गुरुवार, 5 अप्रैल 2018

कोई भी व्यक्ति दे सकेगा सूचना, नियंत्रण कक्ष स्थापित


                बाड़मेर, 05 अप्रैल। भारत बंद के दौरान हुए घटनाक्रम के संबंध मंे कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की सूचना दे सकेगा। इसके लिए जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष 02982-222226 स्थापित स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष चौबीस घंटे संचालित होगा। उन्हांेने बताया कि इस दूरभाष पर कोई भी व्यक्ति भारत बंद के दौरान 2 अप्रैल को बाड़मेर मंे हुए घटनाक्रम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दे सकता है। इसके अलावा इससे जुड़े घटनाक्रम के बारे मंे भी जानकारी ली जा सकती है।

बाड़मेर शहर एवं सिवाना कस्बे मंे धारा 144 की अवधि बढ़ाई


                बाड़मेर, 05 अप्रैल। शांति एवं लोक व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाड़मेर शहर एवं सिवाना कस्बे मंे धारा 144 की अवधि आगामी 24 घंटांे के लिए बढ़ा दी गई है। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 मंे प्रदत शक्तियांे का प्रयोग करते हुए यह आदेश जारी किए। यह आदेश शुक्रवार को सांय 6 बजे तक प्रभावी रहेगा।
                जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक आगामी 24 घंटांे तक किसी भी व्यक्तियांे अथवा व्यक्तियांे के समूह को सभा, रैली एवं धरना इत्यादि के कार्यक्रम को प्रतिबंधित किया गया है। इस आदेश का उल्लंघन करने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्व विधि के प्रावधानांे के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश अत्यावश्यक प्रकृति का होने के कारण एक पक्षीय जारी किया गया है।
इन पर लागू नहीं होगा : यह आदेश सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान सशस्त्र पुलिस, सिविल पुलिस, होमगार्ड एवं उन राज्य एवं केन्द्र सरकार के कर्मचारियांे पर जो कानून एवं व्यवस्था के संबंध मंे अपने पास हथियार रखने को अधिकृत है पर लागू नहीं होगा।
धारा 188 के तहत चलाया जाएगा अभियोग : इस आदेश की अहवेलना करने पर संबंधित व्यक्ति अथवा व्यक्तियांे पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत अभियोग चलाया जाएगा।

समन्वय एवं सौहार्द्व बनाए रखें, निर्दोष के खिलाफ नहीं होगी कार्रवाई


शांति समिति की बैठक मंे विभिन्न समुदायांे ने सौहार्द्वपूर्ण वातावरण बनाए रखने का भरोसा दिलाया

                बाड़मेर, 05 अप्रैल। जिले मंे कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने विभिन्न समुदायांे से आपसी समन्वय एवं सौहार्द्व बनाए रखने की अपील की। उन्हांेने सोशियल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाहांे पर ध्यान नहीं देने का अनुरोध किया।
                जिला मुख्यालय पर आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे, विभिन्न समुदायांे एवं संगठनांे के प्रतिनिधियांे तथा गणमान्य नागरिकांे ने भारत बंद के दौरान बाड़मेर जिले मंे उत्पन्न हुई स्थिति का जिक्र करते हुए आमजन सेे शांति एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील की। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि भय का माहौल कम करने के लिए सब मिलकर प्रयास करें। उन्हांेने किसी भी निर्दाेष के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि बाड़मेर की शांतिपूर्ण समाज एवं सौहार्द्व की मिसाल को वापिस कायम करें। उन्हांेने कहा कि जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंे कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है, जहां पर लोग अपने विवरण के साथ सूचना उपलब्ध करा सकते है। जिला कलक्टर नकाते ने उपखंड एवं तहसील स्तर पर शांति समिति तथा पुलिस थानांे मंे सीएलजी की बैठकंे आयोजित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सफाईकर्मियांे से काम पर लौटने का अनुरोध किया। उन्हांेने कहा कि मामले की जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। जिला कलक्टर नकाते ने आगामी समय मंे आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे के दौरान समुचित पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के बारे मंे जानकारी दी।
                पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने सभी समाज के लोगांे से भय का माहौल दूर करने के लिए आगे आने का अनुरोध करते हुए कहा कि अफवाहांे मंे नहीं आए। पुलिस की ओर से पूरी जांच के बाद ही संबंधित आरोपियांे के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य मिलने के बाद ही कार्रवाई की जा रही है। उन्हांेने कहा कि किसी निर्दाेष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी। लेकिन प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से कानून का उल्लंघन करने वालांे को नहीं बख्शा जाएगा। उन्हांेने कहा कि सोशियल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति ने किसी तरह की आपत्तिजनक संदेश डाले तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शांति समिति की बैठक के दौरान चौहटन विधायक तरूणराय कागा, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, धनराज जोशी, दिलीप पालीवाल, नजीर मोहम्मद, बद्रीप्रसाद शारदा, पूर्व प्रधान जोगेन्द्रसिंह, ओमप्रकाश गर्ग मधुप, अंबालाल जोशी, मिरचूमल कृपलानी, कैलाश कोटड़िया, हीराराम भील, नगर परिषद के उपाध्यक्ष प्रीतमदास, छगनलाल जाटव, गुलाम रसूल, एडवोकेट महावीर जीनगर, बी.डी.तातेड़, ताराचंद जाटोल, वीरचंद वडेरा ,रिखबदास बोथरा, गोविन्द मेघवाल, नरपतसिंह, रूपाराम सारण, गोविन्द जीनगर, मगाराम मेघवाल, गिरधारीदान चारण, पाटोदी प्रधान रशीदा बानो, गुलाम मोहम्मद, पंूजाराम कागा, गडरारोड़ प्रधान तेजाराम, दशरथ मेघवाल, डा.जी.सी.लखारा, गणपतसिंह कोटड़ा, भैरूलाल नामा, कोनरा सरपंच साकर खान समेत कई गणमान्य लोगांे ने बाड़मेर जिले मंे शांति एवं सौहाद्वपूर्ण वातावरण बनाए रखने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने निष्पक्ष जांच करवाने का अनुरोध किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल मेघवाल, समाजसेवी तनसिंह चौहान, सैîद गुलामशाह समेत गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने उपस्थित लोगांे को शांति एवं सदभाव बनाए रखने की शपथ दिलाई। साथ ही राष्ट्र गान के साथ शांति समिति की बैठक का समापन हुआ।








लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...