बुधवार, 3 अप्रैल 2019

मतदाता जागरूकता के लिए स्टीकर, पेम्प्लेट्स एवं बैनर का विमोचन


                बाड़मेर, 03 अप्रैल। बाड़मेर जिले में मतदाता जागरूकता  के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने स्टीकर, पेम्प्लेट्स एवं बैनर का विमोचन किया।इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने कहा कि पेम्प्लेट्स के जरिए दूरस्थ इलाकों में आमजन तक 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में मतदान करने का संदेश पहुंचेगा। मतदाता जागरूकता के लिए इस प्रचार - प्रसार सामग्री का प्रकाशन अक्षय दान बारहठ की ओर से करवाया गया है। इस दौरान समाजसेवी अक्षयदान बारहठ, बाबूभाई शेख, जसराज दईया, जसवंत गौड़ उपस्थित रहें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि इन पेम्प्लेट्स को ग्राम विकास अधिकारियों के जरिए ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं तक पहुंचाते हुए उनको मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।



हस्ताक्षर अभियान के जरिए शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प


                बाड़मेर, 03 अप्रैल। जिला मुख्यालय पर बुधवार को हस्ताक्षर अभियान के जरिए लोकसभा चुनाव के दौरान 29 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया गया।
                कलेक्ट्रेट परिसर में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, डॉ रामेश्वरी चौधरी समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन ने हस्ताक्षर करते हुए मतदान करने एवं दूसरे मतदाताओं को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के संकल्प के तौर पर हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ किया गया है।  मतदाताओं की ओर से बैनर पर हस्ताक्षर कर 29 अप्रैल को आवश्यक रूप से मतदान करने का संकल्प लिया गया।

एक शाम मतदाता जागरूकता के नाम शुक्रवार को


                बाड़मेर, 03 अप्रैल। बाड़मेर जिले में मतदाता जागरूकता एवं लोकसभा चुनाव के दौरान शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल में शुक्रवार को एक शाम मतदाता जागरूकता के नाम का आयोजन होगा।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि 5 अप्रैल को शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके लिए नगर परिषद के आयुक्त को माकूल इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा आमजन, विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों से एक शाम मतदाता जागरूकता में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।

मतदाता जागरूकता के लिए चौहटन मंे शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान


                बाड़मेर, 03 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई। चौहटन पंचायत समिति परिसर में विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में कस्बे के लोगों ने उत्साह के साथ हस्ताक्षर बनाकर मतदान करने की प्रतिबद्धता जताई।
                इस दौरान अधिकारियों ने महिलाओं व बालिकाओं को मतदान के महत्व पर समझाया । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेना प्रत्येक नागरिक का राष्ट्रीय कर्तव्य है। 29 अप्रैल को मतदान दिवस है। सभी मतदाता बढ़-चढ़कर बूथ पर पहुंचे और मजबूत सरकार का गठन करने के लिए वोट डालें। इस दौरान मौजूद लोगों को अन्य मतदाताओं को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी। उन्होंने मतदान करने का संकल्प दिलाते हुए हस्ताक्षर करने को कहा । इस दौरान महिलाओं ने उत्साह के साथ हस्ताक्षर किया।

पीएसीएल से राशि वापसी के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ


                बाड़मेर, 03 अप्रैल। पर्ल्स एग्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड कम्पनी में किसानों और पीड़ित मजदूरों की ओर से किए गए निवेश की राशि वापसी के लिए आनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसके लिए पंचायत समिति स्तर पर निःशुल्क सुविधा केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए गए है।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि गृह विभाग के निर्देशानुसार पर्ल्स एग्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड कम्पनी (पीएसीएल) में किसानों और पीड़ित मजदूरों की ओर से किए गए निवेश की राशि वापसी के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की पालना में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड द्वारा जस्टिस आर.एम.लोढ़ा समिति का गठन किया गया हैं। राशि वापसी के आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाना हैं। पीएसीएल से धनराशि वापसी के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। इसके अलावा निवेशकों की सहायता के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी को तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को तकनीकी अधिकारी के रूप में नामांकित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि राशि वापसी के लिए पीएसीएल के निवेशकांे की सहायता के लिए पंचायत समिति स्तर पर निःशुल्क सुविधा केन्द्र स्थापित करने, पंचायत समिति के एक प्रोग्रामर, डाटा एंट्री आपरेटर की नियुक्ति करने, इनके प्रशिक्षण, डाटा संकलन, मोनेटरिंग, प्रसार-प्रसार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि दावा संबंधित ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल हैं।

लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे दिन एक नामांकन पत्र दाखिल


                बाड़मेर, 03 अप्रैल। लोकसभा चुनाव में बाड़मेर सीट के लिए बुधवार को दूसरे दिन एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बुधवार को खरथाराम चौधरी ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। अब तक बाड़मेर सीट से सात उम्मीदवार नामांकन पत्र खरीद चुके हैं। नामांकन पत्र खरीदने वालों में पोपटलाल, मेवाराम, मानवेन्द्र सिंह, मनोहर सिंह, हरखाराम, कुमार कौशल जोशी, भेराराम जाखड़ एवं खरथाराम चौधरी शामिल है।

निगरानी दल चौकस होकर अपने दायित्वांे को निभाएं : अंसारी


केन्द्रीय व्यय पर्यवेक्षक ने विभिन्न टीमांे के अधिकारियांे की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए

                बाड़मेर, 03 अप्रैल। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन के लिए सभी निगरानी दल चौकस होकर अपने दायित्वांे को निभाएं। लोकसभा चुनाव संबंधित व्यय की निगरानी के लिए पैनी नजर रखें। केन्द्रीय व्यय पर्यवेक्षक रौनक जमील अंसारी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे सहायक व्यय पर्यवेक्षक एवं लोकसभा लेखा दल तथा विभिन्न प्रकोष्ठांे के प्रभारी अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
                केन्द्रीय व्यय पर्यवेक्षक रौनक जमील अंसारी ने कहा कि निगरानी दलों मंे से अधिकांश सदस्यों ने हाल ही में विधानसभा निर्वाचन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विधानसभा चुनाव के कार्यों के अनुभव का प्रयोग लोकसभा चुनाव में भी करें। उन्होंने सभी सहायक व्यय प्रेक्षकों को निर्देशित किया कि वे उम्मीदवारवार सभी रजिस्टरों का संधारण करें तथा प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि स्थैतिक निगरानी दलों के लिए चिन्हांकित चेक पोस्ट पर चौबीस घंटे निगरानी दल तैनात रहें तथा आने-जाने वाले वाहनों की जांच करें। उन्हांेने कहा कि मतदाताओं को प्रलोभन के रूप में धन-बल के प्रयोग को रोकने के लिए सभी निगरानी दल चौकस होकर अपने दायित्व निभाएं। उन्हांेने कहा कि निर्वाचन व्यय सीमा का प्रावधान निर्वाचन में धनबल के दुरुपयोग पर अंकुश लगाना है। इसके लिए यह आवश्यक है कि सभी निगरानी दल सौंपे हुए दायित्वों का विधिवत पालन करें। कोई भी खर्च अथवा व्यवस्था रिपोर्टिंग से बचनी नहीं चाहिए। इसके लिए चुनाव आयोग के निर्देशांे का भली भांति अध्ययन कर लें। उन्हांेने कहा कि अंतरराष्ट्रीय, अंतरराज्यीय बोर्डर पर विशेष निगरानी रखने के साथ आयोग की भावना के अनुरूप कार्रवाई की जाए। इस दौरान राजस्व अपील अधिकारी नखतदान बारहठ ने कहा कि एफएसटी, एसएसटी टीमंे सक्रिय रहकर कार्य करें। उन्हांेने दैनिक रिपोर्टिंग के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि बड़ी रैलियांे पर निगरानी रखी जाए। इसके लिए एईओ स्वयं कार्यक्रम स्थल पर जाएं। उन्हांेने होर्डिग साइट निर्धारण के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने कहा कि सभी सतर्कता दल अपना कार्य सावधानीपूर्वक संपादित करें। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र पर एआरओ खर्चा रजिस्टर मंे दर्ज करवाएंगे। साथ ही संबंधित विधानसभा की गतिविधियांे की प्रभावी निगरानी रखेंगे। उन्हांेने कहा कि निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार की ओर से किए गए व्यय को किसी भी प्रकार से छुपाया नहीं जाए। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्येक उम्मीदवार के लिए अधिकतम व्यय की सीमा 70 लाख निर्धारित है। जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने कहा कि शराब परमिट के अनुसार नहीं हो तो आबकारी विभाग को सूचित करें। उन्हांेने बताया कि अब तक 29 मामले दर्ज किए गए है। जबकि विधानसभा चुनाव मंे 58 मामले दर्ज किए गए थे।
व्यय पर्यवेक्षक ने किया एमसीएमसी प्रकोष्ठ का निरीक्षण : केन्द्रीय व्यय पर्यवेक्षक रौनक जमील अंसारी ने बुधवार को सूचना केन्द्र में पेड न्यूज़ और विज्ञापनों की मॉनिटरिंग के लिए स्थापित किए गए मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) के मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया। उन्हांेने इलेक्ट्रोनिक मीडिया में प्रसारित होने वाले समाचारों एवं विज्ञापनों की मोनेटरिंग एवं रिकार्डिंग प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सहायक निदेशक नानकचंद चन्द्रोदय ने व्यय पर्यवेक्षक को टीवी सेट और सेट अप बॉक्स के माध्यम से की जा रही रिकार्डिंग तथा इसकी रिपोर्टिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने पेड न्यूज़ एवं विज्ञापनों के संबंध में दैनिक एवं साप्ताहिक सूचना, विज्ञापन अधिप्रमाणन सूचना, न्यूज़ क्लिपिंग्स इत्यादि की पंजिकाओं तथा समाचार पत्रांे का अवलोकन किया। सूचना केन्द्र मंे मतदाता जागरूकता के लिए स्थापित स्थाई बूथ पर माक पोल करने के साथ ईवीएम से मतदान प्रक्रिया के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मंे लोकसभा चुनाव के संबंध मंे स्थापित किए गए जिला नियंत्रण कक्ष का भी अवलोकन किया। इस दौरान राजस्व अपील अधिकारी नखतदान बारहठ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा, कनिष्ठ वाणिज्यिक अधिकारी धर्मवीर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।











लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...