बुधवार, 27 जुलाई 2022

जिला कलक्टर ने की आवश्यक सेवाओं की समीक्षा

वर्षा के मद्देनजर सफाई एवं चिकित्सा सेवाएं दुरस्त रखने के निर्देश

बाड़मेर, 27 जुलाई। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अघिकारियों की बैठक पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा समेत जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने वर्षा के मद्देनजर सफाई व्यवस्था एवं चिकित्सा सेवाएं चाक चौबन्द रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि बारिश के मद्देनजर नियन्त्रण कक्ष सक्रिय रहें। उन्होने कहा कि जिले में अच्छी वर्षा को देखते हुए नदी नालों में पानी की आवक पर सतत निगरानी रखी जाए। उन्होने जल भराव वाले क्षेत्रों में मच्छरों की रोकथाम, मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु एन्टी लार्वा गतिविधियां संचालित करने, फोगिंग की व्यवस्था,  चिकित्सा कार्मिकों की उपलब्धता तथा चिकित्सा संस्थानों में दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने पानी भराव के स्थानों, रपट इत्यादि पर चेतावनी बोर्ड लगाने तथा चौहटन में जल भराव पर पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने पशुओं में लम्पी स्कीन डिजीज के बारे में पशुपालकों को जागरूक करने तथा प्रभावित क्षेत्रों में पशु चिकित्सकों की टीम भेजने को कहा। उन्होने जिले में कोविड वैक्सीनेशन की गति बढाने तथा सभी सीएचसी, पीएचसी एवं ओपीडी में बुस्टर डोज लगाने की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होने जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति की खातेदारी भूमियों पर अवैध कब्जे हटाने तथा राजकीय भूमियों को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए। उन्होने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 31 जुलाई तक अपनी ई-केवाईसी अपडेट करवाने हेतु जागरूक करने को कहा। इस दौरान राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की जाकर उनके शीध्र निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होने आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक जिले में सभी विभागों, कार्यालयों, चिकित्सालयोें, आंगनवाडी केन्द्रों, पंचायत एवं पटवार भवनों सहित सभी जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु आमजन को अधिकाधिक जागरूक करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वर्चुअली रूप से जुड़े रहें।
-0-






जिला कलक्टर लोक बंधु ने की अपील

बरसाती पानी से भरे तालाब,नाडी, खडीन से रहें दूर

बाड़मेर, 27 जुलाई। जिले में अच्छी बरसात के बाद नाडी, तालाब, खडीन, जोहड इत्यादि में पानी का स्तर अचानक बढ़ रहा है, जिससे हादसे होने का भी खतरा बढ़ने की सम्भावना है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने आमजन से अपील की है कि वे भरे हुए तालाब नाडियों, खडीन इत्यादि से दूर रहे एवं उसमें किसी प्रकार से नहाने या तैरने का प्रयास भी नहीं करे। उन्होंने जीवन की सुरक्षा के लिए इस प्रकार के तालाबों से दूरी बनाएं रखने की अपील की। विशेष रूप से बच्चों को इनसे दूर रहने को जागरूक करें। उन्होंने यह भी अपील की है कि आमजन बारिश के दौरान नदी, नालों को पार करते समय पहले यह जान ले कि उसमें जल स्तर कितना है, उसके बाद ही नदी, नालों को सावधानीपूर्वक पार करे।
    जिला कलक्टर ने इस सम्बन्ध में विशेष रूप से बच्चों को पानी से भरे हुए नाडी, तालाब, खडीन इत्यादि से दूर रखे जाने की अपील की एवं लोगों से कहा कि वे बच्चों को अपनी ओर से पूरी हिदायत दे कि वे इन भरे हुए तालाब, नाडियों से दूर ही रहे एवं किसी प्रकार का उसमें नहाने का प्रयास नहीं करे और न ही अपने जीवन को जोखिम में डाले।
उन्होंने इस सम्बन्ध में उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे ग्राम स्तर तक इसके लिए पटवारियों व ग्राम विकास अधिकारियों को भी पाबंद करे कि वे इस सम्बन्ध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर लोगों को समझाईश करे कि वे उनके गांव में स्थित जो नाडी, तालाब, खडीन इत्यादि बरसात के पानी से भर गए है, उनसे दूर रहे एवं इस सम्बन्ध में विशेष कर बच्चों को समझाईश करे कि वे ऐसे भरे हुए तालाबों में नहाने का प्रयास नहीं करे। इस सम्बंध में सभी स्कूलों के शिक्षक विशेष सावधानी बरतें एवं बच्चों पर नजर रखे।
-0-

नवजीवन योजना की क्रियान्विति को विस्तृत सर्वे होगा

अवैध शराब के निर्माण में लगे परिवारों के पुनर्वास को पुख्ता प्रबंध

बाड़मेर, 27 जुलाई। जिले में नवजीवन योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने विस्तृत योजना बनाने एवं नवजीवन योजना में शामिल 30 जातियों की आबादी के अनुपात में विस्तृत सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। वह बुधवार को योजना की समीक्षा कर रहे थे।  
इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि नवजीवन योजना का मूल उद्देश्य अवैध शराब निर्माण में लगे परिवारों का पुनर्वास तथा पुनरुद्धार करना है। इसके जरिए इन परिवारों को आजीविका एवं संसाधन मुहैया कराए जाते हैं। साथ ही इन परिवारों से संबंधित बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाता है। उन्होंने जिले में अवैध शराब के निर्माण से जुड़े परिवारों के सर्वे में चिन्हित परिवारों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने एवं उनके आर्थिक उन्नयन के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होंने इन परिवारों के स्वास्थ्य के स्तर एवं इनके बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होने नवजीवन योजना के अन्तर्गत परिवारों को रोजगार के साधन मुहैया कराने एवं आवासीय पट्टे दिलाने तथा पात्र परिवारों के पुनद्धार के लिए कौशल आधारित प्रशिक्षण देने को कहा ताकि ऐसे लोगों को रोजगार के साधन मुहैया हो सके एवं आवश्यकता अनुसार ऋण भी उपलब्ध कराए जा सके।  
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस वर्ग से जुड़े परिवारों के बच्चों के कुपोषण की स्थिति, शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के विद्यालयों में प्रवेश तथा अग्रणी बैंक प्रबन्धक द्वारा स्वरोजगार एवं बैंक ऋण के बारे में जानकारी कराई।
इससे पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने नवजीवन योजना के उद्देश्य एवं लक्षण से अवगत कराया।
  बैठक में जिला परिषद के परियोजना अधिकारी,लेखा जीयाराम बेनीवाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत, अग्रणी जिला प्रबन्धक गिरधारीलाल समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

ई-केवाईसी 31 जुलाई तक अपडेट करना अनिवार्य, अन्यथा अगली किश्त नहीं मिलेगी

 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

बाड़मेर, 27 जुलाई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 31 जुलाई तक अपनी ई-केवाईसी अपडेट करवाने को कहा गया है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि तहसील स्तर पर की गई समीक्षा में पाया गया है कि बाड़मेर जिले में अभी तक अधिक संख्या में किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाई है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित जिन किसानों को उनकी किश्त राशि प्राप्त नहीं हुई है, उन किसानों को इस योजना का पूर्ण लाभ देने हेतु ई-केवाईसी शीघ्र अपडेट/दुरूस्त करने के लिए 31 जुलाई 2022 तक विशेष अभियान चलाया गया है। जिन किसानों के द्वारा 31 जुलाई 2022 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ई-केवाईसी अपडेट/दुरूस्त नहीं करवाई जाएगी, वे किसान इस योजना की किश्त राशि के लाभ से वंचित रह जायेंगे।
उन्होने बताया कि किसान दो तरीकों से पी.एम. किसान के लिए ई-केवाईसी अपडेट/दुरूस्त कर सकते है। किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपनी ई-केवाईसी करवा सकते है। इसके अलावा यह प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाईन पी.एम. किसान की अधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से भी पूरी कर सकते हैं। इसके लिए आपके आधार कार्ड में आपका मोबाईल नम्बर लिंक होना चाहिए। लिंक होने के बाद आप लैपटॉप, मोबाईल से ओटीपी के जरिए ई-केवाईसी घर बैठे पूरी कर सकते है।
उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी पूर्ण करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ऑफिसियल वैबसाईट  pmkissan-gov-in जाकर ई-केवाईसी का विकल्प चुनें। इसके बाद अपना आधार नम्बर से रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर दर्ज करंे। इसके बाद आपके मोबाईल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, यह ओटीपी वेबसाईट पर दर्ज करने के बाद एक और आधार ओटीपी आपके मोबाईल पर आएगा, यह आधार ओटीपी वैबसाईट पर दर्ज करने के बाद ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...