सोमवार, 18 अक्तूबर 2021

पैतृक भूमि का राजीनामे के साथ 52 खातेदारों के बीच बंटवारा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 18 अक्टूबर। सिणधरी की टाकूबेरी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान कई वर्षा से संयुक्त खातेदारी भूमि का मौके पर समझाईश कर आपसी सहमति से 52 खातेदारों के बीच बंटवारा कर आदेश व नकल की प्रतिलिपियां हाथो हाथ शिविर में उपलब्ध कराई गई।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी विरमाराम ने बतायाकि टाकूबेरी में आयोजित शिविर के दौरान ग्राम शिवनगर के संयुक्त खातेदार आसी पत्नी कवराराम, उमाराम पुत्र गजाराम, केकू पत्नी रावताराम मेघवंशी एवं अन्य 52 खातेदारो के बीच गत कई वर्षो से भूमि बंटवाडा संबंधी प्रकरण चल रहा था। सोमवार को शिविर में संयुक्त खातेदार मौके पर उपस्थित हुए तथा राजस्व अधिकारियों द्वारा बंटवाडे हेतु समझाईश की गई। उन्होने बताया कि वांछित दस्तावेजों एवं रिपोर्ट उपरान्त बंटवारे संबंधी प्रकरण का आपसी सहमति से निस्तारण किया जाकर खातेदारान को आदेश व नकल की प्रतियां हाथो हाथ शिविर में ही सुपुर्द की गई। कई वर्षो से लम्बित चल रहे बंटवाडा प्रकरण का निस्तारण होने पर खातेदारों ने प्रशासन का आभार व्यक्त कर अपना काम होने की खुशी जाहिर की।
-0-

रोज री मिटी तकलीफ, ग्रामीणों के हाथो हाथ हुए काम

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 18 अक्टूबर। सोमवार को सिवाना पंचायत समिति की पादरडी कला ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान ग्रामीणों के भूमि आवंटन, भूमि विभाजन, बिजली के ढीले तारों एवं खराब विद्युत मीटरों के सुधार, बकाया पेंशन प्रकरणों सहित विभिन्न प्रकार के लम्बे समय से लम्बित मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने बताया कि पादरडी में आयोजित शिविर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय जनेश्वर नगर हेतु भूमि आवंटन, सरकारी विभाग एवं परियोजना के लिए 7 बीघा भूमि आरक्षित के प्रस्ताव, सिंचाई विभाग मेली फीडर की साफ सफाई एवं मरम्मत हेतु प्रस्ताव तैयार कर भिजवाए गए वहीं श्रमिक डायरी हेतु लोगों से ई मित्र पर हाथो हाथ ऑन लाईन आवेदन प्रस्तुत करवाए गए। इसी प्रकार दो सामलाती भुमियों के बंटवारे जिसमें 11 विभाजन हुए। उन्होने बताया कि शिविर में गटटू देवी निवासी हरमलपुरा के लम्बे समय से बकाया पेंशन पीपीओ हाथों हाथ ऑनलाईन करवाकर राहत प्रदान की गई। शिविर के दौरान लाभार्थियों को पट्टों का वितरण किया गया। उन्होने बताया कि शिविर में आमजन की रोजमर्रा की तकलीफों का निस्तारण कर राहत पहुंचाई गई।
-0-

शिविरों में बन रहे मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसानों को फसल चयन की मिल सकेगी जानकारी

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 18 अक्टूबर। सोमवार को सिणधरी पंचायत समिति की टाकूबेरी ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान किसानों के खेतों से लिए गए मृदा नमूनों का परीक्षण करवा कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए। जिससे किसानों को अपने खेतों की मृदा के स्वास्थ्य, पोषण प्रबन्धन, सफेद व काले उसर की पहचान एवं सुधार तथा फसलों के चयन की जानकारी मिल सकेगी।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सिणधरी विरमाराम ने बताया कि सोमवार को टाकूबेरी में आयोजित शिविर के दौरान जालाराम निवासी शिवनगर एवं थानाराम निवासी राणेरी सहित क्षेत्र के 28 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए। उन्होने बताया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दर्शाए अनुसार खाद एंव उर्वरक का प्रयोग करने से किसानों को अपने खेतों में अनावश्यक मात्रा में खाद एवं उर्वरक नहीं देना पड़ेगा और अनावश्यक खर्च की भी बचत होगी। उन्होने शिविर के दौरान मृदा स्वास्थ्य कार्ड के महत्व के बारे में जानकारी भी कराई। जानकारी के पश्चात् किसानों ने माना कि मृदा के बारे में जानकारी से अब उपज में बढोतरी की जा सकेगी तथा अच्छी गुणवता की फसल से अच्छी आमदनी भी हो सकेगी।
-0-

चार कि.मी. लम्बा रास्ता राजस्व रेकर्ड में हुआ दर्ज, दो गांवों के लोग होंगे लाभान्वित

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 18 अक्टूबर। सोमवार को गिड़ा पंचायत समिति की खोखसर ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान चैनपुरा एवं धान्धुपुरा को खोखसर ग्राम पंचायत मुख्यालय से जोड़ने वाली 4 किलोमीटर लम्बा रास्ता आपसी सहमति से राजस्व रेकर्ड में गैर मुमकीन रास्ता दर्ज करवाकर 2 गांवों के सैकड़ो लोगों को लाभान्वित किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बायतु जगदीश सिंह आंशिया ने बताया कि सोमवार को आयोजित शिविर में विजयसिंह, रेवन्तसिंह निवासी धांधुपुरा ने अपने खातेदारी खेत एवं ढाणियों में जाने हेतु रास्ते के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया, जिस पर रास्ते का प्रस्ताव तैयार करने हेतु तहसीलदार गिड़ा को निर्देशित किया गया, जिन्होने मौके पर जाकर सहमति से रास्ता दिलवाने हेतु समझाईश की। इस पर काश्तकार मालमसिंह, कानसिंह, भगवानसिंह, कुन्दनसिंह, पब सिंह ने सहमति से रास्ते के लिए भूमि समर्पित की। रास्ता उपलब्ध करवाने का सिलसिला आगे बढा और एक-एक करके ग्राम धांधुपुरा एवं चैनपुरा के खातेदारों ने अपनी भूमि राज्य सरकार को समर्पित की एवं नामान्तरकरण दर्ज कर रेकर्ड में अमलदरामद किया गया। इस प्रकार खोखसर में आयोजित शिविर उक्त दोनों गांवों के निवासियों के लिए वरदान साबित हुआ।
-0-

अब तक चालीस हजार से अधिक लोगों ने की शिविरों में शिरकत

 प्रशासन गांवों के संग अभियान परवान पर

3465 आवासीय पट्टे जारी, 8452 का नामान्तरकरण
बाड़मेर, 18 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्रामीणों के राजस्व विभाग से जुड़े विभिन्न प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाई जा रही है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार 19 अक्टूबर को 4 तथा बुधवार 20 अक्टूबर को 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार 20 अक्टूबर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 31 व 32 के लिए माणक चौक कल्याणपुरा में शिविर आयोजित होगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि 2 अक्टूबर से शुरू हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 17 अक्टूबर तक जिले की समस्त पंचायत समितियों की 111 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाकर राजस्व सहित विभिन्न विभागों के प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इन शिविरों में नामान्तरकरण के 8452 प्रकरण, राजस्व अभिलेख/खातों के शु़िद्धकरण के 8431 प्रकरण, आपसी सहमति से 986 खातों का विभाजन, 140 रास्ते के प्रकरण, 27 अतिक्रमणों के प्रकरणों पर कार्यवाही, 7 नये राजस्व गांवों के प्रस्ताव, सीमाज्ञान/पत्थरगढ़ी के 293 प्रकरण, आबादी भूमि विस्तार आवंटन/आरक्षण के 29 प्रस्ताव, सार्वजनिक/राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन/आरक्षण के 429 प्रस्ताव, 9556 राजस्व रेकार्ड की प्रतिलिपियों का वितरण, सहमति से पैतृक भूमि के 144 लम्बित वादों का निस्तारण तथा जाति, मूल निवास, हैसियत प्रमाण पत्र इत्यादि के 8367 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उन्होने बताया कि उक्त आयोजित शिविरों में 40733 लोगों ने भाग लेकर अपनी विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाया।
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत विभिन्न विभागों से जुड़े अन्य कार्य का शिविरों में निस्तारण किया जा रहा है। अब तक 3983 नवीन जॉबकार्ड, उज्जवला योजना के 589 कनेक्शन, सौभाग्य योजना के 36 विद्युत कनेक्शन, 736 श्रमिक कार्ड, 3465 जारी पट्टे, 1092 जन्म प्रमाण पत्र, 175 मृत्यु प्रमाण पत्र सहित विभिन्न विभागीय प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
आज के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार 19 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण में मातासर, बायतु में बोडवा, रामसर में गंगाला तथा समदडी में सेवाली ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
कल के शिविर  
उन्होनें बताया कि बुधवार 20 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेरा में मारूड़ी, बाड़मेर ग्रामीण में लाखेटाली, बालोतरा में कालूडी, कल्याणपुर में मण्डली, गिड़ा में सवाउ पदमसिंह, धोरीमना में कोलियाना, आडेल में अणखिया, रामसर में गरडिया, सेड़वा में सालारिया शिव में काशमीर, सिणधरी में धनवा, सिवाना में कुसीप तथा चौहटन में मीठडाऊ ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे। वहीं इसी दिन प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 31 व 32 के लिए महावीर चौक कल्याणपुर में शिविर आयोजित किया जाएगा।
-0-










लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...