गुरुवार, 25 जून 2020

राजकौशल पोर्टल श्रमिकों एवं नियोक्ताओं के लिए सरकार ने खोला एम्पोयमेंट एक्सचेंज मंच

बाड़मेर, 25 जून। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जरूरतमंद श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा नियोक्ताओं को आवश्यकतानुसार कुशल, अर्द्धकुशल अथवा अकुशल श्रमिक उपलब्ध कराने के लिए राजकौशल पोर्टल को विकसित किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने राज्य में कोई बेरोजगार न रहे तथा श्रमिक को उसकी योग्यता के अनुसार काम एवं पारिश्रमिक मिल सके के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए संचार क्रांति को माध्यम बनाया है। उन्होंने बताया कि राज कौशल पोर्टल पर पंजीकरण के पश्चात श्रमिक चाहे कुशल हो, अर्द्धकुशल हो अथवा अकुशल को सभी को अपनी योग्यता के अनुरूप कार्य उपलब्ध हो सकेगा तथा नियोक्ता को भी अपने व्यापारिक संस्थान के लिए प्रर्याप्त श्रमिक उपलब्ध हो सकेंगे।
एम्पोयमेंट एक्सचेंज का अद्भुत मंचअतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि यह पोर्टल नियोक्ता एवं श्रमिकों के बीच एम्पोयमेंट एक्सचेंज का एक अद्भुत मंच हैं। नये नियोक्ता के लिये राजकौशल पोर्टल पर पंजीयन की सुविधा उपलब्ध हैं। नियोक्ता भी अपना पंजीयन कराने के बाद उसे अपडेट कराने के साथ-साथ पोर्टल पर पंजीबद्ध श्रमिकों की प्रोफाइल भी देख सकेंगे। उन्होनें बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से नियोक्ता अपनी आवश्यकता अनुसार सेवा की श्रेणी, कार्य का आधार एवं पता इत्यादि के आधार पर श्रमिकों की तलाश कर सकता हैं। कोई भी श्रमिक अपने आधार एवं मोबाइल नंबर से स्वयं का पंजीयन इस पोर्टल पर करा सकता हैं।
पोर्टल पर संधारित किया जा रहा डाटाशर्मा ने बताया कि इस पोर्टल पर विभिन्न ऑनलाइन पोर्टल्स पर उपलब्ध श्रमिक डेटा जैसे बीओसीडबल्यू वर्कर्स, आईटीआई प्रशिक्षु, आर.एस.एल.डी.सी. से प्रशिक्षित एवं अन्य राज्यों से लोटे विभिन्न प्रकार के प्रवासी श्रमिकों का मास्टर डेटा संधारित किया गया हैं। जिनकी संख्या लगभग 52 लाख है। साथ ही इस पोर्टल पर राज्य के 11 लाख नियोक्ताओ का मास्टर डेटा भी उपलब्ध हैं।  
स्किल मैपिंग के निर्देशराज्य सरकार द्वारा स्किल मेपिंग हेतु दिए निर्देशों के क्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने सभी उपखंड अधिकारियों को प्रवासी श्रमिकों के स्किल मेपिंग करने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही इस कार्य के लिये सहायक श्रम आयुक्त बालोतरा को नोडेल अधिकारी एवं राजस्थान राज्य कोशल विकास निगम बाड़मेर के जिला प्रबन्धक को सहायक नोडेल अधिकारी नियुक्त किया हैं।
उन्होनें बताया कि राज कौशल पोर्टल (www.rajkaushal.rajasthan.gov.in) पर पंजीकृत श्रमिकों एवं उद्योगो की जरूरत के हिसाब से मेपिंग का कार्य भी इस पोर्टल से होना हैं। यह श्रमिको एवं रोजगार देने वालों के बीच का एक क्रांतिकारी मंच हैं। उन्होने सभी नियोजकांे एवं श्रमिकों से इस पोर्टल को देखने की अपील की है।
-0-

गुरूवार को 197 प्रवासियों का हुआ आगमन

बाड़मेर, 24 जून। जिले में गुरूवार को विभिन्न राज्यों से 197 प्रवासियों का जिले में आगमन हुआ। अब तक कुल 63255 प्रवासियों ने जिले में प्रवेश किया है।  
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में गुरूवार को गुजरात से 146, महाराष्ट्र से 1, आन्ध्रप्रदेश से 7, कर्नाटक से 18, पंजाब से 3 एवं तेलंगाना से 22 को मिलाकर कुल 197 प्रवासियों ने सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश किया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 63255 प्रवासियों का आगमन हुआ है। वहीं गुरूवार को महाराष्ट्र के लिए 3, गुजरात के लिए 3 एवं कर्नाटक के लिए 1 को मिलाकर कुल 7 लोगों ने जिले से प्रस्थान किया है। अब तक कुल 10831 अन्य राज्यों के प्रवासियों ने जिले से प्रस्थान किया है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है।
-0-

विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी

बाड़मेर, 25 जून। रा.रा.वि.प्र.नि. बाडमेर में अर्द्धवार्षिक रख रखाव कार्य के लिए शुक्रवार 26 जून को 132 केवी जीएसएस से निकलने वाली 33 केवी बाडमेर सिटी, रीको एवं महावीर नगर फीडर की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।
सहायक अभियन्ता लक्ष्मीश हिरानी ने बताया कि 33 केवी बाड़मेर सिटी फीडर (लाइन) की प्रातः 7 से 8 बजे तक, 33 केवी रीको फीडर (लाइन) की प्रातः 8.15 से 9.15 बजे तक तथा 33 केवी महावीर नगर फीडर (लाइन) की सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।
-0-

एल.एण्ड टी. कैम्प कवास में कर्फ्यू आंशिक रूप से प्रत्याहरित

बाड़मेर, 25 जून। बाडमेर उपखण्ड क्षेत्र के एल.एण्ड टी. कैम्प कवास में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने के मद्देनजर जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया था। उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर ने आदेश जारी कर उक्त कर्फ्यू को आंशिक रूप से हटाया है।
उपखण्ड मजिस्टेªट नीरज मिश्र द्वारा जारी आदेशानुसार बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र के एल.एण्ड टी. कवास (ग्राम कवास के खसरा नम्बर 799/394 रकबा 6.18 बीघा में चेतनराम पुत्र प्रतापाराम माली के मकान से चारों तरफ 100 मीटर क्षेत्रफल तक) के क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के पश्चात वहां दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया था। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाडमेर से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 24 जून, 2020 की मध्यरात्री के पश्चात उक्त कर्फ्यू आंशिक रूप से प्रत्याहरित (विड्रो) किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के जारी आदेश लागू रहेंगे।
-0-

योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिकाधिक आवेदकों को योजना से लाभान्वित करे-शर्मा

इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित

बाडमेर, 25 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिकाधिक आवेदकों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए है। वे गुरूवार को अपने कक्ष में योजना के क्रियान्वय हेतु आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने अग्रणी बैक प्रबन्धक को निर्देशित किया कि ऑनलाइन प्राप्त होने वाले ऋण आवेदनों को यथाशीध्र ही बैंकों को भिजवावे ताकि अधिकाधिक आवेदकों को योजना का लाभ मिल सकें। उन्होने कहा कि ऋण आवेदन पत्रों में यदि कोई कमी पाई जाती है तो उन्हें शीध्र ही दुरस्त करवाकर योजना का लाभ प्रदान करें।
बैठक में महिला अधिकारिता उप निदेशक प्रहलादसिंह ने बताया कि महिलाओं को उद्यम (विनिर्माण,सेवा एवं व्यापार)की स्थापना अथवा स्थापित उद्यम के विस्तार, विविधिकरण या आधुनिकीकरण हेतु बैंकों के माध्यम से अनुदानयुक्त ऋण उपलब्ध करवाकर रोजगार के नवीन अवसर सृजित करने के उद्देश्य से यह योजना लागू की गई है। उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत व्यक्तिगत महिला आवेदक के साथ-साथ संस्थागत आवेदक (महिला स्वयं समूह/ महिला स्वयं सहायता समूह के क्लस्टर/महिला स्वयं सहायता समूह के फेडरेशन) भी अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से ऋण के लिये आवेदन कर सकते है। यदि कोई महिला फर्म या कम्पनी बनाती है तो उसे भी ऋण अनुदान देय होगा। इस योजनान्तर्गत लिये गये ऋण पर महिला,महिला स्वयं सहायता समूह को 25 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है। उन्होने जिले की महिलाओं से इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजनान्तर्गत आवेदन करने की अपील की।
-0-

बुधवार, 24 जून 2020

नियमों के उल्लंघन पर सख्ती जारी

बुधवार को 3500 का वसूला जूर्माना

बाड़मेर, 24 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए बुधवार को जिले में 19 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 3500 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में बुधवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र सेड़वा में 4 लोगों से 600, गडरारोड में 6 लोगों से 1100, बालोतरा में 7 लोगों से 1400 एवं गुडामालानी में 2 लोगों से 400 को मिलाकर कुल 19 लोगों से 3500 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 1302 लोगों से कुल 2,75,300 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

बुधवार को 169 प्रवासियों का हुआ आगमन

बाड़मेर, 24 जून। जिले में बुधवार कों विभिन्न राज्यों से 169 प्रवासियों का जिले में आगमन हुआ। अब तक कुल 63058 प्रवासियों ने जिले में प्रवेश किया है।  
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में बुधवार को गुजरात से 137, महाराष्ट्र से 5, कर्नाटक से 20, तेलंगाना से 2 एवं तेलंगाना से 5 को मिलाकर कुल 169 प्रवासियों ने सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश किया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 63058 प्रवासियों का आगमन हुआ है। वहीं बुधवार को गुजरात के लिए 14 प्रवासी ने जिले से प्रस्थान किया है। अब तक कुल 10824 अन्य राज्यों के प्रवासियों ने जिले से प्रस्थान किया है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है।
-0-

रख रखाव के चलते बंद रहेगी विधुत आपूर्ति

बाड़मेर, 24 जून। गुरूवार को 132 केवी जीएसएस रा.रा.वि.प्र.नि. बाड़मेर में अर्ध वार्षिक रखरखाव कार्य के लिए यहां से निकलने वाली 33 केवी फीडर कि विधुत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता लक्ष्मीश हिरानी ने बताया कि उक्त रखरखाव कार्य के चलते 132 केवी जीएसएस रा.रा.वि.प्र.नि. बाड़मेर से निकलने वाली 33 केवी बायतु फीडर (लाइन) में प्रातः 8 से   प्रातः 9, केवी आडेल फीडर (लाइन) में प्रातः 9ः30 से प्रातः 10ः30 तथा केवी शिव फीडर (लाइन) में प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे तक विधुत आपूर्ति बंद रहेगी।
-0-

सरली में कर्फ्यु कोविड-19 संक्रमण के चलते जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी

बाड़मेर, 18 जून। बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र के बेरडो की ढाणी लेगो का तला, सरली में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से उक्त क्षेत्र के आस पास नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर नीरज मिश्र द्वारा बाडमेर उपखण्ड के बेरडो की ढाणी लेगों का तला, सरली (मोटाराम पुत्र मुकदनाराम ग्राम लेगो का तला बेरडों की ढाणी सरली के खसरा नंबर 1189/959 में स्थित आवास के चारों तरफ 100 मीटर के ऐरिया तक) के क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर नीरज मिश्र ने बताया कि उक्त प्रभावित क्षेत्र में अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका है, जिससे इस क्षेत्र के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर द्वारा उक्त क्षेत्र के आस-पास निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत बेरडो की ढाणी लेगों का तला सरली (मोटाराम पुत्र मुकदनाराम ग्राम लेगो का तला बेरडों की ढाणी सरली के खसरा नंबर 1189/959 में स्थित आवास के चारों तरफ 100 मीटर के ऐरिया तक) के क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उन्होेने बताया कि उक्त जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में जन साधारण के लिए सख्ती से आवागमन- निर्गमन निषेध किया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
-0-

केन्द्र सरकार के संयुक्त सचिव ने लिया टिड्डी हमले से हुए खराबे का जायजा

ग्रामीणों ने टिड्डी से हुए नुकसान से कराया अवगत

बाड़मेर, 24 जून। केन्द सरकार के संयुक्त सचिव आतिश चन्द्रा ने बुधवार को जिले के भारत-पाक बॉर्डर पर स्थित सेड़वा तहसील के हुसैनों का तला में टिड्डी दलों के हमले से हुए नुकसान एवं रोकथाम के लिए चलाई जा रही गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने टिड्डी से हुए नुकसान से अवगत कराते हुए राहत दिलाने का अनुरोध किया।
संयुक्त सचिव चन्द्रा ने ग्रामीणों से व्यक्तिशः रूबरू होकर टिड्डी हमले से उत्पन्न स्थिति विशेषकर फसल खराबे का आंकलन किया तथा इससे निपटने के लिए अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी ली। ग्रामीणों ने विस्तार से टिड्डी हमले की समस्या से अवगत कराया। ग्रामीण किशना राम ने बताया कि गत साल भी टिड्डी ने बर्बाद किया था और इस साल भी यह आपदा फिर आ गई, जिसने कोरोना की रही सही कसर पूरी कर दी। इसी तरह गुणेशाराम पुत्र मेहराजराम मेघवाल, हरजीराम पुत्र मेहराजराम मेघवाल, चेनाराम पुत्र मेहराजराम मेघवाल, हुकमाराम पुत्र मेहराजराम मेघवाल, पुरखाराम पुत्र विरमाराम मेघवाल एवं रावताराम पुत्र अमेदाराम मेघवाल ने भी संयुक्त सचिव के समक्ष अपनी बात रखी।
इस दौरान सयुक्त सचिव चन्द्र ने किसानों से इस प्राकृतिक आपदा के प्रति पूरी सहानुभूति जताते हुए कहा कि वो केंद्र सरकार से अपनी विस्तृत रिपोर्ट में सभी पहलुओं को ब्यौरा देंगे।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी विरमा राम ने क्षेत्र में टिडडी हमले की विस्तार से जानकारी दी। वही कृषि उप निदेशक डॉ जे आर भाखर ने टिडडी नियंत्रण की रणनीति से अवगत कराया। टिडडी नियंत्रण सगठन के के वी चौधरी ने केंद्र सरकार द्वारा भेजे ड्रोन एवं आगामी दिनों में हेलीकॉप्टर से टिडडी नियंत्रण के बारे में जानकारी दी
-0-

मंगलवार, 23 जून 2020

मंगलवार को 166 प्रवासियों का हुआ आगमन

बाड़मेर, 23 जून। जिले में मंगलवार कों विभिन्न राज्यों से 166 प्रवासियों का जिले में आगमन हुआ। अब तक कुल 62889 प्रवासियों ने जिले में प्रवेश किया है।  
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में मंगलवार को गुजरात से 142, महाराष्ट्र से 4, कर्नाटक से 3, तेलंगाना से 16 एवं पश्चिम बंगाल से 1 को मिलाकर कुल 166 प्रवासियों ने सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश किया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 62889 प्रवासियों का आगमन हुआ है। वहीं मंगलवार को महाराष्ट्र के लिए 4 एवं गुजरात के लिए 1 प्रवासी ने जिले से प्रस्थान किया है। अब तक कुल 10810 अन्य राज्यों के प्रवासियों ने जिले से प्रस्थान किया है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है।
-0-

श्रमिक पंजीकरण करवा ले सकेंगे प्रशि़क्षण

राजकौशल योजना
नियोक्ता भी जनशक्ति तलाशने संबंधित आवश्यकताएं दर्ज करा सकेंगे


बाड़मेर, 23 जून। कोविड-19 महामारी के चलते प्रवासी श्रमिकों के पलायन के कारण हुई श्रमिकों की कमी को पूरा करने तथा राजस्थान के बाहर से आए जिले के प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा राज कौशल योजना के तहत ऑन लाईन प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है।
जिला उद्योग केन्द्र बाड़मेर के महाप्रबंधक एस.आर.देवासी ने बताया कि राजकौशल पोर्टल पर श्रमिक एवं नियोक्ता के लिए सेवाएं उपलब्ध है। यहां श्रमिक अपनी इच्छा अनुसार किसी कार्य विशेष के प्रशिक्षण के लिए तथा नियोक्ता श्रमिक जनशक्ति तलाशने के संबंध में आवश्यकताएं दर्ज करावा सकते है। उन्होने बताया कि इस विकल्प के अतिरिक्त श्रमिक अथवा औद्योगिक संस्थान श्रमिकों की आवश्यकता की सूचना जिला उद्योग केन्द्र के दूरभाष नम्बर 02982-220320, रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02982-220614 तथा जिला श्रम कल्याण अधिकारी के दूरभाष नम्बर 9414282480 पर उपलब्ध करा सकते है। इसके अलावा श्रमिक उक्त कार्यालयों की ईमेल आईडी पर भी सूचना उपलब्ध करवा सकते है। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण के इच्छुक प्रवासी श्रमिक अपनी सूचना आरएसएलडीसी ऑफिस की ईमेल आईडी अथवा दूरभाष नम्बर 7014402909 पर दे सकते है। उन्होंने बताया कि जिले में उपलब्ध श्रमिकों को स्थानीय उद्योगों की मांग के अनुसार आरएसएलडीसी के माध्यम से प्रशिक्षित कर श्रमिकों की कमी दूर की जाएगी।
-0-

मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिवार जनों को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 23 जून। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवार जनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मृतकों के परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कीे गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि शिव तहसील क्षेत्र के काश्मीर निवासी स्व. दूदाराम पुत्र अमराराम जाट तथा बाड़मेर तहसील क्षेत्र के आदर्श ढूंढा निवासी खेराजराम पुत्र धनाराम मेघवाल की सडक दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार जनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कीे गई है।
-0-

हर पंचायत में अभियान चलाकर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करे - डॉ.कल्ला


विशेष जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय समारोह आयोजित

बाडमेर, 23 जून। ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू-जल, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए हर ग्राम पंचायत में अभियान चलाकर अधिकाधिक लोगों को जागरूक करें। उन्होने कहा कि खुद को जागरूक एवं सतर्क रखकर ही इस महामारी से बचा जा सकेगा। वे मंगलवार को स्थानीय भगवान महावीर टाउन हॉल में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए पूरे प्रदेश में 30 जून तक विशेष जागरूकता अभियान की शुरूआत की है। अभियान के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बरती जाने वाली सावधानियों से आमजन को जागरूक किया जा रहा है। उन्होने कहा कि अभियान के दौरान एएनएम, आशा सहयोगिनी, आंगनवाडी सहायिका, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग से बैनर, पोस्टर, पैम्पलेट सहित विभिन्न प्रचार माध्यमों से आमजन को मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के प्रति जाग्रत किया जाएगा।
प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि प्रदेश में हार्ड इम्युनिटी वाले लोग है। यहां सौ दवा एक हवा कहावत चरितार्थ है। यहां के लोगों का खानपान संतुलित एवं व्यवस्थित है। प्राकृतिक संसाधनों एवं काढा, तुलसी आदि लेते है। उन्होने कहा कि हमें एहतियाती उपाय बरतते हुए इम्युनिटी डवलप कर कोरोना को हराना होगा। उन्होने संतुलित भोजन, नियमित व्यायाम, योग एवं प्रणायाम के जरिये रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने का सन्देश दिया। उन्होने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव से जुडे चिकित्सा कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों, पुलिस प्रशासन सहित सभी कार्मिकों तथा दानदाताओं एवं भामाशाहों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं राशन मुंहैया कराया गया। उन्होने कहा कि नरेगा के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।  
शिव विधायक अमीन खान ने कहा कि कोरोना अनसुनी महामारी है। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव तथा जरूरतमंदांें को राहत पहुंचाने के पुख्ता प्रबन्ध किए है। उन्होने कहा कि रेगिस्तान की जमीन साफ सुथरी एवं प्रदूषण रहित है फिर भी जाब्ता करना जरूरी है। उन्होने जागरूकता पर विशेष ध्यान देने, बचाव के उपाय अपनाने तथा राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करने को कहा।
बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विशेष जागरूकता अभियान के जरिये आमजन को सतर्क रहने तथा बचाव के उपाय अपनाने का सन्देश दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री के सन्देश को गांव, ढाणी एवं जन-जन तक पहुंचाने को कहा ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सकें। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आपदा की इस घडी में लोगों को राहत पहुंचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है। लोगों को भोजन, राशन सामग्री, बाहरी राज्यों श्रमिकों एवं प्रवासियों को उनके गृह जिलों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। उन्होने कोरोना की रोकथाम एवं लोगों को राहत पहुंचाने से जुडे अधिकारियों, कर्मचारियों एवं भामाशाहों को धन्यवाद देते हुए राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा।
समारोह के दौरान जिले की प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कोरोना से बचाव एवं आमजन को जागरूक करने के लिए 10 दिन तक सतर्कता गतिविधियां संचालित की जा रही है। उन्होने कोरोना से बचाव के उपायों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अभियान के दौरान गांव-ढाणी तक आमजन को बचाव के उपाय करने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, दानदाताओं एवं भामाशाहों द्वारा टीम भावना से किए गये कार्य एवं सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए अधिकाधिक लोगों को सतर्क करने को कहा।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए सभी ने सतर्कता एवं जागरूकता का परिचय दिया है। उन्होने जागरूकता अभियान में बढ चढ कर भाग लेने तथा गांव-ढाणी तक अधिकाधिक लोगों को जाग्रत करने को कहा। जिला कलक्टर ने दानदाताओं एवं भामाशाहों के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि जिले में जरूरतमंद लोगों को सहायता देने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी गई है। उन्होने कहा कि बाहरी राज्यों के श्रमिकों एवं प्रवासियों को अपने गन्तव्य स्थानों पर भेजने के ट्रेन एवं बसों की व्यवस्था की गई। इससे पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने पॉवर पाईन्ट प्रजेन्टेशन के जरिये जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं की गई व्यवस्थाओं की जानकारी कराई। अन्त में नगर परिषद सभापति दीपक माली द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम में चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, फतेह खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, कैयर्न सीएसआर हेड हरमीत सेहरा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता मुकेश पचौरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला सहित अतिथियों द्वारा स्वच्छता पुस्तक, स्वच्छता सन्देश सनबोर्ड, आयुर्वेदिक उपाय पोस्टर का विमोचन तथा सुरक्षा कोविड कीट का वितरण किया गया। इसी कडी में पणिहारी र्ग्रुप ग्राम विकास संस्थान भादरेस के मांगू खां एण्ड पार्टी तथा पुष्कर प्रदीप एवं जानकी गोस्वामी द्वारा कोरोना जागरूकता से जुडे गीतों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान आयुर्वेद विभाग की ओर से सभी को आयुर्वेदिक काढा पिलाया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री एवं अतिथियों द्वारा स्वास्थ्य सारथी रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इससे पूर्व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति दीपक माली, प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान, जिला कलक्टर विश्राम मीणा, फतेह खान सहित अतिथियों ने चिकित्सा विभाग तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बरते जाने वाले उपायों से जुडी चित्र प्रदर्शनी का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन पश्चात् अवलोकन किया।
    इसके बाद प्रभारी मंत्री ने जिले में कोरोना सक्रमण रोकथाम के उपायों, विशेष जागरूकता अभियान, मनरेगा के तहत रोजगार, प्रवासियों की घर वापसी, बीस सूत्री कार्यक्रम, पीएम गरीब कल्याण समेत पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने वीसी के जरिए ब्लॉक लेवल अधिकारियो से सीधे संवाद किया। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला एवं प्रभारी सचिव डॉ वीणा प्रधान ने जालीपा नाड़ी पर मनरेगा तालाब खुदाई कार्य का निरीक्षण किया।
-0-

सोमवार, 22 जून 2020

जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को 70 लाख का अनुमोदन


जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण

बाड़मेर, 22 जून। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के विभिन्न उपायों के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 70 लाख की राशि का अनुमोदन किया है। जिला कलेक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में गर्मियों में पेयजल परिवहन समेत कई प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर मीणा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित करने के पश्चात इसे एसडीआरएफ के प्रावधान के अंतर्गत आपदा घोषित किया गया हैं, इसलिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत विभिन्न बजट प्रावधानों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में प्राधिकरण को 70 लाख की राशि का आवंटन हुआ था जिसे कोरोना के अलग-अलग कार्यों पर व्यय किया गया। उन्होंने बताया कि जिले से विभिन्न राज्यों के प्रवासियों को प्रदेश सरकार द्वारा उनके घर तक निशुल्क पहुंचाया गया। साथ ही कोविड-19 केयर सेंटर तथा सँस्थागत क्वरेंटीन सेंटरो की व्यवस्था का प्रबंध भी आपदा प्राधिकरण द्वारा किया गया। जिले में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशनों से वंचित 5640 लोगों को एक मुस्त अनुदान मुहैया कराया गया। जिले में गर्मियों में राहत कार्य के तहत टैंकरों के जरिए पेयजल का परिवहन किया गया।
    बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक अमीन खान, बाडमेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रत्नू उपस्थित थे।
-0-

कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान का आगाज


जिला स्तरीय कार्यक्रम आज
प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला आज करेंगे कोरोना रोकथाम की समीक्षा

बाडमेर, 22 जून। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु विशेष जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय समारोह ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू-जल, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला की अध्यक्षता में मंगलवार 23 जून को प्रातः 11 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात् प्रभारी मंत्री दोपहर 1 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में कोविड-19 से बचाव सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला मंगलवार को विशेष जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय समारोह के जरिये आमजन को मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के प्रति जागरूक करेंगे। यह जागरुकता अभियान आगामी 30 जून तक चलाया जाएगा।
    अभियान की सोमवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल लॉन्चिंग की। इस कार्यक्रम में जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय एवं पंचायत पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के जन प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों ने भाग लिया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में पूर्व मंत्री तथा विधायक हेमाराम चौधरी, बाडमेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रत्नू समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। इसी तरह ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।
-0-

रविवार, 21 जून 2020

राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 रविवार को 1200 का वसूला जूर्माना


बाड़मेर, 21 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए रविवार को जिले में 6 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1200 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में रविवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र चौहटन में 1 व्यक्ति से 200 एवं गुडामालानी में 5 व्यक्तियों से 1000 को मिलाकर कुल 6 लोगों से 1200 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 1237 लोगों से कुल 2,63,200 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

रविवार को कर्नाटक से 57 एवं तेलंगाना से 63 प्रवासियों का हुआ आगमन


बाड़मेर, 21 जून। रविवार को कर्नाटक से 57 एवं तेलंगाना से 63 सहित विभिन्न राज्यों से कुल 249 प्रवासियों एवं श्रमिकों का जिले में आगमन हुआ है। अब तक कुल 62578 प्रवासियों ने जिले में प्रवेश किया है।  
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में रविवार को गुजरात से 162, महाराष्ट्र से 14, आन्ध्रप्रदेश से 3, दिल्ली से 7, कर्नाटक से 57, तेलंगाना से 63 एवं दादर नगर से 1 को मिलाकर कुल 249 प्रवासियों ने सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश किया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 62578 प्रवासियों का आगमन हुआ है। वहीं अब तक जिले से कुल 10800 लोगों ने अन्य राज्यों के लिए प्रस्थान भी किया है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है।
-0-

22 जून से जिले में 7 रोडवेज बसें और चलेंगी


जोधपुर, जैसलमेर, फालना, पाली एवं सिणधरी के लिए होंगी संचालित

बाड़मेर, 21 जून। राज्य सरकार के निर्णय अनुसार सोमवार 22 जून से जिले में बाड़मेर आगार की 4 बसों सहित कुल 7 बस सेवाएं शुरू की जा रही है। उक्त बसें जोधपुर, सिणधरी, जैसलमेर, फालना, एवं पाली रूट पर संचालित की जाएगी।
बाड़मेर आगार मुख्य प्रबंधक उमेश नागर ने बताया कि जिले में सोमवार से जिले में 7 बस सेवाएं प्रतिदिन के लिए संचालित की जाएगी। 
जोधपुर रूट के लिए एक नॉन स्टॉप सेवा सहित कुल 3 बसें होंगी शुरू -
प्रबंधक उमेश नागर ने बताया कि बाड़मेर से जोधपुर के लिए एक नॉन स्टॉप बस सेवा संचालित की जाएगी जो बाड़मेर से सांय 4ः30 बजे रवानो होगी जो एक मात्र स्टॉपेज पचपदरा होते हुए सांय 7ः30 तक जोधपुर पहुंचेगी जो अगले दिन प्रातः 7 बजे जोधपुर से रवाना होकर 10ः15 तक पुनः बाड़मेर पहंुचेगी। इसी प्रकार दो और बसे बाड़मेर से प्रातः 9 एवं प्रातः 11 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगी जो बायतु, बालोतरा, पचपदरा होते हुए क्रमशः दोपहर 1 एवं दोपहर 3 बजे जोधपुर पहंचेगी। उक्त बसे पुनः जोधपुर से क्रमशः सांय 4ः30 एवं सांय 7 बजे रवाना होकर सांय 8ः30 एवं सांय 9 बजे बाड़मेर पहंचगी।
बाड़मेर-सिणधरी
उन्होेने बताया कि बाड़मेर से सांय 4ः30 बजे सिणधरी के लिए एक बस सेवा संचालित होगी जो चवा, रावतसर एवं सरनू होते हुए सांय 7ः30 बजे रिणधरी पहुंचगी। यहीं बस अगले दिन प्रातः 7ः30 बजे सिणधरी ने प्रस्थान कर प्रातः 9 बजे बाड़मेर लौटेगी।
जैसलमेर-बाड़मेर
उन्होने बताया कि जैसलमेर आगार की एक बस जैसलमेर से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर फतेहगढ एवं शिव होते हुए सांय 5 बजे बाड़मेर पहुंचेगी, जो अगले दिन प्रातः 9ः30 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर दोपहर 12ः30 तक जैसलमेर पहुंचगी।
फालना-बाड़मेर-जैसलमेर
फालना आगार की बस फालना से प्रातः 6 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1ः30 बाड़मेर होते हुए सांय 4ः30 तक जैसलमेर पहुंचेगी, जो कि अगले दिन जैसलमेर से प्रातः 7ः45 बजे रवाना होकर प्रातः 11ः30 बाड़मेर होते हुए सांय 6ः30 तक फालना पहुंचेगी।
पाली-बाड़मेर
पाली आगार की बस सेवा प्रातः 9ः15 पर पाली से प्रस्थान कर सिणधरी होते हुए सायं 15ः45 तक बाड़मेर पहुंचेगी तथा बाड़मेर से अगले दिन प्रातः 9ः45 पर प्रस्थान कर सांय 15ः45 तक पुनः पाली पहुंचेगी।
ऑनलाइन बुकिंग पर 5 प्रतिशत की छूट
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग आरएसआरटीसी की वेबसाइट अथवा आरएसआरटीसी के रिजर्वेशन ऐप से की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग पर 5ः कैशबैक दिया जाएगा। ऑनलाइन बुकिंग नहीं होने पर बुकिंग काउंटर अथवा परिचालक से भी टिकट ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह बस प्रत्येक बस स्टैंड पर नहीं रोकी जाएगी क्योंकि बस पर चढ़ने से पूर्व थर्मल स्कैनिंग आवश्यक है इसलिए यात्री यात्रा से पूर्व परिचालक से स्टॉपेज की जानकारी प्राप्त कर लेवे।
-0-

अनुकम्पात्मक नियुक्त कनिष्ठ सहायकों की टंकन गति परिक्षा 25 से 27 तक

बाड़मेर, 21 जून। अनुकम्पात्मक नियुक्त कनिष्ठ सहायकों की कम्प्यूटर पर टंकण गति परीक्षा 25 से 27 जून तक प्रातः 11 बजे से एम.बी.सी. राजकीय महिला महाविद्यालय बाड़मेर में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं परीक्षा आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि अनुकम्पात्मक नियुक्ति नियम 1996 के तहत नियुक्त कनिष्ठ सहायक जिनके द्वारा अभी तक टंकण गति परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की गई है, जिनके आवेदन पत्र 31 मार्च तक जिला कलक्टर कार्यालय में प्राप्त हुए है उनकी कम्प्यूटर पर टंकण गति परीक्षा 25 से 27 जून तक प्रातः 11 बजे से एम.बी.सी.राजकीय महिला महाविद्यालय बाड़मेर में आयोजित की जाएगी। उन्होनें बताया कि परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र www.barmer.rajasthan.gov.in से अपने नाम को सर्च कर डाउनलोड कर सकते है।
-0-

प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक अब 23 को


कोराना संक्रमण की रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता अभियान संबंधित 
जिला स्तरीय कार्यक्रम मंगलवार को

बाडमेर, 21 जून। ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू-जल, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला अब मंगलवार 23 जून को दोपहर 1 बजे जिले में कोविड-19 प्रकरणों के उपचार एवं क्वारेंटाइन सुविधाओं, मनरेगा, गरीब कल्याण रोजगार योजना, पेयजल एवं विद्युत, टिड्डी नियंत्रण, राज कौशल पोर्टल सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं की समीक्षा बैठक लेंगे।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि पूर्व में जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला की अध्यक्षता में सोमवार 22 जून सायं 6 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में बैठक निर्धारित की गई थी, जो मंत्रीमंडलीय सचिवालय के निर्देशानुसार अब मंगलवार 23 जून को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को तदनुसार बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिले में संचालित विशेष जागरूकता अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। उन्होने बताया कि अब उक्त जिला स्तरीय कार्यक्रम ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला की अध्यक्षता में 23 जून को प्रातः 11 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित होगा।  
-0-

आमजन को जाग्रत करने के लिए दिलाई शपथ,वृहद स्तर पर हुआ प्रचार सामग्री का वितरण


कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु विशेष जागरूकता अभियान

बाडमेर, 21 जून। कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं इससे बचाव के लिए 21 से 30 जून तक चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत जिले में विभिन्न स्थानों पर आमजन को जाग्रत करने के लिए शपथ दिलाई गई। साथ ही जिले में वृहद स्तर पर प्रचार सामग्री का वितरण कर आमजन को जागरूक किया गया।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न प्रचार माध्यमों से आमजन को मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के प्रति जाग्रत करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान के तहत जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में शपथ दिलाई जाकर आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के एहतियाति उपायों के प्रति सावचेत किया गया। उन्होने बताया कि लोग कोरोना को लेकर लापरवाही नहीं बरते, इसी उदृेश्य से अभियान के तहत ग्राम स्तर तक आंगनवाडी सहायिका, एएनएम, आशा सहयोगिनी, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों कर्मचारियों के सहयोग से माननीय मुख्यमंत्री महोदय की प्रदेशवासियों के नाम अपील के पैम्पलेट, बैनर, पोस्टर सहित प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।
अभियान की डिजिटल लॉन्चिंग आज
कोरोना वायरस  के लिए 10 दिवसीय इस विशेष अभियान की सोमवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत डिजिटल लॉन्चिंग करेंगे। इस दौरान सभी जिलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए  जिले के प्रभारी मंत्री अपने अपने प्रभार वाले जिलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डिजिटल लॉन्चिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे। वही सभी विधायकों को उनके संबंधित ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी सेवा केंद्र से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया है।
बाड़मेर में कार्यक्रम कल
    कोरोना जागरूकता के विशेष अभियान के अंतर्गत बाड़मेर में जिला स्तरीय समारोह मंगलवार को प्रातः 11ः00 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री डॉ बी डी कल्ला इस अभियान का विधिवत आगाज करेंगे। कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि, कोरोना वारियर एव अधिकारी भाग लेंगे।
-0-

शुक्रवार, 19 जून 2020

राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 शुक्रवार को 1900 का वसूला जूर्माना

बाड़मेर, 19 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को जिले में 12 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1900 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में शुक्रवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र चौहटन में 2 लोगों से 400, सेड़वा में 1 व्यक्ति से 200, सिणधरी में 4 लोगों से 400, गडरारोड में 2 लोगों से 400 एवं गुडामालानी में 3 लोगों से 500 को मिलाकर कुल 12 लोगों से 1900 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 1215 लोगों से कुल 2,58,800 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

जिले में 22500 हेक्टेयर क्षेत्र पर हुआ टिड्डी नियंत्रण गुरूवार को बाड़मेर एवं पचपदरा क्षेत्रों में किया छिडकाव

बाड़मेर, 19 जून। जिले में चल रहे टिड्डी दल के हमले पर कार्यवाही करते हुए जिले के 15 तहसील क्षेत्रो मे अब तक कुल 22498 हेक्टेयर क्षेत्र में छिडकाव कार्य किया जा चुका है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए हरसंभव प्रयास जारी हैं। उन्होने बताया कि टिड्डी हमले की प्रारम्भिक जानकारी के लिए जिले में सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि हमले की सूचना मिलते ही तुरंत सर्वे कार्य सम्पादित किया जाकर रोकथाम सुनिश्चित किया जा सके। जिला कलक्टर ने बताया कि ग्राम स्तर पर सूचना तंत्र मजबूत बनाकर प्रतिदिन टिड्डी हमले की सूचना के अनुसार सर्वे कार्य सम्पादित कर त्वरित छिडकाव कार्य सम्पन्न करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होने आमजन को टिड्डी हमले से संबंधित सूचना कृषि विभाग में स्थापित कन्ट्रोल रूम को देने की अपील की है ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके। साथ ही तहसील स्तर पर भी कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए है ताकि सूचना तंत्र मजबूत हो।
कृषि उपनिदेशक जे.आर.भाखर ने बताया कि जिले में गुरुवार को बाड़मेर तहसील के दानजी की होदी मे 15, रानीगांव मे 7.5, उण्डखा मे 10 एवं भुरटिया मे 200 हैक्टेयर क्षेत्र में छिड़काव कार्य किया गया। इसी प्रकार गिड़ा तहसील क्षेत्र में 195 हेक्टेयर, बायतु में 155 हेक्टेयर, सेड़वा में 25 हेक्टेयर, पचपदरा में 620 हेक्टेयर तथा समदड़ी में 77.5 हेक्टेयर को मिलाकर कुल 1305 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण के लिए छिडकाव किया गया। उन्होने बताया कि जिले में अब तक कुल 22498 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण की कार्यवाही की गई है।
-0-

बाड़मेर शहर के शिवनगर में कर्फ्यू आंशिक रूप से प्रत्याहरित

बाड़मेर, 19 जून। बाडमेर शहर के शिवनगर बाडमेर गादान में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने के मद्देनजर जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया था। उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर ने आदेश जारी कर उक्त कर्फ्यू को आंशिक रूप से हटाया है।
उपखण्ड मजिस्टेªट नीरज मिश्र द्वारा जारी आदेशानुसार बाडमेर शहर के शिवनगर बाड़मेर गादान (चन्दु पुत्र टीकमचन्द जटिया, चौथाराम पुत्र हजारीराम जटिया के मकान के बीच वाली गली से खाली प्लोट एवं लक्ष्मण पुत्र गोपालदास जटिया के मकान के बीच वाली गली से जटिया शिक्षण संस्थान वाली गली के दोनों तरफ तक) के क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के पश्चात वहां दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया था। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाडमेर से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 19 जून, 2020 की मध्यरात्री के पश्चात उक्त कर्फ्यू आंशिक रूप से प्रत्याहरित (विड्रो) किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के जारी आदेश लागू रहेंगे।
-0-

शुक्रवार को 200 प्रवासियों का हुआ आगमन

बाड़मेर, 19 जून। शुक्रवार को विभिन्न राज्यों से कुल 200 प्रवासियों एवं श्रमिकों का जिले में आगमन हुआ है। अब तक कुल 62301 प्रवासियों ने जिले में प्रवेश किया है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में शुक्रवार को गुजरात से 145, महाराष्ट्र से 12, मध्यप्रदेश से 14, आन्ध्रप्रदेश से 1, कर्नाटक से 15, तमिलनाडू से 2, पंजाब से 2, तेलंगाना से 5, दमनद्वीप से 3 एवं जम्मू कश्मीर से 1 को मिलाकर कुल 200 प्रवासियों ने सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश किया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 62301 प्रवासियों का आगमन हुआ है। वहीं शुक्रवार को कर्नाटक के लिए 13 एवं गोवा के लिए 5 को मिलाकर कुल 18 लोगों ने जिले से प्रस्थान किया है। अब तक जिले से कुल 10797 लोगों ने अन्य राज्यों के लिए प्रस्थान किया है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है।
-0-

जसौताणियों की ढाणी भाड़खा में कर्फ्यु

बाड़मेर, 19 जून। बाडमेर उपखण्ड क्षेत्र के जसौतोणियों की ढाणी थूम्बली रोड भाडखा में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से उक्त क्षेत्र के आस पास नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर नीरज मिश्र द्वारा बाडमेर उपखण्ड के जसौताणियों की ढाणी भाडखा ( ग्राम जसौतोणियों की ढाणी के खसरा नम्बर 176/3 में स्थित हरखाराम पुत्र पूराराम के घर के चारों ओर 100 मीटर के एरिया तक ) के क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर नीरज मिश्र ने बताया कि उक्त प्रभावित क्षेत्र में अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका है, जिससे इस क्षेत्र के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर द्वारा उक्त क्षेत्र के आस-पास निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर उपखण्ड के जसौताणियों की ढाणी भाडखा (ग्राम जसौतोणियों की ढाणी के खसरा नम्बर 176/3 में स्थित हरखाराम पुत्र पूराराम के घर के चारों ओर 100 मीटर के एरिया तक) के क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उन्होेने बताया कि उक्त जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में जन साधारण के लिए सख्ती से आवागमन- निर्गमन निषेध किया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
-0-

आमजन को मिलेगा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जन आधार कार्ड वितरण में बाड़मेर जिला अव्वल

बाडमेर, 19 जून। बाड़मेर जिला राज्य सरकार के महत्वकाक्षी जनआधार कार्डो के वितरण में प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है।इसका लाभ अब जिले में आमजन को मिल सकेगा
     जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने जनआधार कार्ड वितरण में बाड़मेर जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहने पर सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए शेष रहे जन आधार कार्ड वितरण कार्य को इसी गति से सम्पन्न करने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि बाडमेर जिला 157439 कार्ड वितरित कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। उन्होने बताया कि जिले में कुल 384999 कार्ड शहर एवं ब्लॉक कार्यालय को भिजवाए गए है जिसमें से शहर एवं ब्लॉक कार्यालयों में 290327 कार्ड बार कोर्ड के साथ प्राप्त हुए है एवं 276174 कार्ड ई मित्रों को सौंपे गये है तथा 157439 कार्डो का लाभार्थियों को वितरण किया जा चुका है।
सोमवार को यहां होंगे जन आधार कार्ड वितरितजिला कलक्टर मीणा ने बताया कि सोमवार 22 जून को बाड़मेर पंचायत समिति क्षेत्र में चूली, जाखडों की ढाणी, जालीपा, जसाई एवं नांद, बालोतरा में चांदेसरा, जागसा, जसोल, आकडली एवं टापरा, बायतु में चौखला, नगोणी धतरवालों की ढाणी, अकदडा, लूनाडा एवं बोडवा, चौहटन में आंटिया, गुमाने का तला, केरनाडा, धारासर एवं जैसार, धनाऊ में आलमसर, गौहड का तला, बामणोर अमीरशाह, बिसारणिया एवं कितनोरिया, धोरीमना में अरणीयाली, लोहारवा, लूखू, शौभाला जेतमाल एवं मेहलू, गडरारोड में चेतरोडी, फोगेरा, तामलोर, ताणूमानजी एवं जैसिन्धर स्टेशन, गिडा में सवाउ मूलराज, सवाउ पदमसिंह, सन्तरा, चीबी एवं जाखडा, गुडामालानी में धोलानाडा, खुडाला, बाण्ड, मालपुरा एवं राणासर खुर्द, कल्याणपुरा में गंगावास, ग्वालनाडा, रोडवा कला, भांडियावास एवं छाछरलाई कला, पाटोदी में केसरपुरा, भगवानपुरा, रिछोली, दुर्गापुरा एवं सांभरानाडी, रामसर में गंगाला, गरडिया, गागरिया, खारा राठौडान एवं तामलियार, समदडी में अजीत, लालाणा, समदडी स्टेशन, खेजडवाली एवं भलरों का बाडा, सेडवा में फागलिया, तरला, जानपालिया, नवातला बाखासर एवं अरटी, शिव में स्वामी का गांव, उण्डू, चोचरा, नागरड़ा एवं आरंग, सिणधरी में सड़ा, डंडाली, दांखा, जूनामीठाखेडा एवं नेहरों की ढाणी तथा सिवाना में सिवाना, भागवा, पादरू, रमणिया एवं सैला में जन आधार कार्डो का वितरण किया जाएगा।
-0-

खाद्यान्न का समुचित रूप से उठाव एवं आपूर्ति नहीं करने पर

प्रबन्धक नागरिक आपूर्ति बाडमेर को 17 सीसीए के तहत आरोप पत्र जारी

बाडमेर, 19 जून। आत्मनिर्भर भारत योजनान्तर्गत प्रवासियों एवं विशेष श्रेणी के व्यक्तियों को वितरण हेतु गेहूं एवं चना का समुचित रूप से उठाव एवं आपूर्ति नहीं करने पर प्रबन्धक नागरिक आपूर्ति बाडमेर रमेश बिश्नोई को 17सीसीए के अन्तर्गत आरोप पत्र जारी किया गया है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के खाद्य विभाग के निर्देशानुसार आत्मनिर्भर भारत योजनान्तर्गत प्रवासियों एवं विशेष श्रेणी के व्यक्ति जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में सम्मिलित नहीं है, को दिनांक 12 से 17 जून,2020 तक गहॅू एवं चना वितरित करने हेतु जिला रसद अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए थे, परन्तु प्रबन्धक नागरिक आपूर्ति बाडमेर रमेश कुमार बिश्नोई द्वारा 17 जून तक गेहॅू एवं चना का समुचित रूप से न तो उठाव करवाया गया एवं न ही आवंटन के अनुरूप उनको उचित मूल्य दुकानदारों तक पूर्ण रूप से आपूर्ति की गई। जिससे लाभार्थी गेहंू एवं चना लेने से वंचित रह गये एवं उनको अनावश्यक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो कि राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों एवं आशय के प्रतिकूल कार्य है जिससे राज्य सरकार की मंशा अनुसार कोविड-19 के कारण प्रभावित व्यक्तियों को खाद्यान्न उपलब्ध नहीं हो पाया।
जिला कलक्टर मीणा ने प्रबन्धक नागरिक आपूर्ति बाडमेर रमेश कुमार बिश्नोई का यह कृत्य राजकार्य के प्रति लापरवाही बरतने, अनुशासनहीनता एवं उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने की श्रेणी में पाए जाने पर राजस्थान सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 17 के अन्तर्गत आरोप पत्र जारी किया है।
-0-

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया प्रगतिरत कार्यो का सघन निरीक्षण

कोरोना के संक्रमण से बचाव सहित कार्यो की गुणवता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

बाड़मेर, 19 जून। जिले में मनरेगा योजनान्तर्गत प्रगतिरत कार्यो की गुणवता सुनिश्चित करने एवं कार्यरत श्रमिकों को पूरी मजदूरी मिल सकें यह सन्देश मेट एवं श्रमिक स्तर तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बांदरा, जालिपा, कपुरडी, रोहीली एवं बाड़मेर मगरा में प्रगतिरत प्रत्येक कार्य का सघन निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया ।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर विश्राम मीणा के निर्देशानुसार शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रगतिरत कार्यो का जमीनी स्तर पर किये गये सघन निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने निरीक्षण संबंधी विभागीय निर्देशों के सन्दर्भ में कार्यो की गुणवता का स्तर बनाये रखते हुए भीषण गर्मी के मद्देनजर श्रमिकों को प्रातः 6 बजे कार्य पर उपस्थित होने तथा यथासंभव प्रातः 11 बजे तक कार्य पूर्ण करने के लिये प्रेरित किया ताकि उन्हें पूरी मजदूरी मिल सकें। निरीक्षण के दौरान उन्होने श्रमिकों को प्रातः 6 बजे कार्यस्थल पर उपस्थित होने एवं कार्यस्थल पर समय पर ना आने पर समझाईस की गई। उन्होने कार्य प्रारम्भ होने पर मेट द्वारा प्रत्येक श्रमिक को लेआउट देकर नियोजित करने एवं  उन्हें कितना कार्य पूर्ण करना है इस संबंध में अवगत कराने को कहा जिससे श्रमिकों को पूरी मजदूरी मिल सकें। साथ ही उन्होने पखवाडा समाप्ति पर एवं पखवाडें के मध्य में मेट द्वारा कार्य का माप लेकर श्रमिक द्वारा किये गये टास्क से अर्जित मजदूरी के बारे में अवगत कराने को कहा। उन्होने प्रस्तावित भुगतान 220 रूपये प्रति दिवस से कम हो तो उन्हें शेष बचे टास्क को पखवाडा समाप्ति तक पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया। उन्होने कार्यस्थल पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए श्रमिकों को मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, बार-बार साबुन/सेनेटाईजर से हाथ धोने हेतु प्रेरित किया। साथ ही उन्होने कार्यस्थल पर पर्यान्त छाया, पानी आदि की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। रोहिली में ग्रामीणों द्वारा पानी की समस्या से अवगत कराने पर उन्होने मौके पर ही जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को पेयजल की समस्या के समाधान के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने रोहिली में नन्दघर को सुनियोजित तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होने भापनाडी एवं गोमनाडी के खुदाई कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बान्दरा एएनएम को समय समय पर क्षेत्र में भ्रमण कर आमजन को दवाईयां आदि उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।
-0-

गुरुवार, 18 जून 2020

नियमों के उल्लंघन पर सख्ती जारी गुरूवार को 4500 का वसूला जूर्माना

ूूबाड़मेर, 18 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए गुरूवार को जिले में 23 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 4500 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में गुरूवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र चौहटन में 8 लोगों से 1600, सेड़वा में 2 लोगों से 400, सिणधरी में 4 लोगों से 800, गडरारोड में 2 लोगों से 300, रामसर में 1 व्यक्ति से 200, गुडामालानी में 2 लोगों से 400 एवं सिवाना में 4 लोगों से 800 को मिलाकर कुल 23 लोगों से 4500 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 1203 लोगों से कुल 2,56,900 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

मनरेगा योजनान्तर्गत प्रगतिरत कार्यो का सघन निरीक्षण शुक्रवार को

जिला कलक्टर ने सभी पंचायत समितियों में निरीक्षण के लिए नियुक्त किए अधिकारी

बाड़मेर, 18 जून। जिले में मनरेगा योजनान्तर्गत प्रगतिरत कार्यो की गुणवता सुनिश्चित करने एवं कार्यरत श्रमिकों को पूरी मजदूरी मिल सकें यह सन्देश मेट एवं श्रमिक स्तर तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार को प्रगतिरत प्रत्येक कार्य का सघन निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने एक आदेश जारी कर जिले में मनरेगा योजनान्तर्गत प्रगतिरत प्रत्येक कार्य का जमीनी स्तर पर सघन निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करने के लिए पंचायत समितिवार अधिकारियों को नियुक्त कर उन्हें ग्राम पंचायतों का आवंटन किया है। जिला कलक्टर ने बताया कि आयुक्त ईजीएस ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निरीक्षण संबंधी विभागीय निर्देशों के सन्दर्भ में कार्यो की गुणवता अपेक्षित स्तर की बनाये रखने हेतु नरेगा कार्यो पर सभी श्रमिक प्रातः 6 बजे उपस्थित हो एवं भीषण गर्मी को देखते हुए उन्हें यथासंभव प्रातः 11 बजे तक कार्य पूर्ण करने के लिये प्रेरित किया जाए, जिससे उन्हें मजदूरी पूरी मिल सकें। साथ ही गांवों का विकास भी हो, यह सन्देश मेट एवं श्रमिक स्तर तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार 19 जून को जिले में एक साथ सभी प्रगतिरत कार्यो का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस निरीक्षण का मुख्य उदृेश्य योजनान्तर्गत जमीनी स्तर पर कार्यरत श्रमिकों को सजग करना है।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी श्रमिक प्रातः 6 बजे कार्यस्थल पर उपस्थित हो, कार्यस्थल पर समय पर ना आने पर समझाईस की जाए, फिर भी समय पर न आने वाले श्रमिकों की अनुपस्थिति दर्ज कर लौटा दिया जावें। कार्य प्रारम्भ होने पर मेट द्वारा प्रत्येक श्रमिक को लेआउट देकर नियोजित किया जावे एवं यह बताया जाये कि उन्हें कितना कार्य पूर्ण करना है, जिससे उन्हें पूरी मजदूरी मिल सकें। पखवाडा समाप्ति पर तथा पखवाडें के मध्य में कार्य का माप लेकर मेट द्वारा श्रमिक द्वारा किये गये टास्क से अर्जित मजदूरी से अवगत करा दिया जावे। यदि प्रस्तावित भुगतान 220रूपये प्रति दिवस से कम हो तो उन्हें शेष बचे टास्क को पखवाडा समाप्ति तक पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया जावे। अर्थात पूरा कार्य करवाकर मजदूरी का भुगतान किया जावें।
जिला कलकटर मीणा ने बताया कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि श्रमिकों द्वारा किये गये कार्य से गांवों के लिये कोई उपयोगी सम्पति का सृजन हो। साथ ही विभाग द्वारा कोविड-19 के संबंध में सुरक्षा उपाय जैसे मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, कार्यस्थल पर बार-बार साबुनध्सेनेटाईजर से हाथ धोने हेतु प्रेरित किया जावें। उन्होने बताया कि जिला स्तरीय निरीक्षण अधिकारी शुक्रवार को निरीक्षण प्रपत्रों एवं निरीक्षण किये जाने वाले कार्यो की सूची के साथ विभिन्न पंचायत समितियों में निरीक्षण हेतु प्रस्थान करेंगे तथा दलों के रवाना होने के पश्चात् कुल दलों की संख्या एवं रवाना होने के समय की सूचना अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वय एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा एसएमएस के जरिये आयुक्त महोदय को प्रेषित की जाएगी। इसी प्रकार पंचायत समिति स्तरीय निरीक्षण दल के अधिकारी निरीक्षण किये जाने वाले कार्यो की सूची के साथ विभिन्न ग्राम पंचायतों में निरीक्षण हेतु प्रस्थान करेंगे तथा इसकी सूचना विकास अधिकारियों द्वारा परियोजना निदेशक एवं संयुक्त सचिव ईजीएस को एसएमएस द्वारा प्रेषित की जाएगी।
उन्होने बताया कि निरीक्षण अधिकारियों का यह दायित्व होगा कि वे उन्हें आवंटित ग्राम पंचायतों के सभी प्रगतिरत कार्यो का औचक सघन निरीक्षण करें। साथ ही पेयजल एवं स्वास्थ्य के संबंध में भी आमजन से फिडबैक प्राप्त कर साथ जाना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

गुरूवार को महाराष्ट्र से 28 प्रवासियों का हुआ आगमन

बाड़मेर, 18 जून। गुरूवार को महाराष्ट्र से 28 सहित कुल 264 प्रवासियों एवं श्रमिकों का जिले में आगमन हुआ है। अब तक कुल 62101 प्रवासियों ने जिले में प्रवेश किया है।  
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में गुरूवार को गुजरात से 195, महाराष्ट्र से 28, कर्नाटक से 8, हरियाणा से 2, तमिलनाडू से 13, पंजाब से 5 एवं तेलंगाना से 13 को मिलाकर कुल 264 प्रवासियों ने सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश किया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 62101 प्रवासियों का आगमन हुआ है। वहीं गुरूवार को तेलंगाना के लिए 5 को मिलाकर अब तक कुल 10779 लोगों ने अन्य राज्यों के लिए प्रस्थान किया है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है।
-0-

बाड़मेर शहर के नेहरू नगर में कर्फ्यु

बाड़मेर, 18 जून। बाड़मेर शहर के नेहरू नगर में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से उक्त क्षेत्र के आस पास नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर नीरज मिश्र द्वारा बाडमेर उपखण्ड के बाड़मेर शहर के नेहरू नगर (मगाराम पुत्र केवाराम लौहार के मकान एवं आईदान राम पुत्र ढेलाराम लौहार के मकान के बीच की गली, स्टेडियम रोड देवीसिंह पुत्र चन्दनसिंह राजपूत का बाड़ा एवं प्रतापाराम पुत्र डूंगराराम सुथार के मकान के बीच की गली, महावीर फाईनेन्स के आगे की गली से ए.आर कम्प्यूटर दुकान के आगे की गली से मगाराम पुत्र केवाराम के मकान तक) के क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर नीरज मिश्र ने बताया कि उक्त प्रभावित क्षेत्र में अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका है, जिससे इस क्षेत्र के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर द्वारा उक्त क्षेत्र के आस-पास निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत बाड़मेर शहर के नेहरू नगर (मगाराम पुत्र केवाराम लौहार के मकान एवं आईदान राम पुत्र ढेलाराम लौहार के मकान के बीच की गली, स्टेडियम रोड देवीसिंह पुत्र चन्दनसिंह राजपूत का बाड़ा एवं प्रतापाराम पुत्र डूंगराराम सुथार के मकान के बीच की गली, महावीर फाईनेन्स के आगे की गली से ए.आर कम्प्यूटर दुकान के आगे की गली से मगाराम पुत्र केवाराम के मकान तक) के क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उन्होेने बताया कि उक्त जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में जन साधारण के लिए सख्ती से आवागमन- निर्गमन निषेध किया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
-0-

जिला कलक्टर ने 30 जून तक समस्त कार्डो के वितरण के दिए निर्देश

जन आधार कार्डो के वितरण का सिलसिला जारीबाडमेर, 18 जून। राज्य सरकार की फ्लैगशिप (जन आधार योजना) योजनान्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष अभियान के तहत जन आधार कार्ड वितरण का सिलसिला जारी है। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने समस्त लाभान्वितों को 30 जून, 2020 तक जन आधार कार्डो का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि जन आधार कार्ड वितरण हेतु निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत के कार्मिकों द्वारा ई मित्र से अब तक प्राप्त कोर्ड की सूची प्राप्त कर लाभान्वितों को ग्राम पंचायत मुख्यालय के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर निर्धारित दिवस को कार्ड प्राप्त करने की सूचना दी जाए। उन्होने ग्राम विकास अधिकारी को निर्धारित दिवस के दिन अनिवार्य रूप से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहकर कार्ड वितरण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि ब्लॉक जन आधार नोडल अधिकारी अथवा संबंधित पंचायत प्रसार अधिकारी निर्धारित दिवस में संबंधित ग्राम पंचायतों पर उपस्थित रहते हुए कार्ड वितरण कार्य का सुपरविजन करेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी कार्ड वितरण के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी गाइडलाईन के अनुसार मास्क, ग्लोब्स एवं सैनेटाइजर का उपयोग करने तथा सोशियल डिस्टेसिंग की पूर्ण पालना करते हुए जन आधार कार्ड का वितरण करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने जन आधार कार्ड वितरण की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन सायं 6 बजे तक भिजवाने के निर्देश दिए है।
शुक्रवार को यहां होगा जन आधार कार्डो का वितरणजिला कलक्टर मीणा ने बताया कि शुक्रवार 19 जून को बाडमेर पंचायत समिति क्षेत्र में राणीगांव, सुरा चारणान, सनावडा, उण्डखा एवं दूदाबेरी, बालोतरा में पारलू, तिलवाडा, पचपदरा, सराणा एवं दूदवा, बायतु में माडपुरा बरवाला, सिंघोडिया, भीमडा, पनावडा एवं छीतर का पार, चौहटन में रमजान की गफन, उपरला, देदूसर, चौहटन एवं नवातला जेतमाल, धनाऊ में श्रीरामवाला, सरूपे का तला, सांवा, तालसर एवं नेतराड, धोरीमना में सुदाबेरी, उडासर, दूदू, चेनपुरा एवं नेडीनाडी, गडरारोड में हरसाणी, राणासर, रोहिडी, रेडाणा एवं सुन्दरा, गिडा में हीरा की ढाणी, परेऊ, पुनियों का तला, रतेऊ एवं सोहडा, गुडामालानी में नगर, आलपुरा, गांधवकलां, गुडामालानी एवं लूणवा जागीर, कल्याणपुरा में रेवाडा, सरवडी, डोली, नेवरी एवं अराबा चौहान, पाटोदी में चिलानाडी, नवातला, नवोडाबेरा, नयापुरा एवं औकातिया बेरा, रामसर में रामसर, सेतराऊ, देरासर, चाडी, चाडार मदरूप, समदडी में समदडी, सरवडी चारणान, सांवरडा, सेवाली एवं जेठन्तरी, सेडवा में पनोरिया, सारला, साता, सालारिया एवं सेडवा, शिव में शिव, निम्बला, हाथीसिंह का गांव, राजबेरा एवं राजडाल, सिणधरी में होडू, भूका वगतसिंह, पायला खुर्द, पायला कलां, सणपा मानजी तथा सिवाना में मवड़ी, मेली, मिठोडा, थापन एवं सिणेर में जन आधार कार्डो का वितरण किया जाएगा।
-0-

ग्राम स्तर तक अधिकाधिक लोगों को सचेत करें-मीणा

कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए विशेष जागरूकता अभियान
बाडमेर, 18 जून। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए 21 से 30 जून तक चलाये जाने वाले विशेष जागरूकता अभियान के दौरान जिला, उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर तक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर अधिकाधिक लोगों को कोरोना महामारी के प्रति सचेत करने के निर्देश दिए है। वह गुरूवार को अपने कक्ष में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चलाए जाने वाले विशेष जागरूकता अभियान के सफल संचालन के लिए अधिकारियों से समीक्षा कर रहे थे।
इस अवसर पर जिला कलक्टर मीणा ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को महामारी घोषित किया गया है। राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं इससे बचाव के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों से आमजन को मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के प्रति जाग्रत किया जा रहा है। उन्होने बताया कि लॉकडाउन खुलने के फलस्वरूप गत दिनों कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में 21 से 30 जून तक विशेष अभियान चलाकर इस महामारी के प्रति जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया गया है। इस 10 दिवसीय अभियान में गांव-ढाणियों, वार्डो एवं मोहल्लों तक लोगों को इस महामारी से बचाव के प्रति विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जाना है।
उन्होने बताया कि लॉकडाउन में लगातार छूट के बाद शुरू हुई व्यावसायिक एवं अन्य गतिविधियों के कारण संक्रमण का खतरा नहीं रहे और लोग कोरोना को लेकर लापरवाही नहीं बरतें, इसी उदृेश्य से यह अभियान चलाया जाएगा। इसमें ग्राम स्तर तक आंगनवाडी सहायिका, एएनएम, आशा सहयोगिनी, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग से बैनर, पम्पलेट सहित अन्य प्रचार सामग्री घर-घर पहुंचाई जाएगी।
उन्होने मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू को जिले के समस्त विकास अधिकारियों को 20 जून को प्रातः 10 बजे तक जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय में वाहन भिजवाकर जागरूकता प्रचार सामग्री प्राप्त करने तथा पंचायत समिति, ग्राम पंचायत तक वितरण करवाने, पेस्टिंग एवं फिक्सिंग सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित करने को कहा। साथ ही उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस विशेष जागरूकता अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कोरोना जागरूकता सन्देशों से सुसज्जित वाहनों के जरिये व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने जिला एवं पंचायत समिति स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में लोक कलाकारों को आमन्त्रित कर कोरोना जागरूकता के संबंध में कार्यक्रमांे का प्रदर्शन करने को कहा।
जिला कलक्टर ने बताया कि विशेष जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम 22 जून को भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा। उन्होने नगर परिषद के अधिकारियों को कार्यक्रम के लिए टाउन हॉल की साफ सफाई, जागरूकता सामग्री का प्रदर्शन, पेयजल व्यवस्था आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने आयुक्त नगर परिषद बाडमेर एवं बालोतरा को अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए अपने-अपने क्षत्रों के समस्त वार्डों एवं मौहल्लों तक वितरण करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, मेडिकल कॉलेज प्रिसिंपल डॉ. एन.डी. सोनी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मन्सुरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी, सूचना एवं जनसम्पर्क उप निदेशक श्रवण चौधरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

मंगलवार, 16 जून 2020

राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 मंगलवार को उल्लंघन पर 4600 रूपये की वसूली

बाड़मेर, 16 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए मंगलवार को जिले में 23 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 4600 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में मंगलवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र सेड़वा में 3 लोगों से 600, सिणधरी में 3 लोगों से 600, गडरारोड में 3 लोगों से 600, गुडामालानी में 1 व्यक्ति से 200 एवं सिवाना में 13 लोगों से 2600 को मिलाकर कुल 23 लोगों से 4600 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 1147 लोगों से कुल 2,44,600 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

मंगलवार को जिले में 391 प्रवासियों का हुआ आगमन

महाराष्ट्र से आए 46,गुजरात से 272

बाड़मेर, 16 जून। मंगलवार को विभिन्न राज्यों से कुल 391 प्रवासियों एवं श्रमिकों का जिले में आगमन हुआ। अब तक कुल 61557 प्रवासियों ने जिले में प्रवेश किया है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में मंगलवार को गुजरात से 272, महाराष्ट्र से 46, आन्ध्रप्रदेश से 6, दिल्ली से 5, कर्नाटक से 35, तमिलनाडू से 2, पंजाब से 1, तेलंगाना से 20 एवं गोवा से 4 को मिलाकर कुल 391 प्रवासियों ने सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश किया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 61557 प्रवासियों का आगमन हुआ है। वहीं मंगलवार को मध्यप्रदेश एवं गुजरात के लिए 6-6 लोगों ने जिले से प्रस्थान किया है। अब तक कुल 10685 लोगों ने अन्य राज्यों के लिए प्रस्थान किया है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है।
-0-

हादसों में मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

मुख्यमंत्री सहायता कोष

बाडमेर, 16 जून। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवार जनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मृतकों के परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में धोरीमना तहसील क्षेत्र में मीठडा खुर्द निवासी स्व. भागीरथराम पुत्र किशनाराम विश्नोई, बाडमेर तहसील क्षेत्र में आईनाथ का तला मीठडा निवासी स्व. नखताराम पुत्र मंगलवार सुथार, सेडवा तहसील क्षेत्र में रोहिला निवासी स्व. नरेश पुत्र मोहनलाल विश्नोई तथा चौहटन तहसील क्षेत्र में रमजान की गफन निवासी स्व. शेरू खान पुत्र ईदल खान मुसलमान की मृत्यु हो जाने के कारण मृतकों के परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।                                         
 -0-

अब 30 जून तक जारी रहेगी निषेधाज्ञा

कोरोना से बचाव

बाडमेर, 16 जून। कोरोना वायरस संक्रमण से आमजन को सुरक्षा प्रदान करने तथा उनके स्वास्थ्य की रक्षार्थ बाडमेर जिले की सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में जारी की गई निषेधाज्ञा की अवधि को जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बढ़ाया है, अब यह निषेधाज्ञा 30 जून की मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेगी।
जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से आमजन को सुरक्षा प्रदान करने तथा उनके स्वास्थ्य की रक्षार्थ उक्त संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बाड़मेर जिले की सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में पूर्व में जारी निषेधाज्ञा को 30 जून 2020 की मध्य रात्रि तक के लिए बढाया गया है। पूर्व आदेश में वर्णित शेष निर्देश यथावत कायम रहेंगे।
-0-

बाड़मेर शहर के हॉस्पिटल कैम्पस में कर्फ्यु

बाड़मेर, 16 जून। बाड़मेर शहर के हॉस्पिटल कैम्पस में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से उक्त क्षेत्र के आस पास नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर नीरज मिश्र द्वारा बाडमेर उपखण्ड के बाड़मेर शहर के हॉस्पिटल कैम्पस ( अस्पताल के पावर हाऊस एवं रेजिडेन्ट डाक्टर हॉस्टल के बीच की गली से सीएमएचओ ऑफिस के आगे की गली तक एवं ड्रग्स वेयर हाऊस से डा. रीटा भाटिया एवं लोकेन्द्रसिंह के क्वार्टर के बीच का एरिया एवं डा. रीटा भाटिया एवं लोकेन्द्रसिंह के क्वार्टर से रेजिडेन्ट डाक्टर हॉस्टल तक ) के क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर नीरज मिश्र ने बताया कि उक्त प्रभावित क्षेत्र में अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका है, जिससे इस क्षेत्र के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर द्वारा उक्त क्षेत्र के आस-पास निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत बाड़मेर शहर के हॉस्पिटल कैम्पस ( अस्पताल के पावर हाऊस एवं रेजिडेन्ट डाक्टर हॉस्टल के बीच की गली से सीएमएचओ ऑफिस के आगे की गली तक एवं ड्रग्स वेयर हाऊस से डा. रीटा भाटिया एवं लोकेन्द्रसिंह के क्वार्टर के बीच का एरिया एवं डा. रीटा भाटिया एवं लोकेन्द्रसिंह के क्वार्टर से रेजिडेन्ट डाक्टर हॉस्टल तक) के क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उन्होेने बताया कि उक्त जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में जनसाधारण के लिए सख्ती से आवागमन- निर्गमन निषेध किया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
-0-

सोमवार, 15 जून 2020

नियमों के उल्लंघन पर सख्ती जारी सोमवार को 5100 रूपये का जूर्माना वसूला

बाड़मेर, 15 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए सोमवार को जिले में 24 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 5100 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में सोमवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र चैहटन 9 लोगों से 1800, सेड़वा में 6 लोगों से 900, शिव में 6 व्यक्ति से 1800, गुडामालानी में 1 व्यक्ति से 200 एवं सिवाना में 2 लोगों से 400 को मिलाकर कुल 24 लोगों से 5100 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 1124 लोगों से कुल 2,40,000 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

सोमवार को जिले में 180 प्रवासियों का हुआ आगमन

बाड़मेर, 15 जून। सोमवार को विभिन्न राज्यों से कुल 180 प्रवासियों एवं श्रमिकों का जिले में आगमन हुआ। अब तक कुल 61164 प्रवासियों ने जिले में प्रवेश किया है।  
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में सोमवार को गुजरात से 132, महाराष्ट्र से 16, कर्नाटक से 11 एवं तमिलनाडू से 21 को मिलाकर कुल 180 प्रवासियों ने सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश किया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 61164 प्रवासियों का आगमन हुआ है। वहीं सोमवार को गुजरात के लिए 4, कर्नाटक के लिए 2 एवं तेलंगाना के लिए 1 को मिलाकर कुल 7 लोगों ने जिले से प्रस्थान किया है। अब तक कुल 10673 लोगों ने अन्य राज्यों के लिए प्रस्थान किया है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है।
-0-

संभावित बाढ एवं अतिवृष्टि से बचाव की पूर्व व्यवस्था हेतु इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर स्थापित

बाड़मेर, 15 जून। जिले में संभावित बाढ एवं अतिवृष्टि से बचाव की पूर्व व्यवस्था करने, आपदा प्रबन्धन अधिनियम के दायित्व निर्वहन करने, आपदा प्रबन्धन एवं सहायता कार्य से संबंधित सूचनाओं के आदान प्रदान एवं उनके समाधान संबंधी कार्य सम्पादित करने के लिए जिला स्तर पर राउण्ड दा क्लॉक इमरजेन्सी आपरेशन सेन्टर की स्थापना की जाकर कार्मिकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर (नियन्त्रण कक्ष) के टेलीफोन नम्बर 02982-222226 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर राउण्ड दा क्लॉक तीन पारियों में कार्यरत रहेगा। इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर में प्रतिनियुक्त कार्मिक प्राप्त सन्देशों, सूचनाओं तथा उन पर की गई कार्यवाही के संबंध में एक पंजिका का संधारण कर समय-समय पर प्रभारी अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। इमरजेन्सी ऑपरेशन सेंटर नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कार्मिक निर्धारित पारी अनुसार उपस्थित रहकर कार्य सम्पादित करेंगे एवं आगामी पारी के कर्मचारी के उपस्थित हो जाने के पश्चात् ही नियन्त्रण कक्ष छोड़ सकेंगे। उक्त नियन्त्रण कक्ष के ऑवर ऑल इन्चार्ज अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रभारी अधिकारी आपदा प्रबन्धन एवं सहायता शाखा) होंगे।
-0-

प्रवासियों को रोजगार मुहैया कराने को किया जाएगा प्रशिक्षित

प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 15 जून। प्रवासियों का चिन्हीकरण कर उन्हें आवश्यकतानुसार रोजगार मुहैया कराने के लिए जिले में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर विश्राम मीणा द्वारा एक आदेश जारी कर प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन के लिए सहायक निदेशक लोक सेवाएं को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान जिले में बडी संख्या में प्रवासी अपने मूल निवास स्थानों पर लौटे है एवं प्रवासियों के मूल निवास पर लौटने के कारण वे रोजगारहीन हो चुके है, ऐसे प्रवासियों का चिन्हीकरण कर उन्हें आवश्यकतानुसार रोजगार उपलब्ध करवाया जाना है। उन्होने बताया कि भारत सरकार कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा शॉर्ट टर्म टेªनिंग लेने और मान्यता को पूरा करने के लिए लक्ष्य रखा गया है। अगले चार महिलों में जिले में पूर्व अधिगम के लिए अनुबन्ध दिए गए है। पहले चरण के रूप में इन कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए दिये गये बिन्दुओं का ध्यान रखा जाना है। जिले में रिवर्स माईग्रेटस में एडेन्टीफिकेशन और कौशल मानचित्र लक्षित पूर्णता अवधि 30 जून, 2020 है।
जिला कलक्टर ने प्रबन्धक राजस्थान राज्य कौशल विकास निगम को निर्देशित किया है कि वे प्रवासियों के पंजीकरण एवं उन्हें आवश्यक रोजगार प्रदान करने के लिए निर्धारित समय में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना सुनिश्चित करें।
-0-

टिड्डी प्रकोप के मद्देनजर प्रभावी रोकथाम की हिदायत

जिला कलक्टर मीणा ने की व्यवस्थाओ की ऑनलाइन समीक्षा

बाड़मेर, 15 जून। जिले में टिड्डी दलों के हमले के मद्देनजर जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने ट्रेक्टर, टेªक्टर माउण्टेड स्प्रेयर, किटनाशक एवं आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वे सोमवार सायं जिले के उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों एवं विभिन्न व्यवस्थाओं से जुडे अधिकारियों से ऑनलाइन टिड्डी रोकथाम के इन्तजामों सहित कोविड-19, प्रवासियों को खाद्यान्न वितरण, पेयजल परिवहन, नरेगा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर रहे थे।
इस अवसर पर जिला कलक्टर मीणा ने जिले में टिड्डी प्रकोप से उत्पन्न स्थिति की जानकारी ली तथा पुख्ता रोकथाम के लिए आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को पूर्ण चौकसी बरतते हुए ग्रामीणों के प्रति संवेदनशील रहकर उन्हें राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने टिड्डी नियंत्रण के लिए पर्याप्त मात्रा में टेªक्टर, टेªक्टर माउण्टेड स्प्रेयर, किटनाशक एवं आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने ग्राम स्तर पर सूचना तन्त्र को मजबूत बनाकर प्रतिदिन टिड्डी हमले की सूचना के अनुसार त्वरित टिड्डी रोकथाम की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
क्वारेंटाइन स्थलों का नियमित हो निरीक्षणजिला कलक्टर मीणा ने अधिकारियों को संस्थागत क्वारंेटाइन स्थलों का नियमित रूप से निरीक्षण कर आवश्यक रूप से मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि क्वारेंटाइन में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पडें। उन्होने दिल्ली और मुम्बई से आने वाले प्रत्येक प्रवासी के सैम्पल लेकर परीक्षण रिपोर्ट आने तक पूरी तरह से क्वारेंटाईन करने को कहा। उन्होने कहा कि संदिग्ध लोगों के परिणाम आने तक उन्हें हर हालत में संस्थागत क्वारेंटाईन में रखा जाए ताकि संक्रमण का प्रसार न हो सकें।
जन आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर हो अपडेटजिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रवासी एवं विशेष श्रेणी के लोगों को गेहूं एवं चना वितरण का निर्णय लिया गया है। उन्होने अपने-अपने क्षेत्र के पात्र प्रवासियों के जन आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर अपडेट कराने एवं जन आधार कार्ड के लिए इनरोलमेन्ट कराने हेतु जागरूक करने को कहा ताकि योजना का लाभ मिल सकें।
पेयजल आपूर्ति हो निर्बाधजिला कलक्टर ने गर्मियों के मद्देनजर जिले में पेयजल की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होने पेयजल परियोजना को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए ताकि पेयजल की किल्लत न हो। उन्होने समस्याग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरों के जरिये पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने स्वीकृत टयुबवेल एवं हैण्डपम्प खुदाई कार्य प्राथमिकता से कराने को कहा।
श्रमिकों के पंजीकरण पर बलजिला कलक्टर ने कोविड-19 महामारी के दौरान बडी संख्या में प्रवासियों के अपने मूल निवास स्थानों पर लौटने के मद्देनजर उन्हें रोजगार मुहैया कराने के लिए श्रमिकों के पंजीयन कार्य में गति लाने के निर्देश दिए है, ताकि अधिकाधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध हो सकें।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने उपखण्ड अधिकारियों से टिड्डी नियन्त्रण, पेयजल परिवहन एवं क्वारेंटाईन में रह रहें लोगों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के.के. गोयल, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर नीरज मिश्र, उप निदेशक कृषि (वि) जे. आर. भाखर, सहित जिले के उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

खाद्यान्न वितरण हेतु जन आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर अपडेट अनिवार्य

बाड़मेर, 15 जून। राज्य सरकार द्वारा प्रवासी एवं विशेष श्रेणी के लोगों को गेहॅू एवं चना वितरण किया जा रहा है। खाद्यान्न वितरण में परेशानी न हो इसके लिए जन आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर अपडेट कराने के निर्देश दिए गए है।
उपखण्ड अधिकारी बाडमेर नीरज मिश्र ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रवासी एवं विशेष श्रेणी के लोगों को गेहूूं एवं चना वितरण किया जा रहा है, जिन व्यक्तियों का डाटा ऑनलाईन नहीं बताया जा रहा है जिसके कारण उन्हें गेहंू वितरण में परेशानी हो रही है वह अपने नजदीकी ई मित्र केन्द्र पर जाकर जन आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर अपडेट कराए अथवा जन आधार कार्ड के लिए इनरोलमेन्ट करवाकर इस योजना का लाभ ले सकते है। उन्होने बताया कि सर्वे सूची वार्ड बीएलओ एवं वार्ड पार्षद के पास उपलब्ध है उनसे उक्त सर्वे सूची में अपना नाम प्राप्त कर नजदीकी ई मित्र केन्द्र पर जाकर जन आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर अपडेट कर अथवा जन आधार कार्ड के लिए इनरोलमेन्ट करने पर ही योजना के पात्र होंगे। उन्होने बताया कि इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद लाभार्थी के रूप में उनका पंजीकरण हो सकेगा।
-0-


कोरोना के कारण बन्द विद्यालयो में विद्यार्थियों को मिलेगा मिड डे मील

जिला कलक्टर ने खाद्यान्न वितरण को नियुक्त किए नोडल अधिकारी

बाड़मेर, 15 जून। कोरोना वायरस के कारण विद्यालय बन्द रहने की अवधि में एवं ग्रीष्मावकाश में विद्यार्थियों को मिड डे मील योजनान्तर्गत अब खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक, प्रारंभिक शिक्षा, समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को खाद्यान्न के वितरण की प्रक्रियो को सफलतापूर्वक सम्पादन करने एवं सुव्यवस्थित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देश जारी किए है।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि कोविड-19 के कारण विद्यालय बन्द रहने की अवधि में एवं ग्रीष्मावकाश की अवधि का मिड डे मील योजनान्तर्गत खाद्यान्न (गेहॅू/चावल) वितरण के संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार राजकीय विद्यालयों, मदरसों एवं विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के माता-पिता, अभिभावक को विद्यालय में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाना है। उन्होने बताया कि विद्यायलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के माता-पिता, अभिभावक को खाद्यान्न का सुव्यवस्थित ढंग से वितरण किये जाने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। उन्होने सख्त हिदायत दी है कि खाद्यान्न के वितरण में किसी प्रकार की कौताही नहीं बरती जाए। किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि खाद्यान्न के वितरण की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पादन करने हेतु जिला, खण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है ताकि सुव्यवस्थित रूप से मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा सके। उन्होने बताया कि जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा, शहरी क्षेत्र के लिए मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी पं.सं. बाडमेर, संबंधित खण्ड के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं ग्राम पंचायत के लिए पंचायत प्रारंम्भिक शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि जिला रसद अधिकारी खाद्यान्न का उठाव एवं विद्यालयों तक वितरण 15 जून से पूर्व सुनिश्चित करेंगे। केवीएसएस के गोदामों में मिड डे मील योजना से संबंधित खाद्यान्न भी उक्त तिथि से पूर्व विद्यालयों में पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने बताया कि खाद्यान्न का वितरण विद्यालय में किया जाएगा। खाद्यान्न वितरण के संबंध में संस्था प्रधान विद्यार्थियों के माता-पिता, अभिभावक को पूर्व दिनांक एवं समय के संबंध में सूचित करेंगे ताकि वितरण प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। उन्होने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा निर्देशानुसार सोशियल डिस्टेंस मैनटेन करते हुए खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। साथ ही खाद्यान्न वितरण के समय अध्यापक, कार्मिक मास्क, हैण्ड ग्लब्स पहनकर रखेंगे तथा बार-बार साबुन से हाथ धोते रहेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि कोविड-19 के कारण विद्यालय बन्द रहने एवं ग्रीष्मावकाश अवधि में कक्षा 1 से 5 तक 100 ग्राम प्रति छात्र प्रति दिवस के अनुसार तथा कक्षा 6 से 8 तक 150 ग्राम प्रति छात्र प्रति दिवस के अनुसार खाद्यान्न प्रत्येक छात्र-छात्रा के माता-पिता, अभिभावक को वितरित किया जाएगा। विद्यार्थियों के माता-पिता, अभिभावक को विद्यालय से वितरित किये जा रहे खाद्यान्न की प्राप्ति रसीद एवं आवश्यक रेकर्ड विद्यालय/संस्था में संधारित किया जाएगा। संबंधित प्रभारी एवं संस्था प्रधान खाद्यान्न वितरण की प्राप्ति रसीदों को प्रमाणित कर पीईईओ को समेकित सूचना उपलब्ध कराएंगे। विद्यालय जिनमें स्वयं सेवी संस्थाओं, स्वयं सहायता समूह पोषाहार उपलब्ध कराते है, उन समस्त विद्यालयों में संबंधित स्वयं सेवी संस्था, स्वयं सहायता समूह उनके यहां उपलब्ध खाद्यान्न संबंधित विद्यालयों को उपलब्ध कराएंगे। स्वयं सेवी संस्था, स्वयं सहायता समूह द्वारा उपलब्ध कराये गये खाद्यान्न को विद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के माता-पिता, अभिभावक को विद्यालय में वितरित किया जाएगा। उन्होने बताया कि खाद्यान्न (गेहॅू/चावल) वितरण के समय विद्यार्थियों को विद्यालय में किसी भी स्थिति में नहीं बुलाया जाए। खाद्यान्न विद्यार्थी के माता-पिता, अभिभावक को उपलब्ध कराया जाएगा। माता-पिता, अभिभावक द्वारा पहचान के रूप में स्वयं अथवा विद्यार्थी का वैद्य पहचान पत्र साथ लेकर आएंगे। उन्होने बताया कि कोविड-19 के कारण कर्फ्युग्रस्त क्षेत्र, कन्टेंमेन्ट जोन में संचालित विद्यालयों, संस्थाओं में जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन के निर्देशानुसार ही खाद्यान्न का वितरण किया जाए।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...