सोमवार, 22 मई 2017

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 27 को



बाडमेर, 22 मई। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 27 मई को दोपहर 12.30 बजे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का अनुमोदन, महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति, आपणी योजना- आपणों विकास, ग्राम पंचायत विकास योजना वर्ष 2017-18 का अनुमोदन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, समाज कल्याण एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति, जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

न्याय आपके द्वार अभियान, 23 मई को नौ स्थानांे पर आयोजित होंगे शिविर

बाड़मेर, 22 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत मंगलवार को बाड़मेर जिले मंे नौ स्थानांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मंगलवार 23 मई को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र की सांजटा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सांजटा, शिव उपखंड क्षेत्र मंे जैसिन्धर गांव एवं जैसिन्धर स्टेशन ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र जैसिन्धर गांव, बायतू उपखंड क्षेत्र मंे अटल सेवा केन्द्र जाखडा, रामसर उपखण्ड क्षेत्र में अटल सेवा केन्द्र खडीन, सिणधरी उपखंड मंे कादानाडी एवं पांयला खुर्द ग्राम पंचायत के लिए के अटल सेवा केन्द्र पांयला खुर्द, चौहटन उपखंड क्षेत्र मंे धनाऊ एवं श्रीरामवाला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र धनाऊ, सिवाना उपखंड में ग्राम पंचायत सावरडा तथा बालोतरा उपखण्ड में कल्याणपुर पंचायत समिति में गोदावास एवं डोली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि अटल सेवा केन्द्रों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इन शिविरों में विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी होंगे। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामांतरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण सहित जनता की सुविधा के लिए कई प्रकार के कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

जिला कलक्टर की प्रभावी मोनेटरिंग, गड़बड़झाले की खुलेगी पोल

विभागीय सूचनाआंे का होगा सत्यापन, आमजन को राहत की पहल
बाड़मेर, 22 मई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बाड़मेर जिले मंे विभागीय गतिविधियांे एवं आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा में किए गए कार्याें के सत्यापन की अनूठी पहल की है। इसकी बदौलत जिला कलक्टर तक वास्तविक सूचना पहुंचेगी, वहीं आमजन को भी वास्तविक तौर पर राहत मिल सकेगी।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने रात्रि चौपाल के दौरान प्रस्तुत की जाने वाली परिवेदनाआंे की जिला मुख्यालय पर प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली बैठक के दौरान समीक्षा करने की शुरूआत की है। अब तक समीपस्थ ग्राम पंचायत मंे रात्रि चौपाल के दौरान की गई कार्रवाई से अवगत कराया जाता था। जिला कलक्टर नकाते ने जिला स्तरीय अधिकारियांे को स्पष्ट निर्देश दिए है कि कोई भी अधिकारी बिना तैयारी के साथ बैठक मंे नहीं आएगा। साथ ही विभागीय प्रमुख आवश्यक रूप से बैठक मंे उपस्थित होगा। जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियांे को वास्तविक स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए है। उन्हांेने टैंकरांे के जरिए पेयजल परिवहन एवं दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत होने वाले सर्वें का भी विस्तृत कार्यक्रम तैयार कर इसकी उपलब्धता आमजन तक सुनिश्चित करने की पहल की है। जिला कलक्टर बैठकांे मंे दिए गए निर्देशांे की पालना हो रही है अथवा नहीं, आमजन को राहत मिली अथवा नहीं, इसकी स्वयं अपने स्तर पर मोनेटरिंग कर रहे है। इसके तहत जलदाय विभाग के अधिकारियांे को एक सप्ताह मंे काटे गए अवैध कनेक्शन, साफ किए गए जलाशयांे का मय दिनांक पूर्ण विवरण मांगा गया है। ताकि धरातल पर कार्य हुआ अथवा नहीं, वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सके। उन्हांेने साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान भी जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को दस जलाशयांे का निरीक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए कि उनकी सफाई हुई अथवा नहीं। इसी तरह खुड़ासा के जलाशय की सफाई संबंधित रिपोर्ट विकास अधिकारी को मंगवाने के निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर ने पिछले एक सप्ताह के दौरान ऐसे हैडपंपांे की सूची भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है जिनकी मरम्मत की गई है। इसका संबंधित उपखंड एवं विकास अधिकारी के जरिए सत्यापन कराया जाएगा। जिला कलक्टर टैंकरांे के जरिए पेयजल परिवहन को लेकर भी बेहद गंभीर रवैया अपना रहे है। उन्हांेने स्पष्ट निर्देश दिए है कि संबंधित स्थान पर जलापूर्ति होनी चाहिए। उन्हांेने टैंकरांे मंे लगे जीपीएस के खराब होने, निकालने का मामला सामने आने पर भी प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। साथ ही संबंधित ठेकेदार पर जलापूर्ति नहीं करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। जिला कलक्टर ने टैंकरांे की मोनेटरिंग के लिए उपखंड स्तर पर कमेटी भी गठित की है जो जीपीएस की स्थिति एवं जलापूर्ति वाले स्थान का मिलान किया जाएगा। जिला कलक्टर नकाते सोशियल मीडिया पर मिलने वाली परिवेदनाआंे का भी प्राथमिकता से निस्तारण करवा रहे है। वहीं उनके पास आने वाली प्रत्येक फरियाद को संपर्क पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है।

जलदाय विभाग को अंडरटेकिंग के आधार पर विद्युत कनेक्शन देने के निर्देश

अंतिम छोर पर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता से अवैध कनेक्शन काटे जाए
बाड़मेर, 22 मई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने डिस्काम के अधिकारियांे को जलदाय विभाग के जलस्त्रोतांे पर अंडरटेकिंग के आधार पर विद्युत कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए। ताकि गर्मी के मौसम मंे ग्रामीण इलाकांे मंे जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके। जिला कलक्टर नकाते सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित साप्ताहिक बैठक के दौरान बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा कर रहे थे।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पेयजल लाइनांे के अंतिम छोर तक जलापूर्ति के लिए अवैध कनेक्शनांे को प्राथमिकता से काटने के निर्देश दिए। उन्हांेने जलाशयांे की नियमित रूप से सफाई करवाने एवं ग्रामीणांे की शिकायतांे का भी प्राथमिकता से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि टैंकरांे के जरिए होने वाली जलापूर्ति के बारे मंे आमजन तक रूटचार्ट पहुंचाया जाए। ताकि उनको टैंकर आने की पूर्व सूचना मिल सके। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को रूट चार्ट जन प्रतिनिधियांे, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार को उपलब्ध करवाने के साथ इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने पेयजल टैंकरांे की तादाद बढ़ाने एवं ग्रामीणांे तक जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि अगर इसमंे किसी तरह की अनियमितता सामने आई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ संबंधित ठेकेदार को भुगतान नहीं किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की ओर से प्रस्तुत परिवेदनाआंे का निस्तारण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने दुर्घटनाग्रस्त पोल को अतिशीघ्र शिफ्ट करने को कहा। इस दौरान डिस्काम के अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी ने बताया कि रात्रि चौपाल के दौरान प्रस्तुत की गई एक परिवेदना का निस्तारण करने हुए प्रार्थी को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है। इस दौरान चौहटन कस्बे मंे पेयजल संकट संबंधित समस्या का निस्तारण करने, डिफाल्टर पेयजल कनेक्शन काटने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने कहा कि बाड़मेर शहर मंे सफाई व्यवस्था मंे सुधार लाने, सीवरेज कनेक्शन करने एवं गौरव पथ का कार्य अतिशीघ्र शुरू किया जाए। उन्हांेने कहा कि झुलते हुए तार भी सही कराए जाए ताकि कोई हादसा नहीं हो। उन्हांेने चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को पुरूष नसबंदी के लिए आमजन को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि अगर शहर मंे सही तरीके से प्रोपर्टी एवं सीवरेज कनेक्शन नहीं किए जाए तो संबंधित फर्म का भुगतान रोक दिया जाए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.हेमराज सोनी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.नारायणसिंह सोलंकी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पेयजल परिवहन सत्यापन के लिए कमेटी गठित होगी: जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिले मंे टैंकरांे के जरिए होने वाली पेयजल परिवहन का सत्यापन करने के लिए ब्लाक स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। इस कमेटी मंे उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं सहायक अभियंता शामिल होंगे। यह रूट चार्ट एवं जीपीएस का मिलान करेंगे कि जलापूर्ति हुई अथवा नहीं।
सर्वे के बारे मंे आमजन तक सूचना पहुंचे: जिला कलक्टर ने दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत हो रहे सर्वे के कार्यक्रम के बारे मंे प्रधान, सरपंच, पटवारी, ग्रामसेवक तक सूचना पहुंचाने को कहा, ताकि कोई भी परिवार विद्युत कनेक्शन से वंचित नहीं रहे।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...