शुक्रवार, 31 अगस्त 2018

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक 7 को


                बाड़मेर, 31 अगस्त। दक्षिणी पश्चिमी मानसून 2018 के लिए जिला आपदा प्रबंधन की बैठक 7 सितंबर को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बैठक के दौरान अभाव संवत 2074 के दौरान संचालित राहत गतिविधियांे, पेयजल परिवहन एवं पशु संरक्षण गतिविधियांे मंे घोषित पशु शिविरांे मंे होने वाले व्यय के अनुमोदन एवं गत बैठकांे मंे दिए गए निर्देशांे की समीक्षा की जाएगी।

राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष 3 सितंबर तक बाड़मेर के दौरे पर


                बाड़मेर, 31 अगस्त। राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष मेहरूनिसा टाक 3 सितंबर तक बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगी।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष मेहरूनिसा टाक एक सितंबर को मदरसांे का निरीक्षण करने के साथ एवं दो सितंबर को मदरसांे के सचिवांे एवं सदर के साथ आयोजित बैठक मंे शामिल होगी। इस दौरान बाड़मेर सर्किट हाउस मंे रात्रि विश्राम के उपरांत 3 सितंबर को प्रातः 9 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी।

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे 1 सितंबर से बाड़मेर जिले के दौरे पर


                बाड़मेर, 31 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे शनिवार को बाड़मेर जिले के दो दिवसीय दौरे पर आएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री राजे विकास कार्याें का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के साथ जन सभाआंे को संबोधित करेगी।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे शनिवार को प्रातः 11 बजे हेलीकाप्टर से गुड़ामालानी पहुंचेगी। जहां विकास कार्याें का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के बाद विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे के लाभार्थियों से रूबरू होने के साथ जन सभा को संबोधित करेंगी। इसके उपरांत मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे दोपहर 12.30 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर 12.50 बजे चौहटन पहुंचेगी। जहां पर विकास कार्याें का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के बाद विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे के लाभार्थियों से रूबरू होने के साथ जन सभा को संबोधित करेंगी। जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती राजे दोपहर 2 बजे चौहटन से रवाना होकर 2.20 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। इस दौरान आदर्श स्टेडियम मंे  मुख्यमंत्री विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरांत विकास कार्याें का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेगी। मुख्यमंत्री जन सभा को संबोधित करने के साथ विभिन्न योजनाआंे के लाभार्थियांे से रूबरू होगी। मुख्यमंत्री का शनिवार को बाड़मेर मंे रात्रि विश्राम का कार्यक्रम निर्धारित है। उन्हांेने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती राजे रविवार को परेउ मंे प्रातः 11 बजे, सिवाना मंे दोपहर 1.30 बजे एवं पचपदरा मंे दोपहर 3 बजे विकास कार्याें का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के साथ जन सभा को संबोधित करेगी। मुख्यमंत्री राजे इस दौरान जन कल्याणकारी योजनाआंे के लाभार्थियांे से भी रूबरू होगी। मुख्यमंत्री इसके उपरांत शाम 4.30 बजे नागाणा मंे नागणेची माता के दर्शन करके हेलीकाप्टर के जरिए जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी।

सीमा सुरक्षा बल 115 वाहिनी ने जीता बैडमिंटन का मुकाबला


                बाड़मेर, 31 अगस्त। सीमा सुरक्षा बल की ओर से पुलिस स्टेडियम बाड़मेर मंे 29 से 31 अगस्त तक बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमंे दोनांे वर्ग के मुकाबले मंे 115 वाहिनी ने जीत हासिल की।
                समापन समारोह के दौरान क्षेत्रीय मुख्यालय के समादेष्टा शाम कपूर ने विजेताआंे को सम्मानित किया। उन्हांेने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। खेल खेलने से सेहत अच्छी रखने के साथ आत्म विश्वास मंे इजाफा होता है। उन्हांेने कहा कि खेल को नियमित रूप से जारी रखा जाना चाहिए। इस दौरान 142 वाहिनी के समादेष्टा कुलवंतराय शर्मा, मुख्य चिकित्सक डा. पी.के.राय, 115 वाहिनी के कार्यवाहक समादेष्टा वीरेन्द्र कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी राकेश कुमार, उप समादेष्टा पुष्पेन्द्र गंगवार, उप समादेष्टा आर.के.शर्मा समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता के एकल एवं युगल दोनांे वर्गाें के मुकाबले मंे 115 वाहिनी के खिलाड़ियांे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।



कार्पाेरेट पर्यावरण जिम्मेदारी संबंधित कार्य योजना के लिए बैठक 6 को


                बाड़मेर, 31 अगस्त। पचपदरा क्षेत्र मंे लगने वाली जिम्मेदारी के तहत कार्पोरेट पर्यावरण जिम्मेदारी के लिए व्यापक कार्य योजना बनाने के संबंध मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे 6 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे बैठक आयोजित होगी।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

पोलीथिन मुक्त भारत के तहत निःशुल्क कपड़े की थैलियां वितरित


                बाड़मेर, 31 अगस्त। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर परिषद बाड़मेर की ओर से वार्ड 21 में पॉलीथिन मुक्त, भारत के तहत कपड़े की थैलियों का निःशुल्क वितरण किया गया।
                इस दौरान नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा ने कहा कि प्लास्टिक की थैली का उपयोग नहीं करें। उन्हांेने कहा कि बाजार से सामान लाने के लिए जाते समय फिनिश सोसायटी की ओर से  दी जाने वाली कपड़े की थैली साथ में लेकर जाएं। उन्हांेने अपने शहर को स्वस्थ बनाने की बात कही। फिनिश सोसाइटी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश गुप्ता ने वार्ड वासियों को को संदेश दिया कि अपने पूर्वज जहां कहीं पर जाते थे, अपनी थैली साथ में रखते थे। उसी तरह फिर से कपड़े की थैली का प्रयोग करके अपने शहर को स्वस्थ बनाना है। उन्हांेने कहा कि प्लास्टिक की थैली का उपयोग करने से अनेक प्रकार की बीमारियां होती हैं और अपनी गौ माता प्लास्टिक की शिकार होकर दिनों दिन मर रही हैं। उन्हांेने कहा कि पोलीथिन से गौ वंश को बचाना है। प्लास्टिक की थैलियांे से नालियां अवरुद्ध होती हैं तथा जगह-जगह गंदगी फैलती है। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर में 80 प्रतिशत बीमारी प्लास्टिक की वजह से हो रही है, आज के बाद कोई भी प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प लें। फिनिश सोसाइटी की टीम ने वार्ड नंबर 21 में डोर टू डोर संपर्क कर कपड़े की थैलियां वितरित की। इस दौरान नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, आयुक्त पंकज मंगल, पार्षद नरेश कुमार, फिनिश सोसाइटी के प्रोग्राम मैनेजर राजेश गुप्ता, केयर्न इंडिया के डा.यू.बी.द्विवेदी, एनयूएलएम मैनेजर बाबूलाल चौधरी एवं सोहन लाल पन्नू उपस्थित रहे। नगर परिषद बाड़मेर के वार्ड संख्या 21 में नगर परिषद बाड़मेर एवं फिनिश सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में वेदांत केयर्न की ओर से बनाई गई कपड़े की थैलियां वितरण की गई।







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...