मंगलवार, 13 दिसंबर 2022

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

बाड़मेर, 13 दिसम्बर। बुधवार 14 दिसम्बर को 132 केवी जीएसएस, रा.रा.वि. प्रसारण निगम, बाड़मेर में रूटीन रख रखाव हेतु सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक शटडाउन रहेगा।

सहायक अभियंता (132 केवी जीएसएस) बाड़मेर ई. लक्ष्मीश हिरानी ने बताया कि उक्त रख रखाव कार्य के दौरान बुधवार 14 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक 132 केवी जीएसएस, रा.रा.वि. प्रसारण निगम, बाड़मेर से निकलने वाली 33 केवी फीडर महावीर नगर व एयरफोर्स एवं इससे जुड़े क्षेत्रों की विद्युत लाईनों की सप्लाई बंद रहेगी।
-0-

जिला परिषद की विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक शुक्रवार को

बाड़मेर, 13 दिसम्बर। जिला परिषद की ओर से संचालित विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक 16 दिसंबर को प्रातः 10 बजे जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल मंे आयोजित होगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि बैठक के दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत अपूर्ण कार्यों के उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्र, सांसद स्थानीय विकास योजना, विधायक स्थानीय विकास योजना, महात्मा गांधी जन भागीदारी योजना एवं प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना आवास प्लस, महात्मा गांधी नरेगा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, चौदहवे वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग, नवसृजित पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत भवन, राजीव गांधी जल संचय योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, नवाचार निधि योजना, संबल ग्राम विकास योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना की प्रगति तथा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतांे के संबंध मंे समीक्षा की जाएगी। उन्हांेने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ समीक्षा बैठक मंे उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।
-0-

समावेशी विकास के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी - डॉ. चंद्रभान

 बीस सूत्री कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा

फ्लैगशिप योजनाओं का मिले जरूरतमंदों को लाभ
बाड़मेर, 13 दिसम्बर। बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने मंगलवार को बाड़मेर में कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ की प्रगति पर भी चर्चा की।
    इस अवसर पर डॉ चंद्रभान ने कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए बीस सूत्री कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि गरीबी हटाने, वंचित तबके के लोगों का आर्थिक शोषण रोकने एवं सामाजिक उत्थान के लिए बीस सूत्री कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण है।
  बैठक में डॉ. चन्द्रभान ने कहा कि बीसूका से देश में गरीबी कम हुई है वही पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, आवास व विद्युत सहित मूलभूत सुविधाओं का लाभ आमजन को मिल पाया है जिससे पंचवर्षीय योजना के तहत देश प्रगति की राह पर आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बीस सूत्री कार्यक्रम को मजबूत करके ही समाज के वंचित व नीचले तबके के लोगों के जीवन स्तर को सुधारा जा सकता है। उन्होंने बीस सूत्री कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
    इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा की बीस सूत्री कार्यक्रम की शुरुआत ही देश में गरीबी मिटाने के लिए की गई थी और वर्तमान में भी इस कार्यक्रम की प्रासंगिकता बनी हुई है। उन्होंने कार्यक्रम के विभिन्न घटकों को वंचित एवं पिछड़े तबकों के हित के लिए लाभकारी बताते हुए निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
  इस दौरान उन्होंने बीस सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण रोजगार, आजीविका मिशन, श्रम कल्याण, लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली, ग्रामीण आवास एवं स्वच्छता, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कल्याण और महिला एवं बाल कल्याण के विभिन्न घटकों प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही वन संरक्षण, ग्रामीण सड़क एवं ऊर्जा, कृषि एवं उद्योग तथा बिजली की उपलब्धता पर लक्ष्य और उपलब्धि की जानकारी ली।
    इस मौके पर डॉ. चंद्रभान ने राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओ की जिले में क्रियान्वित की विस्तार से समीक्षा की और योजनावार जरूरतमंदों को पहुंचे लाभ की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से कहा कि महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल, सीएचसी-पीएचसी व इंदिरा रसोई केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें ताकि योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग से आमजन को व्यापक लाभ मिल सकें।
  बैठक में विधायक अमीन खान, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खान, प्रधान श्रीमती जेठी देवी, मुकनसिंह राजपुरोहित और समिति सदस्य गोपाराम मेघवाल, मूलाराम मेघवाल, नगर परिषद उपाध्यक्ष सुरतान सिंह, त्रिलोक चौधरी मौजूद रहे।
    इससे पूर्व जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिले में बीस सूत्री कार्यक्रम और फ्लैगशिप योजनाओ के प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान उपवन संरक्षक संजय प्रकाश भादू, मु्ख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित समेत विभागीय जिला अधिकारी मौजूद रहे।
-0-








लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...