रविवार, 31 अक्तूबर 2021

संभागीय आयुक्त सोमवार को करेंगे प्रशासन गावों एवं शहरों के संग अभियान की समीक्षा

बाड़मेर, 31 अक्टूबर। सम्भागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ राजेश शर्मा सोमवार, एक नवम्बर को दोपहर बाद 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के संबंध में समीक्षा करेंगे।

  जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला स्तरीय अधिकारीगण जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल से आवश्यक सूचनाओं के साथ जुड़ेंगे। उन्होंने अभियान से जुड़े अधिकारियों को वीसी में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान दोनों अभियानो के अलावा चिरंजीव स्वास्थ्य योजना समेत राज्य सरकार की अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की भी समीक्षा की जाएगी।
-0-

सोमवार को झाक, गरल, सरवड़ी एवं जानपालिया में लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

बाड़मेर, 31 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों मे शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार, एक नवम्बर को 12 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।    
  जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि सोमवार, एक नवम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में गरल, पाटोदी में डउकियो का तला, कल्याणपुर में सरवड़ी, बायतु मे झाक, धोरीमना में मुस्लमानों की ढाणी, आडेल में निम्बलकोट, रामसर में मेकरनवाला, सेड़वा में जानपालिया, शिव में निम्बला, पायलाकला में खुडाला, सिवाना में पादरू तथा चौहटन में रमजान की गफन ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
-0-

मुख्यमंत्री ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सत्याग्रह की प्रासंगिकता‘‘ विषय पर की वर्चुअल संगोष्ठी

 जिला स्तर पर जिला कलक्टर एवं गांधी जीवन दर्शन समिति के सदस्य रहे उपस्थित

बाड़मेर, 31 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने रविवार को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सत्याग्रह की प्रासंगिकता‘‘ विषय पर वर्चुअल संगोष्ठी की।
जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक महावीर बोहरा एवं समिति सदस्य मौजूद रहे। इसके साथ ही वीसी से महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक संयोजक व सदस्य भी ब्लॉक स्तर पर वीसी से जुड़े।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...