मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

विजय दिवस की 50 वीं वर्षगाठ पर समारोह बुधवार 16 दिसम्बर को

बाड़मेर, 15 दिसम्बर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्र भारत के सामरिक इतिहास के सबसे गौरवशाली दिन 16 दिसम्बर 1971 विजय दिवस के उपलक्ष में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बाडमेर एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में विजय दिवस की 50 वीं वर्षगाठ का समारोह बुधवार 16 दिसम्बर को प्रातः 11.15 बजे शहीद सर्किल सिणधरी रोड पर मनाया जाएगा।

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बाड़मेर के अध्यक्ष केप्टन हीरसिंह भाटी ने बताया कि उक्त समारोह को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड 19 की गाईडलाईन के अनुसार ही मनाया जाएगा। उन्होने बताया कि उक्त समारोह में बैण्ड एवं बिगुलर की धुन पर बीएसएफ के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया जाएगा। उन्होने बताया कि समारोह में विधायक बाडमेर मेवाराम जैन, जिला कलक्टर विश्राम मीणा, डीआईजी बीएसएफ गुरपालसिंह, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, उप सभापति सुरतानसिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस. गंगवार, रावत त्रिभुवनसिंह, केप्टन आदर्श किशोर उपस्थित रहेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...