गुरुवार, 9 नवंबर 2017

सुरक्षा संबंधित स्टेडिंग कमेटी ने किया सरहदी इलाकांे का दौरा

बाड़मेर, 09 नवंबर। सुरक्षा संबंधित स्टेडिंग कमेटी ने गुरूवार को बाड़मेर जिले के सीमावर्ती इलाकांे का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
मेजर जनरल बी.सी. खंडूरी के नेतृत्व मंे सुरक्षा संबंधित स्टेडिंग कमेटी ने मुनाबाव सीमा चौकी पहुंची। जहां गार्ड आफ आनर के उपरांत सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने सुरक्षा संबंधित इंतजामांे की विस्तार से जानकारी दी। कमेटी ने सीमा सुरक्षा बल के जवानांे से रूबरू होकर समस्याएं जानी। कमेटी सदस्यांे ने मुनाबाव मंे पौधारोपण भी किया। इससे पहले स्टेडिंग कमेटी के मुनाबाव पहुंचने पर उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, कमाडेंट शाम कपूर, कमाडेंट एच.एस.तोमर ने अगवानी की। स्टेडिंग कमेटी मंे मेजर जनरल बी.सी.खंडूरी के अलावा पूर्व केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र, सांसद मधुकर मिस्त्री, दीपक अधिकारी, माल्याराज लक्ष्मी, शेरसिंह गुबाया, जयदेव काला, कर्नल सोनाराम चौधरी समेत 16 सदस्य शामिल रहे।





अर्न्तराष्ट्रीय कॉल्स का इन्द्राज करने के निर्देश

                बाड़मेर, 09 नवंबर। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेषित करने से रोकने के लिए जिले की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय फोन कॉल्स का इन्द्राज करना आवश्यक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्टेªेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने पब्लिक टेलीफोन बूथों के धारकों को आदेश जारी किए है।

जिला मजिस्ट्रेट नकाते ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पश्चिम में स्थित सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय कॉल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय कॉल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के कॉल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के कॉल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही वे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे। बूथ धारकों द्वारा संधारित उक्त रजिस्टर की समय समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्टेª, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।

बीएलओ मोबाईल एप प्रशिक्षण शनिवार को

                बाड़मेर, 09 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का आयोजन 30 नवंबर तक चलाया जा रहा है।

                निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि इसके लिए विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बाडमेर के समस्त पर्यवेक्षकों एवं समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को मोबाईल एप का प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को प्रातः 10 बजे महावीर टाऊन हॉल बाड़मेर में रखा गया है। उन्हांेने बताया कि समस्त पर्यवेक्षक एवं समस्त बूथ लेवल अधिकारियांे को प्रशिक्षण मंे उपलब्ध होने के निर्देश दिए गए है।

सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प : किलक

केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड बाड़मेर के बालोतरा द्वितीय के नवीन शाखा भवन का उदघाटन
                बाड़मेर, 09 नवंबर। राज्य सरकार सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है। सहकारिता के क्षेत्र मंे किसानांे के उत्थान के लिए कई कदम उठाए गए है। सहकारिता के माध्यम से कम ब्याज दर पर किसानांे को ऋण उपलब्ध कराने मंे प्रदेश अग्रणी स्थान पर है। सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक ने केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड बाड़मेर के बालोतरा द्वितीय के नवीन शाखा भवन का उदघाटन के अवसर पर यह बात कही।

                इस अवसर पर सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में 21 लाख 50 हजार किसानों को 52 हजार 600 करोड़ रूपए बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध कराया गया है। जो अपने आप में एक नया कीर्तिमान है। उन्होंनंे कहा कि आने वाले समय में लगभग 75 हजार करोड का ऋण बिना ब्याज के किसानों को वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। आने वाले समय में किसानों को 5.5 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंनंे कहा कि सहकारिता से जुडे सभी सदस्यों को समय पर ऋण मिले इसके लिए पूर्ण पारदर्शिता बरती जा रही है। उन्होंने किसानों को समय पर ऋण चुकाने का भी आह्वान किया। सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना में किसान के दुर्घटना में मृत्यु होने पर 6 लाख रूपये का बीमा कवरेज प्रदान किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि इस दुर्घटना बीमा के लिए प्रीमियम की राशि 55 रूपये आती है लेकिन किसान से मात्र 27.50 रूपये ही लिए जाते है एवं शेष राषि बैंक एवं शीर्ष बैंक की ओर से वहन की जाती है। उन्होंनंे कहा कि जो भी किसान सहकारी संस्थाओ से ऋण लेता है उनका इस योजना में अनिवार्य रूप से बीमा हो जाता है। उन्होंनें कहा कि सरकार ने समस्त ऋणी कृषकों के लिए सहकार जीवन सुरक्षा बीमा योजना भी चालू की है उसका भी किसान लाभ उठाए। उन्हांेने नवीन भवन के निर्माण से आमजन को बेहतरीन सुविधाएं मिलने का भरोसा जताया। सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में प्रदेश में 900 से अधिक सहकारी गोदामों का निर्माण कराया गया है। सरकार की मंशा है कि हर ग्राम पंचायत पर ग्रामसेवा सहकारी समिति हो एवं उसके माध्यम से किसानों का विकास हो। उन्होंनंे बैंकों में रिक्त पदों को भरने का भरोसा दिलाया। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि बैंक की बेहतरीन उपलब्धियांे के कारण राष्ट्रीय स्तर सम्मानित किया गया है। उन्हांेने बैंक के आधुनिक नवाचार की सराहना करते हुए पारलू, असाड़ा एवं थोब मंे बैंक की नई शाखाएं खोलने की आवश्यकता जताई। उन्हांेने कहा कि बैंक की ओर से काश्तकारांे को न्यूनतम ब्याज दर पर अधिकाधिक ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि सहकारिता से गांव, गरीब और किसान का भला हुआ है। दुर्घटना बीमा की राशि 6 लाख करने के साथ नए सदस्यांे को भी प्राथमिकता से ऋण दिया जा रहा है। बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने बैंक की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के सदस्यांे को लाकर्स एवं तकनीकी के नए आयाम एटीएम,रूपे कार्ड आदि सुविधाआंे की सराहना की। उन्हांेने शून्य दर पर किसानांे को ऋण एवं रूपे कार्ड के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। समारोह के दौरान बैंक के सदस्यांे को रूपे किसान कार्ड, लाकर्स की चाबियां एवं समितियांे को माइक्रो एटीएम सुपुर्द किए गए। समारोह के दौरान अतिरिक्त रजिस्ट्रार सोहनलाल लखानी, प्रबंध निदेशक भंवरदान चारण,उप रजिस्ट्रार जितेन्द्र कुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


खाद्य सुरक्षा के प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करें : नकाते

जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं
बाड़मेर, 09 नवंबर। खाद्य सुरक्षा के प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। योग्य व्यक्ति के नाम खाद्य सुरक्षा योजना मंे जोड़ने की स्वीकृति प्रदान करने के साथ अन्य प्रकरणांे को निरस्त करें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारियांे को इस संबंध मंे निर्देशित करते हुए यह बात कही। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आमजन की ओर से 148 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि खाद्य सुरक्षा से संबंधित प्रकरणांे के निस्तारण के लिए अब ग्राम पंचायत स्तर से प्रस्ताव प्राप्त करने की जरूरत नहीं है। उन्हांेने कहा कि जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल के अलावा आम दिनांे मंे प्राप्त होने वाली परिवेदनाआंे पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए आमजन को राहत प्रदान की जाए। जिला कलक्टर नकाते ने जन सुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न स्थानांे से आए ग्रामीणांे की समस्याआंे को सुनने के साथ मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने रामदियो की बस्ती निवासी ग्रामीण के नाम खाद्य सुरक्षा योजना मंे जोड़ने, कगाउ मंे पेयजल समस्या का समाधान करने, देदूसर मंे रोके गए सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण को हटाने, महाबार मंे पानी के अवैध कनेक्शन हटाने, रबासर मंे सार्वजनिक रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाने, चेनाणियो की ढाणी मंे खेत की नेकमबंदी करवाने, बलदेव नगर मंे आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, आबादी भूमि मंे पटटा जारी करवाने समेत कई मामलांे मंे संबंधित अधिकारियांे को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उप महानिरीक्षक पंजीयन जीतेन्द्रसिंह नरूका, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, जी.आर.जीनगर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कटान मार्ग पर सड़क बनाएं :  जिला कलक्टर के समक्ष सिणधरी चौसीरा से आए एक ग्रामीण ने परिवाद प्रस्तुत किया कि मनरेगा के तहत बनने वाली ग्रेवल सड़क निर्धारित कटान मार्ग के बजाय दूसरी जगह पर बनाई जा रही है। इस पर सिणधरी पंचायत समिति के विकास अधिकारी को निर्धारित स्थान पर सड़क का निर्माण करवाने के निर्देश दिए गए।
लालूराम को मिला मनरेगा का भुगतान : जन सुनवाई के दौरान जूना पतरासर निवासी लालूराम ने मनरेगा मजदूरी का भुगतान नहीं मिलने संबंधित परिवेदना प्रस्तुत की। इस पर जिला कलक्टर ने बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी को इसका भुगतान करवाने के निर्देश दिए। विकास अधिकारी ने तत्काल संबंधित बैंक से संपर्क कर लालूराम की मनरेगा मजदूरी का भुगतान करवाया।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...