सोमवार, 4 जून 2018

कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त


                बाडमेर, 4 जून। जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर 15 जून को ‘‘जुमातुलविदा‘‘, 16 जून को ‘‘ईदुलफितर व महाराणा प्रताप जयंति‘‘, 27 जुलाई को ‘‘गुरू पूर्णिमा‘‘, 15 अगस्त को ‘‘स्वतंत्रता दिवस‘‘, 22 अगस्त को ‘‘ईदुलजुहा‘‘, 26 अगस्त को ‘‘रक्षाबंधन‘‘, के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किये है।
                जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेªट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्टेªट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्टेªट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुड़ामालानी को तहसील क्षेत्र गुड़ामालानी, उपखण्ड मजिस्ट्रेट धोरीमन्ना को तहसील क्षेत्र धोरीमन्ना एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिणधरी को तहसील क्षेत्र सिणधरी के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र पचपदरा, बाडमेर, सेड़वा, समदड़ी, गिड़ा, गडरारोड़ एवं रामसर के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

मंगलवार को दस ग्राम पंचायतांे मंे होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


                बाड़मेर, 04 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत मंगलवार को दस ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मंगलवार पांच जून को बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र में बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत के लिए रा.उ.प्रा.वि.मेघवालों की बस्ती(बाड़मेर आगोर), शिव उपखण्ड क्षेत्र में झणकली ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र झणकली, बायतु उपखण्ड क्षेत्र में परेउ ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र परेऊ, सिणधरी उपखण्ड क्षेत्र में भंूका वगतसिंह ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र भंूका वगतसिंह तथा लोहिड़ी ग्राम पंचायत के लिए पंचायत मुख्यालय लोहिड़ी, गुड़ामालानी उपखण्ड क्षेत्र में लूणवा जागीर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र लूणवा जागीर, चौहटन उपखण्ड क्षेत्र में पोेकरासर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र पोकरासर, सेड़वा उपखण्ड क्षेत्र में फागलिया ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र फागलिया, बालोतरा उपखण्ड क्षेत्र में सरवड़ी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सरवड़ी तथा छाछरलाई कला ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय छाछरलाई कला में राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने की बिजली, पानी, चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा


आगामी मानसून के मद्देनजर 15 जून तक नालों की सफाई करवाने के निर्देश
           बाड़मेर, 04 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली, पानी, चिकित्सा एवं सफाई व्यवस्थाओं की साप्ताहिक बैठक ली। इस दौरान उन्होने नगर परिषद के अधिकारियों को आगामी मानसून के मद्दे नजर 15 जून तक शहर के नालों की सफाई करवाने के निर्देश दिए।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने नगर परिषद के अधिकारियों को राजकीय चिकित्सालय के आगे निर्माणाधीन नाले का कार्य शीध्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने शहर में खुले नालों पर ढक्कन लगाने का कार्य शीध्र करवाने के निर्देश दिए ताकि वर्षा के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित न हो। उन्होने नगर परिषद के नियंत्रण कक्ष को एक्टिव रखने तथा प्राप्त शिकायतों का इन्द्राज कर त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने भीषण गर्मी के मद्दे नजर सुचारू पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने पानी की पाईप लाईनों से अवैध कनेक्शन हटवाने तथा अन्तिम छोरे तक पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने स्वीकृत टयूबवेल की खुदाई का कार्य त्वरित करवाने तथा खोदे गये टयूबवैल को प्राथमिकता से कमीशन्ड कराने के निर्देश दिए। 
                उन्होने डिस्कॉम के अधिकारियों को जलप्रदाय परियोजनाओं पर प्राथमिकता के साथ विद्युत कनेक्शन करने के निर्देश दिए। उन्होने पं. दीनदयाल उपाध्याय योजनान्तर्गत विद्युतिकरण के कार्य में गति लाने तथा प्रभावी मॉनिटरिंग रखने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को डिस्ट्रीक्ट ड्रग हाउस, सीएचसी एवं पीएचसी पर आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए उपचार एवं बचाव के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने जननी सुरक्षा योजना व राज लक्ष्मी योजना में भुगतान से संबंधित समस्याओं का तत्काल निराकरण कर समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होने नव स्वीकृत सीएचसी व पीएचसी हेतु भूमि आवंटन एंव विद्युत कनेक्शन नहीं होने के संबंध में सूची भेजने के निर्देश दिए। उन्होने सिणधरी चौराहे से चौहटन चौराहे तक सिवर लाईन डालने का शेष कार्य शीध्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
                बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता हेमंत चौधरी, डिस्कॉम के एम. एल. जाट, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मंसूरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी, सानिवि के अधिशाषी अभियन्ता सूराराम चौधरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

विश्व पर्यावरण दिवस पर मंगलवार को होंगे कई आयोजन


                बाड़मेर, 04 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कई आयोजन होंगे। इस दौरान मल्लीनाथ सर्किल से प्रातः 7 बजे पर्यावरण साइकिल रैली रवाना होगी।
                उप वन संरक्षक विक्रम केशरी प्रधान ने बताया कि मंगलवार प्रातः 7 बजे मल्लीनाथ सर्किल से साइकिल रैली रवाना होकर कलेक्ट्रेट, अहिंसा चौराहा, चौहटन चौराहा, ढाणी बाजार, गांधी चौक, स्टेशन रोड़ होते हुए महावीर टाउन हाल पहुंचेगी। जहां पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रातः 9 बजे संगोष्ठी,पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित होगा। इस दौरान पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य मंे आयोजित हुए विभिन्न प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन जिला पर्यावरण समिति, वन विभाग,एनसीसी, स्काउट एवं केयर्न इंडिया के सौजन्य से होगा।

सनावड़ा मंे ऋण माफी शिविर मंगलवार को

                बाड़मेर, 04 जून। सनावड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति मंे मंगलवार को ऋण माफी शिविर का आयोजन होगा। इस दौरान किसानांे को फसली ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किए जाएंगे। दी बाड़मेर सेट्रल कापरेटिव लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शुद्वोदन उज्ज्वल ने बताया कि सनावड़ा मंे ग्राम सेवा सहकारी समिति मंे आयोजित होने वाले ऋण माफी शिविर की समुचित तैयारियां कर ली गई हैं। पात्र किसानों की सूचियां भी चस्पा की गई हैं। उन्होंने बताया कि पात्र किसानों को प्रमाण-पत्र देने के साथ ही नये ऋण के लिये आवेदन भी लिया जा रहा है ताकि किसान को ऋण राशि भी जारी हो सके।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 को


अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आहवान
                बाडमेर, 04 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को प्रातः 6 से 8 बजे तक स्थानीय आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय योग दिवस समारोह में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आहवान किया है।
                सोमवार को मीडिया कर्मियों की बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने योग से होने वाले फायदों पर बल देते हुए कहा कि आम जन को योग की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अधिकाधिक लोगों को जागरूक करने के लिए इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने बताया कि 18 जून तक प्रातः 6 से 8 बजे तक प्रतिदिन आदर्श स्टेडियम में सामुहिक योगाभ्यास को आयोजन किया जा रहा है। इसी प्रकार 19 जून को प्रातः 8 से 9 बजे तक राजकीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र गडरारोड- बाडमेर में योग विषयक सेमिनार, व्याख्यान, निबन्ध, कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 जून को जिला स्तरीय योग दिवस समारोह के दौरान स्टेडियम में सभी नागरिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच बी.पी., शुगर आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही स्वास्थ्य व योग विषयक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।

मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य में सहयोगी भूमिका निभाएंःबिश्नोई


                बाडमेर, 04 जून। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2018 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में व्यापक जागरूकता संचार के लिए राजनैतिक दलों एवं मीडिया कर्मियों से हर संभव सहयोगी भूमिका निभाने का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूचियों में जुड़वाने, संशोधन तथा इससे संबंधित सभी गतिविधियों में सहयोग प्रदान करें। इस दौरान उन्होंने ईवीएम वोटर वेरीफेबल पेट के बारे में विस्तार के साथ जानकारी कराई।
                जिला मुख्यालय पर सोमवार को राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिश्नोई ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि बूथ लेवल अधिकारियों के साथ जनचेतना के इस काम में सहयोग के लिए अपनी ओर से बूथ लेवल असिस्टेन्ट (बीएलए) नियुक्त करने के लिए सूची शीघ्र उपलब्ध कराएं तथा अपने स्तर पर भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, दुरस्त करने आदि के कामों में सहयोग करें। उन्होंने विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में बिन्दुवार विस्तृत जानकारी दी और अर्हता दिनांक एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूचियों में जोड़ने के लिए विशेष प्रयासों पर जोर दिया। उन्होने बताया कि इसके लिए इन दिनों जिले में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाता के सत्यापन का कार्य करेेंगे तथा 21 जून से 20 जुलाई 2018 के मध्य मतदान केन्द्रों का सत्यापन एवं पुर्नगठन का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 31 जुलाई 2018 को किया जाएगा। 31 जुलाई से 21 अगस्त तक दावे एवं आपतियां प्राप्त की जाएगी। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन का कार्य 11 अगस्त एवं 18 अगस्त को किया जाएगा। राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपतियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथिया 12 अगस्त एवं 19 अगस्त निर्धारित की गयी है। उनके मुताबिक 20 सितंबर से पूर्व दावे एवं आपतियों का निस्तारण किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि 26 सितम्बर से पूर्व डेटाबेस अपडेट करने, फोटोग्राफ मर्ज करने, कन्ट्रोल टेबलस् को अपडेट करने एवं पूरक की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य किया जाकर 27 सितम्बर को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा। बैठक के दौरान इंडियन नेशनल कांग्रेस के यज्ञदत्त जोशी, भारतीय जनता पार्टी के कैलाश कोटड़िया सहित विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जन कल्याणकारी योजनाआंे से पात्र व्यक्तियांे को लाभांवित करवाएंः गुहा


प्रभारी सचिव श्रेया गुहा एवं जिला कलक्टर नकाते ने राजस्व शिविर का निरीक्षण किया
                बाड़मेर, 04 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविरांे मंे राजस्व प्रकरणांे के निस्तारण के साथ जन कल्याणकारी योजनाआंे से पात्र व्यक्तियांे का लाभांवित करवाएं। प्रभारी सचिव श्रेया गुहा ने सोमवार को बालोतरा उपखंड की घड़ोई चारणान मंे आयोजित राजस्व शिविर के दौरान ग्रामीणांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।
प्रभारी सचिव श्रेया गुहा ने कहा कि राजस्व लोक अदालत अभियान मंे सभी विभाग आपसी समन्वय से आमजन को अधिकाधिक राहत देने का प्रयास करें। शिविरांे मंे राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की जानकारी देने के साथ आपसी समझाइश से अधिकाधिक राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण करवाया जाए। उन्हांेने कृषि एवं पशुपालन विभाग की योजनाआंे से आमजन को लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राजस्व लोक अदालत अभियान मंे निष्पादित किए जा रहे कार्याें की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आमजन जागरूक होकर राजस्व प्रकरणांे तथा अन्य समस्याआंे का समाधान करवाएं। इस दौरान प्रभारी सचिव श्रेया गुहा ने शिविर मंे संपादित किए जा रहे कार्याें के बारे मंे ग्रामीणांे एवं विभागीय कार्मिकांे से जानकारी ली। शिविर मंे उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी, कल्याणपुर प्रधान हरिसिंह, विकास अधिकारी गौरव बिश्नोई, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान प्रभारी सचिव श्रेया गुहा, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने प्रधानमंत्री आवास योजना, पटटे एवं राजस्व शिविर मंे संपादित किए गए कार्याें संबंधित दस्तावेज लाभार्थियांे को वितरण किए। इस अवसर पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियांे को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण किए गए।







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...