिए गए है।

सरली मंे मनरेगा से बनेगी सड़क,पेयजल समस्या का होगा समाधान


सरली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल के दौरान सुनी जन समस्याएं

                बाड़मेर, 18 जुलाई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को सरली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे सड़क निर्माण करवाने तथा पेयजल समस्या का समाधान करवाने के निर्देश दिए।
                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए ग्रामीणांे से जल संरक्षण मंे सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। उन्हांेने कहा कि टांकांे मंे आगोर एवं मकानांे की छत के जरिए बारिश के पानी का संग्रहण करें। साथ ही इस अभियान मंे किसी न किसी रूप मंे अपना सहयोग अवश्य करें। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे ने पेयजल समस्या, होदी एवं टांके टूटने की समस्या से अवगत करवाया। जिला कलक्टर नकाते ने इसका 15 दिन के भीतर समाधान करने के निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि सरली ग्राम पंचायत मंे करीब 300 टांकांे का निर्माण होगा, इससे बारिश के पानी के संग्रहण के साथ पेयजल समस्या से राहत मिलेगी। ग्रामीणांे ने श्मशान घाट तक रास्ते की समस्या से अवगत कराया। उन्हांेने इसके लिए आपसी सहमति अथवा उपखंड अधिकारी के समक्ष धारा 251 क मंे दावा करने के लिए कहा। ग्रामीणांे की सड़क निर्माण की मांग पर जिला कलक्टर ने सह खातेदारांे की सहमति के बाद मनरेगा मंे सड़क निर्माण की स्वीकृति जारी करवाने का आश्वासन दिया। इसी तरह मोबाइल नेटवर्क संबंधित समस्या के समाधान के निर्देश दिए गए। रात्रि चौपाल के दौरान पानी, बिजली एवं विभिन्न योजनान्तर्गत बकाया भुगतान का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश विभागीय अधिकारियांे को दिए गए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला रसद अधिकारी जितेन्द्रसिंह नरूका, बाड़मेर विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, सहायक अभियंता रामलाल जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सरली ग्राम पंचायत मंे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवास, टांका निर्माण तथा अन्य विकास कार्याें का निरीक्षण किया। उन्हांेने टांका निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करते हुए इनको प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अस्पताल का निरीक्षण कर कार्यरत कार्मिकांे, दवाइयांे की उपलब्धता एवं मरीजांे के बारे मंे जानकारी ली।









लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...