सोमवार, 24 सितंबर 2018

केन्द्रीय सैनिक बोर्ड ने छात्रवृति के लिए आवेदन मांगे


                बाड़मेर, 24 सितंबर। हवलदार रैंक तक के गौरव सेनानियांे के कक्षा 1 से 11 तक पढ़ने वाले बच्चांे के छात्रवृति के लिए 30 सितंबर तक आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है।
                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि छात्रवृति के लिए केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट www.ksb.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है। उन्हांेने बताया कि कक्षा 9 एवं 12 के बच्चांे के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर एवं अंडर ग्रेजुएशन के लिए 30 नवंबर है। आवेदन के बाद अभ्यर्थी को अपने मूल दस्तावेजांे का मिलान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बाड़मेर मंे कराना होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय के दूरभाष 02982-221185 पर संपर्क किया जा सकता है।

वनौषधि भ्रमण कार्यक्रम आयोजित


                बाड़मेर, 24 सितंबर। आयुर्वेद विभाग की ओर से वनौेषधियों की पहचान और संरक्षण के लिए वनौषधि भ्रमण कार्यक्रम में बाड़मेर जिले के 40 आयुर्वेद चिकित्सको ने भाग लिया।
                आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डा.एल.आर.बिश्नोई के निर्देशन मंे आयोजित इस कार्यक्रम में मोहन गौशाला, कृषि विज्ञान केंद्र, दांता और जसाई स्थित हिंगलाज मन्दिर की पहाड़ियों में  विभिन्न दुर्लभ आयुर्वेद औषधियों शंखपुष्पी, जीवन्ती, अश्वगंधा, सतावरी, इन्द्रायण, गुग्गलु, धतूर, आमलकी, गोखरू, पुनर्नवा, श्लेष्मातक आदि की पहचान एवं उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की गई। डॉ श्रीराम शर्मा जालोर ने विशेषज्ञ के रूप में सेवाएं दी। भ्रमण कार्यक्रम मंे डा. शंभुदयाल शर्मा, डा.नरेंद्रकुमार, डा. अनिल वशिष्ठ, डा.करनाराम, डा.हंसराज, डा. लक्ष्मीकांत, डा. सुरेंद्र, डा. स्वरूप, डा.पंकज, डा. रणवीरसिंह , डा.बलविंद्र शामिल हुए।

गौरव सेनानियांे एवं आश्रितों के लिए चौहटन मंे समस्या समाधान शिविर 27 को


                बाड़मेर, 24 सितंबर। गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे की समस्याआंे के समाधान के लिए चौहटन तहसील मुख्यालय पर 27 सितंबर को प्रातः 11 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा।
                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर मंे पूर्व सैनिकों की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी देने, गौरव सेनानियांे के बच्चांे के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ मंे पत्नी के नामांकन, बच्चांे को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियांे एवं आश्रितांे को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा।

ट्रांसफार्मर नहीं बदलने पर दर्ज कराए शिकायत


                बाड़मेर, 24 सितंबर। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत लगाए गए ट्रांसफार्मर 72 घंटे की अवधि मंे नहीं बदले जाने पर डिस्काम के टोल फ्री नंबर एवं 181 पर शिकायत दर्ज करवाएं।
                                डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत लगाए गए ट्रांसफार्मर जलने पर डिस्काम के टोल फ्री नंबर 18001806045 एवं 181 पर शिकायत दर्ज करवाएं। उनके मुताबिक नियमानुसार अधिकतम 72 घंटे की अवधि मंे ट्रांसफार्मर बदला जाना आवश्यक है। ऐसा नहीं होने पर उपभोक्ता शिकायत दर्ज करा सकते है। डिस्काम संबंधित फर्म के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेगी।

जिला परिषद की बैठक मंे विभागीय योजनाआंे की प्रगति पर विचार-विमर्श


                बाड़मेर, 24 सितंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सोमवार को जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति पर विचार-विमर्श हुआ।
                जिला परिषद सभागार मंे आयोजित बैठक मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, उप जिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी समेत विभिन्न जनप्रतिनिधियांे ने बिजली,पानी के अलावा विभागीय योजनाआंे की प्रगति पर विचार-विमर्श किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने पानी की कमी वाले स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए, ताकि कार्य योजना तैयार कर जलापूर्ति के समुचित इंतजाम किए जा सके। उन्हांेने चिकित्सा कार्मिकांे की प्रतिनियुक्ति संबंधित सूचना जिला परिषद की बैठक मंे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान गडरारोड़ प्रधान तेजाराम कोडेचा ने पेयजल परियोजनाआंे के संचालन के लिए कार्मिकांे की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाने, ओमप्रकाश भाटिया ने संबंधित कार्यस्थल पर एएनएम का ठहराव सुनिश्चित करने, विजय लक्ष्मी राजपुरोहित ने क्षतिग्रस्त जीएलआर सही करवाने, रूपसिंह राठौड़ ने व्यक्तिगत खेतांे मंे टयूबवैलांे का निर्माण होने पर राशि की वसूली करवाने, फतेह मोहम्मद ने चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति निरस्त कर गरडिया अस्पताल मंे लगाने समेत कई तरह मामले उठाए। इस दौरान विभिन्न सदस्यांे ने बड़ी तादाद मंे एएनएम की प्रतिनियुक्ति होने एवं रिक्त पद होने का मामले उठाए। जन प्रतिनिधियांे ने नर्मदा नहर मंे अक्टूबर माह तक जलापूर्ति शुरू करवाने की जरूरत जताई गई। ताकि किसानांे को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन, वरिष्ठ लेखाधिकारी ताराचंद चौहान, अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह, हेमंत चौधरी, अधिशाषी अभियंता मनरेगा भेराराम बिश्नोई, सूराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक मंे महात्मा गांधी नरेगा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा,चिकित्सा, कृषि, महिला एवं बाल विकास तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाआंे की प्रगति पर चर्चा की गई।




जलापूर्ति के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें : नकाते


जिला कलक्टर ने बिजली, पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए

                बाड़मेर, 24 सितंबर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जिले मंे जलापूर्ति के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। ताकि आगामी समय मंे आमजन को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि टयूबवैल खोदने की गति बढ़ाते हुए दिसंबर तक समस्त कार्य पूर्ण किए जाए। उन्हांेने हैडपंप खोदने के कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि डिस्काम विद्युत कनेक्शन जारी करने का कार्य प्राथमिकता से करें। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत लगाए गए ट्रांसफार्मर जलने पर निर्धारित समयावधि मंे बदलना सुनिश्चित करने के लिए संबंधित ठेकेदारांे को पाबंद करें। उनको निर्देशित किया जाए कि वे स्टाक मंे आवश्यक रूप से न्यूनतम 20 ट्रांसफार्मर रखें। ताकि ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य प्राथमिकता से किया जा सके। इसमंे किसी तरह की कौताही बरतने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट, हेमंत चौधरी, अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, हजारीराम बालवा, सोनाराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...