सोमवार, 28 नवंबर 2022

‘‘मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना‘‘ एवं मुफ्त यूनिफॉर्म वितरण का आगाज मंगलवार 29 नवम्बर को

जिला स्तरीय कार्यक्रम महात्मा गांधी स्कूल में होगा

 बाड़मेर, 28 नवम्बर। मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से मंगलवार 29 नवम्बर को प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री महोदय द्वारा राज्य स्तर पर शुभारम्भ किया जाएगा। बाड़मेर में उक्त योजनाओं का जिला स्तरीय शुभारम्भ कार्यक्रम महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) रा.उ.मा. विद्यालय स्टेशन रोड़ परिसर में आयोजित किया जाएगा, जहा राज्य गौसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन कायक्रम की शुरुआत करेंगे।

  अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के. पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार 29 नवम्बर को प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजनाओं का राज्य स्तरीय शुभारम्भ कार्यक्रम वीडियों कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। उन्होनें बताया कि उक्त कार्यक्रम के पश्चात योजनाओं का शुभारम्भ जिला स्तर, ब्लॉक स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जायेगा। 

 पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म विरण योजनाओं का जिला स्तर पर शुभारम्भ कार्यक्रम महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) रा.उ.मा. विद्यालय स्टेशन रोड़ परिसर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम के पश्चात यहां राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन जिले में इस योजना की विधिवत शुरुआत करेंगे। इस दौरान जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।

उन्होनें बताया कि ब्लॉक स्तर पर उक्त योजनाओं के शुभारम्भ विधायकगण, प्रधान, सभापति, पंचायत समिति सदस्य, उपखण्ड अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। ये कार्यक्रम ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र पर वर्चुअली आयोजित होगा। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित सरपंच, वार्डपंच, ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिक एवं संबंधित शाला प्रधान शुभारम्भ कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। 

-0-



अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना में ऑनलाईन आवेदन 15 दिसम्बर तक आमंत्रित

बाड़मेर, 28 नवम्बर। अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, सिक्ख, जैन, बौद्ध, ईसाई, पारसी) के राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों (बालक) हेतु अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना में ऑनलाईन आवेदन 15 दिसम्बर, 2022 तक आमंत्रित किये गए है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापुरी ने बताया की अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत बाड़मेर जिले के समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के राजकीय विद्यालयों के केवल शैक्षिक पाठ्यक्रमों (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय हेतु) में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिमों, सिक्ख, जैन, बौद्ध, पारसी) के छात्रों (केवल बालक) को जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराये पर लेकर (पेइंग गैस्ट के रूप में) अध्ययन करते है उन छात्रों हेतु आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अन्तर्गत दो हजार रूपये की राशि प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम दस माह हेतु) दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, 2022 निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रिया योजनान्तर्गत इच्छुक छात्र द्वारा ई-मित्र/एसएसओआईडी के माध्यम से उक्त पोर्टल पर जनाधार से आवेदन कर सकते है।

-0-




उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करें

व्यापक हितों के लिए चले जागरूकता अभियान

बाड़मेर, 28 नवम्बर। राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न सेवा प्रदाताओं से उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए निरीक्षण कार्यवाही के साथ जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। जिला कलक्टर लोक बंधु ने सोमवार को आयोजित जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक के दौरान इस पर विस्तृत समीक्षा की।

इस मौके पर जिला कलेक्टर बंधु ने कहा कि राज्य सरकार के कई विभाग उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार की सेवाओ की अदायगी से जुड़े हैं। साथ ही उनके द्वारा निजी सेवा प्रदाताओं की भी मॉनिटरिंग की जाती है, इसलिए ये विभाग उनसे संबद्ध सेवाओं के प्रति न केवल उपभोक्ताओ के अधिकारों की रक्षा करें अपितू उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक भी करें। जिला कलक्टर ने कहा कि उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत उपभोक्ता के कई अधिकार है, लेकिन इसकी जानकारी के अभाव में ये अधिकार नहीं मिल पाते है।

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने उपभोक्ताओं से विभिन्न वस्तुओं पर एमआरपी से अधिक की वसूली और सेवाओं के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक रुपए लेने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों के जरिए बाजार में उपभोक्ताओ के साथ होने वाली धोखाधड़ी, मिलावटी सामान, कम नाप-तौल, गारंटी के बाद भी सेवाएं नहीं देने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होने विभागीय अधिकारियो को खाने-पीने की वस्तुओ, पेट्रोल में मिलावट के बारे में आमजन को सहज एवं सरल तरीके अवगत कराने के निर्देश दिए, ताकि आम आदमी आसानी से गलत एवं सही की पहचान कर सके।

जिला कलेक्टर बंधु ने समय-समय पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की सैम्पलिंग करने एवं मिलावट पाए जाने पर सख्त कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए।

इससे पूर्व जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास ने परिषद के कार्य कलाप की जानकारी दी।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी पवार, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। वही जिले के उपखंड मुख्यालयो से उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के जरिए जुड़े रहे।

-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...